Bollywood

Chetan Bhagat के कमेंट से तिलमिला गयी Urfi Javed, कर दिया ये Screenshot शेयर

Chetan Bhagat के कमेंट से तिलमिला गयी Urfi Javed, कर दिया ये Screenshot शेयर

Chetan Bhagat के कमेंट से तिलमिला गयी Urfi Javed, कर दिया ये Screenshot शेयर

उर्फी जावेद कभी बयान से, तो कभी अपने कपड़ों से चर्चा का विषय बनी रहती हैं लेकिन इस बार माझरा कुछ और हैं। उर्फी जावेद पर लेखक चेतन भगत ने ऐसा कमेंट किया हैं जिसके बाद उर्फी काफी गुस्से में आ गयी। लेखक चेतन भगत और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आमने-सामने हैं। दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के बारे में टिप्पणियां कर रहे हैं और इन टिप्पणियों के लिए एक-दूसरे को फटकार लगा रहे हैं। यह तब शुरू हुआ जब चेतन भगत एक इवेंट में कहा कि युवकों को किताबें पढ़नी चाहिए। इंटरनेट अच्छी चीज है लेकिन यह युवाओं को भटका रहा है। लड़के फोन में सारा दिन रील्स देखते रहते हैं, उर्फी जावेद की फोटो लाइक करते हैं। मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है, उर्फी जावेद यूथ को भटका रही हैं।

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी चैट की एक सीरीज साझा की, जो कुछ साल पहले #MeToo अभियान के दौरान वायरल हुई थी। तब लेखक और योग प्रशिक्षक इरा त्रिवेदी ने उन पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था। भगत के खिलाफ आरोपों की ओर अपने अनुयायियों का ध्यान आकर्षित करने के बाद, उर्फी ने लेखक की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी: "दोस्तों, यह मत भूलिए कि कितनी महिलाओं ने #MeToo मामले के दौरान उन पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि भगत जैसे पुरुष केवल महिलाओं को दोष देते हैं और कहा कि उन्हें बातचीत में घसीटने की कोई जरूरत नहीं है और वह जिस तरह के कपड़े पहनना चाहती हैं उस पर टिप्पणी करें। "उसके जैसे पुरुष हमेशा अपनी कमियों को स्वीकार करने के बजाय महिलाओं को दोष देंगे !! सिर्फ इसलिए कि आप विकृत हैं इसका मतलब यह नहीं है कि यह लड़की की गलती है या उसने क्या पहना है!" उर्फी ने कहा कि अनावश्यक रूप से मुझे एक बातचीत में घसीटना, यह टिप्पणी करना कि मेरे कपड़े कैसे युवा लड़कों को विचलित कर रहे हैं, यह कहने के लिए ऐसी बकवास बात है! 
 

इसे भी पढ़ें: क्या कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 2 दिसंबर को करने वाले हैं अपनी शादी की घोषणा?


उर्फी ने यह भी बताया कि कैसे भगत की टिप्पणी से पता चलता है कि उनकी सोच काफी पुराने जमाने की थी। उन्होंने कहा कि बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देना बंद करो, तुम वहाँ बीमार हो! पुरुषों के व्यवहार के लिए महिलाओं के कपड़ों को दोष देना 80 के दशक की बात है। मिस्टर चेतन भगत। जब आपने अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज किया तो आपको कौन विचलित कर रहा था? 
 

इसे भी पढ़ें: फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में जुटी काजोल, 34 हजार का कुर्ता पहनकर तस्वीर के लिए दिए पोज


उर्फी के स्क्रीनशॉट्स शेयर करने के बाद चेतन भगत ने फिर सफाई दी हैं। बता दें चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मैंने कभी किसी से बातचीत नहीं की। मिला भी नहीं और ना ही जान-पहचान है। ये जो भी कहा जा रहा है कि मैंने ऐसा किया है। फेक है, झूठ है। ये मामला बढ़ावा देने लायक नहीं है। मैंने कभी किसी को क्रिटिसाइज नहीं किया। मुझे नहीं लगता कि मैंने लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने के बजाये, फिटनेस और करियर पर फोकस करने की सलाह देकर गलत किया है। हालांकि चेतन ने अपने ट्वीट में कही भी उर्फी जावेद का नाम नहीं लिखा है।’

Urfi javed was shocked by chetan bhagat comment shared this screenshot

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero