International

अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद को मिटाने की पूरी क्षमता रखता है: पेंटागन

अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद को मिटाने की पूरी क्षमता रखता है: पेंटागन

अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद को मिटाने की पूरी क्षमता रखता है: पेंटागन

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अफगानिस्तान के भीतर आतंकवादी संगठन मौजूद हैं, लेकिन जब मध्य एशियाई देश में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की बात आती है तो अमेरिका इसे मिटाने की पूरी क्षमता रखता है। पेंटागन के प्रेस महासचिव पैट राइडर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम लंबे समय से जानते हैं कि अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र में आतंकवादी संगठन मौजूद हैं और यह निश्चित रूप से किसी के लिए आश्चर्य की बात नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: हिंद-प्रशांत और चीनी आक्रामकता पर चर्चा के लिए अमेरिका-जापान करेंगे बैठक

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अमेरिका के दृष्टिकोण से जैसा कि हमने पहले कहा है, आतंकवाद के मुकाबले के लिए हमने अपनी क्षमता बनाए रखी है और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हम इसे वैसे ही बनाए रखेंगे।

Us has full capability to eliminate terrorism in afghanistan pentagon

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero