International

अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया

अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया

अमेरिकी नौसेना ने यमन ले जा रही ईरानी राइफल जब्त करने का दावा किया

अमेरिकी नौसेना ने ओमान की खाड़ी में एक जहाज से 2,100 से अधिक राइफल जब्त की हैं। माना जा रहा है कि ये राइफल ईरान से आई थीं और इन्हें ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के लिए यमन ले जाया जा रहा था। राइफल पिछले शुक्रवार को जब्त की गईं जब यूएसएस चिनूक गश्ती जहाज की एक टीम ने लकड़ी के एक पारंपरिक जहाज की तलाशी ली। मध्यपूर्व में स्थित अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े के प्रवक्ता कमांडर टिमोथी हॉकिंस ने बताया कि टीम ने कलाश्निकोव-शैली की राइफल जब्त कीं जो जहाज पर हरे रंग के कपड़े में लिपटी हुई थीं।

गश्ती जहाज ‘यूएसएस मॉनसून’ और मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस द सुलिवन’ के साथ मिलकर चिनूक ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया। ये राइफल नौसेना के द्वारा पहले जब्त की गईं अन्य राइफल से मिलती-जुलती हैं। उन राइफल के भी ईरानी होने और यमन ले जाए जाने का संदेह था। हॉकिंस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, “जिस समय हमने जहाज को रोका, उस समय वह उस मार्ग पर था, जिसका इस्तेमाल यमन में हूतियों को अवैध रूप से माल पहुंचाने के लिए किया जाता है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि जहाज का चालक दल यमनी मूल का है।”

हॉकिंस ने कहा कि यमनी चालक दल को यमन के सरकार-नियंत्रित हिस्से में वापस भेजा जाएगा। यमन में मार्च 2015 से गृह युद्ध चल रहा है, जिसमें सऊदी अरब के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहा है जबकि ईरान हूती विद्रोहियों को मदद पहुंचा रहा है। गृह युद्ध में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 14,500 आम नागरिक हैं।

Us navy claims to have seized iranian rifles being taken to yemen

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero