Sports

टाटा ओपन महाराष्ट्र में चुनौती पेश करेंगे अमेरिकी ओपन चैंपियन राम और सालिसबरी

टाटा ओपन महाराष्ट्र में चुनौती पेश करेंगे अमेरिकी ओपन चैंपियन राम और सालिसबरी

टाटा ओपन महाराष्ट्र में चुनौती पेश करेंगे अमेरिकी ओपन चैंपियन राम और सालिसबरी

भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन टाटा ओपन महाराष्ट्र में एक साथ मिलकर अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगे बल्कि इस टेनिस टूर्नामेंट में अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ उतरेंगे। इस एटीपी 250 टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में राजीव राम और जो सालिसबरी की गत अमेरिकी ओपन चैंपियन जोड़ी भी चुनौती पेश करेगी।

विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग के युगल खिलाड़ी और यहां दो बार के चैंपियन बोपन्ना इस बार नीदरलैंड के बोटिक वान डि जैंडशुल्प के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि रामकुमार मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। साकेत माइनेनी और युकी भांबरी की भारतीय जोड़ी भी युगल वर्ग में चुनौती पेश करेगी। इस जोड़ी ने 2022 में एक टीम के रूप में एटीपी चैलेंजर टूर पर छह खिताब जीते हैं।

पुरुष युगल में 16 जोड़ियों के ड्रॉ में दो जोड़ियों को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिलेगा जिसकी घोषणा अभी नहीं हुई है। अमेरिका के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी राम और ब्रिटेन के चौथे नंबर के खिलाड़ी सालिसबरी को संयुक्त सातवीं रैंकिंग के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता दी गई है। तीन बार की इस ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोड़ी ने 2022 सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन खिताब जीता और साथ ही दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब और सत्रांत एटीपी फाइनल्स खिताब जीता। नथानिएल लेमोंस और जैकसन विथ्रो की अमेरिकी जोड़ी के अलावा सादियो डोमबिया और फाबियान रेबोल की फ्रांस की जोड़ी को भी पुरुष वर्ग में सीधे प्रवेश मिला है। क्वालीफाइंग प्रतियोगिता 31 दिसंबर से शुरू होगी जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले दो से सात जनवरी तक खेले जाएंगे।

Us open champions ram and salisbury to challenge at tata open maharashtra

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero