राइट चॉइस अवार्ड से वान्या शर्मा को किया गया सम्मानित, योग में बना चुकी है कई विश्व रिकॉर्ड
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए बेटियों पर नाज
आयुष मंत्रालय द्वारा सबसे छोटी योगिनी का ख़िताब लेने वाली वान्या शर्मा को 6 नवम्बर 2022 को दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में बींग ग्लोरिअस की ओर से राइट चॉइस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। वान्या को यह सम्मान बड़े पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अमीशा पटेल द्वारा दिया गया है। इसके अलावा वान्या का योग के प्रति समर्पण एवं योगदान को देखते हुए मिशन योगा फॉर हेल्थी हार्ट कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया गया है।
पतंजलि योग पीठ और पतंजलि योग समिति नेपाल द्वारा 7 नवंबर को योगचौतारी अंतर्राष्ट्रीय मंच योग संध्यकालीन श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें वान्या शर्मा को भारतवर्ष की ओर से स्पेशल गेस्ट के रूप में चुना गया और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर योग सिखाया। 4 वर्ष और 10 महीने की वान्या 2 वर्ष की उम्र से योग कर रही व सभी को योग हो रोज़ हो का संदेश दे रहीं हैं।
वान्या, पीतमपुरा के एस डी पब्लिक स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ती है। वान्या ने योग में अबतक 8 विश्व रिकॉर्ड हासिल किये हैं, जिसमें गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड , 2 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड, योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड और यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल हैं। स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, डॉ किरण बेदी, राकेश बेदी (एक्टर) और नोबल प्राइज़ विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी भी वान्या के हुनर को सलाम कर चुके हैं।
Vanya sharma honored with right choice award 2022 has made many world records in yoga