दो एयरबस उपग्रहों को ले जाने वाले एक यूरोपीय ‘वेगा सी’ रॉकेट का प्रक्षेपण बुधवार को नाकाम हो गया। फ्रेंच गुयाना स्थित यूरोपीय बेस से प्रक्षेपित किये जाने के तीन मिनट के अंदर किसी गड़बड़ी के कारण यह रॉकेट नाकाम हो गया। प्रक्षेपण सेवा उपलब्ध कराने वाली एरियानेस्पेस ने एक बयान में कहा कि प्रक्षेपण के लगभग दो मिनट 27 सेकंड के बाद “एक गड़बड़ी हुई” और “इस प्रकार वेगा सी मिशन समाप्त हो गया”। उसने इस विषय पर और कोई जानकारी नहीं दी। कंपनी की बाद में इस मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन करने की योजना है।
उसने कहा, “विफलता की वजह का पता लगाने के लिए आंकड़ों का विश्लेषण किया जा रहा है।” यह वेगा सी रॉकेट का पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण था। यह यूरोप का हलका प्रक्षेपक है जो अंतरिक्ष में लगभग 800 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा संचालित प्रक्षेपण का मकसद एयरबस के दो निगरानी उपग्रहों प्लीएड्स नियो 5 और 6 को कक्षा में ले जाना था। यह प्रक्षेपण सफल रहता तो ये उपग्रह उस तंत्र का हिस्सा होते जिससे दुनिया के किसी भी स्थान पर 30 सेंटीमीटर (11.8 इंच) ‘रेजोलूशन’ वाली तस्वीर ली जा सकती थी।
Vega c rocket launch fails in french guiana
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero