BCCI Selection Committee: इस महीने होगा सिलेक्शन कमेटी का ऐलान, यह पूर्व खिलाड़ी अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे
टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से पुराने चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया। फिलहाल, बीसीसीआई ने चयन समिति को लेकर काम कर रही है। खबर के मुताबिक बीसीसीआई चयन समिति के सभी मेंबर्स को चुनने को लेकर अंतिम रूप में काम कर रही है। जानकारी यह भी है कि भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद को चयन समिति की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि इस महीने के आखिर में नाम के ऐलान के बाद ही सब कुछ साफ हो सकेगा। इस बात की जानकारी सूत्रों की ओर से मिल रही है। नए चयन समिति को लेकर वेंकटेश के पक्ष में विश्वास मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है।
वेंकटेश प्रसाद देश के सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी हैं। औपचारिक रूप से अब तक उनके चयन समिति के अध्यक्ष को लेकर कोई खबर नहीं आई है। हाल में ही बीसीसीआई की ओर से सीएसी का गठन किया गया था। सीएसी पहले ने चयन समिति को लेकर सभी आवेदकों का इंटरव्यू लेगी। इंटरव्यू के बाद ही सिलेक्शन कमेटी के नाम को लेकर ऐलान संभव है। हालांकि, चेतन शर्मा ने भी चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। उन्हीं के नेतृत्व वाली चयन समिति को पिछले दिनों बर्खास्त किया गया था। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर भी रहेगी कि चेतन शर्मा को फिर से यह जिम्मेदारी मिलती है या नहीं मिलती है।
90 के दशक में वेंकटेश प्रसाद भारत के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने टेस्ट मैच और वनडे मैच दोनों ही खेले हैं। 161 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 196 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा भारत की ओर से उन्होंने 33 टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं। 33 टेस्ट मुकाबलों में उनके नाम 96 विकेट हैं। पिछले दिनों वेंकटेश प्रसाद के टीम इंडिया के हेड कोच बनने की भी चर्चा रही थी। हालांकि, तब रवि शास्त्री हेड कोच बन गए थे। अब देखना होगा कि क्या चयन समिति की जिम्मेदारी वेंकटेश प्रसाद को मिलती है या नहीं।
Venkatesh prasad can become new chairman of selection committee