केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल ने देश में सबसे जीवंत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया है, जिसकी तुलना दुनिया में कहीं भी सबसे बेहतर तंत्र से की जा सकती है। विजयन ने ‘स्टार्टअप’ को अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, जिनकी ज्ञान अर्थव्यवस्था की दिशा में राज्य की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह यहां कोवलम में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) द्वारा आयोजित एशिया के सबसे बड़े तकनीकी सम्मेलन दो दिवसीय ‘हडल ग्लोबल’ में उद्घाटन भाषण दे रहे थे।
विजयन ने कहा कि ऊष्मायन बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करने तथा नवाचार कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए राज्य की राजधानी में एक उभरता हुआ प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने माना कि राज्य ने सूचना प्रौद्योगिकी, वीटी (वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी) और खाद्य प्रसंस्करण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए उद्यमों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए सर्वोत्तम अवसर प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन उद्योग को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ने की एक बड़ी पहल की जा रही है। विजयन ने कहा, ‘‘केरल सरकार ने 15,000 स्टार्टअप और दो लाख नौकरियों की कल्पना की है। अकेले इस वित्तीय वर्ष में राज्य में एक लाख छोटे और मध्यम उद्यमों का निर्माण हुआ है।
Vijayan said kerala has created most vibrant startup ecosystem in india
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero