टी20 के सरताज बने विराट कोहली, 4000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। भारत के लिए रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को दमदार शुरुआत देते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट कोहली ने इस अहम मैच में 115 मैचों में 4000 रन बना लिए है। बता दें कि रन मशीन किंग कोहली ने 115वें मैच की 107वीं ईनिंग में ये कारनामा किया।
विराट कोहली टी20 में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इसके अलावा टी20 में 100 छक्के लगाने की उपलब्धि भी उन्होंने हासिल कर ली है। विराट कोहली ने ये उपलब्धि एडिलेड ओवल ग्राउंड में हासिल की है। विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। उनके बल्ले से चौके छक्कों की बरसात हुई है। विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उन्हें ये उपलब्धि दिलाई है।
विराट कोहली ने इस मैच में जैसे ही 42 रन बनाए वैसे ही उनके टी20 करियर के चार हजार रन पूरे हो गए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतने रन बनाने वाले को पहले बल्लेबाज बन गए है। विराट के बाद रोहित शर्मा ने 3853, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3323 रन है। जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल से पहले 3958 रन बना चुके थे। बता दें कि विराट कोहली का टी20 में ये कोई पहला रिकॉर्ड नहीं है। इससे पहले वो टी20 वर्ल्डकप में 1100 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने है।
टी20 वर्ल्डकप 2022 में विराट ने बनाए सर्वाधिक रन
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भी सर्वाधिक रन बना चुके है। कोहली ने छह मैचों में लगभग 300 रन बनाए है। बता दें कि विराट कोहली का ये पांचवा टी20 वर्ल्ड कप है। इस दौरान वो कई धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ चुके है।
T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
विराट कोहली (भारत) - 115 मैच - 4008 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 148 मैच - 3853 रन
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 122 मैच - 3531 रन
बाबर आजम (पाकिस्तान)- 98 मैच - 3323 रन
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 121 मैच - 3181 रन
Virat kohli became became the first batsman to score 4000 runs in t20 format