INDvsBAN: विराट कोहली ने रचा इतिहास, जड़ा करियर का 72वां शतक, पोंटिंग को पछाड़ा
विराट कोहली ने बांग्लादेश में इतिहास रच दिया है। विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर करियर का 44वां वनडे शतक लगया है। वहीं उनके करिया का ये 72वां एक दिवसीय शतक है। विराट कोहली ने 536 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस शतक को ठोकते ही विराट कोहली रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए है। अब शतकवीरों में विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से ही पीछे रह गए है। सचिन तेंदुलकर ने करियर में 100 शतक जड़े है। सचिन तेंदुलकर ने 664 मुकाबलों में 100 शतक जड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
विराट कोहली ने इबादत के ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया। विराट कोहली ने 85 गेंदों पर शतक जड़ा है। विराट कोहली 113 रन बनाकर विकेट गंवा दिया है। दरअसल विराट कोहली इनसाइड आउट शॉट खेलना चाहते थे मगर खराब टाइमिंग के कारण मेहदी हसन मिराज ने उनका कैच लपका। हालांकि कोहली की इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा है। आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 44, टेस्ट में 27 और टी20 में एक शतक जड़ा है।
विराट ने जड़ा एक और रिकॉर्ड
विराट कोहली भारतीय टीम के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बांग्लादेश में खास कीर्तिमान स्थापित किया है। विराट कोहली ने बांग्लादेश में वनडे क्रिकेट में 1000 पूरे कर लिए है। तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने ये इतिहास रचा है। विराट कोहली ने जैसे ही मैच के दौरान 16वां रन बनाया विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ये खास उपलब्धि हासिल कर ली।
एक रन पर छूटा था कैच
शिखर धवन के साथ पारी की ओपनिंग करने आए विराट कोहली जब मात्र एक रन पर खेल रहे थे जब बांग्लादेश की तरफ से उनका एक कैच शॉर्ट मिडविकेट पर छूट गया था। सातवें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान और दमदार फील्डर लिटन दास ने ये कैच छोड़ा था। इस कैच के छूटने के बाद भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने धमाकेदार खेल दिखाया है।
विराट को मिले जीवनदान का उन्होंने भरपूर लाभ उठाया। विराट कोहली बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी है। उनसे पहले वर्, 2006-2014 के दौरान श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बांग्लादेश में 1045 रन बनाए थे।
Virat kohli created history scored 44 odi centuries in his career