Cricket

रंग में लौटने के साथ ही दिखने लगा कोहली का कमाल, ICC ने पहली बार रन मशीन को दिया यह बड़ा अवार्ड

रंग में लौटने के साथ ही दिखने लगा कोहली का कमाल, ICC ने पहली बार रन मशीन को दिया यह बड़ा अवार्ड

रंग में लौटने के साथ ही दिखने लगा कोहली का कमाल, ICC ने पहली बार रन मशीन को दिया यह बड़ा अवार्ड

भारत के रन मशीन कहे जाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खूब बोल रहा है। टी20 विश्व कप में विराट कोहली का धमाल देखने को मिला है। विराट कोहली के फॉर्म में लौटने के साथ ही उन्हें अब अलग-अलग अवार्ड भी फिर से मिलने लगे हैं। विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल की ओर से टी-20 क्रिकेट में धमाल मचाने की वजह से प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। विराट कोहली को यह सम्मान पहली बार मिला है। अक्टूबर महीने में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड आईसीसी की ओर से दिया गया है। विराट कोहली के अलावा इस पुरस्कार की रेस में जिंबाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी थे। 
 

इसे भी पढ़ें: बुरे समय में धोनी ने दिया था कोहली का साथ, कोहली ने फिर शेयर किया माही का मैसेज


हालांकि, आईसीसी की ओर से विराट कोहली को चुना गया। पिछले 2 सालों से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने लय हासिल करने की शुरुआत की थी। विराट कोहली का लय टी20 विश्व कप में भी देखने को मिला। पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था और विराट कोहली ने उस मैच को अकेले अपने दम पर भारत को जीत दिलवाया था। विराट कोहली ने T20 विश्वकप के सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 246 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 5 मैचों में 3 में अर्धशतक जमाया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रनों की पारी और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रनों की पारी विराट के बल्ले से निकले थे। 
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: ZIM के खिलाफ मुकाबले में बनेंगे कई रिकॉर्ड, कमाल करेंगे रोहित, विराट और सूर्यकुमार


विराट कोहली वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माने जाते हैं। विराट कोहली को पुरुषों के कैटेगरी में जहां यह अवार्ड मिला है तो वहीं महिलाओं में पाकिस्तान की निदा डार को यह अवार्ड मिला है। विराट कोहली के पास से पहला आईसीसी अवार्ड नहीं है। इससे पहले विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे कई अवार्ड जीते हैं। वर्तमान की बात करें तो भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेलना है। इसमें जीतकर भारत टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा। इसमें विराट कोहली की भूमिका काफी अहम रह सकती हैं। 

Virat kohli gets icc men player of the month award for october 2022

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero