T20 Worldcup : सिर्फ 16 रन बनाकर कोहली के नाम हो जाएगा ये “विराट” रिकॉर्ड
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज एडिलेड के मैदान पर टी20 फॉर्मेट में नया इतिहास रचने उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया में जारी वर्ल्डकप में विराट कोहली ने अपने बल्ले से धमाल मचाया है। इसी धमाल को जारी रखते हुए विराट कोहली दो नवंबर को हो रहे मैच में नया कारनामा कर सकते है।
विराट ने शुरुआती दो वर्ल्डकप मैचों में अर्ध शतक जड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही अहम मैच में उम्मीद की जा रही है कि वो बड़ी पारी खेलेंगे। इस मैच में विराट को टी20 वर्ल्डकप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाला बललेबाज बनने के लिए सिर्फ 16 रनों की दरकार है। 16 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वो श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पछाड़ देंगे। उम्मीद है कि खुद विराट कोहली भी चाहेंगे कि टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वो अपने नाम करें।
अहम है बांग्लादेश के खिलाफ मैच
गौरतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस समय काफी अहम मोड़ पर खड़ी है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए विराट के बल्ले से रन निकलना काफी जरुरी हो गया है। एडिलेड में अगर विराट ने मात्र 16 रन बनाए तो वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मुकाबले में विराट कोहली ने महज 12 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद 1000 रन बनाने वाले वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे।
टीम को रहना होगा सतर्क
गौरतलब है कि भारतीय टीम को दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत है। ये बात को टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी स्वीकार चुके हैं। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेना गलती साबित हो सकती है।
ऐसा है विराट का प्रदर्शन
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला दमदार तरीके से चल रहा है। वो अपने फॉर्म में लौट चुके है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही वो अच्छा नहीं कर सके थे मगर इससे पहले पाकिस्तान के और नीदरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबलों में विराट ने बल्ले का दम दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने 156 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं।
23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।
Virat kohli to make new record today with only 16 runs