भवन निर्माण सामग्री कंपनी विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पश्चिम बंगाल का संयंत्र अगस्त, 2023 तक शुरू हो जाएगा। इस संयंत्र में 130 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल बोर्ड और पैनल की कुल क्षमता को बढ़ाकर 3.5 लाख टन कर देगी। यह विसाका का देश में पांचवां सीमेंट फाइबर बोर्ड संयंत्र होगा और पूर्वी राज्य में इस तरह की पहली इकाई होगी। विसाका इंडस्ट्रीज के संयुक्त प्रबंध निदेशक वामसी गद्दाम ने कहा, ‘‘यह संयंत्र अगले साल अगस्त में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 130 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आने वाला हमारा दूसरा विनिर्माण कारखाना होगा। ’’
यह परियोजना सालबोनी क्षेत्र में 500 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने पर्यावरणअनुकूल सीमेंट फाइबर बोर्ड और सैंडविच पैनल के लिए अपनी निर्माण क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। पर्यावरण के अनुकूल निर्माण सामग्री की बढ़ती मांग के साथ, न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पड़ोसी पूर्वी राज्यों में भी विस्तार किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि नए कारखाने की विनिर्माण क्षमता 84,000 टन होगी।
Visakas west bengal plant to be commissioned in august next year
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero