Business

वाधवानी एआई को कृषि समाधान के लिए गूगल से मिला 10 लाख डॉलर का अनुदान

वाधवानी एआई को कृषि समाधान के लिए गूगल से मिला 10 लाख डॉलर का अनुदान

वाधवानी एआई को कृषि समाधान के लिए गूगल से मिला 10 लाख डॉलर का अनुदान

वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को गूगल डॉट ओआरजी से 10 लाख डॉलर का अनुदान मिला है। एक बयान में कहा गया है कि वाधवानी एआई इस अनुदान राशि का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में एआई (कृत्रिम मेधा) आधारित समाधानों के निर्माण के लिए करेगी। ये समाधान किसानों को समय पर स्थानीय और सटीक मौसम संबंधी जानकारी देने के साथ ही फसल और अन्य कृषि संबंधी जानकारी हासिल करने में मदद करेंगे। गैर-लाभकारी संस्थान वाधवानी एआई को कॉटनएस एआई आधारित कीट प्रबंधन समाधान तैयार करने के लिए भी 2019 में गूगल से 20 लाख डॉलर का अनुदान मिला था। गूगल रिसर्च इंडिया के अनुसंधान निदेशक मनीष गुप्ता ने कहा, भारत की लगभग आधी आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां तकनीकी प्रगति से व्यापक लाभ हो सकता है।

Wadhwani ai gets 1 million grant from google for agricultural solutions

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero