अनुभवी ग्रैंडस्लैम चैंपियन खिलाड़ियों के लिए स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार का दिन अच्छा रहा जब स्टेन वावरिंका ने पहले दौर में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कास्पर रूड को हराया जबकि एंडी मरे भी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे। सैंतीस साल के स्विट्जरलैंड के वावरिंका मैच के नौवें ऐस के साथ रूड को 6-4, 6-4 से हराकर अपने घरेलू टूर्नामेंट में दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया।
रूड पिछले महीने अमेरिकी ओपन में उप विजेता रहे थे। लगातार चोटों के जूझने वाले वावरिंका अब दुनिया के 194वें नंबर के खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले पांच हफ्तों में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल दो खिलाड़ियों को हरा चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने फ्रांस के मेट्ज में चौथे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को हराया था। वावरिंका की तरह पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मरे ने रूस के रोमन सेफ्युलिन को 6-7 (5), 6-3, 6-4से शिकस्त दी।
Wawrinka defeated kasper roode in the swiss indoor tennis tournament
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero