National

प.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन

प.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन

प.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन

उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) का दार्जीलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर), मनोरम दृश्व वाले दार्जीलिंग शहर के समीप टॉय ट्रेन के खुशनुमा सफर के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति तथा व्यंजन को दिखाने वाले ‘घूम’ उत्सव का आयोजन करेगा। यह उत्सव तीन सप्ताह तक चलेगा।

एनएफआर के कटियार मंडल रेलवे प्रबंधक एस के चौधरी ने कहा कि इस सालाना उत्सव के लिए पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के मकसद से डीएफआर 12 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सप्ताहांत में शाम को हेरीटेज टॉय ट्रेन की सेवा भी शुरू करेगा। यह उत्सव पिछले साल से शुरू किया गया था।

इसे भी पढ़ें: 'बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है', पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस खुद को जनता से बड़ा समझती है

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘डीएचआर द्वारा आयोजित घूम स्टेशन पर इस उत्सव में स्थानीय तथा बाहरी कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे तथा पर्यटक वहां लगे स्टॉल से उत्पादों को खरीद सकेंगे तथा पर्वतीय व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे।’’ घूम पर्वतीय स्टेशन दार्जीलिंग शहर से करीब नौ किलोमीटर दूर और 7,300 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

West bengal ghoom festival will start from november 12 the event will run for three weeks

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero