National

West Bengal: प्रधानमंत्री ने जोका-तारातला मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया

West Bengal: प्रधानमंत्री ने जोका-तारातला मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया

West Bengal: प्रधानमंत्री ने जोका-तारातला मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया

कोलकाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में जोका-तारातला मार्ग पर मेट्रो सेवाओं का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया और कहा कि यह सुविधा कोलकाता के निवासियों के जीवन को आसान बनाएगी। इस मौके पर मेट्रो स्टेशनों को सजाया गया था। जोका से तारातला के बीच विभिन्न स्कूलों के छात्रों सहित कई लोगों ने सवारी का आनंद भी लिया। उद्घाटन के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘जोका-तारातला मेट्रो ट्रेन सेवाएं कोलकाता के निवासियों के लिए जीवन को आसान बनाएगी। एस्प्लेनेड तक बाकी मार्ग पर काम चल रहा है।’’

मेट्रो मार्ग को मध्य कोलकाता में एस्प्लेनेड तक विस्तारित किया जाना है, जो इसे पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण लाइनों से जोड़ता है। इस लाइन में छह स्टेशन हैं – जोका, ठाकुरपुकुर, सखर बाजार, बेहला चौरस्ता, बेहला बाजार और तारातला। इसकी निर्माण लागत 2475 करोड़ रुपये से अधिक है। कोलकाता सिटी के दक्षिणी इलाकों, जैसे सरसुना, डाकघर, मुचीपाड़ा और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को इस परियोजना के चालू हो जाने से बहुत लाभ होगा।

मेट्रो मार्ग को मध्य कोलकाता में एस्प्लेनेड तक विस्तारित किया जाना है, जो इसे पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण लाइनों से जोड़ता है। इस लाइन में छह स्टेशन हैं – जोका, ठाकुरपुकुर, सखर बाजार, बेहला चौरस्ता, बेहला बाजार और तारातला। इसकी निर्माण लागत 2475 करोड़ रुपये से अधिक है। कोलकाता सिटी के दक्षिणी इलाकों, जैसे सरसुना, डाकघर, मुचीपाड़ा और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को इस परियोजना के चालू हो जाने से बहुत लाभ होगा।

West bengal pm inaugurates joka taratla metro services

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero