ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का अभ्यास मैच ड्रॉ, शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे ने भी किया निराश
कैनबरा। आस्ट्रेलिया के दो टेस्ट के दौरे की तैयारियों में जुटी वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी संयुक्त एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ड्रा खेला। कैरेबियाई टीम ने मनुका ओवल में दूसरी पारी में चार विकेट पर 114 रन बना लिये थे, जिसके बाद खेल खत्म कर दिया गया। घरेलू टीम ने इससे पहले चार विकेट पर 426 रन पर पारी घोषित की थी। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपाल ने महज चार रन बनाये जबकि उन्होंने टीम की पहली नौ विकेट पर 424 रन पर घोषित पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी। 48 टेस्ट के अनुभवी जर्मेन ब्लैकवुड ने पहली पारी में रिटायर होने से पहले 42 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में महज एक रन बना सके।
वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 77 रन था जिसके बाद रोस्टन चेज (नाबाद 31) और जोशुआ डा सिल्वा (नाबाद 12 रन) ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। शुक्रवार को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ ब्लेक मैकडोनल्ड ने नाबाद 177 रन बनाये जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने महज 106 गेंदों में 115 रन बनाये थे।
मेहमान टीम पर्थ में 30 नवंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी और दूसरा दिन रात्रि टेस्ट एडीलेड में आठ दिसंबर से शुरू होगा। टीम अब अगले बुधवार से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी।
West indies draw practice match against australia