Health

Cervical Pain: क्या है सर्वाइकल पेन, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

Cervical Pain: क्या है सर्वाइकल पेन, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

Cervical Pain: क्या है सर्वाइकल पेन, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका

सर्वाइकल में कंधे, पीठ और गर्दन के पिछले हिस्से में दर्द होता है। यह लेटने या बैठने के गलत पॉश्चर के कारण या फिर ज्यादा देर तक मोबाइल चलाने से हो सकता है। जो लोग देर तक कम्प्यूटर पर काम करते है उनमें सर्वाइकल की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। यदि आप एक ही पॉश्चर में बैठकर कम्प्यूटर पर काम करें तो आपके कंधे और गर्दन के पिछले हिस्से पर दबाव पड़ता है जिससे सर्वाइकल पेन की दिक्कत हो जाती है। सर्वाइकल एक बोन का नाम है जो गर्दन के पिछले हिस्से में होती है। देर तक मोबाइल पर बात करने से भी सर्वाइकल पेन की समस्या हो सकती है। अभी हुए एक रिसर्च के अनुसार भारतीय महिलाओं में सर्वाइकल पेन की समस्या सर्वाधिक पायी गयी है। 50 में से एक भारतीय महिला को सर्वाइकल की समस्या है। समस्या बढ़ने पर मरीज की मौत भी हो सकती है।

सर्वाइकल के लक्षण
गर्दन में दर्द या जकड़न, गर्दन अकड़ जाना इसके सामान्य लक्षण है। गर्दन और रीढ़ के जोड़ वाले हिस्से जिसे सर्वाइकल स्पाइन कहते है में समस्या होने पर सर्वाइकल की समस्या होती है।

सर्वाइकल पेन के कारण और बचाव

कम्प्यूटर पर लगातार काम
एक ही पॉश्चर में लगातार कम्प्यूटर पर काम करने से आपके कंधे और रीढ़ की बोन्स में दबाव पड़ता है जिससे सर्वाइकल की समस्या होती है। कम्प्यूटर पर काम करते समय आप बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। एक ही पॉश्चर में लगातार काम ना करें इससे आपको सर्वाइकल के अलावा और भी दिक्कते हो सकती हैं। काम करते समय बैठने का पॉश्चर सही होना चाहिए। सिर को एक ही दिशा में झुका कर काम ना करें इससे गर्दन और कंधे पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ेगा और आप सर्वाइकल पेन का शिकार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्वाइकल दर्द से छुटकारा पानें के लिए आजमाएं कारगर योगासन

ज्यादा स्ट्रेस
ज्यादा स्ट्रेस भी सर्वाइकल पेन की वजह बन सकता है इसलिए किसी भी तरह की टेंशन या ज्यादा स्ट्रेस लेने से बचें अगर कोई परेशानी है तो उसका निदान करें या मनोचिकित्सक की सलाह लें।

सोने का गलत तरीका
सोने का गलत तरीका भी आपको सर्वाइकल पेन दे सकता है। इसलिए सोने का पॉश्चर सही रखें। सोते समय आरामदायक बिस्तर का चयन करें। गलत सोने का तरीका आपकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गलत प्रभाव डाल सकता है। 

व्यायाम
रोजाना योग और व्यायाम आपको सर्वाइकल की परेशानी से छुटकारा दिलाने में मदगार हो सकते हैं। यह आपकी इम्युनिटी को भी स्ट्रांग बनाने का बेहतर ऑप्शन हैं।

बर्फ की सिकाई
अगर आपको सर्वाइकल पेन की समस्या है और आप किसी कारणवश डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहें हैं तो बर्फ की सिकाई आपको सर्वाइकल पेन से राहत देगा।  

What is symptoms and cause of cervical pain

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero