एक ट्वीट से कैसे कंगाल हो गए क्रिप्टोकरेंसी के CEO, 24 घंटे में डूबों दिए 1167 अरब, सैम बैंकमैन-फ्राइड कौन है और आपको इन्हें क्यों जानना चाहिए?
24 घंटे के एक अंदर 31 साल के एक शख्स ने 14.6 अरब डॉलर यानी 1167 अरब रुपये डूबे दिए। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड हैं। इतनी बड़ी रकम गंवाने के बाद सैम बैंकमैन कंगाल हो गए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स कैसे रह रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया कि क्रिप्टो एक्सचेंज के सीईओ के कंगाल होने की नौबत आ गई। कौन हैं सैम बैंकमैन-फ्राइड और आपको इनके कंगाल होने के पीछे की कहानी क्यों जानना चाहिए? ये बताते हैं।
अरबपति सैम बैंकमैन फ्राइड की नेटवर्थ में लगभग 94 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है। मतलब उनकी संपत्ति 15.2 अरब डॉलर से करीब 991.500 मिलियन डॉलर रह गई है। अरबपति के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी अरबपति की संपत्ति में एक दिन में आने वाली ये सबसे बड़ी गिरावट है। बता दें कि ये सब तब हुआ था ट्वविटर पर जब सैम ने ऐलान किया कि उनके क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएफ को कॉम्पटीटर बिनॉस खरीदने जा रहा है। फ्राइड के इस ऐलान के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो करेंसी बिनॉस के हेड चांगपेंग झाओ ने इस डील को कंन्फर्म किया। इसी के बाद रातों रात सैम बैंकमैन फ्राइड की संपत्ति पर मानों डाका पड़ गया।
सैम बैंकमैन-फ्राइड कौन है और FTX क्या है?
1992 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर का बेटा सैम बैंकमैन-फ्राइड का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ। उन्हेंअब एसबीएफ के नाम से भी जाना जाता है। फ्राइड ने 2014 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से भौतिकी में स्नातक किया। इस दौरान उन्होंने फ्राइड की उनके करीबी सहयोगी और भावी बिजनेस पार्टनर गैरी वांग फ्राइड से भी मुलाकात हुई। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद एसबीएफ ने न्यू यॉर्क स्थित जेन स्ट्रीट कैपिटल के साथ काम किया। 2017 में अल्मेडा रिसर्च नामक एक क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म शुरू की। अल्मेडा ने डिजिटल एसेट उत्पादों और उनके डेरिवेटिव के साथ भी काम किया। दो साल तक ट्रेडिंग फर्म चलाने के बाद, बैंकमैन-फ्राइड ने 2019 में Google के पूर्व इंजीनियर वांग के साथ क्रिप्टो एक्सचेंज FTX शुरू किया। देखते ही देखते मात्र 30 साल की उम्र में फ्राइड ने बिलियन डॉलर की नेटवर्थ बना ली।
Who is sam bankman fried became poor with one tweet