International

Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव

Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव

Corona Virus in China: नींबू क्यों ढूंढ़ रहे हैं चाइनीज, कोरोना के कहर के बीच खरीद की मची होड़, 3 गुना हुए भाव

चीन में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चीन महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। सीएनएन एक स्टडी के जरिए ये तक बता दिया है कि कोरोना की इस लहर से चीन में दस लाख लोगों की जान भी जा सकती है। इस बीच चीन में अचानक नींबू की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे कीमतें आसमान छूने लगी है। इससे नींबू किसानों का बिजनेस रातों-रात एकदम से बढ़ गया है। दरअसल, चीन के लोग कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए प्राकृतिक उपचारों का सहारा ले रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक किसान वेन ने बताया कि नींबू के मार्केट में आग लगी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: क्या चीन की तरह भारत में भी कोरोना मचाएगा तबाही? जानें वो 3 बातें जो हमारे पक्ष में हैं

वेन दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन के एन्यू में 130 एकड़ जमीन में नींबू उगाता है। उसने बताया कि पिछले हफ्ते से उसकी बिक्री 20 से 30 टन प्रति दिन की हो गई है। पहले केवल ये 5 या 6 टन रोजाना थी। सिचुआन प्रांत चीन के करीब 70 फीसदी फलों का उत्पादन करता है। नींबू के भाव पिछले चार से पांच दिनों के भीतर ही दोगुने हो गए हैं। पहले जो नींबू 4 युआन प्रति किलो में मिल रहा था। वो अब 12 युआन (142 रुपये) प्रति किलो में मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: China ने ताइवान की ओर 39 लड़ाकू विमान और तीन पोत भेजे

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अपने इम्यून सिस्टम को ठीक रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर चीजें खरीद रहे हैं। देश में डिब्बाबंद पीले आडू की उच्च मांग भी देखी जा रही है। नींबू और कुछ विटामिन सी से भरपूर फलों के अलावा चीन में बुखार, दर्द निवारक और फ्लू की दवाओं की खरीदारी में भी तेजी देखी जा रही है।  

Why are the chinese looking for lemons and buying

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero