International

हिन्दुओं के खिलाफ खालिस्तानियों के दिल में क्यों भरी है नफरत? ऑस्ट्रेलिया में सनातन मंदिरों पर किया हमला, भारत के विरुद्ध लगाये गये नारे

हिन्दुओं के खिलाफ खालिस्तानियों के दिल में क्यों भरी है नफरत? ऑस्ट्रेलिया में सनातन मंदिरों पर किया हमला, भारत के विरुद्ध लगाये गये नारे

हिन्दुओं के खिलाफ खालिस्तानियों के दिल में क्यों भरी है नफरत? ऑस्ट्रेलिया में सनातन मंदिरों पर किया हमला, भारत के विरुद्ध लगाये गये नारे

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर और BAPS स्वामीनारायण मंदिर, पर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया था और भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ विरूपित किया गया था, ऑस्ट्रेलिया टुडे ने एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में प्रमुख स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों को "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" से चित्रित किया गया था, जिसका अर्थ है भारत के लिए मौत। हमले की निंदा करते हुए, BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, “हम बर्बरता और घृणा के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। हम शांति और सद्भाव के लिए अपनी प्रार्थना करते हैं और आने वाले समय में एक विस्तृत वक्तव्य प्रदान करेंगे।"

रिपोर्ट यह भी बताती है कि खालिस्तान समूह ने एक भारतीय आतंकवादी, जरनैल सिंह भिंडरावाला की भी प्रशंसा की, जो खालिस्तान के प्रस्तावित सिख बहुसंख्यक राज्य के निर्माण के लिए व्यापक रूप से माना जाने वाला समर्थक था। ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान सेना ने उन्हें मार गिराया था। नॉर्दर्न मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिबरल सांसद इवान मुल्होलैंड ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे के हवाले से कहा, विक्टोरिया के शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के लिए यह बर्बरता बहुत ही दुखद है, खासकर इस पवित्र समय में।
 

इसे भी पढ़ें: Common Workout Mistakes: एक्सरसाइज के दौरान होने वाली ये गलतियां बन सकती हैं सर्वाइकल पेन की वजह, जानें कैसे बच सकते हैं इनसे


एक स्थानीय व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, जब मैं आज सुबह मंदिर पहुंचा तो सभी दीवारें हिंदुओं के प्रति खालिस्तानी नफरत के भित्तिचित्रों से रंगी हुई थीं। हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रदेश अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा, 'पूजा स्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ स्वीकार्य नहीं है और हम इसकी निंदा करते हैं। और उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि विक्टोरिया के नस्लीय और धार्मिक सहिष्णुता अधिनियम का उल्लंघन है। हम विक्टोरिया पुलिस और प्रीमियर डैन एंड्रयूज से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: कौन जानें ये मुझे कहां ले जाए... TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सड़क किनारे चाय बनाते हुए ली चुटकी, देखें वीडियो


ऑस्ट्रेलिया के विश्व हिंदू परिषद ने भी लक्षित हमलों की निंदा की" और इस अधिनियम की कड़ी निंदा की। पिछले साल सितंबर में, कनाडा में BAPS स्वामीनारायण मंदिर को 'कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों' द्वारा भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ विरूपित किया गया था। भारत ने कनाडा में हिंदू मंदिर को विरूपित करने की कड़ी निंदा की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Why is hatred in hearts of khalistanis against hindus hindu temples attacked in australia

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero