National

जोधपुर आग त्रासदी मामले में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन

जोधपुर आग त्रासदी मामले में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन

जोधपुर आग त्रासदी मामले में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर व्यापक विरोध-प्रदर्शन

भुंगड़ा सिलेंडर विस्फोट पीड़ितों के लिये मुआवजे की मांग को लेकर जोधपुर में रविवार को कई विधायक, सांसद और अन्य नेताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जिले के शेरगढ़ संभाग के भुंगड़ा में आठ दिसंबर को सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई थी जिसमें करीब 50 लोग घायल हो गए थे। इनमें से कम से कम 35 लोगों की रविवार तक मौत हो गई थी। भुंगड़ा पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने सिर पर काली पट्टी व हाथों पर रिबन बांधकर एमजी अस्पताल के मुर्दाघर से काले झंडे लहराते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया।

उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को संबोधित करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन सेबातचीत विफल होने के बाद शनिवार को रैली निकाली गई थी। प्रदर्शनकारी अभी भी जिला कलेक्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। रैली के आयोजकों में से एक भोपाल सिंह बदला ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे और पीड़ितों के शवों को स्वीकार नहीं करेंगे। एमजी अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक, नौ शव फिलहाल अस्पताल के मुर्दाघर में हैं। इनका पोस्टमार्टम या दाह संस्कार किया जाना है। आंदोलनकारियों ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी जबकि घायलों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की है।

Widespread protests demanding compensation for the victims of the jodhpur fire tragedy

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero