National

गुलाम नबी आजाद की राह पर जाएंगे अशोक गहलोत? पायलट के बयान पर राजस्थान CM बोले- नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणी

गुलाम नबी आजाद की राह पर जाएंगे अशोक गहलोत? पायलट के बयान पर राजस्थान CM बोले- नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणी

गुलाम नबी आजाद की राह पर जाएंगे अशोक गहलोत? पायलट के बयान पर राजस्थान CM बोले- नहीं करनी चाहिए ऐसी टिप्पणी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की तल्खी एक बार फिर से बयानों के जरिये सामने आई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री की प्रशंसा को लेकर निशाना साधा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने भी राजस्थान के उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने सितंबर में कथित तौर पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक का बहिष्कार किया था। पायलट ने जयपुर में अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिलचस्प है कि पीएम ने कल (सीएम) की प्रशंसा की। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि पीएम ने इसी तरह संसद में गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और हम सबने देखा कि क्या हुआ। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान: सड़क किनारे खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, दो घायल

इससे साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक  सचिन पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को सीएलपी की बैठक थी जो नहीं हो पाई थी जिसके लिए सीएम ने माफी भी मांगी थी, एआईसीसी ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना और 3 लोगों को नोटिस दिया।कांग्रेस पुरानी  व अनुशासित पार्टी है।कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा हो कानून और नियम सभी पर लागू होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का गहलोत पर वार, मानगढ़ रैली के बाद गुलाम नबी आजाद से कर दी मुख्यमंत्री की तुलना

पायलट का बयान आया तो इस पर ओशक गहलोत की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। अलवर में पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर सचिन पायलट की टिप्पणी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है। हम चाहते हैं कि सभी अनुशासन का पालन करें।

Will ashok gehlot follow path of ghulam nabi rajasthan cm on pilot statement

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero