T20 से संन्यास लेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? जानें हेड कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद से ही भारत का सफर खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने भारत को शर्मनाक तरीके से हराया। इसके साथ ही भारत का T20 विश्व कप का विजेता बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया। एडीलेड में आज टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा। सेमीफाइनल में भारत की हार को लेकर लगातार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की आलोचना हो रही है। इसके साथ ही विराट कोहली की भी आलोचना की जा रही है।
सोशल मीडिया पर यह बात भी कही जा रही है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। इसी को लेकर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी बयान सामने आया है। राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य के बारे में बात करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि एक सेमीफाइनल मैच के बाद यह कहना गलत होगा। यह लोग हमारे लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हम इस पर विचार करने के लिए काफी समय है क्योंकि अगला टी20 विश्व कप 2 सालों के बाद होगा। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने सभी खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण वाले खिलाड़ी के रूप में बताया।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि इन खिलाड़ियों के संन्यास के बारे में बात करना या सोचने का समय नहीं है। अगले विश्वकप की तैयारी करने के लिए हमारे पास काफी समय और पर्याप्त मैच भी है। राहुल द्रविड़ ने इस बात को भी स्वीकार किया कि आज के मुकाबले में इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कहा कि हम 10 से 20 रन पीछे रह गए। हालांकि डेथ ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की। राहुल द्रविड़ ने यह भी माना कि हमें 180 185 तक पहुंचना चाहिए था। उन्होंने इंग्लैंड के प्रदर्शन की सराहना की। इसके साथ ही भारत के अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह अभियान अच्छा रहा। हमने कुछ अच्छा खेल खेला है। कुछ लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
Will virat kohli and rohit sharma retire from t20 know what head coach rahul dravid said