National

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ केजरीवाल ने गुजराती में जारी किया वीडियो संदेश, कहा- आपको अयोध्या के राम मंदिर…

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ केजरीवाल ने गुजराती में जारी किया वीडियो संदेश, कहा- आपको अयोध्या के राम मंदिर…

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ केजरीवाल ने गुजराती में जारी किया वीडियो संदेश, कहा- आपको अयोध्या के राम मंदिर…

चुनाव आयोग की तरफ से गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। गुजरात चुनावों के लिए मतदान दिसंबर 1 और 5 को होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके तुरंत बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इस वीडियो की खास बात ये है कि इसे गुजराती भाषा में जारी किया गया है। उनके इस एक मिनट के वीडियो में वो गुजराती बोलते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया गया कि उनकी आम आदमी पार्टी निश्चित रूप से जीतेगी। 

इसे भी पढ़ें: हेड मसाज, बैक मसाज, तिहाड़ में ऐश कर रहे हैं सत्येंद्र जैन? कोर्ट को ED ने सौंपी CCTV फुटेज, MHA ने मांगी रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद, उनकी पार्टी निश्चित रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात की जनता बड़े बदलाव के लिए तैयार है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया। दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। बीजेपी पिछले 27 सालों से राज्य में सत्ता में है। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने दिल्ली को बताया 'गैस चैंबर', केजरीवाल चाहते हैं मोदी सरकार इस्तीफा दे! एक्शन कम और रिएक्शन ज्यादा देने पर जोर दे रही हैं सरकारें

केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि राज्य में बीजेपी का शासन रहा है। ये चुनाव बीजेपी के लिए भी चुनौती है। केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा, "नमस्कार! कैसे हो, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. अपने परिवार का हिस्सा माना है न. मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत आभार। मैंने आपको वचन दिया था कि आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। मुझे एक मौका दो और मैं तुम्हें मुफ्त बिजली दूंगा, स्कूल और अस्पताल बनाएं। आपको अयोध्या के राम मंदिर लेकर जाएंगे। बस एक मौका दीजिए। 

With announcement of election dates kejriwal released video message in gujarati

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero