हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बृहस्पतिवार को विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सिंह के खिलाफ आरोप लगाये थे। मंत्री ने हालांकि इन आरोपों को निराधार करार देते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है। महिला कोच आज पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और भाजपा के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महोदया को एक शिकायत दी है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी।’’ महिला ने उसे सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। इस बीच रोहतक में, पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हुड्डा राज्य के मंत्री के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। महिला ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरियाणा और देश की बेटी हूं और मुझे उम्मीद है कि सरकार मुझे समय देगी और मेरी फरियाद सुनेगी।’’ अपनी पुलिस शिकायत में महिला कोच ने उन सभी आरोपों का उल्लेख किया जिसे उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य के मंत्री के खिलाफ लगाये थे।
Woman coach who alleges sexual harassment against minister files complaint with police
Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero