National

दुनिया की आबादी 1 दिन बाद 8 अरब हो जाएगी, एक रिपोर्ट से ड्रैगन क्यों हुआ बेचैन

दुनिया की आबादी 1 दिन बाद 8 अरब हो जाएगी, एक रिपोर्ट से ड्रैगन क्यों हुआ बेचैन

दुनिया की आबादी 1 दिन बाद 8 अरब हो जाएगी, एक रिपोर्ट से ड्रैगन क्यों हुआ बेचैन

इस सप्ताह एक बच्चे का जन्म होगा और वो इस पृथ्वी का आठ अरबवां व्यक्ति होगा। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि बच्चे का जन्म मंगलवार को होगा। दुनिया की तेजी से बढ़ती आबादी के साथ चीन में जनसंख्या वृद्धि धीमी हो रही है। एसबीएस न्यूज चीन में एक तीन पीढ़ी के परिवार की रूपरेखा तैयार करता है, जो इस बात पर चर्चा करते हैं कि बच्चे पैदा करने का उत्साह क्यों कम हो रहा है। एक विशेषज्ञ जो देश के लिए व्यापक जनसांख्यिकीय चुनौतियों पर प्रकाश डालता है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023 तक भारत आबादी के मामले में चीन से आगे निकल जाएगा. वहीं, इस दौरान चीन में कम बच्‍चे पैदा होने का अनुमान लगाया गया है. इस वजह से चीन की टेंशन बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन संकट, चीन और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के मुद्दे जी-20 शिखर सम्मेलन में हावी रहेंगे

चीन सरकार ने परिवार नियोजन के नियमों में ढील देने की घोषणा कुछ वर्ष पहले ही की है। अब चीन में दंपती तीन बच्चे पैदा कर सकते हैं। सत्तारूढ़ दल के पोलित ब्यूरो की हुई बैठक में तय किया गया कि ‘‘चीन बुजुर्ग होती आबादी से सक्रिय रूप से निबटने के लिए प्रमुख नीतियां और उपाय लाएगा।’’ रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी के नेताओं ने ‘‘कहा कि जन्म देने की आयु सीमा में ढील देने जिसके तहत दंपति तीन बच्चों को भी जन्म दे सकते हैं, इसके अनुकूल नीतियों में बदलाव करने तथा इससे जुड़े अन्य कदम उठाने से चीन के आबादी संबंधी ढांचे को बेहतर बनाया जा सकता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया और चीन के खतरे को लेकर बाइडन की एशियाई सहयोगियों संग गोलबंदी

गौरतलब है कि चीन की सरकार की तरफ से 20 मई को जनसंख्या के आंकड़े जारी किए गए थे। जिसके मुताबिक पिछले दशक में चीन में बच्चों के पैदा होने की रफ्तार का औसत सबसे कम था। आंकड़ों में बताया गया कि 2011 से 2020 के बीच चीन की जनसंख्या वृद्धि दर 5.38 प्रतिशत रही। 2010 में यह 5.84 प्रतिशत थी। 

World population will reach 8 billion after 1 day

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero