International

खौफ का नया नाम बना XBB, चीन के बाद अमेरिका में कोरोना के इस नए वैरिएंट से मची दहशत, रफ्तार है दोगुनी, डेटा देख होंगे हैरान

खौफ का नया नाम बना XBB,  चीन के बाद अमेरिका में कोरोना के इस नए वैरिएंट से मची दहशत, रफ्तार है दोगुनी, डेटा देख होंगे हैरान

खौफ का नया नाम बना XBB, चीन के बाद अमेरिका में कोरोना के इस नए वैरिएंट से मची दहशत, रफ्तार है दोगुनी, डेटा देख होंगे हैरान

चीन के बाद अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत है। उत्तर पूर्वी अमेरिका में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के एक्सबीबी का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर पूर्वी अमेरिका में एक्सबीबी वैरिएंट में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने ये दावा किया है। अमेरिका में 18.3 प्रतिशत एक्सबीबी केस मिलने का अनुमान है। एक हफ्ते में एक्सबीबी केस 11.2 % से बढ़कर 18.3 % हो गए हैं। बता दें कि एक्सबीबी कोरोना के ओमिक्रॉन का म्यूटेशन है। सिंगापुर में भी इसी वैरिएंट के केस मिले हैं। 

अमेरिका में भी खतरे की घंटी   

चीन के बाद अब अमेरिका में भी खतरे की घंटी  बजी है। यहां कोरोना के मामलों में 18.3 फीसदी मामले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट एक्सबीबी के हैं। पिछले हफ्ते केवल 11.2 फीसदी मामले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट एक्सबीबी के थे। जॉन हॉपकिग्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका में पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई थी। आंकड़ों से पता चला है कि तीन साल पहले महामारी फैलने के बाद से अमेरिका में कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 2 हजार 248 हो गई थी। जिसमें कुल 10 लाख 88 हजार 218 मौतें हुई थी।  

कोरोना का नया वैरिएंट

 पुराने लक्षण  नए लक्षण 
 गले में दर्द जीभ में जलन
 भयंकर खांसी  नसों में झनझनाहट
 बदन दर्द बाल झड़ना
 सांस लेने में दिक्कत पैरों की ऊंगलियों में सूजन

 कितना खतरनाक है 

चीन समेत दुनिया भर में तेजी से वायरल हो रहा BF.7 ओमिक्रोन वेरिएंट BA.5 का ही एक उप-वंश है जिसकी संक्रामक क्षमता दूसरे वेरिएंट्स से अधिक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो ये वेरिएंट कोविड का टीकाकरण करा चुके लोगों को भी इंफेक्ट कर रहा है। इस वेरिएंट की संक्रामक क्षमता बहुत अधिक है और यह कम समय में ही लोगों को ज्यादा प्रभावित कर दे रहा है।  

Xbb became the new name of fear after china this new variant of corona

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero