International

जी20 में भिड़े शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो, कैमरे में कैद हुई दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक

जी20 में भिड़े शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो, कैमरे में कैद हुई दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक

जी20 में भिड़े शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो, कैमरे में कैद हुई दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बाली में जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जिसमें चीनी नेता ने उनके संचार के बारे में मीडिया रिपोर्टिंग के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। बैठक का एक वीडियो कनाडा स्थित एक पत्रकार द्वारा पोस्ट किया गया। वीडियो में शी को चीन और कनाडा के बीच बातचीत के कनाडा प्रेस में लीक होने पर नाराजगी जताते हुए सुना जा सकता है। दोनों नेता इससे पहले शिखर सम्मेलन से इतर मिले थे।

इसे भी पढ़ें: चीन में वायरस के मामले बढ़ने पर पेकिंग विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन लगाया

कनाडाई प्रेस सीटीवी नेशनल न्यूज के अनुसार शी ने नाराजगी व्यक्त की कि कल चर्चा की गई हर चीज "कागजों में लीक हो गई है, यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आप सच्चे हैं, तो हमें एक दूसरे के साथ सम्मानजनक तरीके से संवाद करना चाहिए, नहीं तो यह कहना मुश्किल होगा कि परिणाम क्या होगा। वहीं ट्रूडो ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह स्पष्ट और स्वतंत्र संवाद में विश्वास रखते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 83 साल पहले हिटलर की सेना पोलैंड में घुसी और हो गया द्वितीय विश्व युद्ध का आगाज, फिर से चर्चा में आया ये नाटो देश, क्या फॉल्स फ्लैग है मिसाइल हमला?

हम मदद करना जारी रखेंगे... साथ रचनात्मक रूप से काम करेंगे लेकिन ऐसी कई चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे। वीडियो के अंत में शी जिनपिंग कहते हैं, "आइए पहले परिस्थितियां बनाएं। संक्षिप्त बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया। ट्रूडो ने इस सप्ताह इंडोनेशिया में 20 के समूह (जी20) की बैठक के मौके पर शी के साथ संक्षिप्त बातचीत में कनाडा में कथित चीनी हस्तक्षेप पर "गंभीर चिंता" जताई थी। 

Xi jinping and justin trudeau heated exchange at g20 caught on camera

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero