National

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की सोमवार को अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के प्रकोप के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती हैं, इसलिए सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात के नियमों का पालन करें। यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क सुरक्षा के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्ययोजना संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाए। सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम भी संचालित किये जाएं।” उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गये।

इन हादसों के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, देश का सबसे बेहतरीन आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे भाजपा सरकार की अनदेखी का शिकार, घने कोहरे में हादसों का संकट। एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्थाएं कराए सरकार। इसी ट्वीट में यादव ने कहा, क्षेत्रीय लोगों से भी अपील है कि हादसों में शिकार लोगों की हर संभव मदद करें।

Yogi adityanath said follow traffic rules to prevent road accidents

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero