Cricket

युकी ने एकल छोड़ा, नजरें युगल में सफलता पर

युकी ने एकल छोड़ा, नजरें युगल में सफलता पर

युकी ने एकल छोड़ा, नजरें युगल में सफलता पर

युकी भांबरी ने युगल वर्ग पर फोकस करने के लिये एकल टेनिस को अलविदा कह दिया है। एक समय पर शीर्ष 50 में जगह बनाने के दावेदार माने जा रहे 28 वर्ष के युकी टेनिस कैरियर को विस्तार देने के लिये एकल छोड़ने वाले सानिया मिर्जा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। चोटों से परेशान युकी ने कुछ समय पहले ही मन बना लिया था कि अब वह सिर्फ युगल खेलेंगे। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मैने एकल कैरियर में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश की और मुझे कोई मलाल नहीं है। शायद मेरी किस्मत खराब थी , चीजें गलत थी।

मुझे नहीं पता। मुझे कोई मलाल नहीं है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा ,‘‘ यह चोटों के कारण हुआ है, प्रायोजकों की कमी के कारण नहीं। प्रायोजकों के बिना भी मैने अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी करूंगा लेकिन चोटों का काफी असर हुआ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2019 में तय कर लिया था कि मुझे युगल ही खेलना है। मैं कुछ एकल मैच खेल रहा था जैसे कि पिछले साल खेले। मैने 2021 में भी वापसी करके पहले दो तीन टूर्नामेंट खेले और फिर अमेरिका चला गया। वहां कोरोना संक्रमण हो गया और फिर मुझे चोट लग गई। ’’ युगल में उन्हें क्या पसंद है , यह पूछने पर युकी ने कहा ,‘‘यह काफी तेज रफ्तार खेल है। दो मिनट के भीतर पूरा मैच बदल जाता है। आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। कार्यभार भी अलग है लेकिन शारीरिक रूप से यह एकल जैसा थकाऊ नहीं है।

Yuki quits singles eyes success in doubles

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero