International

जांबिया पुलिस ने 27 इथियोपियाई लोगों के शवों की खोज की घोषणा की

जांबिया पुलिस ने 27 इथियोपियाई लोगों के शवों की खोज की घोषणा की

जांबिया पुलिस ने 27 इथियोपियाई लोगों के शवों की खोज की घोषणा की

लुसाका। जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए जिनके बारे में माना जाता है कि ये सभी इथियोपियाई नागरिक थे। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। उप पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डेनी मवाले ने एक बयान में कहा कि पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को अज्ञात लोगों ने (लुसाका) के एनजीवेरेरे क्षेत्र में फेंक दिया था।’’

इसे भी पढ़ें: ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बखमुत शहर को 'नष्ट' कर दिया

मवाले ने कहा, ‘‘माना जाता है कि वे सभी इथियोपियाई नागरिक थे।’’ उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति अब भी जिंदा है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि 27 शवों को औपचारिक पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया है। मवाले ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा सेवाएं इस मामले की जांच कर रही हैं।

Zambian police announce discovery of bodies of 27 ethiopians

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero