International

जेलेंस्की ने खेरसॉन के मुक्त होने को ‘युद्ध समाप्ति की शुरूआत’ बताया

जेलेंस्की ने खेरसॉन के मुक्त होने को ‘युद्ध समाप्ति की शुरूआत’ बताया

जेलेंस्की ने खेरसॉन के मुक्त होने को ‘युद्ध समाप्ति की शुरूआत’ बताया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खेरसॉन से रूसी सेना की वापसी को सोमवार को ‘‘युद्ध समाप्ति की शुरूआत’’ बताया, लेकिन यह भी स्वीकार किया कि आक्रमणकारी सेना को पीछे धकेलने के लिए यूक्रेनी सैनिक भारी कीमत चुका रहे हैं। खेरसॉन पर फिर से यूक्रेन का नियंत्रण स्थापित होना रूसी आक्रमण के बाद करीब नौ महीनों में कीव की एक बड़ी सफलता है। इससे रूस को एक झटका लगा है। जेलेंस्की ने सोमवार को खेरसॉन का दौरा किया।

इसके कुछ ही घंटे पहले उन्होंने रविवार रात अपने वीडियो संबोधन में चेतावनी दी थी कि शहर छोड़ कर जाने से पहले रूसी सैनिकों ने बारूदी सुरंगें बिछाई होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह युद्ध समाप्ति की शुरूआत है। हम रूस द्वारा कब्जा किये गये सभी क्षेत्रों में कदम-दर-कदम आगे बढ़ रहे हैं।’’ शहर पर रूसी कब्जा समाप्त होने पर यहां खुशी का माहौल देखने को मिला। हालांकि, यहां के निवासी बिजली और पानी के बिना रह रहे हैं तथा खाद्य सामग्री और दवाइयों की भी कमी है।

खेरसॉन के व्यापक क्षेत्र के करीब 70 प्रतिशत हिस्से पर अब भी रूस का कब्जा है। राष्ट्रपति के सहायक द्वारा जारी एक वीडियो में देखा सकता है कि जेलेंस्की अपने दिल पर दायां हाथ रखे हुए हैं और राष्ट्रगान गा रहे हैं, जबकि सैनिकों ने उन्हें सलामी दी और वे सावधान की मुद्रा में खड़े हैं। सैनिक पीले और नीले रंग का यूक्रेनी ध्वज फहरा रहे हैं। अन्य फुटेज में देखा जा सकता है कि जेलेंस्की एक अपार्टमेंट की खिड़की से उनका अभिवादन कर रहे लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं।

राष्ट्रपति ने यूक्रेनी सैनिकों को एक स्थान पर पदक भी प्रदान किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने खेरसॉन के जेलेंस्की के दौरे पर टिप्पणी करने से सोमवार को इनकार करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि यह क्षेत्र रूसी संघ का हिस्सा है। रूस ने इस साल की शुरूआत में खेरसॉन और तीन अन्य क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

रूसी सैनिकों की खेरसॉन से वापसी के बाद, यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि वे प्रताड़ना और अन्य उत्पीड़न के साक्ष्य पा रहे हैं। रविवार रात अपने वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा था कि जांचकर्ताओं ने 400 से अधिक रूसी युद्ध अपराधों के साक्ष्य जुटाये हैं और नागरिकों तथा सैन्य कर्मियों के शव बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘खेरसॉन क्षेत्र में भी रूसी सेना ने उसी तरह का उत्पीड़न किया है, जैसा कि उसने अन्य क्षेत्रों में किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक हत्यारे को न्याय के दायरे में लाएंगे। ’’ स्थानीय निवासियों ने कहा कि वापस जा रहे रूसी सैनिकों ने शहर में लूटपाट की। उन्होंने बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया। पिछले दो महीने में, यूक्रेनी सेना ने खेरसॉन शहर के उत्तर में दर्जनों शहरों और गांवों पर फिर से अपना नियंत्रण स्थापित करने का दावा किया है।

Zelensky called the liberation of kherson the beginning of the end of the war

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero