आईपीएल नीलामी में करेन, स्टोक्स और ग्रीन को मिल सकती है मोटी कीमत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुक्रवार को यहां होने वाली मिनी नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम करेन, कैमरन ग्रीन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है। इस मिनी नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 87 खाली स्थानों के लिए 405 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जाएगी। आईपीएल नीलामी के इतिहास में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.
read moreदक्षिण अफ्रीका में वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड टीम में आर्चर की वापसी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण करीब दो साल तक बाहर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टीम में वापसी करेंगे। आर्चर ने 2019 में टीम की विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन मार्च 2021 के बाद से वह चोट के कारण इंग्लैंड के लिये नहीं खेल सके। इस 27 साल के तेज गेंदबाज को कोहनी संबंधित चोटों के कारण दो सर्जरी करानी पड़ी और फिर पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण उनकी वापसी में व्यवधान हुआ। पिछले महीने वह ट्रेनिंग के लिये इंग्लैंड की लायंस टीम से जुड़े थे और उन्होंने अबुधाबी में एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ नौ ओवर गेंदबाजी की थी। इससे उनके पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद जगी। अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे के टूर के लिये 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह श्रृंखला दिसंबर 2020 में कोविड-19 खतरे के चलते स्थगित कर दी गयी थी जिसे अब आयोजित किया जा रहा है। तीन मैच 27 जनवरी से एक फरवरी तक छह दिन के अंदर कराये जायेंगे। इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ले, डेविड विली, क्रिस वोक्स।
read moreनई फीफा रैंकिंग में विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना दूसरे स्थान पर, ब्राजील शीर्ष पर बरकरार विश्व कप में खिताब जीत के बावजूद अर्जेन्टीना गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया जबकि ब्राजील की टीम अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने में सफल रही। कतर में हाल में संपन्न विश्व कप में ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन हाल के वर्षों के नतीजों से उसने इतने अंक जुटा लुए थे जो उसे रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए पर्याप्त थे। अर्जेन्टीना की टीम नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर है। फाइनल में अर्जेन्टीना के हाथों शिकस्त झेलने वाले फ्रांस भी एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
read moreनिशानेबाजी के लिए निराशाजनक रहा साल पर रुद्रांक्ष पाटिल चमके भारतीय निशानेबाजों के लिए बीता साल निराशाजनक रहा लेकिन राइफल निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल ने सफलता की नई इबारत लिखी। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने भी इस बार इन खेलों में निशानेबाजी को शामिल नहीं किया। दस मीटर एयर राइफल में चुनौती पेश करने वाले रुद्रांक्ष काहिरा में दिग्गज निशानेबाजों को पछाड़ते हुए विश्व चैंपियन बने और साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा भी हासिल किया। रुद्रांक्ष की नजरें अब ओलंपिक में 2008 बीजिंग ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा की उपलब्धि की बराबरी करने पर टिकी हैं जो भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज हैं। भारतीय निशानेबाजी परिदृश्य में पिछले कुछ वर्षों में लगातार युवा निशानेबाज सामने आए हैं और 2022 भी इससे अलग नहीं रहा। रुद्रांक्ष के अलावा ट्रैप निशानेबाज भवनीश मेंदीरत्ता और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वप्निल कुसाले पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे। भारत को हालांकि उस समय निराशा हाथ लगी जब तोक्यो ओलंपिक से उसकी 15 सदस्यीय मजबूत टीम खाली हाथ लौटी। इस तरह के प्रदर्शन के बाद आलोचना तय थी और प्रशंसकों ने भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ से सवाल उठाए कि आखिर तोक्यो में क्या गलत हुआ।
read moreहरभजन ने कहा कि कुलदीप को बाहर होने से बचने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेना बंद कर देना चाहिए कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने से हैरान पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि क्या यह बेहतर रहेगा अगर बाएं हाथ का कलाई का यह स्पिनर ‘मैच का सर्वश्रेठ खिलाड़ी पुरस्कार’ नहीं जीते या पांच विकेट नहीं चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में 22 महीने के बाद वापसी करते हुए कुलदीप ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाए जिसमें पहली पारी में 40 रन पर पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने बल्ले से भी 40 रन का उपयोगी योगदान दिया लेकिन अंतिम एकादश में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल करने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया। भारत के महानतम स्पिनरों में से एक हरभजन कुलदीप को बाहर करने के फैसले से बेहद नाराज दिखे। हरभजन ने प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पीटीआई से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब से कुलदीप को पांच विकेट लेना बंद कर देना चाहिए। क्या पता इससे उसे लगातार दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चटगांव टेस्ट से पूर्व पिछली बार उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (99 रन पर पांच विकेट) अलग हालत में पांच विकेट चटकाए थे। उसे विदेशी हालात में भारत का नंबर एक स्पिनर होना चाहिए थालेकिन उसे टेस्ट खेलने के लिए दो साल से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। अब उसे लगभग दो साल बाद दोबारा टेस्ट खेलने का मौका मिला और उसे फिर टीम से बाहर कर दिया गया। इसके पीछे का तर्क जानने में खुशी होगी।’’ तेज गेंदबाज उमेश यादव और वापसी कर रहे उनादकट ने मिलकर छह विकेट चटकाए लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट चटकाए जिससे पता चला है कि यह पूरी तरह से तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच नहीं थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की कुछ गेंद भी काफी तेजी से टर्न हुईं। हरभजन को लगता है कि भारतीय क्रिकेट में ‘सुरक्षा’ सिर्फ एक शब्द बनकर रह गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन टेस्ट ढांचे में कुछ खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौके मिले, पांच साल तक भी। कुलदीप के मामले में लगता है कि इस तरह की सुरक्षा की मियाद सिर्फ पांच दिन है। अगर किसी को आठ विकेट चटकाने के बाद भी बाहर कर दिया जाएगा तो फिर वह कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। क्या वह निडर होकर खेल सकता है जबकि टीम प्रबंधन ने उसके अंदर डर भर दिया है। ’’ हरभजन ने कहा कि वह सहमत है कि बांग्लादेश की टीम टेस्ट प्रारूप में काफी मजबूत नहीं है लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले को बाहर करने से युवा खिलाड़ियों के बीच गलत संदेश जाएगा।
read moreऋषव और गोकुल के शतक, दिल्ली के खिलाफ असम पहली पारी की बढ़त से पांच रन दूर ऋषव दास और गोकुल शर्मा ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए शतक जड़े जिससे असम को पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के लिये केवल पांच रन की दरकार है लेकिन उसके केवल दो विकेट बचे हैं। दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 252 रन की मदद से पहली पारी में 439 रन बनाये थे जबकि असम ने तीसरे दिन स्टंप तक आठ विकेट पर 435 रन बना लिये हैं और मैच से तीन अंक हासिल करने के लिये उसे पांच रन की जरूरत है। ऋषव (160 रन, 229 गेंद) और अनुभवी गोकुल (140 रन, 299 रन) ने पांचवें विकेट के लिये 256 रन की भागीदारी निभाकर असम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये, पर अंत में मुख्तार हुसैन (नाबाद 40 रन) और सिद्धार्थ सरमा (नाबाद 16 रन) के बीच नौंवे विकेट के लिये 57 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत संभलने में सफल रही। शुक्रवार की सुबह उम्मीद है कि असम ये पांच रन बना लेगी। दिल्ली को अपने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ाा। पदार्पण कर रहे मध्यम गति के गेंदबाज हर्षित राणा (86 रन देकर तीन विकेट) और प्रांशु विजयरन (82 रन देकर दो रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन ऋषव को नहीं रोक सके जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गोकुल ने 20 चौके लगाये। इन दोनों से अनुभवी सिमरजीत सिंह (99 रन देकर एक विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा (40 रन देकर एक विकेट) मुख्तार और सरमा को आउट नहीं कर सके। वहीं पदार्पण कर रहे ऋतिक शौकीन भी अपने पहले ही लाल गेंद के मैच में अच्छा नहीं कर पाये। मुंबई में कई बार की रणजी चैम्पियन मुंबई ने हैदराबाद पर पारी और 217 रन की बड़ी जीत से सात अंक हासिल किये। मुंबई ने पहली पारी छह विकेट पर 651 रन पर घोषित करने के बाद हैदराबाद को पहली पारी में 214 रन पर समेट दिया था। फिर हैदराबाद को फॉलोआन देकर शम्स मुलानी (82 रन देकर चार विकेट) और तनुष कोटियान (82 रन देकर पांच विकेट) के मिलाकर नौ विकेट की बदौलत दूसरी पारी में 220 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की। कोयंबटूर में तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त हासिल करने के बाद आंध्र के दूसरी पारी में स्टंप तक 162 रन पर पांच विकेट झटक लिये थे। आंध्र ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने 345 रन बनाकर पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
read moreराष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिये ‘स्पैम ईमेल’ से मिले तेंदुलकर, धोनी और सहवाग के ‘सीवी’ बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारियों ने जब भावी राष्ट्रीय चयन समिति के उम्मीदवारों के ‘बायो डाटा’ चेक करने के लिये ‘मेल बॉक्स’ खोला तो वे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन देखकर हैरान रह गये। और इतना ही काफी नहीं था कि इस पद के लिये पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने भी अपनी उम्मीदवारी पेश की हुई थी। बस इतना था कि ये सभी ‘बायो डाटा’ कुछ धोखेबाजों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किये थे जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजा लेने का था। बीसीसीआई को पांच सदस्यीय चयन पैनल के लिये 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं और इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ से बने हैं जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं। गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिये 10 नाम की छंटनी करेगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘करीबन 600 आवेदन हमें मिल गये हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थीं। वे ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं। ’’ सूत्र ने कहा, ‘‘सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी। प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी। ’’ बीसीसीआई ने पिछले महीने टी20 विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था। लेकिन जब तक उनकी जगह लेने के लिये उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा।
read moreमैच फिर से शुरू, रेलवे के पांच विकेट पर 59 रन करनैल सिंह स्टेडियम की पिच गलत कारणों से सुर्खियों में बरकरार है जिस पर पंजाब और रेलवे के बीच रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच को गुरूवार को यहां फिर से शुरू किया गया। मैच रैफरी योवराज सिंह ने दोनों टीमों के कप्तान मंदीप सिंह और कर्ण शर्मा से लंबी चर्चा के बाद दोपहर दो बजे मैच शुरू करने का फैसला किया। इससे मैच दो दिन का होगा जिसमें पंजाब ने गेंदबाजी का फैसला किया। रेलवे के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो रही थी और 32 ओवर में उसने 59 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे। वर्षों से करनैल सिंह स्टेडियम अपनी खराब पिच के लिये कुख्यात रहा है और कई मौकों पर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। समझा जा सकता है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को जैसे ही मैदानी अंपायर और मैच रैफरी की रिपोर्ट मिलती है तो वह इस पर कार्रवाई कर सकता है। रेलवे के पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज राहुल रावत (12 रन) के हेलमेट पर सिद्धार्थ कौल की गेंद भी लगी। सिद्धार्थ ने अपने 12 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। कुछ गेंद घुटने से नीचे रहीं जबकि कुछ काफी उछल रही थी। अंपायर पारी के चौथे ओवर में ही लंबी चर्चा करते दिखे लेकिन मैच जारी रहा और रेलवे की टीम स्टंप तक डटी रही। विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव 10 और कप्तान कर्ण शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर माजूद थे। बुधवार को मैच अधिकारियों ने पिच को खतरनाक और खेलने के लिये अनफिट माना था जिससे मैच निलंबित कर दिया गया लेकिन इसे साथ की पिच पर दोबारा शुरू किया गया। मैच अधिकारियों ने फैसला किया कि गुरुवार से दो दिवसीय मैच नई पिच पर होगा। मैच अधिकारियों ने जब मुकाबले को रोकने का फैसला किया तब तक सिर्फ 103 ओवर में 24 विकेट गिर चुके थे जिसमें से 20 तेज गेंदबाजों के खाते में गए। इस समय पंजाब ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 18 रन बनाए थे। टीम ने पहली पारी में रेलवे पर 12 रन की बढ़त हासिल की थी।
read moreसुदीप घरामी का शतक, बंगाल की नजरें हिमाचल के खिलाफ जीत पर सुदीप घरामी के शतक से बंगाल ने गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। दिन की शुरुआत एक विकेट पर 89 रन से करते हुए बंगाल ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 291 रन बनाकर घोषित की। घरामी ने 66 गेंद में 101 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 83 गेंद में 50 रन बनाए। पहली पारी में 130 रन पर सिमटने वाले हिमाचल ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन टीम को जीत दर्ज करने के लिए 393 रन की और दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर प्रशांत चोपड़ा 44 जबकि अंकित कल्सी 17 रन बनाकर खेल रहे थे। बंगाल ने पहली पारी में 310 रन बनाए थे। सोविमा में उत्तर प्रदेश ने नगालैंड को पारी और 230 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए। पहली पारी में 136 रन बनाने वाली नगालैंड की टीम दूसरी पारी में भी 185 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश ने अपनी एकमात्र पारी चार विकेट पर 551 रन बनाकर घोषित की थी। नगालैंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 44 रन से की थी लेकिन श्रीकांत मुंधे ने 193 गेंद में 98 रन की पारी खेलकर उत्तर प्रदेश के जीत के इंतजार को बढ़ाया। वडोदरा में बड़ौदा के पहली पारी के 615 रन के जवाब में हरियाणा की टीम 278 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। हरियाणा ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। टीम अब भी बड़ौदा से 189 रन से पीछे है।
read moreश्रीलंका की नौसेना ने मछली पकड़ने के आरोप में 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया श्रीलंका की नौसेना ने देश के समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में 12 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया। श्रीलंका की नौसेना ने एक बयान में कहा कि इन मछुआरों को बुधवार को उत्तरी जाफना जिले में वेट्टीलाइकेरनी के तट पर गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि उन्हें वर्तमान में कांकेसंथुराई मत्स्य बंदरगाह पर हिरासत में रखा गया है। बयान के अनुसार, ‘‘श्रीलंका की नौसेना ने देश के समुद्री क्षेत्र में नौका से अवैध रूप से मछली पकड़ने के चलन को रोकने के लिए गश्त और अभियान बढ़ा दिया है। श्रीलंका की नौसेना ने 264 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और इस साल मछली पकड़ने की 36 नौकाएं भी जब्त की हैं। भारत और श्रीलंका के बीच कई उच्च स्तरीय वार्ताओं के बावजूद भारतीय मछुआरों द्वारा श्रीलंका के समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ना एक समस्या बना हुआ है। पूर्व में श्रीलंका की नौसेना के कर्मियों ने पाक जलडमरूमध्य में भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी भी की थी और श्रीलंका के समुद्री क्षेत्र में प्रवेश की अवैध घटनाओं के आरोप में उनकी मछली पकड़ने की नौकाएं भी जब्त कर ली थीं। पाक जलडमरूमध्य एक संकरी पट्टी है जो तमिलनाडु को श्रीलंका से अलग करती है और यह दोनों देशों के लिए मछली पकड़ने के लिहाज से एक बेहतर स्थान है।
read moreइराक में नकली ‘स्टारबक्स’ में मिल रही है असली कॉफी इराक स्थित ‘स्टारबक्स’ के ‘साइनबोर्ड’ से लेकर उसके ‘नैपकिन’ तक सब कुछ असली है, लेकिन फिर भी कैफे अवैध है क्योंकि इन्हें बिना अनिवार्य लाइसेंस के चलाया जा रहा है। शहर में तीन कैफे के लिए असली स्टारबक्स का सामान पड़ोसी देशों से आयात किया जाता है, हालांकि सभी अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। इराक में बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन आम बात है और अमेरिकी अधिकारी व कंपनियां इसे एक बढ़ती हुई समस्या मानते हैं। इराक ट्रेडमार्क उल्लंघन का एक केंद्र बनकर उभरा है। यह समस्या खुदरा से लेकर प्रसारण और ‘फार्मास्यूटिकल’ तक सभी क्षेत्रों में मौजूद है।
read moreलियोनेल मेसी को उनकी विश्व कप जीत के बाद ओढ़ाए गए काले लबादे का इतिहास विश्व कप फुटबॉल की ट्राफी उठाने के लिए लियोनेल मेसी के मंच पर आने से पहले, क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार के कंधों पर एक काला लबादा ओढ़ा दिया, जिसे बिष्ट कहा जाता है। काला लबादा ओढ़े मेसी की तस्वीरें, जिसे कुछ लोगों के अनुसार शायद उनकी राष्ट्रीय जर्सी को छिपाने के लिए पहनाया गया था, ने दुनिया भर में भ्रम पैदा कर दिया। कई प्रशंसकों ने सवाल किया कि अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार को अरेबियन लबादे में क्यों लपेटा गया था, कुछ ने कहा कि इसने एक यादगार क्षण को बर्बाद कर दिया। बिष्ट क्या है ?
read moreजापान ने परमाणु ऊर्जा के अधिक उपयोग को बढ़ावा देने संबंधी नई नीति को अपनाया जापान ने वैश्विक ईंधन की कमी के बीच स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के वास्ते परमाणु ऊर्जा के अधिक उपयोग को बढ़ावा देने संबंधी एक नई नीति को बृहस्पतिवार को अपनाया। नई नीति में कहा गया है कि जापान को मौजूदा परमाणु रिएक्टर के अधिकतम उपयोग के वास्ते उनमें से कई को फिर से शुरू करना चाहिए और पुराने रिएक्टर की परिचालन समय सीमा को उनकी 60 साल की सीमा से आगे बढ़ाना चाहिए और उन्हें बदलने के लिए अगली पीढ़ी के रिएक्टर विकसित करने चाहिए।
read moreतीसरे कार्यकाल में भी भारत संबंधी नीति को लेकर चिनफिंग की दुविधा बरकरार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में पांच और वर्षों के लिये देश की कमान संभाली है लेकिन इसके कुछ ही हफ्तों के भीतर अरुणाचल प्रदेश के यांग्त्से में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच इस महीने की शुरुआत में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ के नए साल में पिघलने के आसार कम ही हैं। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति को बदलने की कोशिशों के बाद से बीजिंग और नयी दिल्ली के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं।
read moreमारियुपोल की यूक्रेनी पहचान मिटा रहा है रूस; लाशों की नींव पर बना रहा नयी इमारतें यूक्रेन पर हमले के करीब 10 महीने बाद रूसी सैनिक बमबारी और हवाई हमलों में बर्बाद हो चुकीं मारियुपोल की इमारतों को एक-एक कर ढहा रहे हैं और उनमें मौजूद शवों को भी मलबे के साथ कचरे की ढेर में फेंक रहे हैं। रूसी सेना जहां सड़कों को रौंद रही है, वहीं रूसी सैनिक, बिल्डर, प्रशासन और डॉक्टर शहर छोड़ चुके या हमलों में मारे गए यूक्रेनी नागरिकों की जगह ले रहे हैं। मारियुपोल के रूसी नियंत्रण में आने के करीब आठ महीने बाद रूस धीरे-धीरे पूरे इलाके से ना सिर्फ यूक्रेन की पहचान बल्कि रूसी युद्ध अपराधों के दाग भी मिटा रहा है। क्षेत्र में फिलहाल जो कुछ स्कूल खुले हुए हैं वे रूसी पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं, फोन और टेलीविजन नेटवर्क भी रूसी है और यहां से यूक्रेनी मुद्रा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है, यहां तक कि मारियुपोल अब मॉस्को के टाइमजोन में आ गया है। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने देखा कि पुराने मारियुपोल के मलबे पर नयी रूसी शहर बस रहा है। लेकिन मारियुपोल के जीवन को लेकर ‘एपी’ को अपनी छानबीन में पता चला कि वहां के निवासियों को सबकुछ पहले से पता है : रूसी चाहे कुछ भी करें, वे लोगों की लाशों की नींव पर नयी इमारतें खड़ी कर रहे हैं। ‘एपी’ ने देखा कि मारियुपोल में 10,000 से ज्यादा नई कब्र बनी हैं और मरने वालों की वास्तविक संख्या निर्वासन में बनी सरकार के शुरुआती अनुमान (कम से कम 25,000) के मुकाबले तीन गुना हो सकती है। ‘एपी’ का अनुमान है कि पूर्ववर्ती यूक्रेनी शहर लगभग खाली हो चुका है और 50,000 से ज्यादा मकान बर्बाद हो चुके हैं। मार्च, 2022 में रूस द्वारा मारियुपोल पर कब्जा किए जाने से ठीक पहले भीषण हवाई हमलों के बीच शहर छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों में ‘एपी’के पत्रकार अंतिम थे। और यह कहानी उस वक्त से अभी तक शहर के बदले हुए हालात की है। इस बीच, ‘एपी’ वहां के लोगों के संपर्क में रहा और फोटो तथा वीडियो के माध्यम से उनकी त्रासदी को दुनिया के सामने लेकर आया है। ‘एपी’ ने इस दौरान जितने लोगों से बात की है, वे सभी मारियुपोल पर कब्जा के दौरान किसी न किसी अपने को खोने की बात कहते हैं। 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ यह त्रासदी शुरू हुई। हर दिन करीब 30 लोग अपने प्रियजनों का पता लगाने के लिए मुर्दाघर पहुंच रहे हैं। लिडिया एराशोवा ने मार्च में रूसी हवाई हमले में अपने पांच साल के बेटे और सात साल की भांजी को मरते हुए देखा। परिवार ने दोनों बच्चों को जैसे-तैसे अपने घर के आंगन में दफनाया और मारियुपोल छोड़कर भाग निकले। जब वे जुलाई में अपने बच्चों को फिर से उचित तरीके से दफनाने के लिए पहुंचे तो पाया कि शवों को वहां से खोदकर निकाल लिया गया है और एक गोदाम में रखा गया है। जब वे सिटी सेंटर पहुंचे तो देखा कि हर अगला ब्लॉक पिछले के मुकाबले भुतहा नजर आ रहा है। फिलहाल कनाडा में रह रही एरोशोवा का कहना है कि युद्ध में मारियुपोल ने जो खोया है, उसे कोई रूसी पुनर्निमाण योजना पूरा नहीं कर सकती है। उसने सवाल किया, ‘‘यह बहुत ही बेहूदा और बेवकूफी भरा है।
read moreआईएईए ने रूस के साथ यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले परमाणु विद्युत संयंत्र के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करने के लिए अपनी लंबी मुहिम के तहत संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी निकाय के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को रूसी सेना तथा सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की। रूसी कंपनी के रोसएटम ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु विद्युत संयंत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के कदमों को लेकर हुई इस वार्ता को ‘ उल्लेखनीय, उपयोगी और स्पष्ट’ करार दिया। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी ने संकेत दिया कि ‘‘ आवश्यक वार्ता के अन्य दौर’’ के बाद भी और बातचीत की आवश्यकता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जरूरी है कि इस क्षेत्र में परमाणु हादसे को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। मैं अत्यावश्यकता की भावना के साथ इस लक्ष्य की ओर अपने प्रयास जारी रखे हुए हूं।’’ मास्को में यह बैठक ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वाशिंगटन यात्रा पर गये। यूक्रेन पर करीब 10 महीने जारी रूसी आक्रमण के बीच यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस यात्रा का लक्ष्य यूक्रेन के लिए वैश्विक सहयोग जुटाने की जीतोड़ कोशिश करना है।
read more‘ऑस्टिन विश्वविद्यालय’ के पास उप्र में 42 अरब डॉलर निवेश करने योग्य संसाधन नहीं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हाल ही में 42 अरब डॉलर के निवेश से राज्य में ‘स्मार्ट सिटी ऑफ नॉलेज’ विकसित करने संबंधी सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कैलिफोर्निया के ऑस्टिन विश्वविद्यालय के पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी से ऐसे संकेत मिलते हैं। गौरतलब है कि 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, उसने ऑस्टिन विश्वविद्यालय के साथ एक सहमतिपत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। यह एमओयू वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अवर मुख्य सचिव, बुनियादी ढांचा एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार की उपस्थिति में हुआ था। गौरतलब है कि यह ‘ऑस्टिन विश्वविद्यालय’ टेक्सास ऑस्टिन के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अलग है। टेक्सास वाला विश्वविद्यालय अमेरिका में उच्च शिक्षा का प्रतिष्ठित संस्थान है जहां भारत सहित तमाम देशों के हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं। बयान के अनुसार, 5,000 एकड़ जमीन पर ‘स्मार्ट सिटी ऑफ नॉलेज’ विकसित करने पर 42 अरब डॉलर की लागत आएगी, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के परिसर स्थित होंगे।
read more‘सीरियल किलर’ चार्ल्स शोभराज की नेपाल जेल से रिहाई में एक दिन की देरी भारतीय और वियतनामी माता-पिता के फ्रांसीसी संतान चार्ल्स शोभराज को नेपाल की जेल में और एक दिन गुजारना होगा, क्योंकि आव्रजन अधिकारियों ने कुख्यात ‘सीरियल किलर’ के रहने का इंतजाम करने में अक्षमता जतायी है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शोभराज को जेल से रिहाई के बाद प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। न्यायमूर्ति सपना प्रधान मल्ला और न्यायमूर्ति तिलक प्रसाद श्रेष्ठ की संयुक्त पीठ ने बुधवार को 78-वर्षीय शोभराज को जेल से रिहा करने का आदेश दिया। शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटी चिंतन ने बताया, ‘‘हालांकि जेल से उनकी रिहाई की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें आव्रजन विभाग को सौंपा जाना है। आव्रजन अधिकारियों ने शुक्रवार तक जेल से उनकी रिहाई टालने को कहा है, क्योंकि उन्हें (अधिकारियों) उनके (शोभराज) लिए रहने की व्यवस्था करनी है।’’ ‘द बिकनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से कुख्यात शोभराज 1975 में नेपाल में अमेरिकी महिला कोनी जो ब्रोंजिच की हत्या के दोष में 2003 से काठमांडू जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वहीं, 2014 में शोभराज को कनाडाई नागरिक लॉरेंन कैरी की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की दूसरी सजा सुनायी गई। नेपाल में उम्रकैद का सामान्य अर्थ 20 साल का कारावास होता है।
read moreतालिबान के मंत्री ने विश्वविद्यालयों में महिलाओं की शिक्षा पर रोक के फैसले का बचाव किया अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री ने महिलाओं के विश्वविद्यालय जाने पर रोक लगाने के अपने फैसले का बृहस्पतिवार को बचाव किया। इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय तौर पर निंदा की गई है। निदा मोहम्मद नदीम ने मामले पर सार्वजनिक तौर पर पहली बार चर्चा करते हुए कहा कि इस हफ्ते के शुरू में लगाया प्रतिबंध विश्वविद्यालयों में लड़के-लड़कियों के मेल जोल को रोकने के लिए जरूरी था और उनका मानना है कि वहां कुछ ऐसे विषय पढ़ाए जा रहे थे जो इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने कहा कि अगले नोटिस तक रोक जारी रहेगी। अफगानिस्तान के एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए नदीम ने सऊदी अरब, तुर्किये और कतर जैसे मुस्लिम बहुल देशों समेत कई देशों द्वारा निंदा किए जाने पर पलटवार किया। नदीम ने कहा कि अन्य देशों को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करना चाहिए। इससे पहले बृहस्पतिवार को, जी 7 समूह के विदेश मंत्रियों ने तालिबान से प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था और यह चेतावनी दी थी कि लैंगिक उत्पीड़न मानवता के खिलाफ अपराध हो सकता है।” नदीम ने कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय महिलाओं के लिए बंद रहेंगे, लेकिन प्रतिबंध की समीक्षा बाद में की जा सकती है। पूर्व प्रांतीय गवर्नर, पुलिस प्रमुख और सैन्य कमांडर नदीम को सर्वोच्च तालिबान नेता द्वारा अक्टूबर में मंत्री नियुक्त किया गया था और उन्होंने पहले धर्मनिरपेक्ष स्कूली शिक्षा खत्म करने का संकल्प लिया था। नदीम ने महिलाओं को शिक्षा का विरोध करते हुए कहा कि यह इस्लामी और अफगान मूल्यों के खिलाफ है। तुर्किये के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रतिबंध न तो इस्लामी और न ही मानवीय है। उन्होंने अफगानिस्तान से प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए पूछा कि महिलाओं की शिक्षा में क्या हराम है?
read moreAbaya पर सऊदी अरब में बड़ा फैसला, लड़कियों के परीक्षा हॉल में इसे पहनने पर लगा प्रतिबंध सऊदी अरब के साम्राज्य ने महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले लंबे काले वस्त्र अबाया को परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित कर दिया है। एक ट्वीट में सऊदी शिक्षा और प्रशिक्षण मूल्यांकन आयोग (ईटीईसी) ने घोषणा करते हुए कहा कि "
read moreRajasthan में जारी रहेगी भाजपा की जन आक्रोश यात्रा, पूनियां बोले- केंद्र व राज्यों का परामर्श अभी नहीं हुआ है जारी जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी की जन आक्रोश सभाएं अभी यथावत रहेंगी। इससे पहले दिन में पूनियां ने एक ट्वीट कर कहा था, पार्टी की “जनाक्रोश यात्रा” को कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है। हालांकि शाम को पूनियां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, अब चूंकि जन आक्रोश सभाएं होनी हैं जो 41 विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हो गईं। चूंकि केंद्र व राज्यों का परामर्श अभी जारी नहीं हुआ है, कुछ असमंजस था। असमंजस यात्राओं को स्थगित करने को लेकर था। लेकिन हमारी जो जनसभाएं हैं .
read moreनई दिल्ली में 26 दिसंबर को होगा इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली। प्रख्यात कवि, आलोचक एवं संपादक इंदुशेखर तत्पुरुष की पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन सोमवार, 26 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित एकात्म भवन में अपराह्न 4 बजे किया जाएगा।
read moreDemonetisation: क्या नोटबंदी पर बढ़ने वाली है सरकार की टेंशन?
read moreIPL Auction 2023: शुक्रवार को होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, जानें किस टीम के पास है कितना पैसा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन किया जाएगा। इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। 2023 में अपने खेमे को मजबूत करने के लिए आईपीएल के 10 टीमें बोली लगाती दिखेंगी। 10 फ्रेंचाइजी के कुल 87 स्थान भरे जाने हैं। पिछले महीने कई टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया था। कल जिन खिलाड़ियों की बोली लगेगी उसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे इस प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: IPL Auction: पिछले साल अनसोल्ड रहे थे ये दिग्गज खिलाड़ी, मिनी ऑक्शन में दोबारा आजमाएंगे किस्मत
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero