मंत्रिमंडल ने छोटी गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाले विधेयक को दी मंजूरी
Business मंत्रिमंडल ने छोटी गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाले विधेयक को दी मंजूरी

मंत्रिमंडल ने छोटी गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाले विधेयक को दी मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाले संबंधित प्रावधानों को युक्तिसंगत बनाकर छोटी-मोटी गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से हटाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने इन गड़बड़ियों को अपराध के दायरे से बाहर रखने का प्रस्ताव रखा था। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने कारोबारी सुगमता एवं रहन-सहन आसान बनाने (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2022 पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी दे दी। इस विधेयक को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

read more
क्लीन स्वीप करने उतरेगा इंग्लैंड, अहमद के नाम दर्ज होगा नया रिकॉर्ड
Cricket क्लीन स्वीप करने उतरेगा इंग्लैंड, अहमद के नाम दर्ज होगा नया रिकॉर्ड

क्लीन स्वीप करने उतरेगा इंग्लैंड, अहमद के नाम दर्ज होगा नया रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जब श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो उसके युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद नया रिकॉर्ड बनाएंगे जबकि नियमित विकेटकीपर बेन फॉक्स की अंतिम एकादश में वापसी होगी। फॉक्स इस महीने के शुरू में रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर वायरल संक्रमण की चपेट में आ गए थे। उनकी अनुपस्थिति में पहले दोनों टेस्ट मैच में ओली पोप ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद अभी 18 साल और 126 दिन के हैं और जब वह तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखेंगे तो इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। इंग्लैंड ने 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को विश्राम देने का फैसला किया है। फॉक्स को विल जैक्स की जगह टीम में शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा,‘‘ रेहान के लिए यह समय उत्साहजनक है। जब हमने उसे बताया कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहा है तो वह बेहद उत्साहित था।’’ अहमद जब मैदान पर उतरेंगे तो वह ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे। क्लोज ने 1949 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तब वह 18 साल और 149 दिन के थे। अहमद ने अभी तक लीस्टरशर की तरफ से केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान स्टोक्स को उनके आक्रामक शैली पसंद है। मैकुलम और स्टोक्स के रहते हुए इंग्लैंड ने आक्रामक शैली अपनाई है और यही वजह है कि वह तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है। इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला मैच 74 रन से और मुल्तान में दूसरा मैच 26 रन से जीता था। स्टोक्स ने कहा कि वह श्रृंखला में क्लीन स्वीप करना पसंद करेंगे लेकिन इसका अपने साथियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। पाकिस्तान की टीम चोटों की समस्या से जूझ रही है। हारिस रऊफ और नसीम शाह पहले ही चोटिल थे जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी चोट ग्रस्त हो गए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,‘‘ हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यही वजह है कि हमारे अधिक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन हमें इस तरह के मामलों को सुलझाना होगा।

read more
विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रूद्रांक्ष और मोदगिल को प्रेसिडेंट्स कप के चेक का इंतजार
Sports विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रूद्रांक्ष और मोदगिल को प्रेसिडेंट्स कप के चेक का इंतजार

विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रूद्रांक्ष और मोदगिल को प्रेसिडेंट्स कप के चेक का इंतजार भारत के युवा विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल को नहीं पता कि उन्हें प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स कप जीतने के लिये 15,000 यूरो (करीब 13.

read more
गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी
Cricket गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी

गिल पहले टेस्ट शतक के करीब, भारत ने 394 रन की बढ़त बनायी प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 80 रन) शुक्रवार को यहां अपने पहले टेस्ट शतक के करीब पहुंच गये हैं जिससे भारत ने तीसरे दिन चाय तक अपनी बढ़त मजबूत कर बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती क्रिकेट टेस्ट मैच में शिंकजा कस लिया। गिल दो बार पगबाधा फैसलों से बचे, हालांकि उन्होंने इन मौकों का फायदा उठाया और शानदार शॉट लगाते हुए भारत को चाय तक एक विकेट पर 140 रन तक पहुंचा दिया। गिल के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये नाबाद 70 रन की साझेदारी निभा ली है।

read more
खेल मंत्री और महान हॉकी खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
Sports खेल मंत्री और महान हॉकी खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

खेल मंत्री और महान हॉकी खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शु्क्रवार को कहा कि उन्हें भारत के अगले महीने होने वाले एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में पोडियम स्थान पर रहने का भरोसा है। विश्व कप अगले साल 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा। ठाकुर ने यहां विश्व कप ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत पूरी तरह से तैयार है। वह अन्य सभी 15 टीमों की चुनौती से निपटने के लिये तैयार है। मुझे लगता है कि भारत एक बार फिर विश्व चैम्पियन बनने के लिये तैयार है। मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से भारतीय टीम तैयारी कर रही है और नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी हुई है, हम विश्व कप में और पेरिस ओलंपिक में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’ भारत ने पिछली बार विश्व कप खिताब 47 साल पहले कुआलालंपुर में 1975 में जीता था। ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं इस प्रतिष्ठित ट्राफी का अनावरण करके खुश हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट शानदार होगा। ’’

read more
दूरसंचार क्षेत्र में निवेश लाने के लिए परिचालन लागत कम करने की कोशिशः सचिव
Business दूरसंचार क्षेत्र में निवेश लाने के लिए परिचालन लागत कम करने की कोशिशः सचिव

दूरसंचार क्षेत्र में निवेश लाने के लिए परिचालन लागत कम करने की कोशिशः सचिव दूरसंचार सचिव के राजारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दूरसंचार क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए दूरसंचार परिचालन की लागत को कम करने की दिशा में प्रयास कर रही है। राजारमण ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दूरसंचार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क के परिचालन की लागत काफी ऊंची है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर हम दूरसंचार नेटवर्क पर आने वाली परिचालन लागत को कम करने में सफल होते हैं तो मुझे यकीन है कि इस क्षेत्र में अधिक निवेश आएगा। हम उस पर काम जारी रखेंगे। इसके लिए तमाम नीतिगत उपाय किए जा रहे हैं। सचिव ने कहा कि सड़कों की खुदाई और अन्य ढांचागत कार्यों के समय मौजूदा दूरसंचार ढांचे को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए कुछ राज्यों में खुदाई के पहले कॉल करें को पायलट रूप में चलाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक अच्छी ‘डिजिटल कनेक्टिविटी’ सिर्फ मोबाइल सेवा पर आश्रित नहीं रह सकती है लिहाजा मोबाइल सेवाओं को समर्थन देने के लिए फाइबर के माध्यम से पूरक ‘कनेक्टिविटी’ देना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भारतनेट के जरिये अगले साल के मध्य तक 2.

read more
रूस समेत सभी देशों के साथ ऊर्जा में व्यापक संपर्क चाहता है भारत:पुरी
Business रूस समेत सभी देशों के साथ ऊर्जा में व्यापक संपर्क चाहता है भारत:पुरी

रूस समेत सभी देशों के साथ ऊर्जा में व्यापक संपर्क चाहता है भारत:पुरी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में रूस समेत सभी देशों के साथ अधिक व्यापक एवं सघन संपर्क चाहता है। पुरी ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि पिछले कुछ समय में रूस भारत को तेल का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन चुका है। उन्होंने कहा, ऊर्जा में रूस के साथ हमारा सहयोग बहुत व्यापक है। अगर मैं गलत न हूं तो भारतीय क्षेत्र में रूस का निवेश करीब 13 अरब डॉलर है जबकि हमारी कंपनियों ने रूस में करीब 16 अरब डॉलर निवेश किया हुआ है। पुरी ने यह टिप्पणी दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच ऊर्जा सहयोग समेत कई द्विपक्षीय मसलों पर हुई टेलीफोन पर बातचीत के संदर्भ में की। हालांकि उन्होंने इस बातचीत के दौरान उठे बिंदुओं पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। पुरी ने कहा कि भारत की सार्वजनिक कंपनी ओवीएल ने कई साल पहले रूस के सखालिन में एक तेल ब्लॉक खरीदा था। उन्होंने कहा, मार्च 2022 तक भारत रूस से बहुत सीमित मात्रा में तेल खरीदा करता था लेकिन भारत को तेल आपूर्ति के मामले में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, इराक और कुवैत के साथ अब रूस भी प्रमुख देश बन चुका है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, ऊर्जा क्षेत्र में रूस समेत सभी देशों के साथ अधिक व्यापक एवं सघन संपर्क का मुझे इंतजार है।

read more
गोवा और राजस्थान का मैच नीरस ड्रॉ पर छूटा
Cricket गोवा और राजस्थान का मैच नीरस ड्रॉ पर छूटा

गोवा और राजस्थान का मैच नीरस ड्रॉ पर छूटा अर्जुन तेंदुलकर के पदार्पण मैच में शतक के कारण चर्चा में रहा गोवा और राजस्थान के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी का मैच शुक्रवार को यहां नीरस ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ जिसमें चार दिन में केवल एक एक पारी ही समाप्त हो पाई। सुयश प्रभुदेसाई (212) के दोहरे शतक और अर्जुन तेंदुलकर (120) के शतक की मदद से गोवा ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 547 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की थी। राजस्थान ने इसके जवाब में तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए 456 रन बनाए। गोवा ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान के छह विकेट 245 रन पर निकालकर उम्मीद जगाई थी लेकिन शुक्रवार को सुबह दो विकेट जल्दी निकालने के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाज अराफात खान (नाबाद 80) और मानव सुतार (48) ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इन दोनों के अलावा अनिकेत चौधरी ने 38 रन बनाए। तेंदुलकर ने चौधरी को आउट करके राजस्थान की पारी का अंत किया। तेंदुलकर ने मैच में शतक बनाने के अलावा 104 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। गोवा की तरफ से मोहित रेदकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 113 रन देकर पांच विकेट लिए। ग्रुप सी के एक अन्य मैच में केरल ने झारखंड को 85 रन से हराकर छह अंक हासिल किए। केरल ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 187 रन पर समाप्त घोषित करके झारखंड के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा। झारखंड की टीम कुमार कुशाग्र के 92 रन के बावजूद 237 रन पर आउट हो गई। केरल की तरफ से बैशाख चंद्रन ने पांच और जलज सक्सेना ने चार विकेट लिए। कर्नाटक और सेना के बीच खेला गया एक अन्य मैच ड्रा रहा। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 304 रन बनाए जबकि दूसरी पारी चार विकेट पर 253 रन बनाकर समाप्त घोषित की। उसकी इस पारी का आकर्षण रविकुमार समर्थ के नाबाद 119 रन रहे। मयंक अग्रवाल ने भी 73 रन का योगदान दिया। अपनी पहली पारी में 261 रन बनाने वाली सेना की टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 150 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवाया। सेना की तरफ से रवि चौहान ने नाबाद 66 और अंशुल गुप्ता ने नाबाद 71 रन बनाए।

read more
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीवंत रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम
Cricket आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीवंत रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीवंत रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम मेजबान भारत शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘करो या मरो’ के चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपने गेंदबाजी विभाग में कुछ बड़ा सुधार करना चाहेगा ताकि वह श्रृंखला को जीवंत बनाये रख सके। भारतीय टीम अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है और उसके लिये श्रृंखला में बने रहने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में तीन फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले काफी अहम है। जब रमेश पोवार मुख्य कोच थे, उन्होंने गेंदबाजी विभाग का अच्छी तरह ध्यान रखा था लेकिन उनके जाने के बाद भारत पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच के बिना ही है।

read more
कुलदीप ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि मैंने करीब दो साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला
Cricket कुलदीप ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि मैंने करीब दो साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला

कुलदीप ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि मैंने करीब दो साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला शुरू में वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन जब कुलदीप यादव ने गेंद पर ग्रिप बना दी तो फिर उन्हें किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने लगभग दो साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत का दबदबा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई। भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है और कुलदीप को विश्वास है कि वह रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दिलाने में सफल रहेंगे। कुलदीप ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘ कहने के लिए तो दो साल (22 महीने) हैं पर मुझे कभी महसूस नहीं हुआ।’’ कुलदीप ने यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण से ठीक पहले घुटने का ऑपरेशन करवाया था जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहे। उन्होंने कहा,‘‘ अगर मैं चोट से उबरने के बाद क्रिकेट नहीं खेलता तो फिर मुझे संघर्ष करना पड़ता। लेकिन पिछले एक साल में मैं लगातार सीमित ओवरों क्रिकेट खेल रहा हूं और मैंने न्यूजीलैंड (ए श्रृंखला) के खिलाफ लाल गेंद से भी क्रिकेट खेली।’’ कुलदीप ने कहा,‘‘ उस श्रृंखला में मैंने लंबे स्पेल किए थे। अगर आप राष्ट्रीय टीम के साथ हैं तो फिर दबाव महसूस नहीं करते।’’

read more
तिवारी और मजूमदार ने दिलाई बंगाल को उत्तर प्रदेश पर छह विकेट से जीत
Cricket तिवारी और मजूमदार ने दिलाई बंगाल को उत्तर प्रदेश पर छह विकेट से जीत

तिवारी और मजूमदार ने दिलाई बंगाल को उत्तर प्रदेश पर छह विकेट से जीत कप्तान मनोज तिवारी और अनुस्तूप मजूमदार के अर्धशतकों की मदद से बंगाल में शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया। तिवारी ने नाबाद 60 रन की पारी खेली जबकि मजूमदार ने 83 रन बनाए। इससे बंगाल ने चार विकेट पर 259 बनाकर रन जीत दर्ज की और छह अंक हासिल किए। बंगाल ने सुबह दो विकेट पर 156 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दिन के तीसरे ओवर में ही कौशिक घोष (69) का विकेट गंवा दिया। मजूमदार ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और तिवारी के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। मजूमदार के आउट होने के बाद तिवारी ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उधर सोविमा में उत्तराखंड ने नागालैंड को 174 रन से हराया।नागालैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 25 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड की तरफ से मयंक मिश्रा ने चार रन देकर पांच जबकि स्वप्निल सिंह ने 21 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले उत्तराखंड ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 306 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। भुवनेश्वर में ओडिशा और सौराष्ट्र के बीच खेला गया मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। ओडिशा के 457 रन के जवाब में बड़ौदा ने आठ विकेट पर 624 रन बनाए। उसकी तरफ से शाश्वत रावत (135), प्रियांशु मोलिया (118) और अभिमन्यु राजपूत (102) ने शतक लगाए। रोहतक में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को पारी और 88 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया। हरियाणा की टीम पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में हिमाचल ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित की। हरियाणा की टीम दूसरी पारी में 353 रन बनाकर आउट हो गई।

read more
तीसरा स्थान हासिल करने के लिए जी जान लगाएंगे मोरक्को और क्रोएशिया
Sports तीसरा स्थान हासिल करने के लिए जी जान लगाएंगे मोरक्को और क्रोएशिया

तीसरा स्थान हासिल करने के लिए जी जान लगाएंगे मोरक्को और क्रोएशिया किसी के लिए यह अर्थहीन प्रदर्शनी मैच की तरह है तो किसी के लिए इतिहास रचने जैसा। विश्व कप फुटबॉल में तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच के लिए खुद को प्रेरित करना आसान नहीं है। मोरक्को और क्रोएशिया के बीच शनिवार को जब यहां तीसरे स्थान का मैच खेला जाएगा तो दोनों टीमें अपनी जी जान लगाने के लिए खुद को प्रेरित करेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि अब ताज उनके सिर नहीं सजेगा। मोरक्को के कोच वालिद रेगरागुई ने कहा,‘‘ आप बहुत निराश हैं। आपने अभी सेमीफाइनल मैच गंवाया है और फिर दो दिन बाद आपको मैच खेलना है।’’ मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुका है। वह विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश है। जहां तक क्रोएशिया की बात है तो वह पिछली बार का उपविजेता है। रेगरागुई ने कहा,‘‘मैं समझता हूं कि चौथे स्थान पर रहने से बेहतर तीसरा स्थान हासिल करना है लेकिन मेरे कहने का मतलब है कि हमारी टीम फाइनल में नहीं जगह बना पाई।’’ मोरक्को सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अरब देशों की पहली टीम बनने के बाद फ्रांस से 2-0 से हार गयी थी।

read more
बोल्ट की जगह चोपड़ा बना विश्व एथलेटिक्स का चहेता चेहरा
Sports बोल्ट की जगह चोपड़ा बना विश्व एथलेटिक्स का चहेता चेहरा

बोल्ट की जगह चोपड़ा बना विश्व एथलेटिक्स का चहेता चेहरा विश्व एथलेटिक्स के एक अध्ययन के अनुसार ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद दिग्गज उसैन बोल्ट को ‘सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट’ के रूप में पीछे छोड़ दिया। भारत के 24 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने इसके बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी ख्याति और बढ़ा दी थी। जहां तक मीडिया कवरेज की बात है तो चोपड़ा को लेकर 812 आलेख प्रकाशित हुए। उनके बाद जमैका की तिकड़ी इलेन थॉम्पसन-हेराह (751), शेली-एन फ्रेजर-प्रिस (698) और शेरिका जैक्सन (679) का नंबर आता है। करिश्माई बोल्ट 574 आलेख के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर है। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने पीटीआई सहित चुनिंदा एशियाई पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान इन आंकड़ों को जारी किया गया। ये आंकड़े जर्मनी स्थित मीडिया मॉनिटरिंग फर्म यूनिसेप्टा ने उपलब्ध कराए। को ने कहा, ‘‘मैं उसेन बोल्ट को खारिज नहीं कर रहा हूं। वह हमारे खेल के आइकन हैं। लेकिन इससे (चोपड़ा इस सूची में सबसे आगे हैं) पता चलता है कि हम अपना दायरा बढ़ा रहे हैं। हम अब केवल एक एथलीट को लेकर बात नहीं कर रहे हैं। हमारे पास ऐसे एथलीटों की संख्या बहुत अधिक है।

read more
मेरा अतीत मुझे सीधे आईओए अध्यक्ष पद का टिकट दिलाने की गारंटी नहीं: बिंद्रा
Sports मेरा अतीत मुझे सीधे आईओए अध्यक्ष पद का टिकट दिलाने की गारंटी नहीं: बिंद्रा

मेरा अतीत मुझे सीधे आईओए अध्यक्ष पद का टिकट दिलाने की गारंटी नहीं: बिंद्रा भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह अभी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि हैं और उन्होंने अभी भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) में प्रशासनिक भूमिका की अगुआई के बारे में विचार नहीं किया है। भारत की महान धाविका पीटी ऊषा हाल में आईओए की अगुआई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं और जब बिंद्रा से पूछा गया कि उन्होंने अध्यक्ष पद के लिये अपना नाम क्यों नहीं दिया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं इस समय आईओसी में एथलीट प्रतिनिधि हूं। मैं आईओसी के एथलीट आयोग का एक सदस्य हूं और मेरी भूमिका अभी दो वर्षों तक मान्य है। ’’

read more
इशांत ने नहीं की गेंदबाजी, महाराष्ट्र ने दिल्ली को हराया
Cricket इशांत ने नहीं की गेंदबाजी, महाराष्ट्र ने दिल्ली को हराया

इशांत ने नहीं की गेंदबाजी, महाराष्ट्र ने दिल्ली को हराया अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं कर पाए जिससे महाराष्ट्र ने दिल्ली के कमजोर आक्रमण का फायदा उठाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को यहां नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इशांत ने पहली पारी में 20 ओवर किए थे लेकिन दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे। इससे महाराष्ट्र ने 178 रन का लक्ष्य 46 ओवर में हासिल कर दिया। उसकी तरफ से पवन शाह ने नाबाद 87 और कौशल तांबे ने नाबाद 64 रन बनाए।

read more
लंदन में कंसर्ट स्थल पर भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल
International लंदन में कंसर्ट स्थल पर भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल

लंदन में कंसर्ट स्थल पर भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल ब्रिटेन की राजधानी में एक कंसर्ट स्थल पर भीड़ में कुचलकर कई लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने कहा कि नाइजीरियाई गायक असेक की संगीत प्रस्तुति के दौरान ‘ओ2 ब्रिक्सटन अकादमी’ में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों की भीड़ में फंसे आठ लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया, तथा दो अन्य घायलों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की रात तब हुई जब बड़ी संख्या में लोगों ने ‘‘बिना टिकट’’ कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश की। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने पूर्व में गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या चार बताई थी। कंसर्ट को तब रोक दिया गया जब एक प्रमोटर ने मंच पर जाकर दर्शकों को बताया कि लोगों ने दरवाजों को तोड़ दिया है। असेक ने इंस्टाग्राम पर घायलों के लिए संदेश पोस्ट करते हुए कहा, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लंदन के मेयर सादिक खान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह परेशान करने वाला है कि लंदन जैसे शहर में ऐसा हो सकता है। पुलिस ने कहा कि इस दौरान एक अधिकारी पर हमला करने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण लंदन में ब्रिक्सटन अकादमी शहर के सबसे प्रसिद्ध संगीत स्थलों में से एक है। 1920 के दशक में एक मूवी थिएटर के रूप में निर्मित इस अकादमी की क्षमता 5,000 से कम है।

read more
उत्तर कोरिया ने एक मुस्तैद बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के इरादे से अहम परीक्षण किया
International उत्तर कोरिया ने एक मुस्तैद बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के इरादे से अहम परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने एक मुस्तैद बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के इरादे से अहम परीक्षण किया उत्तर कोरिया ने एक नयी सामरिक हथियार प्रणाली के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘हाई-थर्सट सॉलिड-फ्यूल मोटर’ का परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया, अमेरिका की मुख्य भूमि पर हमला करने के लिए एक मुस्तैद बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के मकसद से आगे बढ़ रहा है। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के निरीक्षण में बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र में इसका सफल परीक्षण किया गया।

read more
परमाणु संलयन अभी भी शायद दशकों दूर, नवीनतम सफलता इसके विकास को गति दे सकती है
International परमाणु संलयन अभी भी शायद दशकों दूर, नवीनतम सफलता इसके विकास को गति दे सकती है

परमाणु संलयन अभी भी शायद दशकों दूर, नवीनतम सफलता इसके विकास को गति दे सकती है परमाणु संलयन, प्रचूर मात्रा में स्वच्छ ऊर्जा के स्रोत के रूप में बहुत बड़ी क्षमता रखता है जो दुनिया की ऊर्जा की जरूरत को पूरा कर सकता है। अब, अमेरिका में एक राष्ट्रीय प्रयोगशाला में संलयन शोधकर्ताओं ने कुछ ऐसा हासिल किया है जिसके लिए भौतिक विज्ञानी दशकों से काम कर रहे हैं, इस प्रक्रिया को ‘‘इग्निशन’’ कहा जाता है। इस कदम में लेजर द्वारा जितनी ऊर्जा लगाई जाती है, संलयन प्रतिक्रियाओं से उससे अधिक ऊर्जा प्राप्त करना शामिल है। लेकिन हम फ्यूजन से ऊर्जा पैदा करने के कितने करीब हैं जो लोगों के घरों को बिजली दे सकता है?

read more
जयशंकर ने गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ‘बाजरा भोज’ दिया
International जयशंकर ने गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ‘बाजरा भोज’ दिया

जयशंकर ने गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को ‘बाजरा भोज’ दिया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और सुरक्षा परिषद के सदस्यों को बृहस्पतिवार दोपहर विशेष ‘बाजरा भोज’ दिया। जयशंकर ने यह पहल ऐसे समय में की, जब दुनिया 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ में कदम रखने को तैयार है। भारत की अध्यक्षता में ‘वैश्विक आतंकवाद रोधी दृष्टिकोण : चुनौतियां और आगे की राह’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एक अहम कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद जयशंकर ने विश्व निकाय के नेताओं के लिए एक विशेष भोज की मेजबानी की। विदेश मंत्री ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “आज न्यूयॉर्क में ‘बाजरा भोज’ के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और यूएनएससी सदस्यों की मेजबानी करके खुशी हो रही है। अब जबकि हम 2023 में ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा’ वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो उसके (बाजरा के) अधिक उत्पादन, खपत और संवर्धन का मजबूत संदेश देना वैश्विक खाद्य सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।” जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव और यूएनएससी सदस्यों के साथ भोज ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 पर आधारित है, जिसका हम प्रचार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, “इसलिए मैं परिषद के सदस्यों को बाजरे के गुणों से और अधिक वाकिफ कराने की उम्मीद करता हूं।” भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाए गए एक प्रस्ताव के बाद वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है। खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) शासित निकायों के सदस्यों और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। जयशंकर ने आतंकवाद रोधी उपायों पर यूएनएससी की बैठक से पहले अमेरिका की राजनीतिक मामलों की अवर विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, “राजनीतिक मामलों की अमेरिकी अवर सचिव विक्टोरिया नूलैंड से मिलकर खुशी हुई। यूएनएससी सहित बहुपक्षीय मंचों पर हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग का उल्लेख किया।” अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जयशंकर और नूलैंड की मुलाकात पर कहा, “दोनों नेताओं ने भारत की जी-20 अध्यक्षता की तैयारियों और हिंद-प्रशांत व वैश्विक स्तर पर सुरक्षा तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय प्रयासों पर चर्चा की।” जयशंकर ने राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के विदेशी मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद से भी मुलाकात की और यूएनएससी की आतंकवाद रोधी बैठक में हिस्सा लेने के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, “अहमद से वैश्विक घटनाक्रमों और हमारे बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।” जयशंकर आयरलैंड के अपने समकक्ष साइमन कोवनी से भी मिले। इस दौरान उन्होंने ‘लेबनान में आयरलैंड के एक शांतिरक्षक की मौत और तीन अन्य के घायल होने की दुखद घटना पर भारत की तरफ से गहरी संवेदना व्यक्त की।’ विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “हम विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर अपना सहयोग जारी रखेंगे।

read more
सीओपी15:2030 तक 50 प्रतिशत भूमि व जल संरक्षण का लक्ष्य रखने की याचिका
International सीओपी15:2030 तक 50 प्रतिशत भूमि व जल संरक्षण का लक्ष्य रखने की याचिका

सीओपी15:2030 तक 50 प्रतिशत भूमि व जल संरक्षण का लक्ष्य रखने की याचिका संयुक्त राष्ट्र जैवविविधता सम्मेलन (सीओपी15) में देशों द्वारा प्रकृति की रक्षा के लिए समझौता किए जाने के बीच एक याचिका में 2030 तक कम से कम 50 प्रतिशत भूमि व जल संरक्षण के लिए अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने का आह्वान किया गया है। दुनिया भर के करीब 32 लाख नागरिकों ने इस याचिका का समर्थन किया है। कनाडा में सीओपी15 जैव विविधता सम्मेलन में शिरकत करने वाले 196 देशों में से भारत सहित अधिकतर देशों ने 2030 तक 30 प्रतिशत भूमि व जल की रक्षा के लक्ष्य का समर्थन किया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला 19 दिसंबर को होगा। गैर सरकारी संगठन ‘आवाज’ के अभियान संबंधी मामलों के निदेशक ऑस्कर सोरिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अगर हमारी सरकारें स्वदेशी लोगों और स्थानीय समुदायों के क्षेत्रीय, भूमि व जल संबंधी अधिकारों को पहचानें.

read more
अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करे: रिपब्लिकन सीनेटर
International अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करे: रिपब्लिकन सीनेटर

अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करे: रिपब्लिकन सीनेटर अमेरिका में रिपब्लिकन सीनेटर जेम्स लैंकफोर्ड ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत के साथ गंभीर चर्चा करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के विशेष चिंता वाले देशों, विशेष निगरानी वाले देशों की सूची और विशेष चिंता वाली संस्थाओं की वार्षिक सूची जारी करते समय अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की भारत, नाइजीरिया तथा अफगानिस्तान के संबंध में की गई सिफारिशों पर ध्यान नहीं देने के बाद लैंकफोर्ड ने ब्लिंकन को यह पत्र लिखा है। यूएससीआईआरएफ ने साल की शुरुआत में अपनी एक रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय से धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी मुद्दों के कारण भारत को विशेष चिंता वाले देश के रूप में नामित करने का आग्रह किया था। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस सिफारिश पर अमल नहीं किया। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लैंकफोर्ड विदेश मंत्रालय से कांग्रेस के समक्ष इस फैसले पर स्पष्टता देने की मांग कर रहे हैं। लैंकफोर्ड ने पत्र में लिखा, ‘‘धार्मिक स्वतंत्रता के प्रत्यक्ष और बार-बार गंभीर उल्लंघन के बावजूद भारत को औपचारिक रूप से (विशेष चिंता वाले देश के तौर पर) नामित नहीं किया गया। भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सुरक्षा भागीदार और हिंद-प्रशांत में चीन के खिलाफ एक संतुलित करने वाली प्रमुख शक्ति है।’’

read more
यूरोपीय गेहूं में विषाक्त फफूंद की व्यापक मौजूदगी मानव स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा
International यूरोपीय गेहूं में विषाक्त फफूंद की व्यापक मौजूदगी मानव स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा

यूरोपीय गेहूं में विषाक्त फफूंद की व्यापक मौजूदगी मानव स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा गेहूं वैश्विक स्तर पर मनुष्यों द्वारा उपभोग की जाने वाली 19 प्रतिशत कैलोरी और 21 प्रतिशत प्रोटीन प्रदान करता है। लेकिन एक फफूंद रोग बढ़ रहा है, जिसे फ्यूजेरियम हेड ब्लाइट (एफएचबी) कहा जाता है, जो गेहूं की फसलों को संक्रमित कर सकता है और अनाज को विषाक्त पदार्थों से दूषित कर सकता है। ये तथाकथित मायकोटॉक्सिन - जिसमें डीऑक्सीनिवालेनॉल शामिल है, जिसे आमतौर पर वोमिटॉक्सिन कहा जाता है - मानव और पशुओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा हैं और उल्टी, आंतों की क्षति, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, हार्मोन व्यवधान और कैंसर का कारण बन सकते हैं। उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए, यूरोपीय संघ आयोग ने भोजन के लिए उत्पादित गेहूं में वोमिटॉक्सिन के स्तर पर कानूनी सीमाएँ निर्धारित की हैं। मानव उपभोग के लिए बहुत अधिक दूषित माने जाने वाले अनाज को अक्सर पशु आहार में बदल दिया जाता है। लेकिन अनाज को पशुओं के भोजन में बदलने की कीमत किसानों और अर्थव्यवस्था को चुकानी पड़ती है क्योंकि पशु चारे का दाम इनसानों के उपभोग किए जाने वाले अनाज से कम होता है। सरकारें और कृषि व्यवसाय नियमित रूप से भोजन और पशु चारा आपूर्ति श्रृंखलाओं में माइकोटॉक्सिन के स्तर की निगरानी करते हैं।

read more
शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स  लॉन्च किया
International शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स लॉन्च किया

शांतिरक्षकों के खिलाफ अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स लॉन्च किया भारत ने शांतिरक्षकों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स’ पहल शुरू की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घोषणा की है कि नयी दिल्ली के पास जल्द एक ऐसा डेटाबेस होगा, जिस पर शांतिरक्षकों के खिलाफ होने वाले सभी अपराधों को दर्ज किया जाएगा। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अपनी अध्यक्षता के दौरान बृहस्पतिवार को ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स टू प्रमोट अकाउंटेबिलिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट पीसकीपर्स’ पहल शुरू की थी। भारत, बांग्लादेश, मिस्र, फ्रांस, मोरक्को और नेपाल इस समूह के सह-अध्यक्ष हैं।

read more
बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया
International बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया

बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया जापान ने एक राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति अपनाते हुए पड़ोसी देशों चीन और उत्तर कोरिया के खतरों के खिलाफ खुद को और अधिक समक्ष बनाने के वास्ते आगामी वर्षों में क्रूज मिसाइल के जरिये अपनी क्षमता बढ़ाने संबंधी योजना की शुक्रवार को घोषणा की। द्वितीय विश्व युद्ध का जिक्र करते हुए जापान के रणनीति संबंधी दस्तावेज में कहा गया है कि चीन, उत्तर कोरिया और रूस सीधे इसके पश्चिम और उत्तर में हैं और जापान ‘‘युद्ध की समाप्ति के बाद से सबसे कठिन और जटिल राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल का सामना कर रहा है।’’ इसमें चीन को उत्तर कोरिया और रूस से पहले ‘‘सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौती’’ के रूप में बताया गया है। इसमें कहा गया है कि जापान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए जापान लगातार प्रयास कर रहा है। जापान के रक्षा निर्माण को लंबे समय से देश और क्षेत्र में एक संवेदनशील मुद्दा माना जाता रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के बढ़ते प्रभाव, रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और ताइवान के डर से जापान को अपनी क्षमता बढ़ाये जाने की जरूरत महसूस हुई। केयो विश्वविद्यालय के एक रक्षा विशेषज्ञ केन जिंबो ने कहा, ‘‘ताइवान आपातकाल और जापान आपातकाल अभिन्न हैं।’’ रणनीतिक दस्तावेज में कहा गया है कि मिसाइलों का तेजी से विकास इस क्षेत्र में ‘‘वास्तविक खतरा’’ बन गया है। उत्तर कोरिया ने इस साल 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें एक मिसाइल जापानी क्षेत्र के ऊपर से गुजरी थी। चीन ने ओकिनावा सहित जापानी दक्षिणी द्वीपों के निकट पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। रणनीति से जुड़े नये दस्तावेज में कहा गया है कि जापान को जवाबी हमला करने और भविष्य में होने वाले हमलों को रोकने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों की आवश्यकता है। जापानी रक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी टॉमहॉक मिसाइल खरीद को लेकर बातचीत कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने जापान और अमेरिका ने सहयोगियों की तैयारियों को बढ़ाने के लिए दक्षिणी जापान में एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero