FIFA World Cup के दौरान अर्जेंटीना की टीम को लगा बड़ा झटका, युवा फुटबॉलर की हुई मौत फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में सफलता पूर्व हो रहा है। इसी बीच अर्जेंटीना की टीम के लिए दुखद खबर आई है। अर्जेंटीना की टीम के एक खिलाड़ी का निधन हो गया है। फैंस ये जानकारी पाकर बेहद दुखी हो गए है। एक तरफ फुटबॉल फिवर सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं दूसरी तरफ कोलंबिया के स्टार मिडफिल्डर आन्द्रेस बलानता का विश्व कप के दौरान कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। इस खबर से फुटबॉल फैंस और आन्द्रेस के फैंस निराश हुए है। बता दें कि अगले महीने की 18 तारीख को उनका 23वां जन्मदिन होता मगर इसे मनाने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। महज 22 वर्ष की छोटी सी उम्र में अर्जेंटीना की टीम का उभरता हुआ फुटबॉल सितारा हमेशा के लिए खो गया है।अर्जेंटीना की टीम को इससे काफी दुख पहुंचा है। आमतौर पर इस उम्र में युवाओं के करियर की शुरुआत होती है। बता दें कि आन्द्रेस बलानता अर्जेंटीना के फर्स्ट डिवीजन क्लब एटलेटिको तुकुमान के लिए खेलते थे। ऐसे हुई मौतएटलेटिको तुकुमान क्लब के लिए ट्रेनिंग करने के दौरान आन्द्रेस बलानता के साथ हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आन्द्रेस ट्रेनिंग के दौरान गिर गए थे, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट लगी थी। उन्हें हादसे के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आन्द्रेस को अस्पताल में डॉक्टरों ने बचाने की काफी कोशिश की मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल पहुंचने के साथ ही डॉक्टरों ने आन्द्रेस का इलाज शुरू किया मगर उनकी जान नहीं बच सकी। अस्पताल ले जाने से पहले भी क्लब के मेडिकल स्टाफ आन्द्रेस को बचाने में जुटा रहा था, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली तो आन्द्रेस को अस्पताल ले जाया गया। कोलंबिया के लिए खेला था विश्व कपजानकारी के मुताबिक अर्जेंटीना की टीम का ब्रेक के बाद ये पहला प्रैक्टिस सेशन था। इस घटना के बाद क्लब के अधिकारी का कहना है कि आन्द्रेस के निधन के बारे में बताते हुए दुख हो रहा है। क्लब के सभी समर्थक निराश हैं और सदमे में है। आन्द्रेस के परिवार, साथियों और दोस्तों को हमारा समर्थन है। आन्द्रेस बलानता जुलाई 2021 में एटलेटिको क्लब के साथ जुड़े थे। इससे पहले वो कोलंबिया के क्बल डेपोर्टिवो काली से खेलते थे। आन्द्रेस बलानता का करियर कोलंबियन क्लब के साथ वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। छोटे से करियर में आन्द्रेस ने वर्ष 2019 में इंडोनेशिया में हुए अंडर 20 वर्ल्ड कप खेला था।
read moreअफ्रीका महाद्वीप को मिलेगी एमपॉक्स टीकों का पहली खेप अफ्रीका के शीर्ष स्वास्थ्य निकाय का कहना है कि इस महाद्वीप को दक्षिण कोरिया से दान के तौर पर एमपॉक्स टीकों की पहली खेप मिलने वाली है। अफ्रीका सेंटर्स फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि 50,000 खुराकों का उपयोग पहले स्वास्थ्यकर्मियों तथा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए किया जाएगा। वैसे इन खुराकों के पहुंचने का कोई समय नहीं बताया गया है।
read moreISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा केरल हाईकोर्ट का फैसला, नंबी नारायणन के खिलाफ साजिश रचने वालों की जमानत का आदेश रद्द सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वैज्ञानिक नंबी नारायणन से जुड़े इसरो साजिश और सबूतों को गलत साबित करने के मामले में चार आरोपियों की अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया। शीर्ष अदालत ने केरल उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिकाओं पर फिर से सुनवाई करने को कहा है। अदालत ने पांच सप्ताह की अवधि के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है ताकि अधिकारी को जमानत के लिए उच्च न्यायालय जाने की अनुमति मिल सके। इसे भी पढ़ें: दिग्गज फिल्म निर्माता के मुरलीधरन का निधन, कमल हासन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि सुप्रीम कोर्ट ने पलटा केरल हाईकोर्ट का फैसला
read moreचेन्नई से दोहा जाने वाले विमान में तकनीकी खराबी, यात्रा टली चेन्नई से 139 यात्रियों को लेकर दोहा जा रहे एक निजी विमान में शुक्रवार तड़के उड़ान भरने की तैयारी के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान रनवे से वापस लौट गया। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि विमान हवाईपट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी गड़बड़ी का पता चला और पायलटों ने रनवे से वापस लौटने की अनुमति मांगी।
read moreअमेरिका ने मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध अमेरिका ने उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ दल की केंद्रीय समिति के तीन सदस्यों पर देश के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल रहने के आरोप में प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिकी वित्त विभाग ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा है कि इसने वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के निदेशक तथा उप निदेशक क्रमश: जॉन इल हो तथा यू जिन को प्रतिबंधित कर दिया है, इसके अलावा केंद्रीय समिति के एक अन्य सदस्य किम सू गिल पर भी प्रतिबंध लगाया है। वित्त विभाग ने कहा कि उनके बैंक खातों और अन्य आर्थिक संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया है तथा उनके साथ किसी प्रकार का लेन देन अथवा व्यवसाय करने से अमेरिकियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। दक्षिण कोरिया ने इस साल बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम की गति बढाते हुये 60 से अधिक परीक्षण किये हैं, जिसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर दबाब बढ़ गया है।
read moreदिग्गज फिल्म निर्माता के मुरलीधरन का निधन, कमल हासन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि साउथ फिल्म के प्रोड्यूसर के मुरलीधरन नहीं रहे। रिपोर्टों से पता चलता है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण तमिलनाडु के कुंभकोणम में उनके गृहनगर में उनका निधन हो गया। मुरलीधरन पूर्व तमिल निर्माता परिषद के अध्यक्ष भी थे। अपने सहयोगियों, दिवंगत वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के सहयोग से, उन्होंने प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स की शुरुआत की थी, जिसके माध्यम से उन्होंने अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई प्रमुख हिट फ़िल्में बनाईं। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Shahnaz Gill के साथ रोमांटिक हुए Vicky Kaushal, Siddharth Shukla के फैंस को नहीं आया पसंद
read moreFIFA World Cup: कोस्टा रिका पर जीत के बावजूद जर्मनी विश्व कप से बाहर चार बार की चैम्पियन जर्मनी की टीम गुरूवार को रात यहां कोस्टा रिका पर 4-2 की जीत के बावजूद लगातार दूसरे फीफा विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गयी। यह जीत भी जर्मनी को राउंड 16 में पहुंचाने के लिये काफी नहीं थी। ग्रुप में जापान की स्पेन पर 2-1 की जीत से ये दोनों टीमें ही अगले दौर में पहुंची। जापान ग्रुप ई में शीर्ष पर रहा। जर्मनी के कोच हांसी फ्लिक ने कहा, ‘‘मैं ‘चेजिंग रूम’ में था क्योंकि आप सोच सकते हैं कि निराशा इतनी ज्यादा है। ’’ पिछले विश्व कप में गत चैम्पियन के तौर पर भी जर्मनी की टीम ग्रुप चरण से बाहर हो गयी थी। जर्मनी को कतर में अपने शुरूआती मैच में जापान से हार मिली थी और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिये अल बायत स्टेडियम में जीत के अलावा दूसरे मैच के नतीजे के अपने हक में आने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर स्पेन की टीम जापान को हरा देती तो जर्मनी की टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहती। सर्गे गनाब्री ने 10वें मिनट में हेडर से गोल कर जर्मनी को आगे कर दिया था। और दिलचस्प बात है कि ग्रुप के दूसरे मैच में भी दोहा में स्पेन ने खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में जापान के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन ग्रुप के दोनों ही मैचों का नतीजा दूसरे हाफ में बदल गया। येल्टसिन तेजेदा ने 58वें मिनट में गोल कर कोस्टा रिका को बराबरी पर ला दिया। फिर 70वें मिनट में जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नुएर के आत्मघाती गोल से कोस्टा रिका ने 2-1 से बढ़त बना ली। लेकिन जर्मनी के स्थानापन्न खिलाड़ी काइ हावर्ट्ज ने तीन मिनट बाद स्कोर 2-2 करने में मदद की और फिर 85वें मिनट में टीम को 3-2 से आगे कर दिया। जर्मनी के एक और स्थानापन्न खिलाड़ी निकलास फुलक्रुग ने 89वें मिनट में चौथा गोल किया। जापान की टीम छह अंक लेकर ग्रुप ई में शीर्ष पर रही। वह स्पेन और जर्मनी दोनों से दो अंक आगे थी।
read moreसंयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण विदेश मंत्री एस जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस दिसंबर महीने के लिए 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 14 दिसंबर को महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक-एक महीने के लिए क्रमवार मिलने वाली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भारत ने बृहस्पतिवार को संभाली। भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान अगस्त 2021 के बाद दूसरी बार परिषद का अध्यक्ष पद संभाल रहा है। महात्मा गांधी की प्रतिमा संयुक्त राष्ट्र भवन के प्रतिष्ठित उत्तरी लॉन में स्थापित की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा कि जब यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साधारण समारोह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी)सदस्यों की उपस्थिति में होगा। इनमें पांच नए परिषद सदस्य - इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विट्जरलैंड शामिल होंगे। महात्मा गांधी की यह प्रतिमा पद्मश्री से सम्मानित जानेमाने भारतीय मूर्तिकार राम सुतार द्वारा बनाई गई है जिन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी डिजाइन किया है।
read moreJNU Anti-Brahmin Slogans | JNU की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, ABVP ने लेफ्ट पर लगाया आरोप, VC ने मांगी जल्द से जल्द रिपोर्ट जेएनयू प्रशासन ने गुरुवार को परिसर की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से विकृत करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुलपति ने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय या जेएनयू के कुलपति ने गुरुवार को परिसर में कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों के साथ विरूपित किए जाने के बाद शिकायत समिति से पूछताछ करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हदें तो तब पार हुई जब इस तरह की हरकत को फैलाने के लिए दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारों को लिखने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं।
read morePrabhasakshi NewsRoom: गोल्डी बराड़ की दौड़ हुई खत्म, भारतीय एजेंसियों के हत्थे चढ़ा मूसेवाला हत्याकांड का साजिशकर्ता पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम आपको बता दें कि पंजाब के इस बहुचर्चित हत्याकांड को अंजाम दिलवाने वाला गोल्डी बराड़ विदेशों में भागा भागा फिर रहा था लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियां भी उसके पीछे पड़ी हुईं थीं और आखिरकार उसे कैलिफोर्निया से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अभी कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है लेकिन इस तरह की खबरें हैं कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लगभग दो सप्ताह पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ही वह पहला शख्स था जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
read moreShraddha Murder Case : आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट श्रद्धा की जघन्य हत्या में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट आज यानी दो दिसंबर को किया जाएगा। आज इस टेस्ट को करने के लिए तिहाड़ जेल में फॉरेंसिक साइंस लैब के दो सीनियर साइकोलॉजिस्ट और दो असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट आएंगे। पोस्ट नार्को टेस्ट करने की प्रक्रिया के दौरान इस मामले के इंवेस्टिगेटिंग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारी नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट में दिए गए जवाबों का विस्तृत एनालिसिस भी करेंगे। बता दें कि आफताब का नार्को टेस्ट दिल्ली स्थित अंबेडकर अस्पताल में एक दिसंबर को किया गया है। इस टेस्ट में आरोपी ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। इससे पहले आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है। नार्को टेस्ट में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब को छोड़ने की धमकी दी थी, इसलिए उसे गुस्सा आया और आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। एफएसएल के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी और नार्कों जांच के दौरान दिए गए उसके जवाबों का विश्लेषण किया जाएगा और पूनावाला को उसके द्वारा दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नार्को जांच से पहले पूनावाला की रक्तचाप, नाड़ी की गति, शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच समेत अन्य सामान्य जांच की गई। पुलिस भी हैरानआफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान ऐसे सवालों के जवाब भी दिए जो अब तक पुलिस के सामने नहीं आए थे। नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से लगभग 25 से 30 सवाल पूछे गए थे जिसमें से आठ सवाल श्रद्धा की हत्या का कारण, हत्या में उपयोग हथियार आदि को लेकर सवाल पूछे गए थे। आफताब ने इस दौरान कई ऐसे सवालों का जवाब दिया है जिसे जानकर खुद पुलिस और मनोवैज्ञानिक भी परेशान हो गए है। ये है मामलाआपताब पूनावाला पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर फेंकता रहा। उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
read moreस्पेन में अमेरिकी दूतावास से संदिग्ध लिफाफा मिला स्पेन के मैड्रिड में अमेरिकी दूतावास में एक संदिग्ध लिफाफा मिला है। स्पेनिश अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी दूतावास ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि मैड्रिड में अमेरिकी दूतावास में एक संदिग्ध पैकेट प्राप्त हुआ था, और पूरे स्पेन में अन्य स्थानों पर भेजे गए अन्य पैकेट की सूचना से अवगत हैं।’’ दूतावास ने कहा, ‘‘हम इस मामले में उनकी सहायता के लिए स्पेनिश कानून प्रवर्तन अधिकारियों के आभारी हैं।’’ अधिकारियों ने स्पेन की राजधानी में स्थित दूतावास की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसकी घेराबंदी कर दी है। पुलिस का कहना है कि डाक पैकेट में छुपाए गए अन्य विस्फोटक उपकरण पिछले दो दिनों में स्पेन के रक्षा मंत्रालय, स्पेन में एक यूरोपीय संघ के उपग्रह केंद्र और एक हथियार कारखाने में भेजे गए थे। स्पेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि पुलिस ने अमेरिकी दूतावास में पाए गए लिफाफे में विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। इसमें किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह का एक विस्फोटक उपकरण 24 नवंबर को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को नियमित डाक द्वारा भेजा गया था, लेकिन बम निरोधक विशेषज्ञों द्वारा इसे निष्क्रिय कर दिया गया। स्पेन की पुलिस ने राजधानी मैड्रिड के बाहरी इलाके में स्थित वायुसेना के ठिकाने पर भेजे गए एक ‘लैटर बम’ का बृहस्पतिवार तड़के पता लगाया था। मैड्रिड में रूसी दूतावास ने ‘लैटर बम’ मिलने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोई भी खतरा या राजनयिक मिशनों को निशाना बनाकर किया गया कोई भी आतंकवादी हमला, पूरी तरह से निंदनीय है।’’ इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने विदेशों में सभी यूक्रेनी दूतावासों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये और उन्होंने स्पेन के अपने समकक्ष से इस घटना की शीघ्र जांच के लिए कहा है।
read moreजेएनयू परिसर में इमारतों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ दिल्ली में जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर स्थित कई इमारतों को बृहस्पतिवार को ब्राह्मण विरोधी नारे लिखकर विरूपित किया गया। विद्यार्थियों ने दावा किया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय विरोधी नारों के साथ विरुपित किए जाने के साथ ही स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ की गई। इस बीच, प्रशासन ने इस घटना की निंदा की। उसने कहा कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड ग्रीवेंस कमेटी से मामले की जांच कर कुलपति शांतिश्री डी पंडित को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। दीवारों पर लिखे नारों में से कुछ नारे हैं, ‘‘ब्राह्मण परिसर छोड़ो’’, ‘रक्तपात होगा’, ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ और ‘ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं।’ घटना के कुछ घंटे बाद प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि जेएनयू सबका है। बयान में कहा गया है, “कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री डी पंडित ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और कमरों को विरूपित किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। प्रशासन परिसर में इन बहिष्कारवादी हरकतों की निंदा करता है।”
read moreSidhu Moose Wala Murder | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में एक बड़ी सफलता मिली है, कुछ टीवी रिपोर्टों के अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी, कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिकी आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया।भारत की खुफिया एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से एक बड़ा इनपुट मिला है। हालांकि अभी तक इस मामले में कैलिफोर्निया सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को ऐसे इनपुट जरूर मिले हैं कि गोल्डी बराड़ वहीं स्थित है और उसे हिरासत में लिया गया है। इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय निशानेबाजी में भाकर ने महिला 25 मीटर पिस्टल में जीता चार स्वर्ण
read moreशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 305.61 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इससे पहले, घरेलू शेयर बाजारों में आठ दिन तक तेजी का रूख था। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 305.
read moreएस्सार कैपिटल ओडिशा में करेगी 52,000 करोड़ रुपये निवेश एस्सार कैपिटल ने ओडिशा में करीब 52,000 करोड़ रुपये के निवेश से कई परियोजनाएं स्थापित करने की योजना की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी के निदेशक प्रशांत रुइया ने यहां मेक इन ओड़िशा सम्मेलन 2022 के दौरान इस निवेश योजना का ऐलान करते हुए कहा कि ओडिशा में 12,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक ‘पैलेट’ परिसर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा, इसके अलावा 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक पेट्रोकेमिकल परिसर भी ओडिशा में लगाने की कंपनी की योजना है। यह परिसर किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ मिलकर स्थापित किया जाएगा। इस्पात क्षेत्र की कंपनी टाटा स्टील ने भी ओडिशा में निवेश करने की दिलचस्पी दिखाई। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी वी नरेंद्रन ने कहा कि ओडिशा में अब तक 75,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी टाटा समूह की कंपनी आगे भी यहां निवेश करना जारी रखेगी। नरेंद्रन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टाटा स्टील ने ओडिशा के कलिंगनगर में अपना संयंत्र लगाने के अलावा नीलाचल इस्पात संयंत्र जैसी इकाइयों का अधिग्रहण भी किया है।
read moreFIFA World Cup 2022 : स्पेन ने जापान को हराया, राउंड 16 के लिए किया क्वालीफाई दोहा। जापान ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और दूसरे हाफ के शुरू में दो दागकर गुरूवार को देर रात यहां स्पेन पर 2-1 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 के लिये क्वालीफाई किया। ओ टनाका ने दूसरे हाफ के शुरू में जापान के लिये विजयी गोल दागा। अधिकारियो को इस गोल की वीडियो समीक्षा से पुष्टि करने में दो मिनट लगे। स्पेन के लिये अलवारो मोराटा ने 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी थी। लेकिन जापान ने रित्सु दोआन के 48वें मिनट में किये गये गोल से 1-1 की बराबरी हासिल की। जापान ने इसी खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप के शुरूआती मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से हराकर उलटफेर किया था।
read moreइंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी ने एफसी गोवा को 4-1 से हराया जॉर्ज परेरा डियाज के दो गोल से मुंबई सिटी एफसी ने गुरुवार को यहां एफसी गोवा को 4-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। डियाज ने 16वें और 18वें मिनट में गोल दागे। टीम के लिए दो अन्य गोल लालियानजुआआ चांगटे (42वें मिनट) और अल्बर्टो नोगुएरा (55वें मिनट) ने किए। एफसी गोवा की ओर से एकमात्र गोल इकेर गुआरोशेना ने 22वें मिनट में किया।
read moreStock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं.
read moreअसली और नकली अदरक में जानें फर्क, नहीं तो खराब हो सकती है सेहत अदरक का उपयोग एक सामान्य औषधि के रूप में किया जाता है। सर्दियां आते ही अदरक वाली चाय की डिमांड बढ़ जाती है। एक कप अदरक वाली चाय आपको आपको सुकून का अहसास कराती है। अदरक सर्दी जुकाम और गले की खराश जैसी परेशानियों को दूर करने का काम करता है। इसको मसाले के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। बहुत सी बीमारियों के उपचार में अदरक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अदरक में बहुत से पोषक तत्व जैसे विटामिन बी-6, आयरन, पोटैशियम पाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है जिस अदरक को सेहत के लिए फायदेमंद समझ कर इस्तेमाल कर रहे हैं कही वह आपके लिए घातक तो नहीं है। बाजार में नकली अदरक की भरमार है। असली अदरक की पहचान ना होने से अक्सर हम नकली अदरक खरीद लेते हैं और बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। आज हम बता रहें हैं नकली और असली अदरक की पहचान कैसे करें छिलके से करें नकली अदरक की पहचान अगर अदरक का छिलका आसानी से नहीं उतरता है तो यह नकली है क्योकि असली अदरक का छिलका हल्का सा खुरचने पर बाहर आ जाता है। अगर छिलका बहुत कठोर है तो भी यह नकली हो सकता है। असली अदरक का छिलका सॉफ्ट और बहुत पतला होता है।
read moreबनारस की सैर और गंगा आरती का लें आनंद, IRCTC लाया है बेहद सस्ता वाराणसी टूर पैकेज बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी घूमने के लिए भी शानदार जगह है। वाराणसी सबसे प्राचीन नगरी कही जाती है। यहां के मंदिर और यहां के गंगा घाट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेशो से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। यह भारत की सांस्कृतिक राजधानी भी कही जाती है। यहां के गंगा घाट आपका मन मोह लेंगे। अगर आप भी बनारस घूमने का प्लान कर रहें हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूअर पैकेज लेकर आया है। यह काफी सस्ता है और इसमें आपके लिए बहुत कुछ है। चलिए जानते है इस पैकेज में क्या खास है आपके लिए IRCTC का टूर पैकेज इस टूर पैकेज की यात्रा ट्रेन और टैक्सी के द्वारा की जाएगी। इस टूर पैकेज का नाम IRCTC ने 'वाराणसी एक्स जोधपुर-जयपुर' रखा है।
read moreयदि आपका घर भी है पूर्वमुखी तो आजमाएं वास्तु के ये नियम, होगा लाभ वास्तु के हिसाब से सभी दिशाएं अच्छी होती हैं लेकिन घर बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि घर का मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा में ही हो। मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा की ओर हो तो वह उसमे रहने वालो के लिए किस्मत चमकाने वाला माना जाता है। यदि आपके घर का भी मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा की ओर है तो ऐसा घर पूर्वमुखी है। आइये जानते है पूर्वमुखी घर के लिए वास्तु के क्या नियम हैं-
read moreराष्ट्रीय निशानेबाजी में भाकर ने महिला 25 मीटर पिस्टल में जीता चार स्वर्ण ओलंपियन मनु भाकर ने गुरुवार को यहां 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत महिला और जूनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता। भाकर ने इससे पहले इसी स्पर्धा के टीम वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीते थे। भोपाल में मध्य प्रदेश निशानेबाजी अकादमी परिसर में महिलाओं के स्वर्ण पदक मैच में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली भाकर ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पुष्पांजलि राणा को 33-27 से हराया।
read moreFIFA World Cup: मोरक्को और क्रोएशियाअंतिम 16 में, बेल्जियम बाहर मोरक्को ने पहले हाफ में दागे दो गोल की बदौलत कनाडा को गुरुवार को यहां फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ मैच में 2-1 से हराकर अंतिम 16 में जगई बनाई जबकि पिछले विश्व कप में शीर्ष तीन में शामिल दो टीम के बीच हुआ मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा जिससे क्रोएशिया नॉकआउट में पहुंचा जबकि बेल्जियम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया। अहमद बिन अली स्टेडियम में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने हैरानी भरा फैसला करते हुए शुरुआती एकादश में रोमेलू लुकाकू और एडेन हेजार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero