Delhi में हल्की बारिश, कोहरा छाए रहने का अनुमान उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित हुआ। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 95 ट्रेन देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया, “इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को उड़ानों के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी गई है।” मौसम कार्यालय के अनुसार, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है। वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.
read moreChief Minister Dhami ने भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ का जायजा लिया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर का जायजा लेने पहुंचे और प्रभावितों के लिए अंतरिम सहायता की घोषणा की। वहीं, बदरीनाथ महायोजना की तर्ज पर मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़े स्थानीय लोगों ने असुरक्षित घोषित इमारतों को तोडे़ जाने की कार्रवाई बाधित रखी। इस बीच, प्रभावित परिवारों के लिए अंतरिम पैकेज के वितरण और पुनर्वास पैकेज की दर निर्धारित करने को लेकर चमोली के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय एक समिति गठित की गयी है। जोशीमठ पहुंचते ही मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधे भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के लिये निकले तथा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार उनके साथ है। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को कंबल भी वितरित किये। जोशीमठ में मीडिया से बातचीत में धामी ने स्पष्ट किया कि जोशीमठ में चिह्नित असुरक्षित भवनों में से केवल दो होटल को ही अभी तोड़ा जाएगा और यह भी सबकी सहमति से होगा। उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास के लिए एक समिति गठित की गयी है जिसमें सभी प्रमुख वर्गों के लोगों को सम्मिलित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
read moreश्रीलंका के मुख्य कोच को शनाका को आईपीएल अनुबंध मिलने की उम्मीद श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि कप्तान दासुन शनाका की 88 गेंद में नाबाद 108 रन की पारी से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के बीच मांग बनेगी। मंगलवार को यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम एक समय 179 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद बड़ी हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शनाका ने शतक जड़ते हुए टीम को आठ विकेट पर 306 रन तक पहुंचाया लेकिन अपनी टीम को 67 रन की हार से नहीं बचा पाए। सिल्वरवुड ने पहले एकदिवसीय के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे उसका (शनाका) मनोबल काफी बढ़ेगा।’’ शनाका का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था लेकिन पिछले महीने कोच्चि में आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। मुख्या कोच ने कहा, ‘‘उसने अब दावा पेश किया है। मुझे यकीन है कि (आईपीएल) फ्रेंचाइजी उस पर गौर कर रही होंगी और देख रही होंगी कि वह कैसा क्रिकेटर है। वह गेंद को काफी अच्छी तरह मारता है इसलिए उम्मीद करता हूं कि उसे मौका मिलेगा।’’ शनाका का यह दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक था। उन्होंने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 187.
read moreश्रीजा, शरत कमल, मनिका ने डब्ल्यूटीटीसी फाइनल के लिये क्वालीफाई किया बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्वर्ण पदक विजेता श्रीजा अकुला, धुरंधर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा ने डरबन विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो मई में होगी। इन्होंने एशियाई डब्ल्यूटीटीसी उपमहाद्वीपीय चरण में अंतिम 16 के मुकाबले जीते। श्रीजा ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की चेन जू यू को 11 .
read moreएफआईएच विश्व कप: प्रतिस्पर्धी टीमों का विश्लेषण यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों का विश्लेषण। अर्जेंटीना (विश्व रैंकिंग: सात) रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना अमेरिकी महाद्वीप की शीर्ष टीम है जिसने 14 मौकों पर महाद्वीपीय खिताब जीता है। तेजतर्रार शैली और तकनीकी क्षमता के साथ टीम अपने दिन दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। उन्होंने नवंबर में ओलंपिक और विश्व चैंपियन बेल्जियम पर अपनी 2-1 की जीत के दौरान यह दर्शाया था। अर्जेंटीना के पूर्व गोलकीपर मारियानो रोनकोनी के मार्गदर्शन में खल रही टीम हालांकि टीम विश्व कप में संघर्ष करती रही है। अर्जेन्टीना की टीम अब तक 13 प्रास में सिर्फ एक बार 2014 में सेमीफाइनल में पहुंची और तब टीम तीसरे स्थान पर रही थी। पिछली बार टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर थी लेकिन क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से 2-3 से हार गई। टीम को स्टार पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ गोंजालो पिलात की कमी महसूस होगी जो अर्जेंटीना के लिए 100 से अधिक मैच खेलने के बाद जर्मनी की टीम से जुड़ गए। अगस्टिन माजिली, लुकास विला और टीम के कप्तान मातियास रे पर भी सभी की नजरें रहेंगी।
read moreAzharuddin ने कहा कि Rahul को लगातार बने रहने, कोच के साथ कमियों पर काम करने की जरूरत है भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि लोकेश राहुल को अपने प्रदर्शन में और अधिक निरंतरता लानी होगी और राष्ट्रीय टीम के कोच के साथ अपनी तकनीकी खामियों पर काम करने की जरूरत है। अपने कलात्मक खेल के लिए मशहूर रहे 57 साल के अजहर इस बात से थोड़ा निराश हैं कि राहुल जैसी प्रतिभा का खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पा रहा है। अजहरूद्दीन ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल के मामले में प्रदर्शन में निरंतरता समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि कोच मौजूद हैं जिन्हें उसकी खामियों को सुधारना चाहिए। मेरे नजरिए से वह अच्छा खिलाड़ी है लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है।’’
read morePrannoy 2023 में प्रदर्शन में निरंतरता में सुधार की प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं विश्व रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद एचएस प्रणय अपने प्रदर्शन में अधिक निरंतरता लाना चाहते हैं जिससे कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने के अधिक मौके मिल सकें। प्रणय ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और 2019 में 34वें स्थान पर खिसकने के बाद दोबारा करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग हासिल की। वर्ष 2018 में गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (पेट से जुड़ा रोग) और 2020 में COVID-19 से जूझने वाले प्रणय ने मई में थॉमस कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्विस ओपन सुपर 300 में उपविजेता बनने के अलावा इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 और मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के सेमीफाइनल में पहुंचे। प्रणय ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा, ‘‘2022 की शुरुआत में चुनौतियां अब की तुलना में अलग थीं। तब कोई अपेक्षा नहीं थी लेकिन एक साल बाद प्रशंसकों और कोच को बड़े टूर्नामेंट जीतने की उम्मीदे हैं। व्यक्तिगत रूप से मैंने हमेशा लक्ष्य को बहुत कम रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए महत्वपूर्ण बात प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मैं अगले सत्र के लिए कैसे उबर सकता हूं, मैं अभी इसी पर ध्यान दे रहा हूं।’’ विश्व टूर प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत प्रणय ने अपने करियर में पहली बार सत्रांत विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया।
read moreपुरुषों का Hockey World Cup ओडिशा में शुरू पुरुषों का हॉकी विश्व कप 2023 बुधवार शाम कटक के खूबसूरत बाराबती स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ जिसके देश और विदेश से हजारों हॉकी प्रेमी गवाह बने। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की सभी 16 प्रतिभागी टीमों के सदस्यों के स्वागत के लिए समारोह में मौजूद थे। इकराम ने अपने संबोधन में ओडिशा को लगातार दो बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बधाई दी और राज्य को ‘हॉकी की भूमि’ कहा। ओडिशा ने 2018 विश्व कप की मेजबानी भी की थी। ठाकुर ने भव्यता के साथ इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और राज्य के लोगों का उत्साह इस खेल के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र इस तरह के खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए हमेशा राज्यों को समर्थन देगा। पटनायक ने कहा कि ओडिशा लंबे समय से अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है और उम्मीद है कि हर आगंतुक राज्य में अपने प्रवास की अच्छी यादें लेकर जाएगा। उन्होंने लगातार दो बार पुरुषों के हॉकी विश्व कप की मेजबानी में ओडिशा का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। घंटे भर चलने वाले उद्घाटन समारोह के पहले और बाद खचाखच भरे स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह की शुरुआत राज्य की एक जनजातीय नृत्य कला के साथ हुई जो कम से कम छह स्थानीय नृत्य रूपों का एक संयोजन था जिसे प्रख्यात नृत्य गुरु अरुणा मोहंती ने कोरियोग्राफ किया था। उड़िया गायक स्नीति मिश्रा, ऋतुराज मोहंती, लिसा मिश्रा और अभिनेता पति-पत्नी सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू सहित कई अन्य कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर भर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 16 प्रशंसक पार्क स्थापित किए गए जहां हजारों हॉकी प्रेमी और उत्साही लोगों ने विशाल स्क्रीन पर उद्घाटन समारोह देखा। सैकड़ों बॉलीवुड गायकों और स्थानीय कलाकारों ने हॉकी विश्व कप थीम गीत गाया जिसे संगीत निर्देशक प्रीतम ने संगीतबद्ध किया था जिन्होंने कुछ अन्य गायकों के साथ मंच पर प्रस्तुति भी दी। मैच दो स्थानों राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक होंगे। राउरकेला में 20 मैच होंगे जबकि फाइनल सहित 24 मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे।
read moreHarmanpreet पर निश्चित तौर पर दबाव होगा लेकिन उस पर से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं: Coach Reid भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह शुक्रवार से शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप में पेनल्टीकॉर्नर को गोल में बदलने की अपनी क्षमता के कारण आकर्षण का केंद्र होंगे लेकिन टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस महत्वपूर्ण खिलाड़ी से ध्यान हटाने की योजना पर काम किया है। हरमनप्रीत को वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञों में से एक माना जाता है लेकिन रीड चाहते हैं कि उनके अन्य ड्रैगफ्लिकर उप कप्तान अमित रोहिदास, वरुण कुमार और नीलम संजीप जेस अपने कप्तान के साथ जिम्मेदारी साझा करें। रीड ने शुक्रवार को राउरकेला में स्पेन के खिलाफ भारत के विश्व कप में पहले मुकाबले से पूर्व पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर मैं कहूं कि उस पर (हरमनप्रीत) दबाव नहीं है तो यह झूठ होगा। हमने अपने वैरिएशन पर काफी काम किया है और सुनिश्चित करेंगे कि हरमनप्रीत के ऊपर से कुछ दबाव कम कर पाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमित, वरुण और नीलम के रूप में टीम में अन्य ड्रैगफ्लिकर हैं और उन्हें बोझ साझा करना होगा।’’ आठ बार के स्वर्ण पदक विजेता भारत ने 41 साल बाद तोक्यो में कांस्य पदक के रूप में ओलंपिक पदक जीता जिसके बाद मेजबान टीम से उम्मीद की जा रही है कि वह 1975 में स्वर्ण पदक के बाद विश्व कप में एक बार फिर पोडियम पर जगह बनाएगी। तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के दौरान भारतीय टीम का मार्गदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कोच रीड आधुनिक हॉकी की जरूरतों को समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने प्रशिक्षण में मुख्य रूप से परिदृश्यों पर ध्यान केंद्रित किया, क्या होगा यदि हम 0-1 से पीछे हैं, क्या होगा यदि हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं, क्या होगा यदि वे अपने गोलकीपर को हटा दें। इस प्रकार के परिदृश्य महत्वपूर्ण हैं जिनसे हमें निपटना है।’’ भुवनेश्वर और राउरकेला द्वारा 13 से 29 जनवरी तक संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले विश्व कप से उनकी वास्तविक उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर, भारतीय कोच ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता हूं कि हमें परिणाम पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। भारत एक राष्ट्र के रूप में हमेशा नतीजों पर ध्यान केंद्रित करता है।’’
read morePrithvi ने कहा कि मुझे ऐसे लोग जज करते हैं जो शायद ही मुझे जानते हों कुछ महीने पहले पृथ्वी साव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक संदेश पोस्ट किया था: ‘‘आशा है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे।’’ मुश्किल हालात का सामना करने के बाद वह दैवीय हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहे थे। उसका आकलन ऐसे लोगों ने किया जो उसे जानते भी नहीं थे और अच्छे समय में साथ रहने वाले दोस्त भी उस समय साथ नहीं थे जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पृथ्वी ने गुवाहाटी में रणजी ट्राफी मैच में 383 गेंद में 379 रन बनाने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पोस्ट सिर्फ इस बारे में थी कि वह (साईं बाबा) देख रहे हैं या नहीं। यह किसी के लिए नहीं था। यह व्यक्तिगत बात थी।’’ भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास के करीब नौ दशक में 1948-49 में पुणे में काठियावाड़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए भाऊसाहेब निंबालकर के 443 रन के बाद पृथ्वी ने दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘कभी-कभी आप निराश हो जाते हैं। आप जानते हैं कि आप अपनी चीजें सही कर रहे हैं। आप जानते हैं कि आप अपनी प्रक्रियाओं पर सही चल रहे हैं, आप खुद के प्रति ईमानदार हैं, मैदान पर और बाहर अपने करियर के साथ अनुशासित हैं। लेकिन कभी-कभी लोग अलग तरह से बात करते हैं। जो लोग आपको जानते भी नहीं हैं वो आपको आंकते हैं।’’ सफलता व्यक्ति को समझदार बनाती है लेकिन कठिन समय आपको थोड़ा जल्दी परिपक्व बना देता है। यह इस 23 वर्षीय के साथ हुआ है जो अब जानता है और पहचान सकता है कि कौन उसके शुभचिंतक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं अच्छा नहीं कर रहा था तो जो लोग मेरे साथ नहीं थे मैं वास्तव में उनकी परवाह नहीं करता। बस उन्हें अनदेखा करना पसंद करता हूं। यह सबसे अच्छी नीति है।’’ पृथ्वी सचिन तेंदुलकर के बाद किशोरावस्था में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे पुरुष क्रिकेटर हैं।
read moreWorld Cup Hockey के लिए प्रधानमंत्री ने सभी टीमों को शुकामनाएं दीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी से ओडिशा में शुरु हो रहे हॉकी विश्व कप के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह वैश्विक प्रतियोगिता ना सिर्फ खेल भावना को मजबूत करेगी बल्कि हॉकी को और भी लोकप्रिय बनाएगी। एफआईएच पुरुष हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह से पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ओडिशा में 2023 हॉकी विश्व कप शुरू होने के साथ, सभी भाग लेने वाली टीमों को मेरी शुभकामनाएं। यह टूर्नामेंट खेल भावना को और मजबूत करे और हॉकी के खूबसूरत खेल को और लोकप्रिय बनाए। भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व है।’’ उद्घाटन समारोह का आयोजन आज शाम कटक के बाराबती स्टेडियम में किया गया है। पुरुष हॉकी विश्वकप के मुकाबले 13 जनवरी से 29 जनवरी तक खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच स्पेन के खिलाफ 13 जनवरी को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाना है। दो दिन बाद भारत का सामना उसी मैदान पर इंग्लैंड से होगा। ओडिशा लगातार दूसरी बार पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इस तरह का पहला आयोजन 2018 में किया गया था। यह चौथी बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
read moreMehuli ने महिला राइफल ट्रायल जीता, Ankur पुरुष रेपिड फायर में शीर्ष पर पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और उत्तराखंड के अंकुर गोयल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी में ग्रुप ए में क्रमश: महिला 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल एक और पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल ट्रायल दो जीता। स्वर्ण पदक दौर में मेहुली ने तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन पर 17-9 से जीत दर्ज की जबकि अंकुर ने राजस्थान के भावेश शेखावत को 29-25 से हराया। नर्मदा ने 60 शॉट के बाद क्वालीफिकेशन में 633.
read moreगजा के छह विकेट के बाद गुजरात के कप्तान Panchal का अर्धशतक चिंतन गजा के 49 रन पर छह विकेट से मध्य प्रदेश को 312 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने कप्तान प्रियांक पांचाल (नाबाद 71) के अर्धशतक से रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 159 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर मनन हिंगराजिया 43 रन बनाकर पांचाल का साथ निभा रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 91 रन जोड़ चुके हैं। गुजरात की टीम अब 153 रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं। मध्य प्रदेश ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 232 रन से की। कल के शतकवीर हिमांशु मंत्री ने 115 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 159 रन बनाए। मध्य प्रदेश ने सात रन जोड़कर दिन का पहला विकेट गंवाया जब गजा ने विरोधी कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (15) को पगबाधा किया। गजा ने इसके बाद हर्ष गवली (19) को पवेलियन भेजा और फिर अगली गेंद पर सारांश जैन को आउट किया जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 281 रन हो गया जिसके बाद पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। मंत्री ने 349 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और एक छक्का मारा। गुजरात के लिए स्नेह पटेल ने भी 89 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
read moreAndhra ने Delhi के खिलाफ नौ विकेट पर 459 रन बनाकर पारी घोषित की आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत, नितीश कुमार रेड्डी और शोएब मोहम्मद खान ने अर्धशतक जड़े जिससे मेहमान टीम ने दिल्ली की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन नौ विकेट पर 459 रन बनाकर पारी घोषित की। दिल्ली ने इसके जवाब में आयुष बडोनी (00) का विकेट गंवाने के बाद एक विकेट पर 19 रन बनाए हैं। आंध्र की ओर से सीआर ज्ञानेश्वर ने 81, हनुमा विहारी ने 85, श्रीकर भरत ने 80, नितीश ने 66 और शोएब ने 78 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से रितिक शौकीन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 114 रन देकर चार विकेट चटकाए। मुंबई में मुंबई ने असम के खिलाफ पृथ्वी साव के 379 और कप्तान अजिंक्य रहाणे के 191 रन से अपनी पहली पारी चार विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित की। असम ने इसके जवाब में एक विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। राहुल हजारिका 60 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभम मंडल ने 40 रन बनाए। हैदराबाद में सौराष्ट्र ने मेजबान टीम को पारी और 57 रन से हराया। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 248 रन की बढ़त हासिल करने के बाद हैदराबाद को दूसरी पारी में 191 रन पर समेटा। पुणे में महाराष्ट्र के 446 रन के जवाब में तमिलनाडु ने चार विकेट पर 267 रन बना लिए हैं।
read moreतूफान से प्रभावित California में बारिश से पहले साफ-सफाई में जुटा प्रशासन तूफान से बुरी तरह प्रभावित कैलिफोर्निया में बुधवार को प्रशासन व्यापक रूप से साफ-सफाई और मरम्मत कार्यों में जुटा रहा। कई इलाकों में बारिश नहीं होने के बीच बुधवार को उत्तरी क्षेत्र में एक बार फिर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। राज्य में शुक्रवार को मौसम बेहद खराब रहने का अनुमान है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने सांताक्रूज तट पर कैपिटोला शहर के दौरे के दौरान कहा कि तूफान और इससे संबंधित घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने आशंका जताई कि मृतक संख्या में वृद्धि हो सकती है।
read moreChina के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच ब्रिटेन, Japan के मध्य रक्षा समझौता ब्रिटेन और जापान के नेता बुधवार को एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिसके तहत दोनों देशों में एक दूसरे के सैनिकों को तैनात किया जा सकता है। ताइवान को लेकर चीन के बढ़ते आक्रामक रुख की चिंताओं के बीच दोनों देश सैन्य संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि रक्षा समझौता ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता’ को मजबूत करता है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बैठक के दौरान इस पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस समझौते पर कई साल से काम चल रहा था और जब किशिदा मई में लंदन यात्रा पर आये थे तो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से इस बारे में बात की थी। यूरोपीय संघ के साथ जापान के इस पहले समझौते का नाम ‘रेसिप्रोकल एक्सेस’ समझौता है जो दोनों देशों को संयुक्त सैन्य अभ्यास करने की अनुमति देता है। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि वह जी-7 देशों के दोनों सदस्यों के सशस्त्र बलों को बड़े और जटिल सैन्य अभ्यास तथा तैनातियों की योजना बनाने और उन्हें अमलीजामा पहनाने की अनुमति प्रदान करता है।
read moreश्रीलंका ने राजपक्षे बंधुओं पर प्रतिबंधों को लेकर कनाडा के राजनयिक को तलब किया श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कनाडा के शीर्ष राजनयिक को यहां तलब किया और दो पूर्व राष्ट्रपतियों सहित उसके चार नागरिकों पर एकतरफा प्रतिबंध लगाने के उनके देश के फैसले पर नाराजगी जताई। कनाडा ने मंगलवार को श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान मानवाधिकारों के घोर और सुनियोजित उल्लंघन के लिए पूर्व राष्ट्रपतियों गोटबाया राजपक्षे और महिंदा राजपक्षे सहित चार श्रीलंकाई नागरिकों पर प्रतिबंध लगाए। स्टाफ सार्जेंट सुनील रत्नायके और लेफ्टिनेंट कमांडर चंदना पी हेत्तियाराच्चिथे पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। प्रतिबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया के तौर पर विदेश मंत्रालय ने कोलंबो में कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया और कनाडाई सरकार के इस कदम पर सरकार की नाराजगी से उन्हें अवगत कराया। विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त डैनियल बूड को विदेश मंत्रालय में तलब किया .
read moreचीन के वीजा रोकने के आदेश का जापान, दक्षिण कोरिया ने किया विरोध चीनी दूतावासों के मंगलवार को दक्षिण कोरिया और जापान के लोगों के लिए नए वीजा जारी करना बंद करने के एक दिन बाद दोनों देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर लगाए गए जन स्वास्थ्य प्रतिबंधों का बचाव किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या चीन यह वीजा निलंबन अन्य देशों पर भी लागू करेगा, जिन्होंने चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर देश के यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य किया है। दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन ने बुधवार को कहा कि उन्हें “काफी खेदजनक” लगता है कि चीन ने दक्षिण कोरियाई लोगों को अल्पकालिक वीजा जारी करना बंद कर दिया।
read moreस्वीडन की ईयू की अध्यक्षता को लेकर दक्षिणपंथियों के रुख पर सभी की नजर स्वीडन अगले छह महीने के लिए यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा, लेकिन 27 देशों के इस समूह के नेतृत्व को लेकर प्रभावशाली धुर दक्षिणपंथियों के रुख पर सभी की नजरें जमी हैं। ईयू की अध्यक्षता करने वाला सदस्य देश इस समूह का एजेंडा तय करने में मदद करता है। यूक्रेन में अब भी युद्ध के हालात होने, कई देशों में विस्थापन संबंधी मुद्दे तथा अमेरिका के साथ व्यापार संबंधी मुद्दों की पृष्ठभूमि में ईयू का एजेंडा मायने रखता है। ईयू में स्वीडन के स्थायी प्रतिनिधि लार्स डेनियलसन ने इस सप्ताह प्रस्तावित यूरोपीय आयोग की स्वीडन यात्रा से पहले कहा, ‘‘इस जहाज को खेने की जिम्मेदारी हमारी होगी।’’ हालांकि, स्वीडन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी और धुर दक्षिणपंथी ‘स्वीडन डेमोक्रेट्स’ के रुख की वजह से इस काम में कठिनाई आ सकती है। स्वीडन में सितंबर में हुए चुनाव के बाद तीन मध्य-दक्षिणपंथी दल प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमत हो गये थे, लेकिन यह स्वीडन डेमोक्रेट्स के समर्थन पर निर्भर करेगा और इस कारण से यह पार्टी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व न होते हुए भी नीतियों को प्रभावित करने की स्थिति में है। स्वीडन डेमोक्रेट्स की स्थापना नव-नाजीवादियों समेत दक्षिणपंथी उग्रवादी समूहों में सक्रिय रहे लोगों ने 1980 के दशक में की थी।
read moreपेरिस में रेलवे स्टेशन पर हमलावर ने छह लोगों को धारदार हथियार से घायल किया पेरिस के व्यस्त गारे डू नॉर्ड रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक शख्स ने बिना किसी उकसावे के चाकू जैसे हथियार से हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया। फ्रांस के गृह मंत्री ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को गोली मार कर घायल कर दिया है। गृह मंत्री गेराल्ड डर्मेनिन ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि हमलावर ने एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों पर सुबह व्यस्त समय के दौरान “धारदार हथियार” से हमला किया था। उनके साथ पेरिस की महापौर एनी हिडाल्गो भी थीं। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अनाम हमलावर वर्तमान में एक अस्पताल में भर्ती है, उसे सीने में गोली लगी है। डर्मेनिन ने पुलिस की “प्रभावी व साहसी प्रतिक्रिया” के लिये सराहना की। उन्होंने कहा, “तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की जाती तो निश्चित रूप से लोगों की जान जाती।” उन्होंने बताया कि हमला करने के एक मिनट के अंदर आरोपी पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, “हमले की जानकारी सबसे पहले 6 बजकर 42 मिनट पर मिली। उसकी हिंसा के बाद छह बजकर 43 मिनट पर पुलिस ने अपने हथियार का इस्तेमाल किया।” डर्मेनिन ने कहा कि हमलावर का हथियार “चाकू नहीं था” लेकिन संभवत: घर पर बनाया गया हथियार था। उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने कथित तौर पर हमले के दौरान कुछ नहीं कहा और हमलावर के किसी चरमपंथी संपर्क के बारे में जांचकर्ताओं को अभी कुछ नहीं मिला है। फ्रांसीसी मीडिया की खबर के अनुसार, संदिग्ध पहले ट्रेन स्टेशन के सामने एक व्यक्ति से टकराया फिर उस पर धारदार हथियार से 15 बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर इसके बाद स्टेशन के अंदर गया और चार अन्य लोगों के साथ ही एक पुलिसकर्मी पर हमला किया। डर्मेनिन ने कहा कि शोर सुनकर वहां मौजूद दो अन्य पुलिस अधिकारी हरकत में आए और हमलावर को रोकने के लिये दखल दिया। उस वक्त हमलावर पुलिसकर्मी पर हमला कर रहा था।
read moreचीन ने फिर दी ताइवान को धमकी, ताइवान की सेना ने किया अभ्यास चीन ने ताइवान पर हमला करने की अपनी धमकी बुधवार को फिर दोहरायी और चेतावनी दी कि स्वशासित द्वीप के साथ बातचीत करने वाले अन्य देशों के नेता ‘‘आग से खेल रहे हैं।’’ चीन के ताइवान मामलों के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश नये साल में ‘‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा’’ और ‘‘ताइवान की स्वतंत्रता के लिए षड्यंत्रों को नाकाम करने’’ के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताता है, जो 1949 में चीन के भूभाग से अलग हो गया था। मा शियाओगुआंग ने एक द्विसाप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कुछ देशों में चीन विरोधी तत्वों के बीच ताइवान की स्वतंत्रता के लिए दुर्भावनापूर्ण समर्थनजानबूझकर उकसावे वाला कदम है।’’ चीन दावा करता है कि ताइवान चीनी भूभाग का हिस्सा है जिसे आवश्यक होने पर बलपूर्वक बीजिंग के नियंत्रण में लाया जाना चाहिए। हाल के महीनों में अन्य देशों के नेताओं की ताइवान यात्रा के बाद दोनों पक्षों ने सैन्यशक्ति का प्रदर्शन किया है। हाल ही में ताइवान की यात्रा करने वाले नेताओं में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के साथ ही यूरोपीय संघ के कई नेता शामिल थे। इस सप्ताह, ताइवान की सेना चीन के खतरों का मुकाबला करने की अपनी क्षमता को लेकर जनता को आश्वस्त करने के उद्देश्य से अभ्यास कर रही है। ताइवान की राजधानी ताइपे के दक्षिण स्थित सिंचू एयर बेस में वायुसेना के लेफ्टिनेंट कर्नल वू बोंग-येंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण चीज हमारे हवाई क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखना है।’’ मा ने कहा, ‘‘हम संबंधित देशों से ताइवान की स्वतंत्रता, अलगाववादी ताकतों को गलत संकेत देना बंद करने और ताइवान को लेकर आग से खेलना बंद करने का आह्वान करते हैं।
read moreएफएए में तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद बुधवार सुबह अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई। इस बीच एफएए ने कंप्यूटर प्रणाली में खराबी के बाद विमानन कंपनियों को पूर्वी मानक समय के तहत सुबह नौ बजे तक घरेलू उड़ानों के प्रस्थान को रोकने के लिये कहा है। विमानन कंपनियों ने कहा कि उन्होंने पहले ही उड़ानों को रोकना शुरू कर दिया है। एफएए ने कहा, “एफएए अपने ‘नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम’ को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं।’’
read moreसाइप्रस ने China से आने वाले यात्रियों के लिए COVID-19 जांच अनिवार्य की साइप्रस की सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना वायरस जांच की ‘नेगेटिव रिपोर्ट’ प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। चीन में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच साइप्रस सरकार ने यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों को उनके प्रस्थान की तारीख से 48 घंटे पहले की पीसीआर जांच के परिणाम प्रस्तुत करने की आवश्यकता के संबंध में यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा की सलाह पर यह निर्णय किया गया है। मंत्रालय ने साइप्रस से आने-जाने वाली सभी उड़ानों के साथ-साथ ऐसे किसी भी क्षेत्र में जहां लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं, मास्क लगाने की भी सिफारिश की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)के यूरोप कार्यालय के निदेशक हंस क्लूज ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रसार के बावजूद फिलहाल यूरोपीय क्षेत्र में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है। क्लूज ने कहा कि यह विश्लेषण चीन से डब्ल्यूएचओ को मिले आंकड़ों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए देश से और अधिक तथा नियमित सूचनाओं की जरूरत होगी। कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच को अनिवार्य बनाया है। भूमध्य सागरीय क्षेत्र स्थित द्वीपीय राष्ट्र साइप्रस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में महज एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
read moreफिल्म ‘आरआरआर’ ने Golden Globes में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार पाकर इतिहास रचा सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ ने यहां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी में पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस श्रेणी में ‘नाटु नाटु’ ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर:वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को मात दी। ‘हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह हॉलीवुड में पुरस्कार के मौसम की शुरुआत की तरह है, जिसका समापन ऑस्कर के साथ होता है।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero