FIFA World Cup 2022 : मेस्सी के कंधों पर फिर होगी अर्जेंटीना की जिम्मेदारी, पोलैंड के खिलाफ मुकाबले में निभानी होगी अहम भूमिका दोहा। लियोनल मेस्सी मौजूदा विश्व कप में पहले ही एक बार अर्जेन्टीना के खेवनहार की भूमिका निभा चुके हैं और टीम को बुधवार को पोलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी उसने इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिससे कि टीम की नॉकआउट में जगह बनाने की राह आसान हो जाए। अर्जेन्टीना में पूजे जाने वाले मेस्सी संभवत: अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं और वह अपनी ट्रॉफियों के कैबिनेट में इस प्रतिष्ठित खिताब को भी शामिल करना चाहेंगे। मेस्सी विश्व कप के अलावा कर बड़ा खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवानदोवस्की के लिए भी यह संभवत: अंतिम विश्व कप होगा। ग्रुप सी में टीम की संभावनाओं पर बात करें तो पोलैंड के खिलाफ जीत अर्जेन्टीना की नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करेगी। मुकाबला ड्रॉ होने की स्थिति में अर्जेन्टीना की टीम या तो पोलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहेगी या फिर सऊदी अरब और मैक्सिको की टीम उसे बाहर कर सकती हैं। अर्जेन्टीना की टीम हार के बावजूद नॉकआउट की दौड़ में बनी रह सकती है लेकिन इस शर्मनाक स्थिति का सामना करना टीम के लिए आसान नहीं होगा। अर्जेन्टीना को अपने पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 की उलटफेर भरी हार का सामना करना पड़ा था और टीम अब 2002 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर होने से बचने के लिए चुनौती पेश कर रही है। सऊदी अरब और मैक्सिको के बीच मुकाबला भी अर्जेन्टीना और पोलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही खेला जाएगा। सऊदी अरब की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो नॉकआउट में जगह सुनिश्चित कर लेगी। ड्रॉ के साथ भी उसकी संभावना बनी रहेगी लेकिन तब मामला दूसरे ग्रुप मैच के नतीजों और अगर मगर पर निर्भर करेगा। मैक्सिको को अगर नॉकआउट की उम्मीद जीवंत रखी है तो उसे हर हाल में सऊदी अरब के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। मुकाबला ड्रॉ होने की स्थिति में मैक्सिको का सफल ग्रुप चरण में ही समाप्त हो जाएगा।
read moreज्यादा दुबलेपन से हैं परेशान, गुड़-चना और तुलसी खाने से बढ़ेगा वज़न स्लिम फिट बॉडी हर किसी को आकर्षित करती है लेकिन हद से ज्यादा दुबलापन कभी-कभी शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है। गुड़ और चने का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है यह तो हम सब जानते हैं लेकिन गुड़-चने के सेवन से आप खुद एकदम फिट और आकर्षक भी बना सकते हैं और जरूरत से ज्यादा दुबलेपन से छुटकारा पा सकते हैं। सभी लोग किसी-न-किसी रूप में चना और गुड़ को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। यदि आप चने और गुड़ के साथ ही तुलसी मिक्स करके प्रयोग करेंगें तो आपको इसके जादुई प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। तुलसी का काढ़ा बहुत सी मौसमी बीमारियों को आपसे दूर रखने में सहायता करता हैं। तुलसी, चना और गुड़ को अगर मिक्स करके प्रयोग करते हैं तो यह बहुत फायदेमंद होता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करते हैं। इनके प्रयोग से शरीर को एनर्जी मिलती है।
read moreकिआ इंडिया का नया फैसला, अब सेकेंड हैंड कार बाजार में करेगी डील, खोले जाएंगे 30 सेंटर्स नयी दिल्ली। वाहन कंपनी किआ इंडिया प्रमाणित पुरानी गाड़ियों (सेकेंड हैंड) के कारोबार में उतर गई है। कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिये इस साल के अंत तक 30 बिक्री केंद्र खोलने की योजना बनायी है। किआ ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके प्रमाणित पुरानी कार यानी ‘सेकेंड हैंड’ गाड़ियों का कारोबार ‘किआ सीपीओ’ का मकसद ग्राहकों को अलग तरह का अनुभव प्रदान करना है। यह नई कार खरीदने के जैसा होगा। इसके तहत उन्हें पुराने वाहनों को बेचने, खरीदने और पुरानी कार को बदलकर दूसरी गाड़ी लेने की सुविधा होगी। ग्राहकों को इसके लिये स्वामित्व हस्तांतरण और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी। किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायुंग-सिक सोन ने कहा कि हम किआ सीपीओ के साथ पुरानी कारों के बाजार के लिये व्यवस्था को एक नया रूप देना चाहते हैं। वर्तमान में, भारतीय ग्राहकों के पास पुरानी गाड़ियों के मामले में सही और सत्यापित जानकारी तक पहुंच सीमित है। हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने गौर किया है कि किआ की नई कार के एक-तिहाई ग्राहक वैसे हैं जो पुराने वाहन की जगह कंपनी की कार लेने को इच्छुक हैं। हमारा मकसद अपने इस नये कारोबार के जरिये उन्हें मदद करना है। किआ ने कहा कि उसकी पुराने वाहनों के कारोबार को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाने की योजना है। इसके लिये कंपनी साल के अंत तक 30 बिक्री केंद्र खोलेगी। कंपनी पहले ही 14 शहरों.
read moreइजराइली फिल्मकार ने फिल्म का नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों के दर्द का अपमान किया है फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' पर इजरायली फिल्मकार और IFFI के जूरी हेड नदव लापिद के विवादित बयान पर भले उनके देश के राजदूत ने माफी मांग ली है लेकिन सवाल उठता है कि क्या ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में बिना जाने समझे उस पर टिप्पणी करना उचित है?
read moreFIFA World Cup 2022 में देंगी लाइव पर्फॉर्मेंस देंगी Nora Fatehi, जमकर की अभिनेत्री ने तैयारी फीफा विश्व कप 2022 का जादू फुटबॉल फैंस पर जमकर छाया हुआ है। फीफा से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए फैंस उत्साहित बने हुए है। 20 नवम्बर को टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत के बाद फुटबॉल फैंस फीफा से जुड़ी हर अपडेट को हासिल करने के इच्छुक बने हुए है। इसी बीच फीफा में नोरा फतेही अपने डांस परफॉर्मेंस से आग लगाने को तैयार है। बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही के लिए ये फेस्ट काफी खास होने वाला है। बॉलीवुड की मशहूर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही फीफा विश्व कप 2022 के फैन फेस्ट में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। नोरा फतेही फेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस देंगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खुद नोरा फतेही भी अपनी इस परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित है। नोरा ने इस परफॉर्मेंस को लेकर काफी तैयारी की है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में वर्ल्ड कप के एंथम Light the Sky गाने पर नोरा फतेही पर्फॉर्म करने वाली है। इस परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैंस उत्साहित और बेसब्र हो रहे है। परफॉर्मेंस से पहले नोरा ने तैयारी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को भी फैंस ने काफी पसंद किया है। इस डांस परफॉर्मेंस के लिए नोरा काफी मेहनत करती दिख रही है। नोरा अपनी टीम के साथ परफॉर्मेंस के लिए हर बारिकी को समझ रही है। नोरा की तैयारी से साफ है कि वो फेस्ट में अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के होश उड़ाने को तैयार हैं। वीडियो भी हुआ वायरलफीफा फेस्ट से पहले नोरा का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वो अपने गाने पर स्टेडियम में नाचती दिख रही है। हालांकि ये वीडियो नोरा के परफॉर्मेंस का नहीं है। वो कतर के स्टेडियम में नाच रही है। वो मैच शुरू होने का इंतजार कर रही हैं और स्टैंड्स में खड़ी दिख रही है। इसी बीच एंथम बजने पर उसपर नाचती और गाती दिखती है। बीटीएस सिंगर जंगकुक के गाने ‘ड्रीमर्स’ को मिली पहचान20 नवंबर को शुरू हुए फीफा विश्व कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में बीटीएस सिंगर जुंगकुक ने भी परफॉर्म किया था। इस गाने का आधिकारिक वीडियो 22 नवंबर को रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस को ये गाना काफी पसंद आया है। इस गाने को अब तक 34 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है।
read moreमुझे स्वतंत्र करो या मौत दे दो!
read moreकश्मीर में खेल गतिविधियों में हुआ इजाफा, श्रीनगर महिला कॉलेज ने जीता वॉलीबॉल टूर्नामेंट श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से खेल सुविधाओं के विकास की दिशा में जो प्रयास हुए, उसी का ही नतीजा है कि आज कश्मीर घाटी में युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हाल के समय में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ है उससे भी यहां के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुए हैं और उनके मन में भी अपने देश का नेतृत्व करने का भाव जागा है।इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इस बार कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में आयेंगे पर्यटक, खूब हुई है बुकिंगइन दिनों कश्मीर घाटी में तमाम तरह के खेल आयोजन हो रहे हैं। यह आयोजन महाविद्यालय स्तर पर भी हो रहे हैं और विभिन्न स्पोर्ट्स क्लबों द्वारा भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। श्रीनगर की महिला कॉलेज में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी इसी की एक कड़ी है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। फाइनल मैच अमर सिंह कॉलेज व महिला कॉलेज श्रीनगर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में श्रीनगर महिला कॉलेज विजेता रहा। इस दौरान प्रभासाक्षी से बातचीत में छात्राओं ने कहा कि लड़कियों को खेलों में भाग लेना चाहिए और दुनिया के सामने साबित करना चाहिए कि वे कुछ भी करने में सक्षम हैं।
read moreसरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता बनर्जी, बीच में ही रोका भाषण, अधिकारियों को लगाई फटकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अपना आपा खो बैठीं और संबोधन बीच में ही रोक दिया। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में गर्म कपड़े बांटने वाली थीं, लेकिन सामग्री वहां नहीं पहुंची थी। गुस्साई ममता बनर्जी को तब सार्वजनिक रूप से जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की खिंचाई करते देखा गया। यह कार्यक्रम उत्तर 24 परगना जिले में आयोजित किया गया था, जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ.
read moreआतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उलेमाओं को जोड़ेंगे NSA डोभाल, इस्लाम को बताया शांति का मजहब इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया को डी-रेडिकलाइजेशन पर आम आख्यान विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। वो भारत और इंडोनेशिया में आपसी शांति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका पर बोल रहे थे। एनएसए ने कहा कि लोकतंत्र में अभद्र भाषा, पूर्वाग्रह, प्रचार, राक्षसीकरण, हिंसा, संघर्ष और धर्म के दुरूपयोग के लिए कोई जगह नहीं है। अजीत डोभाल ने इस्लाम को लेकर कहा है कि इस्लाम शांति का मज़हब है जो कहता है कि एक इंसान का कत्ल सारी इंसानियत के कत्ल के बराबर है।इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में वाहन खाई में गिरने से 12 लोगों की मौतउन्होंने कहा कि इसमें उलेमाओं की अहम भूमिका होती है। इस्लाम के मूल सहिष्णु और उदारवादी सिद्धांतों पर लोगों को शिक्षित करने और प्रगतिशील विचारों और विचारों के साथ कट्टरता और उग्रवाद का मुकाबला करने में उनकी अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा, "
read moreGlobal Technology Summit: एस जयशंकर बोले- हमने इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क पर काम शुरू कर दिया ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2022 में विदेश मंत्री एस.
read moreShraddha Murder Case में सामने आई मौत की वजह, आरोपी आफताब ने इसलिए की थी हत्या श्रद्धा मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है, जिसमें श्रद्धा की मौत की वजह को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला है कि श्रद्धा आफताब से ब्रेक अप करना चाहती थी। श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, क्योंकि वो उसके बिहेवियर से परेशान थी। आफताब ब्रेकअप की बात से काफी खफा था, जिसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक आफताब श्रद्धा को बार बार मारता और पीटता था, जिससे श्रद्धा तंग आ गई थी। आफताब के उग्र व्यवहार के कारण श्रद्धा आफताब से अलग होना चाहती थी और उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। तीन-चार मई को आफताब से अलग होने का फैसला श्रद्धा कर चुकी थी, जिसके बाद आफताब ने उसकी हत्या को अंजाम दिया। एक दिसंबर को होगा आफताब का नार्कोआफताब का नार्को टेस्ट कराने के लिए भी दिल्ली पुलिस को अदालत से परमिशन मिल गई है। आफताब का नार्को टेस्ट एक दिसंबर को किया जाएगा। आफताब का नार्को टेस्ट होने से पहले पुलिस उसका पॉलीग्राफी टेस्ट भी करा चुकी है। पॉलीग्राफिक टेस्ट के बाद होने वाले टेस्ट भी आफताब के किए जा रहे है। हालांकि अदालत से पुलिस को पांच दिसंबर की तारीख मिली थी मगर पुलिस की अर्जी के बाद उसका नार्को टेस्ट एक दिसंबर को किया जाएगा। श्रद्धा हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को हाल ही में आफताब के फ्लैट के बाथरूम, बेडरूम और किचन से खून के निशान मिले थे। पुलिस को छानबीन में कुछ कपड़े भी मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को मिला हथियारश्रद्धा के शव को काटने में इस्तेमाल हुए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। श्रद्धा हत्याकांड में हथियार का मिलना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। लंबे समय से पुलिस हथियार की तलाश में जुटी हुई थी। इस हथियार को पुलिस आफताब के खिलाफ कोर्ट में पेश कर सकेगी। दिल्ली पुलिस को अब भी श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। पुलिस लगातार छानबीन कर श्रद्धा का सिर तलाशने में जुटी हुई है। हालांकि दिल्ली पुलिस को श्रद्धा की 13 हड्डियां बरामद हो चुकी है। जो महरौली और आसपास के इलाके के जंगलों से मिली है। बता दें कि आफताब पूनावाला पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने, उन्हें फ्रिज में रखने और धीरे-धीरे दिल्ली के महरौली के एक जंगल में फेंकने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने 12 नवंबर को आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया था।
read moreनेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने चीनी कंपनी के सड़क प्रोजेक्ट पर लगाई रोक, भारतीय कंपनी ने किया है केस चीन की विस्तारवादी नीति से तो हर देश भलि-भांति वाकिफ है। पड़ोसी देशों की जमीन को कब्जाने की उसकी नीति हमेशा से दुनिया के सामने आती रही है। बात चाहे बांग्लादेश की तीस्ता रिवर में जासूसी जहाज तैनात करने की हो या नेपाल के अहम सड़क परियोजनाएं। लेकिन नेपाल की सुप्रीम कोर्ट से चीन को करारा झटका लगा है और उसे भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में भी देखा जा रहा है। दरअसल, नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने चीन के सड़क परियोजना पर रोक लगा दी है। इस प्रोजेक्ट को नेपाल आर्मी की तरफ से चाइना फर्स्ट हाइवे इंजीनियर को दिया गया था। इसे भी पढ़ें: अपनी नाकामियों का ठीकरा अमेरिका के सिर पर फोड़ रहा चीन, व्हाइट हाउस ने कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार हमेशा करेगा समर्थननेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल सेना द्वारा चाइना फर्स्ट हाईवे इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को 1,500 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण के ठेके पर रोक लगा दी और चर्चा के लिए सभी पक्षों को बुलाया है। बोली लगाने वालों में से एक, भारत की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की याचिका पर अदालत का आदेश आया। काठमांडू तराई-मधेश एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए बोली की पारदर्शिता को लेकर चिंताएँ थीं, जिसे नेपाल सेना द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। परियोजना को संवेदनशील माना जाता है क्योंकि एक हिस्सा भारतीय सीमा के करीब स्थित होगा।इसे भी पढ़ें: चीन में ‘शून्य कोविड नीति’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को मिला अमेरिका का सर्मथन, कहा सबको शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकारचाइना फर्स्ट हाईवे इंजीनियरिंग उन पांच कंपनियों में से नहीं थी जो सितंबर में परियोजना के लिए बोली लगाने के लिए योग्य थी, और इसे सबसे कम बोली लगाने वाले घोषित किए जाने से एक दिन पहले 6 नवंबर को शामिल किया गया था। लोगों ने बताया कि इस दौरान परियोजना को संभालने वाले नेपाल सेना के अधिकारी को भी बदल दिया गया। चीनी पक्ष बांग्लादेश सरकार पर तीस्ता नदी की नौवहन क्षमता में सुधार करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना में भूमिका के लिए जोर दे रहा है। बांग्लादेश सरकार कुछ समय से इस परियोजना की योजना बना रही है, यहाँ तक कि वह सीमा पार नदी के पानी के बंटवारे पर भारत के साथ लंबे समय से लंबित समझौते के समापन की प्रतीक्षा कर रही है।
read moreये है दाहोद की बदलती तस्वीर… गुजरात में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस-AAP सिर्फ चुनाव में दिखती हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.
read moreपीएम मोदी की रैली से कांग्रेस के गढ़ सोमनाथ में सेंध लगाने की कोशिश में बीजेपी, कांटे की टक्कर के बीच कांग्रेस लगाना चाहेगी हैट्रिक गुजरात की सोमनाथ विधानसभा सीट जूनागढ़ जिले के अंतर्गत आती है। यह सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई है, जहां 2.
read moreआपके रावण की तरह 100 मुख हैं क्या…?
read moreआखिरी वनडे पर बारिश की गाज नहीं गिरने की दुआ करेगी टीम इंडिया क्राइस्टचर्च। खराब मौसम से आजिज आ चुकी भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को आखिरी वनडे में दुआ करेगी कि बारिश नहीं हो ताकि उसे बराबरी का मौका मिल सके। क्राइस्टचर्च में कल बारिश का अनुमान है और अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम के युवा क्रिकेटरों के लिये इससे निराशाजनक कुछ नहीं होगा। सीमित ओवरों के पांच मैचों में से एक वनडे और एक टी20 बेनतीजा रहे और एक टी20 मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर टाई हो गया। शिखर धवन की टीम आखिरी वनडे जीतकर श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगी। हेगले ओवल मैदान पारंपरिक तौर पर सीम गेंदबाजों का मददगार रहा है और यहां पिछले कुछ साल में औसत स्कोर 230 रहा है। पहले पावरप्ले (पहले दस ओवर) में भारतीय बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही है। वनडे क्रिकेट में शानदार सलामी बल्लेबाज धवन खुद समझते हैं कि अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये टीम में जगह सुनिश्चित करने के लिये उन्हें अपने खेल में काफी बदलाव करना होगा। इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का ट्विट, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की अपनी मैच फीस यहां बाढ पीड़ितों की मदद के लिए करेंगे दान
read moreFIFA World Cup: मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा ध्वज लिये मैदान में उतरा, टीशर्ट पर सेव यूक्रेन, रिस्पेक्ट फोर ईरानियन वुमैन का संदेश पुर्तगाल और उरूग्वे के बीच विश्व कप फुटबॉल मैच के दौरान एक प्रदर्शनकारी रंग बिरंगा ध्वज लिये और नीली सुपरमैन टीशर्ट पहने मैदान में उतर गया जिसके आगे लिखा था,‘‘ सेव यूक्रेन ’’ और पीछे लिखा था ,‘ रिस्पेक्ट फोर ईरानियन वुमैन ’’। सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए। इससे पहले उसने झंडा जमीन पर रख दिया था। रैफरी ने बाद में झंडा उठाकर साइड में रखा जहां से कर्मचारी उसे उठाकर ले गए। फीफा के मीडिया अधिकारी थियरी डि बेकर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि बाद में प्रदर्शनकारी का क्या हुआ। स्थानीय आयोजकों ने कोई टिप्पणी नहीं की। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में सात यूरोपीय टीमों को रंग बिरंगा ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ प्रशंसकों ने शिकायत की कि उन्हें एलजीबीटीक्यू अधिकारों की परिचायक रंग बिरंगी चीजें मैदान में ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। समलैंगिकता और एलजीबीक्यूटी लोगों के साथ बर्ताव को लेकर कतर के नियमों पर काफी बहस हो रही है। कतर ने कहा है कि विश्व कप में समलैंगिकों समेत सभी का स्वागत है लेकिन आगंतुकों को मेजबान देश की तहजीब का सम्मान करना होगा।
read moreFIFA World Cup: उरूग्वे को 2-0 से हराकर पुर्तगाल अंतिम 16 में, ब्रूनो फर्नांडिस के दागे दो गोल ब्रूनो फर्नांडिस के दो गोल की मदद से पुर्तगाल ने उरूग्वे को 2 .
read moreOscars 2022 में थप्पड़ कांड के बाद से गायब थे Will Smith, अब करने जा रहे है वापसी, क्या फिर से मिलेगा जनता का प्यार?
read moreराष्ट्रपति मुर्मू का हरियाणा दौरा आज से शुरू, अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में होंगी शामिल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय हरियाणा दौरे में कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मंगलवार को ‘अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन’ में शामिल होंगी। वह इस यात्रा के दौरान डिजिटल माध्यम से ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना’ और रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत करेंगी और सिरसा में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगी।
read moreShraddha Murder Case के आरोपी आफताब की सुरक्षा बढ़ी, हमले के बाद तिहाड़ में हुई अधिकारियों की बैठक श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पर 28 नवंबर को हुई हमले की कोशिश के बाद उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है। आफताब की सुरक्षा को लेकर अब पुलिस और तिहाड़ जेल के अधिकारी अलर्ट पर हैं। जानकारी के मुताबिक आफताब की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के बीच अहम बैठक भी की गई है, जिसमें उसकी सुरक्षा को पुख्ता किए जाने को लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि आफताब को 29 नवंबर को फिर से एफएसएल लैब और अस्पताल ले जाना है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा खाका भी तैयार किया है। संभावना है कि इसके लिए आफताब की सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि आफताब को 29 नवंबर को भी एफएसएल कार्यालय में पेश होना होगा। आफताब को मिली अतिरिक्त सुरक्षापुलिस ने आफताब की सुरक्षा को देखते हुए उसे अलग बैरक में भी शिफ्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जो कैदी अलग बैरक में रखे जाते हैं उन्हें जल्दी बैरक से बाहर नहीं निकाला जाता है। आफताब के बैरक के बाहर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किया गया है। सुरक्षा के तहत ही आफताब को खाना भी दिया जाएगा। उसे अन्य कैदियों से सुरक्षा कारणों से दूर रखा जाएगा। आफताब पर हुआ था हमलादरअसल 28 नवंबर की शाम एफएसएल कार्यालय के बाहर मुख्य आरोपी आफताब की वैन पर दिल्ली में हमला किया गया था। चार पांच लोगों ने आफताब के वैन पर हमला कर दिया। बता दें कि आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री ले जाया गया था। वही इस पर हमले की कोशिश की गई है। कुछ लोगों ने तो आपका आपकी गाड़ी का पीछा तक किया है। दिल्ली में एफएसएल कार्यालय के बाहर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
read moreThe Kashmir Files | इजरायली फिल्ममेकर नादव लपिड को विवेक अग्निहोत्री ने दिया करारा जवाब, कहा-सच खतरनाक होता है अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में IFFI के जूरी प्रमुख नदव लापिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली‘ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया। इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान हैं। अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। अपने ट्वीट में बिना नादव का नाम लिए उन्होंने लिखा- गुड मॉर्निंग, सच सबसे खतरनाक चीज है। ये लोगों को झूठा बना सकता है। इसे भी पढ़ें: क्या कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 2 दिसंबर को करने वाले हैं अपनी शादी की घोषणा?
read moreओडिशा उपचुनाव में पहली हार मिलने के बाद पदमपुर सीट पर जीत बीजद की प्रतिष्ठा का सवाल बीजू जनता दल (बीजद) को 2009 के बाद से उपचुनाव में इस महीने की शुरुआत में पहली हार मिलने के बाद ओडिशा में पदमपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाला उपचुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का मामला बन गया है। धामनगर उपचुनाव में छह नवंबर को मिली जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाली पार्टी से यह ग्रामीण सीट हथियाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस को भी इस बार जीत का भरोसा है और वह किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा तथा बीजद दोनों पर निशाने साध रही है।
read moreगांव के एक कुएं में मिली सरकारी दवाएं, उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए जांच के आदेश उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव में एक कुएं में भारी मात्रा में फेंकी गई सरकारी दवाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की है। उप मुख्यमंत्री पाठक ने सोमवार शाम को ट्वीट किया, ‘‘मऊ जिला के ग्राम गुलौरी स्थित एक कुएं में सरकारी अस्पताल की दवाएं फेंके जाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैंने सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) मऊ को जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि शनिवार को मऊ जिले के रतनपुरा खंड विकास क्षेत्र के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव के एक कुएं में भारी मात्रा में फेंकी गई जीवन रक्षक दवाएं मिली थीं। कुएं के मालिक अरुणेंद्र ने बताया कि वह अपने खेतों में गेहूं की बुवाई की तैयारी के लिए पहुंचे थे, तभी उन्होंने वहां से एक डीसीएम (छोटा ट्रक) को जाते हुए देखा। अरुणेंद्र ने अंदेशा जताया कि डीसीएम से आए लोग ही कुएं में दवाएं फेंक गए थे। उन्होंने बताया कि डीसीएम के पहियों के निशान खेत में अंदर की तरफ तक मिले हैं, जिसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि कुएं में मिली दवाओं में से ज्यादातर के इस्तेमाल की अवधि 2023 में समाप्त होने वाली थी। मामले की जानकारी मिलते ही खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उनमें से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। गांव निवासी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि जब हम अपने क्षेत्र के एक खेत के कुएं में सरकारी दवाएं मिलने की सूचना पाकर वहां पहुंचे तो हमने पाया कि कुएं में फेंकी गई ज्यादातर दवाओं के इस्तेमाल की अवधि 2023 में समाप्त होने वाली थी। मिश्रा ने दावा किया कि यह बहुत ही बड़ी प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला है।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero