विश्व कप में जर्मनी के विरोध के तरीके का अनुकरण नहीं करेगा नीदरलैंड
Sports विश्व कप में जर्मनी के विरोध के तरीके का अनुकरण नहीं करेगा नीदरलैंड

विश्व कप में जर्मनी के विरोध के तरीके का अनुकरण नहीं करेगा नीदरलैंड नीदरलैंड के खिलाड़ियों के इक्वाडोर के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विश्व कप मैच से पहले मेजबान देश कतर के मानवाधिकार रिकॉर्ड के विरोध स्वरूप जर्मनी की तरह कोई भावभंगिमा दिखाने की उम्मीद नहीं है। जर्मनी के खिलाड़ियों ने बुधवार को फुटबॉल विश्व कप में टीम के पहले मैच से पूर्व तस्वीर खींचे जाने के दौरान अपने चेहरे ढक लिए थे जो मेजबान देश कतर में भेदभाव का विरोध करने के लिए ‘वन लव’ आर्मबैंड (बांह पर पट्टी बांधना) पहनने की योजना पर फीफा के कड़े रुख की निंदा का तरीका था। सात यूरोपीय टीमों ने यह आर्मबैंड पहनने की योजना बनायी थी जिसमें नीदरलैंड और जर्मनी शामिल थीं। समलैंगिकता को अपराध बताने वाले कानूनों और प्रवासी मजदूरों के साथ बर्ताव के कारण कतर की काफी आलोचना हो रही है। नीदरलैंड के डिफेंडर डेंजेल डमफ्राइस ने कहा कि खिलाड़ी शुक्रवार को मैदान पर ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ प्रवासी मजदूरों से मिलकर काफी कुछ कर दिया है। डमफ्राइस ने गुरूवार को दुभाषिये के जरिये कहा, ‘‘नहीं, नहीं।जैसा कि कोच ने कहा कि हमने काफी प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की जो हमारे और उनके लिये काफी अच्छा समय रहा। पिछले दो हफ्तों में हमने काफी (मानवाधिकारों के बारे में) बात की। हमें जो कुछ कहना था, हम कह चुके हैं और अब से हमें सिर्फ फुटबॉल पर ध्यान देने की जरूरत है। ’’

read more
गहलोत ने कहा कि जब जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाता है तो समाज कमजोर हो जाता है
National गहलोत ने कहा कि जब जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाता है तो समाज कमजोर हो जाता है

गहलोत ने कहा कि जब जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाता है तो समाज कमजोर हो जाता है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से जाति एवं धर्म से ऊपर उठने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि जातियोंएवं धर्म के नाम पर बंटने से समाज कमजोर होता है। मुख्यमंत्री करौली के महावीर जी में पंचकल्याणक महोत्सव एवं महामस्तकाभिषेक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘मैं कहता हूं कि जात-पात, धर्म जैसे तमाम बंधनों को तोड़कर मानव, मानव की सेवा करे। यह महावीर भगवान का भी उपदेश था।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से जातियों एवं धर्म के नाम पर बंट जाते हैं हम लोग, तो समाज कमजोर होता है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब किसी भी धर्मस्थल पर जाते हैं तो अपने लिए कुछ नहीं मांगते बल्कि प्रार्थना करते हैं कि जीव मात्र का कल्याण हो। गहलोत ने कहा कि देश और दुनिया में भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं क्योंकि जहां शांति और अहिंसा का वातावरण होता है, वहीं ईश्वर का निवास होता है। उनका कहना था कि सारे विश्व के बुद्धिजीवी भारत की पुरातन संस्कृति का सम्मान करते हैं, जिसका मूल कारण इसमें शांति और अहिंसा का निहित होना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकल्याणक महोत्सव से पूरे प्रदेश में सामाजिक समरसता का संदेश जा रहा है और इसके अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों में विभिन्न समुदायों की भागीदारी रहती है, जिससे समाज में भाईचारे की भावना मजबूत होती है।गहलोत ने कहा कि शांति, अहिंसा एवं सामाजिक समरसता की स्थापना से ही समाज का विकास सम्भव है। गहलोत ने कहा कि बाल्यकाल से ही उन्हें भगवान महावीर की शिक्षाओं से परिचित होने का अवसर मिला।

read more
ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने के लिए नियम में संशोधन को मंजूरी
National ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने के लिए नियम में संशोधन को मंजूरी

ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने के लिए नियम में संशोधन को मंजूरी राजस्थान मंत्रिमंडल ने राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम में संशोधन को मंजूरी देने का बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला बृहस्पतिवार को लिया। इससे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण में विसंगति की समस्या का समाधान होने की आशा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज रात मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया, ‘‘जो विसंगति थी उसे दूर किया गया। इसका ब्योरा जारी किया जाएगा।’’ वहीं मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा,‘‘पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में एक विसंगति पैदा हो गई थी उस त्रुटि को भी दूर कर दिया गया है।’’ आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम, 1988 में संशोधन का फैसला लिया है। इससे राज्य की भर्तियों में पूर्व सैनिकों को क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) श्रेणीवार आरक्षण प्राप्त होगा। इस संशोधन से अनुसूचित जाति/जनजाति के पूर्व सैनिकों को भी समग्र रूप से सीधी भर्तियों में आनुपातिक प्रतिनिधित्व मिलेगा। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों में से पिछड़ा वर्ग के सामान्य अभ्यर्थियों (पूर्व सैनिकों के अलावा) का भी सम्यक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व सैनिकों की वर्तमान भर्ती नियमों में भर्ती उपरांत, उनका समायोजन उनसे संबंधित श्रेणी में किया जाता है। इस व्यवस्था से पूर्व सैनिकों के अपनी श्रेणी में समायोजित होने के कारण अनुसूचित जाति/जनजाति के पूर्व सैनिकों का चयन कम हो पा रहा है। साथ ही पूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आरक्षण उपरांत चयनित अभ्यर्थियों के अपने वर्ग में समायोजित हो जाने के कारण कुछ भर्तियों में पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व सैनिक नहीं हैं, का भी समुचित प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। बयान के अनुसार, इस पहल से पूर्व सैनिकों को वर्तमान में मिल रही आयु में छूट व न्यूनतम अंकों में छूट का लाभ भी मिलता रहेगा। साथ ही पूर्व सैनिकों के किसी भर्ती के रिक्त पद के विरुद्ध रिक्तियां एक भर्ती वर्ष तक अग्रेषित (कैरी फॉरवर्ड) की जाती रहेगी। वहीं ओबीसी आरक्षण विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने रात में ट्वीट किया, ‘‘बधाई सभी युवाओं को। ओबीसी आरक्षण विसंगति आंदोलन में संघर्ष के सभी साथियों को बधाई, कैबिनेट में साथ देने वालों को धन्यवाद। विवाद से नहीं सामंजस्य, सहयोग व संघर्ष से सफलता मिलती है।

read more
कश्मीर में ऑनलाइन धमकियों के मामले में पत्रकारों के घरों पर छापे
National कश्मीर में ऑनलाइन धमकियों के मामले में पत्रकारों के घरों पर छापे

कश्मीर में ऑनलाइन धमकियों के मामले में पत्रकारों के घरों पर छापे कुछ पत्रकारों को आतंकवादी संगठनों से ऑनलाइन धमकी मिलने के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कुछ पत्रकारों के घरों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी मिलने के मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।’’ पुलिस के अनुसार, इसी मामले में कुछ दिन पहले इसी तरह की छापेमारी में मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

read more
कांग्रेस ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सिंधिया की स्वागत योग्य टिप्पणी को घर वापसी का संकेत माना जाना चाहिए
National कांग्रेस ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सिंधिया की स्वागत योग्य टिप्पणी को घर वापसी का संकेत माना जाना चाहिए

कांग्रेस ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए सिंधिया की स्वागत योग्य टिप्पणी को घर वापसी का संकेत माना जाना चाहिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ‘स्वागत’ करने वाली केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की टिप्पणी उनके ‘घर वापसी’ का संकेत हो सकती है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। कांग्रेस की इस यात्रा ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया। भाजपा नेता सिंधिया ने इस यात्रा के संदर्भ में उस समय (बुधवार को) कहा था, ‘‘मध्य प्रदेश में सभी का स्वागत है।’’

read more
केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों से ‘आप’ को वोट देने की अपील की
National केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों से ‘आप’ को वोट देने की अपील की

केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों से ‘आप’ को वोट देने की अपील की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को गुजरात में कांग्रेस समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर उनसे पार्टी को वोट नहीं देने का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में वह पांच सीट भी नहीं जीत पाएगी। जवाब में कांग्रेस ने अपना वीडियो संदेश जारी कर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम बताया। केजरीवाल ने अपने संदेश में कांग्रेस के पारंपरिक समर्थकों से ‘आप’ को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि “कांग्रेस को वोट देने का मतलब है अपना वोट बर्बाद करना।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पांच से कम सीटें मिलेंगी। कांग्रेस का जो भी विधायक जीतेगा, वह बाद में भाजपा में शामिल हो जाएगा।” गुजरात के कांग्रेस प्रभारी व राजस्थान के विधायक रघु शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि केजरीवाल की पार्टी एक भी सीट नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि आपकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी। आप भाजपा की बी-टीम हैं.

read more
छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण से जुड़े दो संशोधन विधेयकों के मसौदों को मंजूरी दी
National छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण से जुड़े दो संशोधन विधेयकों के मसौदों को मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण से जुड़े दो संशोधन विधेयकों के मसौदों को मंजूरी दी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में आबादी के अनुपात में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षण संस्थानों में दाखिले और सरकारी नौकरियों में आरक्षण से जुड़े दो विधेयकों में संशोधन के मसौदे को मंजूरी दी गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर ये संशोधन विधेयक पारित हो जाते हैं तो राज्य में पूर्ण आरक्षण बढ़कर 76 प्रतिशत हो जाएगा। राज्य में विधानसभा का विशेष सत्र एक और दो दिसंबर को आहूत किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा 2019 में की गई घोषणा के अनुरूप, विधेयकों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 32 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तय आरक्षण का अधिकारियों ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ स्थानीय मीडिया संस्थानों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटा चार प्रतिशत रखा गया है। राज्य के संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण) संशोधन कानून और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से जुड़े संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई है।

read more
पंजाब के राज्यपाल ने की दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की वकालत
National पंजाब के राज्यपाल ने की दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की वकालत

पंजाब के राज्यपाल ने की दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की वकालत पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दक्षिण कोरिया और भारत के बीच मजबूत संबंधों की जरूरत पर बल दिया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। चंडीगढ़ के प्रशासक पुरोहित ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से दोनों देशों में लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने का भी सुझाव दिया। भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत चांग जे-बोक ने बुधवार शाम यहां पंजाब राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की। पुरोहित ने राजदूत चांग जे-बोक के नेतृत्व में आए कोरियाई प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए, उन्हें कारोबार करने में आसानी और पंजाब में निवेश के लिए एक मंजूरी प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरियाई विनिर्माण उद्योग को पंजाब में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए बहुत उपयुक्त वातावरण मिलेगा। राजभवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, पुरोहित ने पंजाब और चंडीगढ़ में संयुक्त उद्यम स्थापित करके और व्यापारिक संबंध बनाकर दक्षिण कोरिया को मेक इन इंडिया पहल का प्रमुख भागीदार बनने के लिए भी आमंत्रित किया। कोरियाई राजदूत ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। राज्यपाल ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भारत के पांच उत्तरी राज्यों से सांस्कृतिक मंडलों की सुविधा का आश्वासन दिया। राजदूत ने दक्षिण कोरिया में पढ़ रहे विभिन्न भारतीय छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति का भी उल्लेख किया। राजदूत ने राज्यपाल को बताया कि दक्षिण कोरिया और भारतीय राज्यों के बीच समझ बढ़ाने के उद्देश्य से कोरियाई दूतावास चंडीगढ़ में कोरिया ऑन द मूव की मेजबानी कर रहा है।

read more
भाजपा की मजबूत उपस्थिति के बीच कुछ छात्रों का ध्यान खींच रही है आप
National भाजपा की मजबूत उपस्थिति के बीच कुछ छात्रों का ध्यान खींच रही है आप

भाजपा की मजबूत उपस्थिति के बीच कुछ छात्रों का ध्यान खींच रही है आप गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मजबूत उपस्थिति कायम रहने के बीच बेरोजगारी, महंगाई और पेपर-लीक जैसे मुद्दों को लेकर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों की पार्टी से शिकायतें भी हैं। कई विद्यार्थियों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों का निर्माण कर और बिजली एवं पानी की आपूर्ति में सुधार के साथ विकास किया है। लेकिन कुछ विद्यार्थी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भाजपा के कदमों पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस पारंपरिक रूप से भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी रही है। लेकिन पहली बार मतदाता बने कई युवाओं का ध्यान कांग्रेस की अपेक्षा आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी ओर खींचा है। मोरबी के रहने वाले और एमए प्रथम वर्ष के छात्र रणवा दलीप का कहना है, शिक्षा के संबंध में आप का विचार अच्छा है। हालांकि दलीप के अनुसार पार्टी को अपनी जमीन तैयार करने में अभी समय लगेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी आप ने अपने चुनाव प्रचार में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विशेष जोर दिया है। क्षेत्र के मुख्य विश्वविद्यालय के कई छात्रों को भ्रष्टाचार के मुद्दे ने भी आकर्षित किया है जिसे आप अपनी सभाओं में जोर-शोर से उठाती रही है। इस विश्वविद्यालय में आसपास के जिलों के छात्र पढ़ाई करते हैं। कई चुनावी जानकारों का मानना ​​है कि कांग्रेस अब भी राज्य में भाजपा की सबसे प्रबंल प्रतिद्वंद्वी बनी हुई है, लेकिन कई युवा मतदाताओं को विकल्प के रूप में यह आकर्षित नहीं करती जिससे आप को अपनी जमीन तैयार करने का अवसर मिल सकता है। अमरेली के रहने वाले और यहां एमसीए के छात्र दर्शन जेठवा के अनुसार कांग्रेस एक मृतप्राय पार्टी है और उसके नेताओं के बयान केवल चुनाव के दौरान सुने जाते हैं। जेठवा ने आसपास मौजूदा छात्रों की हंसी के बीच कहा, इस बार तो चुनाव के दौरान भी उनके बहुत बयान नहीं आ रहे हैं।’’

read more
भाजपा सरकार ने गुजरात के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं
National भाजपा सरकार ने गुजरात के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं

भाजपा सरकार ने गुजरात के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है और इसे अधिक वैज्ञानिक और आधुनिक बना दिया है। ज्ञात हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) शिक्षा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को आक्रामक तरीके से उठा रही है। गांधीनगर जिले के दहेगाम में दिन की तीसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में शिक्षा का बजट बढ़कर 33,000 करोड़ हो गया है जो कि कई राज्यों में कुल बजट से भी अधिक है। प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शिक्षा के ‘‘दिल्ली मॉडल’’ का जोरशोर से जिक्र कर रहे हैं और वादा कर रहे हैं कि यदि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह सरकारी विद्यालयों में आमूलचूल परिवर्तन करके दिखाएगी। वर्ष 2001 से 2014 तक लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा, ‘‘करीब 20 से 25 साल पहले गुजरात में शिक्षा के लिए बजट आवंटन महज 1,600 करोड़ रुपये था। आज यह 33,000 करोड़ रुपये हैं जो कि कई राज्यों के कुल बजट से कई गुना अधिक है। हमने ये प्रगति की है।’’ दहेगाम में पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होने हैं। गुजरात मेंपहले चरण के तहत एक दिसंबर को मतदान होगा। मोदी ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में हमने जो बदलाव किए हैं उससे पूरे गुजरात के लोगों को फायदा हुआ है। गुजरात में भाजपा ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं और इसे अधिक वैज्ञानिक और आधुनिक बनाया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधीनगर अब शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बन गया है जहां बड़ी संख्या में कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं। मोदी ने कहा कि दुनिया की पहली फोरेंसिक साइंस और चिल्ड्रेंस यूनिवर्सिटी भी गांधनगर में ही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का पहला ऊर्जा विश्वविद्यालय (पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी) और भारतीय समुद्री विश्वविद्याालय भी गुजरात की राजधानी में हैं। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का कैंपस दहेगाम और गांधीनगर का गौरव है।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के पास गुजरात के विकास को लेकर कोई दूरदृष्टि नहीं है और वे उनकी आलोचना करने में ही व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त करने के लिए काम कर रहे हैं। झुग्गी में रहने वालों की समस्याओं का निदान करने की बजाय कांग्रेस उनके समक्ष कुछ टुकड़े फेंका करती थी। यह भाजपा ही है जिसने उनके लिए पक्के मकान बनवाए।’’ ज्ञात हो कि भाजपा पिछले 27 सालों से राज्य की सत्ता में है। वह लगातार सातवां विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक रही है। गुजरात की 180-सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होने हैं। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इस चुनाव के मैदान में कुल 1621 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं।

read more
भीलवाड़ा शहर में तनाव, प्रशासन ने 48 घंटें के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित की
National भीलवाड़ा शहर में तनाव, प्रशासन ने 48 घंटें के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित की

भीलवाड़ा शहर में तनाव, प्रशासन ने 48 घंटें के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित की राजस्थान के भीलवाडा शहर में बृहस्पतिवार को पुरानी रंजिश को लेकर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये उदयपुर रेफर कियागया है। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बाद शहर में पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि चार बाइक सवार बदमाशों ने करीब छह माह पूर्व आदर्श तापड़िया हत्या मामले में बदला लेने के लिये दो भाईयों पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर भीड़ के एकत्रित होने पर ऐहतिआतन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है। मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल युवक को उपचार के लिये उदयपुर रैफर किया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि गुरुवार को भीलवाड़ा में गोलीबारी की घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि एहतियातन अजमेर रेंज आईजी को भीलवाड़ा भिजवाया जा रहा है। शहर में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी चौराहा, बदला चौराहा, भीमगंज, सीटी कोतवाली सहित शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि दोपहर में दो बाइक पर आए चार अज्ञात बदमाशों ने बडला चौराहे पर दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरुद्दीन ऊर्फ टोनी (22) को घेर कर उन पर गोलीबारी की। बदमाशों ने उन पर तीन राउंड गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में इब्राहिम की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके भाई को उपचार के लिये उदयपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आदर्श तपाड़िया की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना की योजना बनाई गई थी। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में इसी साल मई में आदर्श तपाड़िया की आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुए झगड़े में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव फैल गया और पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।हिंदू संगठनों की अपील पर भीलवाड़ा भी बंद रहा था।

read more
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में समीक्षा बैठक की
National मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में समीक्षा बैठक की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां परेड ग्राउंड स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुंभ 2025 और माघ मेला 2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि महाकुंभ अनूठा, अविस्मर्णीय, हरित, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने महाकुंभ की सभी तैयारियां दीपावली-2024 को लक्ष्य बनाकर पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

read more
विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन, राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना को मंजूरी
National विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन, राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना को मंजूरी

विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन, राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना को मंजूरी राजस्थान मंत्रिमंडल ने विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। साथ ही मंत्रिमंडल ने राज्य कार्मिकों को पदोन्नति के अधिक अवसर देने, राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम में संशोधन, राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति के प्रस्ताव पर अनुमोदन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय किए गये।

read more
शिलांग में फिर हुई हिंसा, पुलिस वाहनों में आग लगाई गई, पेट्रोल बम फेंके गए
National शिलांग में फिर हुई हिंसा, पुलिस वाहनों में आग लगाई गई, पेट्रोल बम फेंके गए

शिलांग में फिर हुई हिंसा, पुलिस वाहनों में आग लगाई गई, पेट्रोल बम फेंके गए असम से लगी मेघालय की सीमा पर हिंसा को लेकर बृहस्पतिवार शाम राजधानी शिलांग में एक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसके समाप्त होने के बाद पुलिस की एक बस और एक जीप में आग लगा दी गयी और पुलिस पर पथराव किया गया तथा पेट्रोल बम फेंके गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) विवेक सईम ने बताया कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में चार पुलिसकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गये। पुलिस की एक बस और जीप पर पेट्रोल बम फेंके गए, उन्हें आग लगा दी गई, जबकि एक ट्रैफिक पुलिस कक्ष को ढहा दिया गया। इसके अलावा बारिक चौक पर पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए। इससे कुछ मीटर की दूरी पर ही खासी स्टूडेंट्स यूनियन, और फेडरेशन ऑफ खासी जैंतिया एंड गारो पीपल सहित विभिन्न संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाया गया और हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उन्हें आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जानी बाकी है। गौरतलब है कि असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक विवादित स्थान पर मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वन रक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया था। घटना के बाद यात्री कारों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद असम सरकार ने वाहनों को मेघालय ले जाने से रोक दिया है। असम से मेघालय के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वे असम की नंबर प्लेट वाले वाहनों में मेघालय न जाएं। इस बीच, असम में पेट्रोलियम कर्मचारियों के शीर्ष निकाय ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम से जा रहे वाहनों पर हमले की खबरों के बाद इसने मेघालय में ईंधन के परिवहन को रोक दिया है। असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन (एपीएमयू) ने आईओसी, एचपीसीएल,और बीपीसीएल समेत सभी पीएसयू तेल विपणन कंपनियों को अलग-अलग पत्र भेज कर टैंकरों में ईंधन नहीं भरे जाने के यूनियन के फैसले के बारे में अवगत कराया।

read more
शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को हटाने की मांग की
National शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को हटाने की मांग की

शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को हटाने की मांग की महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के एक धड़े के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने की मांग की और राज्य के राजनीतिक दलों से उनके खिलाफ एक एकजुट होने का आग्रह किया। ठाकरे ने यह चेतावनी भी दी कि अगर अगले कुछ दिनों में मांग पर कोई फैसला नहीं किया गया तो उनकी पार्टी राज्यव्यापी बंद की योजना बना सकती है। पिछले सप्ताह औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कोश्यारी ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने दिनों के आदर्श थे।

read more
सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत के आरोपों का कोई आधार नहीं है
National सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत के आरोपों का कोई आधार नहीं है

सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत के आरोपों का कोई आधार नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि सचिन पायलट के नेतृत्व में हुई बगावत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पार्टी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं और इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बृहस्पतिवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में आरोप लगाया कि 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस के कुछ विधायक गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में एक महीने से अधिक समय तक रहे थे और उस बगावत में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की भी भूमिका थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके पास इस बात का सबूत है कि पायलट समेत प्रत्येक विधायक को 10-10 करोड़ रुपये दिये गये थे। इन आरोपों पर भाजपा नेता पूनिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गहलोत यह आरोप तो पिछले चार साल से लगाते आ रहे हैं, लेकिन इन आरोपों का बहुत ज्यादा आधार नहीं है। भाजपा का दूर-दूर तक इस प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अशोक गहलोत जी सियासी तौर पर आरोप लगाते हैं। उनका सीधा-सीधा कोई तार्किक आधार दिखता नहीं है.

read more
सपा ने मैनपुरी के पुलिसकर्मियों पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया
National सपा ने मैनपुरी के पुलिसकर्मियों पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया

सपा ने मैनपुरी के पुलिसकर्मियों पर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया समाजवादी पार्टी (सपा) के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी जनपद के पुलिस कर्मियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार किए जाने की शिकायत की तथा उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर पुलिस की ताकत का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने थानाध्यक्ष करहल, थानाध्यक्ष बरनाहल को तत्काल हटाए जाने की मांग। सपा प्रतिनिधि मंडल ने छह पुलिस इंस्पेक्टर, 13 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 100 से ज्यादा हेड कांस्टेबल को भी हटाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सैकड़ों कॉन्स्टेबल इलाके में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं तथा पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (लखनऊ) को ज्ञापन सौंपने के बाद सपा सचिव चौधरी ने कहा कि पुलिस के लोग भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार व मतदान का दबाव बना रहे है तथा पुलिस घर-घर जाकर सपा समर्थक कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मैनपुरी में पुलिस को सुविधानुसार पोस्टिंग करा रही है, ऐसे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराया जाना मुमकिन नहीं है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पांच दिसंबर को है। यह सीट समाजवादी पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई हैं। यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य से है।

read more
इजराइल के प्रसिद्ध गायक ने लकी अली के साथ हिब्रू-हिंदी में रोमांटिक गाना गया
International इजराइल के प्रसिद्ध गायक ने लकी अली के साथ हिब्रू-हिंदी में रोमांटिक गाना गया

इजराइल के प्रसिद्ध गायक ने लकी अली के साथ हिब्रू-हिंदी में रोमांटिक गाना गया इजरायल के सबसे प्रसिद्ध गायकों में शामिल मैटी केस्पी ने मशहूर भारतीय गायक लकी अली के साथ एक रोमांटिक गाना गाया है। 70 के दशक से अपने गानों से इजरायल वासियों का मनोरंजन करने वाले केस्पी के लिए गाने का रिलीज होना “बचपन के सपने के सच होने जैसा” है। केस्पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “जब मैं छोटा था, तब से मैं सप्ताह में एक बार रेडियो पर कार्यक्रम सुनता था और मैंने भारत सहित दुनिया भर का संगीत सुना। जब मैंने भारत का संगीत सुना, तो मैं एक तरह से सपने देखने लगा। मुझे नहीं पता क्यों, पर इसने मुझे सपने देखने को मजबूर कर दिया।” उन्होंने कहा, “जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने कुछ भारतीय फिल्में देखीं, शायद बॉलीवुड से, और तब भारत के नृत्य, लय और संगीत में मेरी रुचि पैदा होने लगी। तब, मुझे एहसास हुआ कि भारतीय संगीत दुनिया के अन्य स्थानों से बिल्कुल अलग है। यह मौलिक है और कई लय तथा शैलियों के साथ समृद्ध है।” केस्पी ने याद किया कि दो साल पहले, वह एक गीत की रचना करने में कामयाब रहे, जिसे उन्होंने महसूस किया कि यह उनकी संगीत संवेदनाओं पर भारतीय प्रभाव था। इस अहसास के साथ, इजरायली गायक दिल्ली में अपने मिशन पर पहुंचे। कई कलाकारों के काम को देखने के बाद, उन्होंने अली को सुना और सोचा कि “उनकी आवाज बिल्कुल वही है जिसकी मुझे तलाश है”। दोनों ने संदेशों का आदान-प्रदान करना शुरू किया। केस्पी ने अपना गीत अली को भेजा और उन्हें बताया कि हिंदी के गीत का अनुवाद होना जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसा होना चाहिए जो एक साथ एक लय में हो। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि लकी अली क्या गा रहे हैं, लेकिन मुझे यह बहुत अच्छा लगता है और मैं जो गाता हूं, उससे मेल खाता है।

read more
किम की बहन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की
International किम की बहन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

किम की बहन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया एवं उसके राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे धमकियां दीं। यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति और उनकी सरकार को ‘‘मूर्ख’’ और ‘‘अमेरिका द्वारा डाली हड्डी खाने वाले जंगली कुत्ते’’ बताया। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों के मद्देनजर उस पर अतिरिक्त एकतरफा प्रतिबंध लगाने पर विचार करने संबंधी बयान दिया था। इसके दो दिन बार यो जोंग ने यह टिप्पणी की है।

read more
ट्रंप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लेखिका ने नया मुकदमा दायर किया
International ट्रंप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लेखिका ने नया मुकदमा दायर किया

ट्रंप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लेखिका ने नया मुकदमा दायर किया अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 1990 में बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक लेखिका ने बृहस्पतिवार को यहां उनके खिलाफ नया मुकदमा दायर किया। राज्य में लागू हुए एक नए कानून के तहत यौन हिंसा पीड़ितों को दशकों पहले हुए अपराधों के खिलाफ भी मामला दायर कराने की अनुमति दी गई है। इस कानून के लागू होने के कुछ ही मिनट बाद लेखिका ई.

read more
नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगी
International नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगी

नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगी  भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर कर अपने भारत प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के उच्चतम न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगी है। लंदन उच्च न्यायालय ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ऋण घोटाले के मामले में करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए हाल ही में नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। नीरव (51) अभी लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।

read more
नेपाल चुनाव मतगणना: नेपाली कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त
International नेपाल चुनाव मतगणना: नेपाली कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त

नेपाल चुनाव मतगणना: नेपाली कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को बढ़त नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस (एनसी) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन संसदीय चुनाव जीतने की ओर बढ़ रहा है। पांच दलों के इस गठबंधन ने अब तक घोषित 90 सीट के नतीजों में 52 पर जीत दर्ज कर ली है। संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा, जबकि बाकी 110 को आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुना जाएगा। नेपाली कांग्रेस ने अब तक 32 सीट पर जीत दर्ज की है और 21 पर आगे चल रही है।

read more
पाक सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी पर भारतीय जनरल की टिप्पणी को खारिज किया
International पाक सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी पर भारतीय जनरल की टिप्पणी को खारिज किया

पाक सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी पर भारतीय जनरल की टिप्पणी को खारिज किया पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्चिंग पैड और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में भारतीय सेना के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के बयान को खारिज करते हुए इसे ‘‘निराधार’’ करार दिया है। भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि करीब 160 आतंकवादी भारत में घुसने की ताक में पीओके में लॉन्चिंग पैड पर इंतजार कर रहे हैं। पीओके वापस हासिल करने संबंधी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस विषय पर एक संसदीय प्रस्ताव मौजूद है, इसलिए यह कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा, जहां तक ​​भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं।

read more
फॉक्सकॉन ने चीन की फैक्टरी में वेतन विवाद पर माफी मांगी
International फॉक्सकॉन ने चीन की फैक्टरी में वेतन विवाद पर माफी मांगी

फॉक्सकॉन ने चीन की फैक्टरी में वेतन विवाद पर माफी मांगी एप्पल के आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने वेतन के विवाद के लिए बृहस्पतिवार को माफी मांग ली। इस विवाद के कारण कंपनी की फैक्टरी में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दिया था। कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने मध्य झेंगझोऊ शहर में फैक्टरी बुलाने के लिए उन्हें दिए जाने वाले वेतन की शर्तों में बदलाव कर दिया है। कर्मचारियों ने फैक्टरी में असुरक्षित स्थितियां होने की शिकायतों को लेकर पिछले महीने काम पर आना बंद कर दिया था जिसके बाद फॉक्सकॉन कर्मचारियों को वापस बुलाने की कोशिश कर रहा है।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero