बिहार दौरे पर नीतीश और तेजस्वी से मिले आदित्य ठाकरे; प्रवासी विरोधी आरोपों को खारिज किया महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता आदित्य ठाकरे ने प्रवासियों के खिलाफ शिवसेना के उग्र विरोधी रूख से स्वयं को बुधवार को दूर करने का प्रयास किया। गौरतलब है कि आदित्य के दादा दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना पर अकसर मुंबई (महाराष्ट्र) में प्रवासियों, विशेष रूप से बिहारियों और पूर्वांचलियों के खिलाफ उग्र विरोध रूख रखने के आरोप लगते रहे हैं। शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत गुट के युवा नेता के पहले बिहार दौरे ने ‘‘विपक्षी एकता’’ की चर्चा को हवा दे दी है। पटना में उन्होंने दावा किया कि हिंदी भाषी उत्तर भारतीयों के प्रति शत्रुता रखने वाले अब ‘‘भाजपा के साथ’’ हैं और जोर देकर कहा कि जब हम महाराष्ट्र में सत्ता में थे, सभी समुदायों के बीच ‘शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व’ था। उल्लेखनीय है कि आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में ‘‘महा विकास आघाड़ी’ गठबंधन की सरकार थी, जिसमें शरद पवार नीत राकांपा और कांग्रेस भी शामिल थीं। लेकिन शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह और उनके साथ विधायकों के पार्टी छोड़ने के कारण सरकार 29 जून को गिर गई और ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके अगले ही दिन, 30 जून को एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी के साथ पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शिष्टाचार भेंट की। यहां मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में आदित्य ने तेजस्वी के ‘‘अच्छे काम’’ की सराहना की और खुलासा किया कि वह काफी समय से राजद नेता के साथ फोन पर संपर्क में थे, हालांकि दोनों की आमने-सामने की यह पहली मुलाकात है। आदित्य ने जोर देकर कहा कि उनके बिहार दौरे के बारे में ‘‘कुछ भी राजनीतिक नहीं’’ था। पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या उन्हें उम्मीद है कि तेजस्वी मुंबई नगरपालिका चुनाव में उनकी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, उन्होंने जवाब दिया कि ‘‘चुनाव बहुत दूर है।’’ हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तेजस्वी यादव को महाराष्ट्र के निजी दौरे पर आने का न्योता दिया है। उन्होंने मुझे बिहार के पर्यटन स्थलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। हम दोनों एक-दूसरे की यात्राओं को लेकर उत्सुक हैं।’’ जब कुछ पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या ‘‘बिहारी अब निश्चिंत हो सकते हैं कि आपके राज्य में उन्हें नहीं पीटा जाएगा’’ आदित्य ने कहा, ‘‘जो लोग इस तरह के कृत्यों में शामिल थे वे अब भाजपा के साथ हैं। यह जवाब उन्हें देना चाहिए।’’ उद्घव ठाकरे नीत एमवीए सरकार में मंत्री रहे युवा नेता आदित्य ने कहा, ‘‘जब हमने महाराष्ट्र पर शासन किया तो सभी एक साथ और शांति से रहते थे।’’ आदित्य ने तेजस्वी की मौजूदगी में दोनों ने उस सवाल को टाल दिया जिसमें पूछा गया था कि क्या शिवसेना का हिंदुत्व राजद की धर्मनिरपेक्षता के साथ शांति स्थापित कर पाएगा?
read moreबीजेपी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा क्षत्रपों की शक्ति का प्रदर्शन बन गई है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं द्वारा राज्य अलग-अलग निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को बिना पायलट का जहाज करार देते हुए बुधवार को कहा कि यह कांग्रेस के क्षत्रपों द्वारा शक्ति प्रदर्शन का नमूना भर है और इससे यात्रा के उद्देश्य पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ता भी इसे लेकर भ्रमित हैं कि अलग- अलग स्थानों में चल रहे शो किसके हैं और किस उद्देश्य से चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देहरादून में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह पार्टी में अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं हरिद्वार में हरदा (हरीश रावत) अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। टुकड़ों मे चल रहे ये शो किसी जनहित के मुद्दों को लेकर नहीं बल्कि अपने वजूद को दिखाने और प्रतिस्पर्धा के लिए चल रहे हैं।’’ चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर भी खींचतान चल रही है और नेताओं के कार्यक्रमों की प्रदेश अध्यक्ष (करन माहरा) को या तो जानकारी नहीं है या उन्हें बुलाया ही नहीं जा रहा है। भाजपा नेता ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका के साथ भी न्याय नहीं कर रही है और पार्टी के भीतर चल रही लड़ाई के चलते वह जनता के मुद्दों से भटक गयी है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार राज्य को 2025तक देश के श्रेष्ठ राज्यों में शुमार करने की कोशिश में जुटी है और विपक्ष को भी इसमें बेहतर सुझाव देकर विकास में सहयोग करने की जरूरत है।
read moreराजस्थान की सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों को श्रेणीवार आरक्षण देने पर विचार राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की सरकारी नौकरियों की भर्तियों में पूर्व सैनिकों को श्रेणीवार आरक्षण का लाभ देने पर विचार किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा कर्नाटक सहित देश के अधिकांश राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की भर्तियों में पूर्व सैनिकों को मिल रहे आरक्षण के नियमों का अध्ययन कराया गया है। सरकारी बयान के अनुसार, इनमें ऐसे बड़े राज्यों, जिनमें पूर्व सैनिकों को भर्तियों में पांच प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया जा रहा है, के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई है।
read moreराजस्थान में मंदिर हटाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव; छह पुलिसकर्मी घायल राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर हटाने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने सतपुर गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को हटाने का आदेश दिया था। उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आबूरोड तालाब के पास बने एक छोटे मंदिर के ढांचे को उच्च न्यायालय के निर्देश पर हटाया जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया और धार्मिक नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया लेकिन गुस्से से भरे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक एएसपी और एक डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सिरोही की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि हालात अब काबू में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर को हटाने की कार्यवाही उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रहीथी और स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे।’’ इसबीच, कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने मंदिर गिराए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को आबूरोड पर एक दिन का बंद आहूत किया है।
read moreजडेजा बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर; कुलदीप सेन, शाहबाज को टीम में अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा घुटने की चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बुधवार को चुनी गई टीम से बाहर हो गए। जडेजा के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गए। जडेजा ने अगस्त-सितंबर में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी करवाई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए है।
read moreजर्मनी के खिलाड़ियों ने विरोधस्वरूप विश्व कप मुकाबले से पूर्व चेहरे ढके जर्मनी के खिलाड़ियों ने फुटबॉल विश्व कप में टीम के पहले मैच से पूर्व तस्वीर खींचे जाने के दौरान अपने चेहरे ढक लिए जो मेजबान देश कतर में भेदभाव का विरोध करने के लिए आर्मबैंड (बांह पर पट्टी बांधना) पहनने की योजना पर फीफा के कड़े रुख की निंदा का तरीका है। जापान के खिलाफ बुधवार के मैच से पहले टीम पारंपरिक तरीके से खड़ी हुई लेकिन सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने दाहिने हाथ से अपना मुंह ढक लिया। ऐसा लगता है कि यह जर्मनी सहित सात यूरोपीय संघों को फीफा की चेतावनी पर प्रतिक्रिया थी। फीफा ने कहा था कि समावेश और विविधता के प्रतीक के रूप में रंगीन ‘वन लव’ आर्मबैंड पहनने पर खिलाड़ियों को दंडित किया जाएगा। इन सात टीम के कप्तानों ने आर्मबैंड पहनने की योजना बनाई थी। कतर अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड और समलैंगिकता को अपराध बताने वाले कानूनों के कारण समीक्षा के दायरे में रहा है। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने सोमवार को उस समय चेतावनी जारी की जबकि कुछ घंटों बाद इन सात में से पहली टीम के कप्तान को आर्मबैंड पहनकर उतरना था। फीफा ने कहा कि खिलाड़ियों को तुरंत पीला कार्ड दिखाया जाएगा। फीफा के फैसले की आलोचना करने वालों में जर्मनी के कोच हेंसी फ्लिक और फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएनडॉर्फ भी शामिल थे।
read moreजापान ने पिछड़ने के बाद जर्मनी को दिया जोर का झटका स्थानापन्न खिलाड़ी रित्सु दोअन और ताकुमा असानो के गोल के दम पर जापान ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए फुटबॉल विश्व कप मुकाबले में बुधवार को यहां एक और उलटफेर करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। इल्के गुंडोगन ने चार बार की चैंपियन टीम जर्मनी को पहले हाफ में पेनल्टी पर गोल कर बढ़त दिला दी थी। जापान ने हालांकि दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर दो गोल कर के यूरोप की मजबूत टीम को हतप्रभ कर दिया। मैच के 76वें मिनट में ताकुमी मिनामिनो की कीक से निकली गेंद को दिग्गज गोलकीपर मैनुएल नेउर ने रोक दिया लेकिन जर्मनी की घरेलू लीग में टीम फ्रीबर्ग के लिए खेलने वाले दोअन पलटवार कर इसे गोल में बदल दिया और स्टेडियम में मौजूद जापान के दर्शक झूमने लगे। इसके बाद असानो ने 83वें मिनट में गेंद पर शानदार नियंत्रण कर बेहतरीन कोण बनाकर नेउर को छकाते हुए जापान को बढ़त दिला दी। असानो के इस गोल ने जर्मनी के खिलाड़ियों, कोच और स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को सन्न कर दिया। दोनों टीमों के बीच यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था।
read moreपंजाब, जम्मू-कश्मीर ग्रुप डी से विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट में पंजाब और जम्मू-कश्मीर ने बुधवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी से नॉकआउट में प्रवेश किया। पंजाब ने नगालैंड को छह विकेट से हराया जबकि जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को नौ विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगालैंड की टीम 48.
read moreभारतीय पैरा निशानेबाजों का विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पांच पदक जीते भारत ने विश्व पैरा निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूएई के अल ऐन में तीन स्वर्ण पदक सहित पांच पदक जीते। इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही। सिडनी विश्व चैंपियनशिप 2019 में तीन कांस्य पदक के बाद यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दक्षिण कोरिया की टीम 20 पदक के साथ शीर्ष पर है। मेजबान यूएई की टीम दो स्वर्ण सहित चार पदक के साथ आठवें स्थान पर चल रही है। भारत ने तीनों स्वर्ण टीम चैंपियनशिप में जीते। राहुल ने एकमात्र व्यक्तिगत पदक कांस्य पदक के रूप में पी3 मिश्रित 25 मिश्रित पिस्टल एसएच1 फाइनल्स में जीता। जाखड़ उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पी3 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में पैरालंपिक पदक विजेता सिंहराज और निहाल सिंह भी शामिल थे। जाखड़ ने बाद में रूबीना फ्रांसिस और दीपेंद्र सिंह के साथ मिलकर पी5 मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड एसएच1 में स्वर्ण पदक जीता। पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में सिंहराज और निहाल ने पैरालंपिक चैंपियन मनीष नरवाल के साथ मिलकर कोरिया और तुर्की की टीम को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। सिंहराज हालांकि व्यक्तिगत फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहे।
read moreसर्बिया के खिलाफ उलटफेर से बचना चाहेगा ब्राजील ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार ने विश्व कप में पहुंचने के बाद से सार्वजनिक रूप से एक शब्द भी नहीं बोला है और इससे टूर्नामेंट को लेकर उनके इरादे जाहिर होते है। विश्व कप का खिताब छठी बार जीतने के इरादे से यहां पहुंची ब्राजील की टीम गुरुवार को देर रात ग्रुप जी में सर्बिया के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी। पेरिस सेंट जर्मन के स्टार दिग्गज नेमार ने जब कतर के लिए रवाना हो रहे थे तब उनके कपड़े पर ब्राजील की टीम लोगो (प्रतिक चिह्न) में पांच की जगह छह सितारे थे। ब्राजील के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी रिचारलिसन ने कहा , ‘‘यही (विश्व कप का छठा खिताब) हमारा सपना है। नेमार ने वह तस्वीर पोस्ट की क्योंकि यह उनका भी सपना है। वह इसे जीतना चाहते है और हम जानते हैं कि वह इसे जीतने के लिए कितना इच्छुक है। वह जो चाहे कर सकता है। अगर नेमार यहां खुश हैं तो हम भी खुश होंगे। यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।’’ विश्व कप में ब्राजील का अभियान काफी हद तक नेमान के फॉर्म और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। नेमार 2018 विश्व कप के बाद से चोटों से परेशान रहे है। टीम उनकी मौजूदगी में पिछले विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से हार गयी थी। ब्राजील के कप्तान थियागो सिल्वा ने कहा, ‘‘ हमें नेमार की इस बेहतरीन लय का फायदा उठाने की जरूरत है।’’ ब्राजील के कोच टिटे को अपने सभी खिलाड़ियों को शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध रखना चाहिए। नेमार ने ब्राजील के लिए 75 गोल किये हैं और महान खिलाड़ी पेले के रिकॉर्ड से वह दो गोल पीछे हैं। इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए उनके लिए विश्व कप से बेहतर जगह और क्या हो सकती है। सर्बिया स्वतंत्र देश के तौर पर चौथी बार विश्व कप में भाग ले रहा है जहां उसकी कोशिश पहली बार ग्रुप चरण से आगे बढ़ने की होगी। सर्बिया की इस टीम मे 2015 में अंडर 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी है। तब टीम ने फाइनल में ब्राजील को ही हराया था। इस टीम में दो साल पहले अंडर -19 यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल के फाइनल में फ्रांस को हराने वाली टीम के भी युवा खिलाड़ी है। दोनों टीम के बीच पिछले विश्व कप मुकाबले में ब्राजील ने 2-0 से मैच अपने नाम किया था। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में स्विट्जरलैंड का मुकाबला कैमरून से होगा।
read moreस्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से रौंदकर अभियान शुरू किया फेरान टोरेस के दो गोल की बदौलत स्पेन ने फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप ई के अपने पहले मैच में बुधवार को यहां कोस्टा रिका को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। कोस्टा रिका की टीम 2010 के चैंपियन स्पेन को पूरे मुकाबले के दौरान कोई टक्कर नहीं दे पाई और उसकी ओर से गोल करने का कोई विश्वसनीय मूव भी नहीं बना। यहां तक की कोस्टा रिका का कोई खिलाड़ी विरोधी टीम के गोल की ओर कोई शॉट तक नहीं मार पाया जबकि स्पेन की टीम ने गोल पर 17 शॉट मारे जिनमें से सात को गोल में तब्दील किया। अल थुमामा स्टेडियम में स्पेन की ओर से टोरेस (31वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि डैनी ओल्मो (11वें मिनट),मार्को असेंसियो (21वें मिनट), गावी (74वें मिनट), कार्लोस सोलेर (90वें मिनट) और अल्वारो मोराटा (90 प्लस दो मिनट) ने एक-एक गोल किया। स्पेन की विश्व कप में यह सबसे बड़ी जीत है। टीम ने विश्व कप मुकाबले में पहली बार सात गोल दागे। स्पेन की टीम ने मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाया और पहले हाफ में अधिकतर खेल कोस्टा रिका के हाफ में ही खेला गया। पहले हाफ में गेंद 85 प्रतिशत मौके पर स्पेन के कब्जे में रही जो टीम के दबदबे की बानगी पेश करता है। स्पेन सातवें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन डैनी ओल्मो गोलमुख के सामने पहुंचने के बावजूद शॉट गोल की तरफ मारने में विफल रहे। दो ही मिनट बाद एसेंसियो को भी गोल करने का मौका मिला लेकिन शॉट कोस्टा रिका के गोलकीपर केलर नवास के दाईं ओर से बाहर निकल गया। ओल्मो और एसेंसियो ने हालांकि अपनी गलती में सुधार करने में अधिक वक्त नहीं लिया। ओल्मो ने मैच के 11वें मिनट में बाईं छोर से बने मूव पर गेंद गावी की ओर बढ़ाई जिन्होंने इसे वापस ओल्मो के पास पहुंचा दिया। ओल्मो ने इस बार कोई गलती नहीं करते हुए दनदनाते हुए शॉट पर नवास को छकाते हुए गोल दाग दिया। यह विश्व कप में स्पेन का 100वां गोल था। स्पेन ने 10 मिनट बाद अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया जब सर्जियो बासक्वेट्स ने बाएं छोर पर गेंद जोर्डी अल्बा की ओर बढ़ाई। अल्बा ने गेंद को असेंसियो के पास भेजा जिन्होंने इस बार गोल करने में कोई गलती नहीं की। स्पेन को इसके बाद कोस्टा रिका के डिफेंडर के फाउल पर पेनल्टी मिली और 31वें मिनट में फेरान टोरेस ने इसे गोल में बदलकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। गोलकीपर नवास टोरेस के शॉट को बचाने के लिए अपने बाईं ओर कूदे लेकिन स्पेन के खिलाड़ी ने उनकी दाईं ओर से गेंद को गोल में पहुंचा दिया। स्पेन ने इसके बाद भी लगातार हमले जारी रखे लेकिन टीम को मध्यांतर से पहले कोई और गोल करने में सफलता नहीं मिली। इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में असेंसियो गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन बाएं पैर से लगाया उनका शॉट निशाने से दूर रहा। मध्यांतर तक स्पेन की टीम 3-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी पहले हाफ की कहानी दोहराई गई। असेंसियो को शुरुआत में ही गोल दागने का मौका मिला लेकिन उनका जोरदार शॉट गोल के थोड़े ऊपर से बाहर निकल गया। मैच के 54वें मिनट में स्पेन ने दाईं छोर से मूव बनाया। गावी ने गेंद टोरेस की ओर बढ़ाई जिन्होंने अकेले दम पर कोस्टा रिका के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल करके अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया। गावी ने 74 मिनट में स्पेन की बढ़त को 5-0 कर दिया जब उन्होंने अल्वारो मोराटा से मिली गेंद पर दाएं पैर से दमदार शॉट मारा और गेंद पोस्ट से टकराकर गोल के अंदर चली गई। सोलेर ने 90वें मिनट जबकि मोराटा ने इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल दागकर स्पेन को 7-0 से आगे कर दिया जो अंतिम स्कोर साबित हुआ।
read moreहरभजन ने कहा कि टी20 टीम के कोच के लिए नेहरा द्रविड़ से ज्यादा उपयुक्त हैं पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति को भारत की टी20 कोचिंग प्रणाली का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि वह खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर समझते हैं। नेहरा ने 2017 में खेल से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल पदार्पण पर खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
read moreईडी ने हैदराबाद की कंपनी की 16 करोड़ रुपये की एफडी को जब्त किया भारत और विदेशों में तेल खोज कंपनियों को भूकंपीय सर्वेक्षण सेवाएं प्रदान करने वाली हैदराबाद की एक कंपनी की 16 करोड़ रुपये की सावधि जमा (एफडी) को जब्त कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बयान में कहा कि विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन के लिए यह कार्रवाई की गई है। संघीय जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि यह कार्रवाई अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड के खिलाफ की गई है। आयकर विभाग ने जुलाई, 2019 में कंपनी पर छापेमारी की थी। इसके बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा था कि कर अधिकारियों ने चार ‘अघोषित’ विदेशी बैंक खातों समेत कर पनाहगाह क्षेत्रों में स्थित तीन ऐसी कंपनियां का पता लगाया है जिनके बारे में सूचना नहीं है। इनके पास से 45 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी और 3.
read moreएसबीआई प्रमुख ने कहा कि क्रेडिट ग्रोथ को बनाए रखने के लिए बैंकिंग सिस्टम बेहतर स्थिति में है भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बुधवार को कहा कि देश की बैंक व्यवस्था पिछले समय के मुकाबले अभी काफी बेहतर स्थिति में है और यह वर्तमान में कर्ज में उच्च वृद्धि को बनाये रखने में सक्षम होगी। एसबीआई के आर्थिक सम्मेलन में खारा ने कहा कि पिछली बार जब कर्ज में ऊंची वृद्धि हुई थी, उसमें से बड़ी संख्या में फंसे कर्ज में तब्दील हुए। बैंकों ने उन चीजों को आत्मसात किया है। उन्होंने कहा कि कर्ज देने को लेकर जांच-पड़ताल और जोखिम निर्धारण के नजरिये से बैंक काफी बेहतर स्थिति में हैं।
read moreखाद्य सचिव ने कहा कि गेहूं के दाम असामान्य रूप से बढ़े तो सरकार कदम उठाएगी सरकार ने बुधवार को कहा कि गेहूं की कीमतों पर उसकी नजर है और यदि खुदरा बाजार में इसके दाम में असामान्य उछाल देखने को मिलता है, तो उसपर अंकुश के लिए कदम उठाए जाएंगे। निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता के बीच केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि गेहूं और चावल के स्टॉक की स्थिति सहज है और सरकार की बफर आवश्यकताओं से काफी ऊपर है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चावल की कीमतें स्थिर हैं। मई में गेहूं पर प्रतिबंध लगाने के बाद खुदरा में गेहूं की कीमतों में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और अगर हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को ध्यान में रखते हैं, तो मूल्य वृद्धि 4-5 प्रतिशत है।’’ मई में, सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। घरेलू उत्पादन में गिरावट और निजी पक्षों द्वारा आक्रामक खरीद के कारण विपणन वर्ष 2022-23 में सरकार की गेहूं खरीद 434.
read moreजीएसटीएन वित्तीय सूचना प्रदाताओं की सूची में शामिल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि वित्तीय आंकड़ा साझेदारी व्यवस्था ‘अकाउंट एग्रीगेटर’ रूपरेखा के तहत माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) को वित्तीय सूचना प्रदाताओं की सूची में शामिल किया गया है। अकाउंट एग्रीगेटर (एए) आरबीआई विनियमित इकाई है। यह किसी व्यक्ति को उस वित्तीय संस्थान से सुरक्षित और डिजिटल रूप से सूचना तक पहुंचने में मदद करता है, जहां उसका खाता है। साथ ही उसे ‘अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क’ के अंतर्गत आने वाले अन्य विनियमित वित्तीय संस्थानाओं के साझा करने में सहायता करता है।
read moreजुलाई-सितंबर के दौरान 2,700 मेगावॉट की नई सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई देश में जुलाई-सितंबर, 2022 के दौरान कुल 2,700 मेगावॉट की नई सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब तीन प्रतिशत कम है। शोध कंपनी मेरकॉम इंडिया रिसर्च ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल इसी अवधि में 2,800 मेगावॉट की सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई थी। कंपनी की ‘भारत के सौर ऊर्जा बाजार पर तीसरी तिमाही की रिपोर्ट’ के अनुसार, ‘‘वर्ष 2022 के शुरुआती नौ महीनों में 10,000 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई। यह सालाना आधार पर 35 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 7,400 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई थी।’’ वहीं, सितंबर 2022 के अंत तक देश में कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 60,000 मेगावॉट थी। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में संचयी रूप से बड़े स्तर की सौर पीवी क्षमता सितंबर, 2022 में लगभग 14,000 मेगावॉट पहुंच गयी। देश में स्थापित कुल सौर क्षमता में राज्य की हिस्सेदारी लगभग 27 प्रतिशत है। निविदा की बात की जाए तो कई सरकारी एजेंसियों ने इस साल तीसरी तिमाही में 14,000 मेगावॉट क्षमता की परियोजनाओं के लिये निविदा जारी की। उद्योग के अनुमान के अनुसार, प्रत्येक एक मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता की स्थापना के लिए 4.
read moreपटनायक ने केंदू पत्ता तोड़ने वालों के लिए पैकेज की घोषणा की, जीएसटी वापस लेने की मांग ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को केंदू पत्ता तोड़ने वालों और अन्य कर्मचारियों के लिए एक विशेष पैकेज पैकेज की घोषणा की। उन्होंने इस पत्ते के संग्रहण पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को पूरी तरह से वापस लिये जाने की मांग की। इस पैकेज की घोषणा सत्तारूढ़ बीजद द्वारा केंदू पत्ते के व्यापार पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार की आलोचना करने के एक दिन बाद की गई। पटनायक ने कहा कि विशेष पैकेज से केंदू पत्ता व्यापार से जुड़े लगभग आठ लाख पत्ता तोड़ने वाले, बांधने वाले और अन्य मौसमी कर्मचारियों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने केंदू के पत्ते के कारोबार पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगाया है.
read moreमोदी बोले- मेरा सपना है गुजरात को ग्रीन हाइड्रोजन का सबसे बड़ा हब, ‘भविष्य का ईंधन’ बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनका सपना गुजरात को ‘भविष्य के ईंधन’ हरित हाइड्रोजन के उत्पादन का विश्व का सबसे बड़ा केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य की तटरेखा इस क्षेत्र के लिए एक पसंदीदा स्थल जाएगी। इस क्षेत्र में आठ से 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सितंबर में घोषित वेदांता-फॉक्सकॉन का विशाल सेमीकंडक्टर संयंत्र अहमदाबाद जिले के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में 1.
read moreश्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स श्रीराम समूह की होल्डिंग कंपनी होगी श्रीराम समूह की होल्डिंग कंपनी श्रीराम कैपिटल और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का जल्द श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में विलय किया जाएगा। समूह की तरफ से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, इसी के साथ श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (चेन्नई) प्राइवेट लिमिटेड (एसएफवीपीएल) अब समूह की वित्तीय सेवाओं और बीमा व्यवसायों की प्रवर्तक और होल्डिंग कंपनी बन जाएगी। एसएफवीपीएल का स्वामित्व श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट (एसओटी) और दक्षिण अफ्रीका के सनलाम ग्रुप के पास है। यह विलय वित्तीय सेवा क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश जारी रखते हुए समूह में निवेश करने वाली अपनी प्रत्येक कंपनी को विस्तार और विकास करने में मदद करेगा। एसओटी के प्रबंध न्यासी और एससीएल के प्रबंध निदेशक डीवी रवि एसएफवीपीएल के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होंगे। वहीं, श्रीराम कैपिटल की मुख्य वित्त अधिकारी सुभाश्री श्रीराम और नोवाक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस नंदा किशोर संयुक्त प्रबंध निदेशक होंगे।
read moreसरकार ने लघु अवधि के फसली ऋण के लिए ब्याज सहायता योजना जारी रखने की मंजूरी दी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से प्राप्त कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए तीन लाख रुपये तक के अल्पकालिक ऋण के लिए ब्याज सहायता योजना को मौजूदा और अगले वित्त वर्ष के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है। किसानों को रियायती ब्याज पर केसीसी के माध्यम से तीन लाख रुपये की कुल सीमा तक पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मधुमक्खी पालन सहित कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए अल्पकालिक फसली ऋण प्रदान करने के लिए सरकार बैंकों को सब्सिडी प्रदान करती है। योजना के तहत किसानों को सात प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर ऋण मिलता है। समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को तीन प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज सहायता प्रदान की जाती है। रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर में कहा है कि कर्ज देने वाली संस्थाओं को ब्याज छूट की दर वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-24 के लिए 1.
read moreसेबी प्रमुख ने कहा कि बढ़ता डिजिटलीकरण, तकनीक के इस्तेमाल से भविष्य में थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बुधवार को कहा कि प्रौद्योगिकी के कारण जिस स्तर पर डिजिटलीकरण हो रहा है, उसमें ‘तृतीय पक्ष सत्यापन’ ही भविष्य है। उन्होंने ऑडिट और अकाउंट विभाग के ‘ऑडिट’ सप्ताह में कहा कि सरकार के हर विभाग, आंकड़ों की पहुंच समेत हर जगह डिजिटलीकरण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में तीसरे पक्ष से सत्यापन भविष्य है क्योंकि यह प्रौद्योगिकी के माध्यम से होगा। सेबी प्रमुख ने कहा कि हमारा जोर किसी तीसरे पक्ष से सत्यापन पर है। यह बाजार में प्रस्तुत चीजों की वास्तविक तथा निष्पक्ष तस्वीर को सामने लाने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी 20 वेबसाइट हैं जिसके जरिये ऑडिटर तीसरे पक्ष से सत्यापन के माध्यम से उन इकाइयों के दावों का सत्यापन कर सकते हैं, जिनका ऑडिट किया जा रहा है। माधबी पुरी बुच ने कहा, ‘‘धोखाधड़ी करने वाले भी प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं, हम उसका उपयोग गड़बड़ी से बचाव के लिये कर सकते हैं। ऑडिटर तीसरे पक्ष से सत्यापन के लिये जीएसटीएन पोर्टल, बैंक वेबसाइट और अन्य का उपयोग कर सकते हैं।
read more‘फ्रैपुकिनो’ चिह्न पर स्टारबक्स के अधिकार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दी मान्यता दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘फ्रैपुकिनो’ चिह्न पर स्टारबक्स के अधिकार को मान्यता देते हुए जयपुर कैफे को अमेरिकी कॉफी कंपनी को अदालती खर्च के 13 लाख रुपये देने के लिए भी कहा है। न्यायमूर्ति नवीन चावला ने एलओएल कैफे को अपने उत्पादों को बेचने के लिए ‘फ्रैपुकिनो’ चिह्न का उपयोग करने से स्थायी रूप से रोक दिया है और कहा है कि स्टारबक्स कॉरपोरेशन मुक़दमे में खर्च पैसे की भी हकदार है।
read moreइंडोनेशिया में आये भूकंप के बाद बचाव प्रयासों को बारिश ने बाधित किया इंडोनेशिया में आये भूकंप के दो दिन बाद बुधवार को भी तलाश अभियान जारी रहा, जिसमें छह साल के एक बच्चे को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया। वहीं, भारी बारिश के कारण बचाव प्रयास रोकने को मजबूर होना पड़ा। सोमवार को आये 5.
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero