राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार नफरत का बाजार बनाने में लगी है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिले समर्थन के लिए बृहस्पतिवार को लोगों का आभार जताया और राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह प्रदेश में नफरत का बाजार बनाने में लगी है तथा विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन पैदा कर रही है। उन्होंने हरियाणा में यात्रा पूरी होने के बाद जारी एक संदेश में यह भी कहा कि इस यात्रा से प्रदेश में लोगों के बीच जागरुकता आई। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज दोपहर भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा में अपनी 8 दिनों की यात्रा पूरी की। इस दौरान हरियाणा के लोगों ने हर कदम पर हमारा साथ, सहयोग और समर्थन दिया।’’ उनका कहना है, ‘‘हरियाणा के लोगों को एक अच्छा जीवन जीने के लिए आवश्यक हर चीज़ का आशीर्वाद प्राप्त है, लेकिन उनकी क्षमता बर्बाद की जा रही है। तीन काले कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ हरियाणा के किसानों ने ऐतिहासिक आंदोलन का नेतृत्व किया। इस आंदोलन में कई किसान शहीद भी हुए। फिर भी कृषि संकट ख़त्म नहीं हुआ है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ दूध, दही और गुड़ की इस भूमि में यह एक त्रासदी है कि किसानों के बच्चे अब किसान नहीं बनना चाहते हैं। बेहतर भविष्य का सपना देखने वाले युवाओं के लिए कोई अन्य विकल्प भी नहीं है।’’ उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में सबसे अधिक युवा बेरोज़गारी दर है और हताश युवा नौकरियों के लिए विदेशों की ओर रुख़ करते हैं। हरियाणवी युवाओं ने लंबे समय तक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, लेकिन अब सरकार से समर्थन न मिलने और एकेडमीज़ के बंद होने से उनके लिए यह रास्ता भी बंद हो रहा है। राहुल गांधी के मुताबिक, ‘‘हरियाणा के लोगों ने हमें बताया कि सरकार सुनियोजित ढंग से हिंदुओं, मुसलमानों और सिखों के बीच; किसानों और गैर-किसानों के बीच; तथा विभिन्न जातियों के लोगों के बीच विभाजन पैदा कर रही है। पिछले दशकों की सरकारों ने विकास के बीज बोए थे, जो अब फल दे रहे हैं। दुःख की बात है कि आज की सरकार नफ़रत का बाज़ार बनाने में लगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि यात्रा के माध्यम से थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन जागृति आई है। पूर्व सैनिकों और मेडिकल छात्रों के यात्रा में शामिल होने के तुरंत बाद, केंद्र सरकार ने बकाया पेंशन जारी की और राज्य सरकार ने बॉन्ड पर रियायतें दीं।
read moreअसम के लखीमपुर में वन भूमि खाली कराने का अभियान जारी असम के लखीमपुर जिले में ‘‘अवैध रूप से रह रहे लोगों’’ से 450 हेक्टेयर वन भूमि खाली कराने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। इसके तहत करीब 70 बुल्डोजरों और लोगों की मदद से 200 एकड़ जमीन खाली करायी गई। इस कार्रवाई से 201 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए हैं जिनमें से ज्यादातर बांग्ला भाषी मुसलमान हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज के अभियान में जमीन खोदने वाले 43 वाहन, 25 ट्रैक्टर की मदद ली गई। जबकि वहां पुलिस तथा सीआरपीएफ के 600 कर्मी और 200 प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पावा आरक्षित वन के 2,560.
read moreमहबूबा ने कहा कि जम्मू बीजेपी की राजनीतिक हथकंडियों से ‘सबसे ज्यादा प्रभावित’ है जम्मू क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक हथकंडों से “सबसे अधिक प्रभावित’’बताते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए क्षेत्र के लोगों के हितों के साथ समझौता कर रही है। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करने के लिए अपने राजनीतिक हितों को जोखिम में डाल दिया जिसने 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को बड़ा जनादेश दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के रुख को दोहराया कि कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों का एकीकरण जम्मू-कश्मीर के विकास और समृद्धि का सार है। महबूबा मुफ्ती ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ जम्मू कभी पूर्व राज्य का आर्थिक केंद्र हुआ करता था और वह भाजपा के राजनीतिक हथकंडे से सबसे अधिक प्रभावित रहा। कश्मीर में लोगों को हमेशा भाजपा की मंशा पर शक था लेकिन जम्मू ने राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण के आश्वासन पर पार्टी को (2014 के विधानसभा चुनावों में) भारी जनादेश दिया।” भाजपा पर विभाजनकारी और धोखे की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने कहा कि भाजपा देश के बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों के हितों का समर्पण कर रही है। उन्होंने कहा, “ अर्थव्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक पहचान तक, भाजपा ने जम्मू की हर वह चीज़ लूटी है जिस पर कभी उसे गर्व होता था। आज पूरे देश के बड़े औद्योगिक घराने जम्मू में हैं लेकिन बेरोज़गारी दर चिंतानजक है, विकासात्मक वृद्धि रुकी हुई है और आतंकवाद भी क्षेत्र में फैल गया है।”
read moreभाजपा को नहीं मिली कोलकाता में गंगा आरती की अनुमति, किया विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंगाल भाजपा को इस सप्ताह के अंत में राज्य में शुरू होने जा रहे गंगासागर मेले के अवसर पर मंगलवार को गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद पार्टी ने शहर के बाबूघाट इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बाद में शाम को कोलकाता पुलिस की औपचारिक अनुमति के बिना बाबूघाट में गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घोषणा की थी कि वह राज्य में आगामी गंगासागर मेले के अवसर पर गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित करेगी।
read moreतमिलनाडु में लगे ‘गेटआउट रवि’ लिखे पोस्टर, भाजपा ने जवाब में तारीफ वाले बैनर लगाए सत्तारूढ़ द्रमुक और तमिलनाडु के राज्यपाल आर.
read moreहिमाचल सीएम ने कहा, पिछली सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण डीजल पर वैट बढ़ाना पड़ा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि पिछली भाजपा नीत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण राज्य सरकार को डीजल पर वैट बढ़ाने का कड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को पूर्व के 4.
read moreमप्र का वैश्विक निवेशक सम्मेलन बुधवार से शुरू होगा, वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी के तत्काल बाद मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जनसंपर्क विभाग की मंगलवार यह जानकारी दी गई। विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक मध्यप्रदेश : भविष्य के लिए तैयार राज्य विषय पर आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘‘इन्वेस्ट (निवेश) मध्यप्रदेश’’ में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी खास तौर पर शामिल होंगे। गौरतलब है कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष इंदौर में मंगलवार को खत्म तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में क्रमश: मुख्य अतिथि और विशेष सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे और अब राज्य सरकार के अनुरोध पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का भी हिस्सा बनेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में नया निवेश आकर्षित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में पिछले दिनों ‘‘रोड-शो’’ करने के साथ देश-विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल तथा 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास के अफसर और राजनयिक भाग लेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योग जगत के जिन दिग्गजों ने राज्य सरकार को सहमति दी है, उनमें कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल शामिल हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक सम्मेलन में खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, नवकरणीय ऊर्जा और पर्यटन के साथ ही दवा, वस्त्र, रसायन और सीमेंट इकाइयां चलाने वाले प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। विज्ञप्ति में बताया गया कि सम्मेलन के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा गया है और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल और जीरो वेस्ट वाला होगा।
read moreएटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार एसटीएफ की प्रयागराज इकाई ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लोगों के खाते से रुपया निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 एटीएम कार्ड और ठगी के 3900 रुपये बरामद किया है। पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान नीरज कुमार, रामू भारतीया और अंशुमान सिंह के रूप में हुई है और ये तीनों प्रयागराज की हंडिया तहसील के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सोमवार को सूचना मिली कि मिर्जापुर के थाना विंध्याचल क्षेत्र गैपुरा चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर इस गिरोह के सदस्य मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने एटीएम पर दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह एटीएम का क्लोन तैयार कर खाताधारकों के खाते से रूपये निकालने का काम करता है। गिरोह के सदस्य ऐसे एटीएम की तलाश करते है, जहां पर कोई गार्ड तैनात नहीं रहता है और वे ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढे़ लिखे प्रतीत होते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से एटीएम कार्ड बदलकर अब तक कई लाख रूपये निकाल चुके हैं। कुमार ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ विंध्याचल थाना में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
read moreभाजपा ने राहुल से कहा- कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि वह संगठन के बारे में कुछ नहीं जानते। राहुल गांधी ने एक दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गांधी की टिप्पणी से कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं। खट्टर ने कहा, “वह पप्पू ही हैं।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सोमवार को अम्बाला की एक नुक्कड़ सभा में आरएसएस सदस्यों को “21 वीं सदी का कौरव” कहा था। विज ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीबों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अपनी यात्रा के दौरान पैलेस ऑन व्हील्स में सो रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, “उन्हें आरएसएस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते।” उन्होंने कहा, “आज देश आरएसएस के दम पर खड़ा है।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में जानने के लिए कुछ दिन आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए।’’ गांधी की टिप्पणी पर खट्टर ने पत्रकारों से कहा, “वह जिस तरह की टिप्पणी करते हैं, समझ नहीं आता कि वह किस दर्शन का पालन करते हैं.
read moreपटना में एएसआई के शेड से भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एएसआई के पटना सर्कल ने इस मामले को नयी दिल्ली में अपने मुख्यालय के संज्ञान में लाया है। एएसआई पटना सर्कल की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने मंगलवार को पीटीआई-को बताया कि यह वारदात पिछले साल 25-26 दिसंबर की रात को हुई। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की मूर्ति पटना के दतियाना में मूर्तिकला शेड के गेट को काटकर चोरी कर ली गई। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानक मुद्रा (खड़े होने की स्थिति) में विष्णु की मूर्ति एक चेहरे और चार भुजाओं वाले काले पत्थर से बनी है। इन चार भुजाओं में से दो भुजाओं में एक चक्र और गदा है। मूर्ति को किरीता मुकुट पहने हुए कमल के आसन पर खड़ा दिखाया गया है और दोनों तरफ आयुध पुरुष के साथ दो महिला देवताओं परिचारक हैं।’’ भट्टाचार्य ने कहा कि मूर्ति पाल काल की है। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति लगभग 1200 साल पुरानी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ इस संबंध में नयी दिल्ली स्थित एएसआई मुख्यालय को भी सूचित कर दिया गया है। इस बीच, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में राम-जानकी मंदिर से रविवार रात चोरों ने देवी सीता और भगवान लक्ष्मण की दो अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा लिया। स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी की गई मूर्तियों को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। मंदिर के पुजारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब वह मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर से दो मूर्तियां गायब हैं।
read moreगोविंद पानसरे हत्या मामले में 8 वर्ष साल बाद आरोप तय किए गए वामपंथी नेता और तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या के करीब आठ वर्ष बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर की एक अदालत ने मंगलवार को इस मामले में दस आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। मामले में आरोप तय होने के बाद आपराधिक मुकदमा शुरू होता है। न्यायाधीश एस.
read moreराजस्थान : पुलिस अधिकारी से सांसद बालकनाथ की बहस के मामले में विधायक ने साधा निशाना राजस्थान में अलवर के सांसद महंत बालकनाथ द्वारा बहरोड़ में एक पुलिस अधिकारी से बहस के मामले में बहरोड़ विधानसभा के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने मंगलवार को सांसद पर निशाना साधा। यादव ने अलवर में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटना के पीछे सांसद का हाथ है और सिर्फ इसलिए कि उनका नाम उजागर नहीं हो वह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे थे। यादव ने कहा, सांसद पुलिस अधिकारियों के सामने तो बहुत आक्रामक थे, लेकिन उन्होंने घटना में गोलियां खाने वाली महिलाओं से मिलना उचित नहीं समझा। यादव ने कहा कि सांसद ने अगर दोबारा आकर ऐसा व्यवहार किया तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बालकनाथ ने भी यादव पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया, ‘‘विधायक जबरन वसूली में शामिल रहे हैं और वह उन अधिकारियों को बचा रहे हैं जिन्होंने उन (सांसद) के समर्थकों को पकड़ा था।’’ रविवार को सांसद बालकनाथ बहरोड़ थाने पहुंचे थे और अस्पताल में गोलीबारी के मामले में पूछताछ के लिए उनके चार समर्थकों को पूछताछ के लिए थाने लाने के संबंध में वहां मौजूद पुलिस उपाधीक्षक से उनकी बहस हुई। उल्लेखनीय है कि पुलिस पिछले हफ्ते कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को चिकित्सा परीक्षण के लिए बहरोड़ के सरकारी अस्पताल लेकर आई थी। उसी दौरान प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने उस पर गोलियां चला दी थीं। पुलिस के अनुसार इसमें विक्रम तो सुरक्षित रहा लेकिन वहां मौजूद दो महिलाओं के पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को पकड़ा और गोलीबारी में शामिल आरोपियों के साथ उनके संबंधों की जांच के लिए बहरोड़ थाने ले गई। सांसद रविवार को थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस उनके समर्थकों को फंसा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया। वीडियो में सांसद ने पुलिस अधिकारी को ‘‘वर्दी वाला गुंडा’’ करार देते हुए कहा, ‘‘यह (कांग्रेस का) शासन नौ महीने में खत्म हो जाएगा। फिर वे (पुलिसकर्मी) अपने किए पर पछताएंगे।’’ सांसद ने यह भी कहा कि अधिकारी को इस बात का जीवन भर मलाल रहेगा। विधायक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बालकनाथ को डर था कि पुलिस उन्हें मामले में आरोपी बनाएगी और इसलिए उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया। मैं राज्य सरकार से बालकनाथ को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।’’ विधायक ने आरोप लगाया कि सांसद ने पुलिस उपाधीक्षक को धमकी दी थी कि वह उन्हें बख्शेंगे नहीं।
read moreबिहार: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, पूर्व विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज पटना पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मामला दर्ज किया है। दानापुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) ने शनिवार को दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। पटना महिला थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में विफल रहने के बाद नवंबर 2021 में पीड़िता द्वारा दायर याचिका के आलोक में अदालत का यह आदेश आया। हंस वर्तमान में बिहार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं जबकि यादव 2015 और 2020 के बीच झंझारपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक थे। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पीटीआई-को बताया कि दोनों आरोपियों (हंस और यादव) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में 376, 376-डी और 420 शामिल हैं। साथ ही पूर्व लोकसेवक के एक सहायक व दोनों आरोपियों के खिलाफ धमकी देने से संबंधित एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं। दानापुर के रूपसपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। ढिल्लों ने कहा कि पुलिस मामले से संबंधित सभी सबूतों की जांच करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी। अदालत के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत दर्ज किए गए बयानों के अलावा, पुलिस तीनों आरोपियों के साथ-साथ अन्य संबंधित व्यक्तियों के बयान भी दर्ज करेगी। महिला ने यह याचिका वर्ष 2021 में दायर की थी जिसके बाद अदालत ने पटना पुलिस से मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मांगी थी। एसीजेएम ने इससे पहले 2022 में याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि पीड़िता सुनवाई के लिए दी गई तारीखों पर अदालत नहीं आई। हालांकि महिला ने कुछ महीने पहले पटना उच्च न्यायालय का रुख किया।
read moreरिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार 6.
read moreवैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने वीएलसीसी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी वैश्विक निवेश कंपनी कार्लाइल ने सौंदर्य एवं त्वचा देखभाल संबंधी उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी वीएलसीसी में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है। वंदना और मुकेश लूथरा ने 1989 में इसकी स्थापना की थी। वीएलसीसी के संस्थापकों नेसंयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम कंपनी में उल्लेखनीय हिस्सेदारी कायम रखेंगे।’’ खबरों में कहा गया है कि यह सौदा करीब 30 करोड़ डॉलर (2,453 करोड़ रुपये) में हुआ है। संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘यह निवेश भारत के दीर्घकालिक आर्थिक और घरेलू उपभोग में वृद्धि के प्रति कार्लाइल के भरोसे को दर्शाता है।’’
read moreरिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 632 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,000 से नीचे घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 632 अंक लुढ़क गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की शेयर बाजार से पूंजी निकासी जारी रहने और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 631.
read moreलखनऊ के एक दिन निवेशक सम्मेलन में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित तीन दिन के वैश्विक निवेशक सम्मेल (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) की कड़ी में मंगलवार को लखनऊ में एक दिवसीय जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 56,299 करोड़ रुपये के 262 समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार लगातार उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक दिन का लखनऊ निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए। इस सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर और राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उप्र की छवि बदली है जबकि पहले दुर्दांत माफिया राज्य की विधानसभा में प्रवेश करते थे। उन्होंने दावा किया कि राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था की वजह से अब देश-विदेश के उद्यमी यहां पर निवेश करने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 में लखनऊ को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति को एक दिन के जनपद स्तरीय निवेशक सम्मेलन’ के दौरान चार तकनीकी सत्र विनिर्माण, कपड़ा, एमएसएमई तथा औद्योगिक निवेश, दूसरा कृषि डेयरी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा जैव ऊर्जा, तीसरा आवासीय बुनियादी ढांचा और चौथा निवेश मित्र संबंधी जानकारियों के लिए सत्र का आयोजन किया गया। इसके अलावा उद्यमियों की सहायता को जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये गये। तकनीकी सत्र में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 तथा उद्यमियों को भूमि आवंटन से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गईं। बयान में कहा गया कि इन्वेस्ट यूपी पोर्टल के ऑनलाइन आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में अब तक 56,299 करोड़ रुपये के 262 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
read moreडब्ल्यूईएफ का वैश्विक नेताओं से पर्यावरण, खाद्य संकट के मुद्दे उठाने का आह्वान विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को कहा कि दावोस में होने वाली उसकी वार्षिक बैठक में दुनियाभर के नेताओं से तत्काल आर्थिक, ऊर्जा और खाद्यान संकट के मुद्दे उठाने तथा अधिक सतत तथा मजबूत दुनिया के लिए जमीनी कार्य करने का आह्वान किया जाएगा। डब्ल्यूईएफ ने कहा कि यह पांच दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 16 से 20 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में होगा। डब्ल्यूईएफ ने इसमें एशियाई महाद्वीप, खासकर चीन और जापान जैसे देशों की महत्वपूर्ण भागीदारी की उम्मीद जताई। भारत से उद्योग जगत व अन्य क्षेत्रों की लगभग 100 हस्तियों के अलावा कम से कम चार केंद्रीय मंत्रियों- मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और आरके सिंह व तीन मुख्यमंत्रियों- योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे और बीएस बोम्मई के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। डब्ल्यूईएफ के 53वें वार्षिक सम्मेलन का विषय खंडित दुनिया में सहयोग होगा और इसमें 52 राष्ट्र प्रमुखों के साथ-साथ 130 देशों से लगभग 2,700 हस्तियां शामिल होंगी। सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रॉबर्ट मेट्सोला, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-येओल, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल एम रामफोसा, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट और फिनलेंड की प्रधानमंत्री सना मारिन आदि हैं। सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालीन जॉर्जीवा, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो इवेला, नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टनबर्ग और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधोनोम घेब्रेयेसुस भी भाग लेंगे।
read moreतमिलनाडु में मंदिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और बोनस बढ़ा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर एंड सीई) के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश दिया है। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिर कर्मचारियों का भत्ता अब 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है। इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा और सरकार पर वार्षिक रूप से सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा आएगा।
read moreसिडबी ने पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने बिहार और झारखंड में अधिक विकेंद्रीकृत तरीके से अपनी पहुंच को और व्यापक बनाने के उद्देश्य से पटना में अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से बिहार के पटना और झारखंड के रांची एवं जमशेदपुर में स्थित सिडबी के शाखा कार्यालय अब उसके पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आ जाएंगे। अनुभा प्रसाद (महाप्रबंधक) को सिडबी पटना का पहला क्षेत्रीय प्रमुख नियुक्त किया गया है। प्रसाद जिन्होंने सोमवार को कार्यालय का कार्यभार संभाला, पहले चंडीगढ़ और नयी दिल्ली में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों का नेतृत्व कर चुकी हैं। वह अपनी व्यक्तिगत क्षमता में भी बिहार और झारखंड में उद्यमिता विकास के लिए कई पहल से जुड़ी रही हैं। सिडबी सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के प्रचार, वित्तपोषण और विकास में लगी प्रमुख वित्तीय संस्था है। पटना में सिडबी का क्षेत्रीय कार्यालय बनाने के केंद्र के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पीटीआई-से कहा, ‘‘किसी भी बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान का मूल मकसद उद्यमियों की मदद और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है। चाहे वह शाखा हो या क्षेत्रीय कार्यालय, चीजें इस बात पर निर्भर करती हैं कि इस कदम से बिहार के कितने लोग लाभान्वित होते हैं।
read moreजुलाई-सितंबर, 2022 में देश में विनिर्मित टीवी की बिक्री में 33 प्रतिशत बढ़ी देश में विनिर्मित टेलीविजन (टीवी) की बिक्री जुलाई-सितंबर, 2022 की तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 50 लाख इकाई के पार पहुंच गई। बाजार शोध कंपनी काउंटरपॉइंड रिसर्च ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, स्तर पर विनिर्माण के मामले में पहनने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की श्रेणी में सबसे आगे ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) है जिसकी कुल बिक्री के लगभग 37 प्रतिशत उत्पादन भारत में हो रहा है।
read moreएक्स फैक्टर बाहर और औसत खिलाड़ी टीम में बरकरार : प्रसाद ने भारतीय टीम के चयन पर कहा पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिये अंतिम एकादश से ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जाता। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे जबकि ईशान ने पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक जड़ा था। प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ,‘‘ भारत के पिछले वनडे मैच में जिसने दोहरा शतक बनाया था , उसे मौका देना बनता था। गिल के लिये काफी समय है लेकिन दोहरा शतक जमाने वाले को कैसे बाहर कर सकते हैं।’ ईशान ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक बनाया था। भारत के लिये 33 टेस्ट और 161 वनडे खेल चुके प्रसाद ने कहा कि मौजूदा भारतीय ढांचे में एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा ,‘‘ यही कारण है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। बार बार बदलाव और शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बाहर। एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह।’’ प्रसाद ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने आखिरी वनडे में शतक लगाया और भारत श्रृंखला जीता। लेकिन टी20 फॉर्म के आधार पर वह वनडे टीम से बाहर हो गया। दूसरी ओर एक दो पारियों को छोड़कर केएल राहुल लगातार नाकाम रहे लेकिन टीम में जगह बरकरार रखी। प्रदर्शन की मानदंड नहीं रह गया है जो दुखद है।’’ भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा ,‘‘ आज भारतीय टीम को देखकर सहज नहीं हूं। पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक लगाने वाला ईशान किशन और पिछली टी20 पारी में शतक जड़ने वाला सूर्यकुमार यादव बाहर है।उम्मीद है कि उनका मनोबल बना रहेगा।’’ राहुल टीम के विकेटकीपर होंगे। पहले वनडे में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार पर श्रेयस अय्यर का तरजीह दी गई है। भारत ने आखिरी बार कोईबड़ा टूर्नामेंट 2013 में जीता था।
read moreब्रुक, गार्डनर आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हैरी ब्रुक मंगलवार को पहली बार आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गये। महिलाओं में यह खिताब ऑस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर ने जीता। उन्होंने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। वह इस दमदार प्रदर्शन के बूते हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंची। ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला को 4-1 से जीता था। दोनों खिलाड़ियों को मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ियों, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और आईसीसी की वेबसाइट पर पंजीकृत प्रशंसकों के द्वारा किये गये वैश्विक मतदान के आधार पर चुना गया। पाकिस्तान में इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की और ब्रुक ने हर मैच में शतकीय पारी खेली। रावलपिंडी में उन्होंने 153 और 87 रन बनाने के बाद मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन की यादगार पारी खेली। ब्रुक की तरह गार्डनर ने भी पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 166.
read moreसचिन बेबी के नाबाद शतक से केरल ने की वापसी अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी (नाबाद 133) के नौवें प्रथम श्रेणी शतक से मेजबान केरल ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मंगलवार को यहां सेना के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन छह विकेट पर 254 रन बनाए। सचिन उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब केरल की टीम नौवें ओवर में 19 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। सचिन ने सलमान निजार (42) और अक्षय चंद्रन (32) के साथ उपयोगी साझेदारियां की। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान सिजोमोन जोसेफ 29 रन बनाकर सचिन का साथ निभा रहे थे। सचिन ने अब तक 235 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े हैं। सेना की ओर से पूनम पूनिया और दिवेश पठानिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जमशेदपुर में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मैच के पहले दिन 18 विकेट गिरे। रवि किरण (42 रन पर पांच विकेट), पंकज कुमार राव (27 रन पर तीन विकेट) और वासुदेव बारेथ (27 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने झारखंड की टीम 103 रन पर सिमट गई। छत्तीसगढ़ ने भी हालांकि अविनाश धालीवाल के नाबाद 46 रन के बावजूद 95 रन तक आठ विकेट गंवा दिए है। अलूर में कर्नाटक ने राजस्थान को 129 रन पर ढेर करने के बाद दो विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक और विजय कुमार विशाक ने चार-चार विकेट चटकाए। पोरवोरिम ने पुडुचेरी ने गोवा को 223 रन पर समेटने के बाद बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं।
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero