पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी जंग, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
Cricket पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी जंग, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगी खिताबी जंग, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंजाम की ओर पहुंचने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड पर होने वाला है। टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टर्न तब आया जब वर्ल्ड कप की अहम दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।  टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही एक एक बार अपने नाम कर चुकी है। अब दोनों ही टीमें दूसरी बार वर्ल्डकप की दावेदारी पेश करने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान वर्ष 2009 में और इंग्लैंड 2012 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान वर्ष 2007 और 2009 में टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। इंग्लैड की टीम इस बार चौथी बार फाइनल मुकाबले खेलने उतरेगी। इंग्लैंड की टीम 2009, 2010 और 2016 में फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। यानी ये दूसरा मौका है जब पाकिस्तान और इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। पाकिस्तान जहां इस मैच में जीत हासिल करने उतरेगी वहीं इंग्लैंड पाकिस्तान के पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। जानें किस टीम का पलड़ा है भारीपाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच भी काफी दिलचस्प होने वाला है। टी20 में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट का रुख बदल दिया है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बास बेहतरीन बॉलिंग है। वहीं सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धूल चटा दी थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।  वहीं अगर दोनों टीमों के आंकड़ों की बात की जाए तो दोनों टीमें 28 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। इन मैचों में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड की टीम 18 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ नौ मैच जीत सकी है। वहीं टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड और पाकिस्तान दो बार भिड़ चुके हैं जिसमें दोनों बार पाकिस्तान को हार का स्वाद चखना पड़ा है। ऐसे में इस बार पाकिस्तान जीतने के इरादे से ही उतरेगी और इंग्लैंड पाकिस्तान को हराने का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। ये टीमें जीत चुकी है वर्ल्ड कप वर्ष 2007 - भारत (रनर अप पाकिस्तान)वर्ष 2009 - पाकिस्तान (रनर अप इंग्लैंड)वर्ष 2010 - इंग्लैंड (रनर अप ऑस्ट्रेलिया)वर्ष 2012 - वेस्टइंडीज (रनर अप श्रीलंका)वर्ष 2014 - श्रीलंका (रनर अप भारत)वर्ष 2016 - वेस्टइंडीज (रनर अप इंग्लैंड)वर्ष 2021- ऑस्ट्रेलिया (रनर अप न्यूजीलैंड) 

read more
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा पुराना मामला, हिंदू पक्ष से तीन हफ्ते में मांगा जवाब
National ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा पुराना मामला, हिंदू पक्ष से तीन हफ्ते में मांगा जवाब

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा पुराना मामला, हिंदू पक्ष से तीन हफ्ते में मांगा जवाब सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मामले को लेकर सुनवाई हुई। आज सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित कथित शिवलिंग को सील रखने के अपने पिछले आदेश को बरकरार रखा है। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले से संबंधित सभी पक्षों से 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर वाराणसी में कथित 'शिवलिंग' की सुरक्षा के लिए अपने पहले के आदेश को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय ने ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मुकदमे में अपना पक्ष मजबूत बनाने के लिए हिंदू पक्षों को वाराणसी के जिला न्यायाधीश के समक्ष आवेदन करने की भी अनुमति दे दी है। इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, यह अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत

read more
झारखंड में छात्रों की शिक्षा एवं रोजगार संबंधी योजनाओं की शुरूआत करेंगी राष्ट्रपति
National झारखंड में छात्रों की शिक्षा एवं रोजगार संबंधी योजनाओं की शुरूआत करेंगी राष्ट्रपति

झारखंड में छात्रों की शिक्षा एवं रोजगार संबंधी योजनाओं की शुरूआत करेंगी राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को राज्य में छात्रों की शिक्षा और रोजगार से जुड़ी चार योजनाओं की शुरूआत करेंगी। राज्य मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को इन योजनाओं को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कल हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत की गयी इन योजनाओं में छात्रों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के साथ बाहर रहने पर आने वाले खर्च के वहन की भी व्यवस्था है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, इन योजनाओंके तहत छात्रों को शिक्षा संस्थान तक आने-जाने के लिए परिवहन भत्ता और प्रशिक्षण के बाद रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में एक साल तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि गैर आवासीय प्रशिक्षण लेनेवाले युवाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये परिवहन भत्ता और कौशल प्रशिक्षण के तीन महीने के अंदर रोजगार नहीं मिलने पर रोजगार मिलने तक अथवा एक वर्ष तक एक हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी परीक्षाओं के लिए कोचिंग और 2500 रुपये छात्रवृत्ति की भी योजना को स्वीकृति दी गयी है जिसके तहत राज्य सरकार दसवीं पास छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, मास कम्युनिकेशन, सीए, होटल मैनेजमेंट की परीक्षाओं की तैयारी के लिए 2500 रुपये छात्रवृत्ति देगी। डाडेल ने बताया, ‘‘एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत 27 हजार छात्रों को नौकरी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके तहत यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक, रेलवे और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी करनेवाले युवाओं की मदद की जाएगी।’’ डाडेल ने बताया कि इसी प्रकार गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का गारंटर राज्य सरकार बनेगी। राज्य सरकार मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में नामांकन के लिए छात्रों को बैंकों के माध्यम से 15 लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड दिलाएगी। संस्थान की फीस के हिसाब से 70 प्रतिशत राशि सीधे संस्थान को दी जाएगी और 30 प्रतिशत राशि गैर संस्थागत कार्यों के लिए खर्च किया जा सकेगा जिसमें निवास का व्यय, लैपटाप खरीदने या पुस्तक एवं अन्य सामग्रियों के व्यय शामिल हैं।

read more
भारतीय टी20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले
Cricket भारतीय टी20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले

भारतीय टी20 टीम को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत जो गेंदबाजी कर सकें: कुंबले भारतीय कोच अनिल कुंबले ने कहा कि भविष्य में टी20 क्रिकेट में ‘पावरहिटिंग’ (ताबड़तोड़ बल्लेबाजी) का ही दबदबा रहेगा और उन्होंने सुझाव दिया कि भारतीय टीम को ऐसा क्रिकेट खेलने की जरूरत है जिसमें लप्पेबाज टीम में संतुलन के लिये गेंद से भी योगदान कर सकें। एडीलेड में गुरूवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ‘पावर हिटर’ एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के बल्लेबाजी में धीमे रवैये की भी चारों ओर से आलोचना हो रही है जिससे टीम करारी हार से टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। कुंबले ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा निश्चित रूप से किये जाने की जरूरत है, हम गेंदबाजों के बल्लेबाजी करने के बारे में बात करते रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में आपको ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो टीम के संतुलन के लिये गेंदबाजी भी कर सकें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के पास यही चीज थी। उनके पास काफी ज्यादा विकल्प थे। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का इस्तेमाल किया। मोईन अली ने मुश्किल से इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की है। इसलिये आपको इस तरह के विकल्पों की जरूरत होती है। ’’

read more
राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, यह अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत
National राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, यह अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत

राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के SC के फैसले पर कांग्रेस ने कहा, यह अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में जेल में बंद सभी छह दोषियों को आज रिहा करने का आदेश दे दिया। हालांकि, इसको लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने साफ तौर पर इसे अस्वीकार्य बताया है और कहा कि आप पूरी तरह से गलत है। जयराम रमेश की ओर से जो बयान आया है उसके मुताबिक उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी के शेष हत्यारों को मुक्त करने का SC का निर्णय अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इसकी आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से अक्षम्य मानती है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने भारत की भावना के अनुरूप काम नहीं किया।  इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश

read more
सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम : वॉन
Cricket सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम : वॉन

सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम : वॉन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने पुरानी शैली का क्रिकेट खेला। एक और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भारत का अभियान निराशाजनक रहा। इस बार इंग्लैंड ने पूर्व चैम्पियन भारत को गुरूवार को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया। वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद की टीम है। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है?

read more
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
National छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी भारतीय रेलवे की ओर से पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया जा रहा है। यही कारण है कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक के छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाले ज्यादातर ट्रेनें 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी। पिछले दिनों भी विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया था। जानकारी में बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। यही कारण है कि कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है तो कई के मार्ग बदले गए हैं।  इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन में बैठने वाले हर यात्री को मिलेंगे 5 हजार रुपए

read more
तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित
National तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित

तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी, स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। श्रीलंका के तट पर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से चेन्नई एवं पड़ोसी कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण शहर में कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया। रामानाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य में कई तटीय इलाकों में भी बारिश हुई। चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और विल्लुपुरम सहित कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित की गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के तट पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक जोर पकड़ने की आशंका है। इसके 12 नवंबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।

read more
300 यूनिट मुफ्त बिजली के दावे पर बोले शंकर सिंह वाघेला, किसकी बाप की दिवाली है? मतदाताओं से कहा- रेवड़ी के झांसे में न आएं
National 300 यूनिट मुफ्त बिजली के दावे पर बोले शंकर सिंह वाघेला, किसकी बाप की दिवाली है? मतदाताओं से कहा- रेवड़ी के झांसे में न आएं

300 यूनिट मुफ्त बिजली के दावे पर बोले शंकर सिंह वाघेला, किसकी बाप की दिवाली है?

read more
जब ऋषभ पंत ने किया हार्दिक के लिए अपने विकेट को कुर्बान, फैंस कर रहे तारीफ
Cricket जब ऋषभ पंत ने किया हार्दिक के लिए अपने विकेट को कुर्बान, फैंस कर रहे तारीफ

जब ऋषभ पंत ने किया हार्दिक के लिए अपने विकेट को कुर्बान, फैंस कर रहे तारीफ भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सपना चकनाचूर हो गया है। इंग्लैंड से 10 विकेट से शर्मनाक हार मिलने के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। इस बार भी बिना वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ही भारतीय टीम स्वदेश लौट रही है। हालांकि इस हार से भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी दुखी और हताश है।  इसी बीच ऋषभ पंत द्वारा किया गया एक काम फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल मैच के दौरान ऋषभ पंत ने एक कुर्बानी दी है जिसे फैंस लगातार शेयर कर रहे है। ऋषभ पंत ने अपने करियर के खराब दौर के दौरान सेमीफाइनल मैच में हार्दिक पांड्या के लिए रन आउट हो गए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के लिए अपना विकेट गंवाने में जरा भी संकोच नहीं किया, जिसके बाद क्रिकेट दिग्गज और फैंस उनकी लगातार तारीफ कर रहे है। 19वें ओवर में दी कुर्बानीबता दें कि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत 19वें ओवर की तीसरी गेंद खेल रहे थे। क्रिस जॉर्डन की यॉर्कर बॉल थी, जिसे ऋषभ पंत चूक गए। हालांकि हार्दिक पांड्या ने उन्हें रन लेने के दौड़ा दिया मगर रन लेने के लिए दौड़ने पर वो काफी देर कर गए थे। ऐसे में हार्दिक पांड्या क्रीज पर पहुंच चुके थे मगर ऋषभ पंत ने हार्दिक का विकेट बचाने के लिए खुद का विकेट गंवा दिया। वो अपनी क्रीज पर लौट सकते थे, मगर मैच के अंतिम तीन गेंदों में टीम इंडिया के लिए रनों की जरुरत को देखते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवाने से पहले भी नहीं सोचा। उन्होंने हार्दिक पांड्या की तरफ थम्सअप का इशारा किया और रन आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए। हालांकि पवेलियन की तरफ काफी भारी कदमों से वो लौटे थे। अंतिम गेंदों में हार्दिक ने जड़ा चौका छक्काहार्दिक पांड्या की अच्छी फॉर्म और उनके धमाकेदार पारी को देखते हुए उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर हार्दिक ने चौका और छक्का भी जड़ा था। हालांकि हार्दिक पांड्या की दमदार पारी और ऋषभ पंत की कुर्बानी भी भारतीय टीम के टी20 वर्ल्डकप के सफर को जारी नहीं रख सकी। भारतीय टीम को 10 विकेट से इंग्लैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। पंत के योगदान की तारीफपंत द्वारा की गई इस कुर्बानी को फैंस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। फैंस हर तरफ से ऋषभ पंत द्वारा की गई इस कुर्बानी के लिए उनपर प्यार बरसा रहे है। फैंस ने कई तरह के मीम्स शेयर कर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है।

read more
कानपुर: टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत
National कानपुर: टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

कानपुर: टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत जिले के जाजमऊ इलाके में एक टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान बृहस्पतिवार रात जहरीली गैस के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) रवींद्र कुमार ने बताया कि सुखबीर सिंह (35), सोनू बाल्मीकि (28) और सत्यम यादव (26) टेनरी (चमड़ा शोधन कारखाना) के ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई कर रहे थे, उसी दौरान वे जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए।

read more
गुजरात में चुनावों के साथ जेनरेशन शिफ्ट पर नजर गड़ाए बीजेपी, युवाओं को लक्षित करने के लिए चलाया अभियान
National गुजरात में चुनावों के साथ जेनरेशन शिफ्ट पर नजर गड़ाए बीजेपी, युवाओं को लक्षित करने के लिए चलाया अभियान

गुजरात में चुनावों के साथ जेनरेशन शिफ्ट पर नजर गड़ाए बीजेपी, युवाओं को लक्षित करने के लिए चलाया अभियान जनता के बीच लोकप्रियता, उम्मीदवारों द्वारा किए गए जमीनी काम, जीत की क्षमता और युवा शक्ति को जगाना, कुछ प्रमुख कारक हैं, जिन पर भाजपा के आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची में आने से पहले विचार किया। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को जारी पहली सूची में 182 में से कुल 160 नामों की घोषणा की गई। 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में युवा उम्मीदवारों को शामिल करने की स्पष्ट कोशिश की गई थी। इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: भावेश कटारा भाजपा में हुए शामिलभाजपा द्वारा घोषित 160 उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से कम है जबकि भाजपा द्वारा अब तक घोषित सूची में 53 उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से कम है। एक सूत्र ने एएनआई को बताया, "

read more
पोलैंड ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी
Sports पोलैंड ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी

पोलैंड ने की विश्व कप के लिए टीम की घोषणा, लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी पोलैंड के कप्तान रोबर्ट लेवांडोवस्की कतर में होने वाले फुटबॉल विश्व कप में अपनी टीम की उम्मीदों की जिम्मेदारी संभालेंगे। कोच जेस्लॉ मिशनिविस्ज ने गुरूवार को 26 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट में 34 वर्षीय लेवांडोवस्की टीम की कप्तानी करेंगे जो टीम के लिये 134 मैचों में 76 गोल कर चुके हैं। वह विश्व कप में पहला गोल दागने का भी प्रयास करेंगे। रूस में 2018 में हुए पिछले विश्व कप में लेवांडोवस्की गोल नहीं कर सके थे जिसमें टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी थी। पोलैंड की टीम विश्व कप में ग्रुप सी में अपने अभियान की शुरूआत 22 नवंबर को मेक्सिको के खिलाफ करेगी। चार दिन बाद टीम को सऊदी अरब से खेलना है और फिर 30 नवंबर को उसकी भिड़ंत अर्जेंटीना से होगी। टीम : गोलकीपर : बार्टलोमिएज ड्रगोवस्की, लुकास्ज स्कोरूपस्की, वोजसिएच शेजजेस्नी डिफेंडर : जान बेडनारेक, बार्तोस्ज बेरेसजिंस्की, मैटी कैश, कामिल ग्लिक, रॉबर्ट गमनी, आर्टर जडरजेसजिक, जाकु किवियोर, माटेयूस्ज विटेस्का, निकोला जालेवस्की मिडफील्डर : कि्स्टियन बिलिक, पर्जेमिस्लॉ फ्रांकोवस्की, कामिल ग्रोसिकी, जाकुब कामिनिस्की, ग्रजेगोर्ज क्रिचोवियाक, मिचाल स्कोरास, डेमियन सिजिमानस्की, सेबेस्टियन सिजिमानस्की, पियोट्र जिलिंस्की, सिजिमोन जुर्कोवस्की फॉरवर्ड : रोबर्ट लेवांडोवस्की, आर्काडियूस्ज मिलिक, किर्जिस्जतोफ पियाटेक, कैरोल स्विडरस्की।

read more
‘विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल’, इंडिया की हार के बाद गंभीर को आई धोनी की याद
Cricket ‘विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल’, इंडिया की हार के बाद गंभीर को आई धोनी की याद

‘विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल’, इंडिया की हार के बाद गंभीर को आई धोनी की याद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। हार के बाद से लगातार टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है। गौतम गंभीर ने एक टीवी कार्यक्रम में बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टी-20 विश्व कप, 50 ओवर का विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं। इसे भी पढ़ें: गावस्कर ने कहा- भारत के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कुछ खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे

read more
बाइडेन-मोदी के बीच रचनात्मक और व्यावहारिक संबंध, अमेरिकी NSA ने कही ये बड़ी बात
International बाइडेन-मोदी के बीच रचनात्मक और व्यावहारिक संबंध, अमेरिकी NSA ने कही ये बड़ी बात

बाइडेन-मोदी के बीच रचनात्मक और व्यावहारिक संबंध, अमेरिकी NSA ने कही ये बड़ी बात अमेरिका ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन साझा हित साझा करते हैं और दोनों नेताओं के बीच संबंध उत्पादक और व्यावहारिक हैं। अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन की टिप्पणी बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक से पहले आई है। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ भी बातचीत कर सकते हैं।इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन, बेंगलुरु में दिखाई वंदे भारत को हरी झंडीसुलिवान ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि राष्ट्रपति बाइडेन के पदभार संभालने से पहले प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस के करीब रहे हैं और दोनों को कई बार मुलाकात करने और फोन पर और वीडियो कॉल पर बात करने का चांस मिला है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने कहा कि दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर साझा हित जताए हैं तथा अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है। 

read more
येलेन ने सीतारमण से की मुलाकात, बहुपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा
Business येलेन ने सीतारमण से की मुलाकात, बहुपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा

येलेन ने सीतारमण से की मुलाकात, बहुपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले वह एक दिवसीय दौरे पर भारत आई हुई हैं। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने भारत-अमेरिका आर्थिक वित्तीय साझेदारी की नौंवी बैठक से पहले, आज नई दिल्ली में मुलाकात की।’’

read more
सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश
National सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का दिया आदेश भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों के सभी छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने दोषियों नलिनी श्रीहर, रॉबर्ट पेस, रविचंद्रन, राजा, श्रीहरन और जयकुमार को रिहा करने का आदेश दिया। पीठ ने आदेश दिया, "

read more
2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 7 फीसदी रह सकती है:  मूडीज
Business 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 7 फीसदी रह सकती है: मूडीज

2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 7 फीसदी रह सकती है: मूडीज साख निर्धारण करने वाली एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान पहले के 7.

read more
PM मोदी ने केंपेगौड़ा की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण, जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अब भारत रुक कर नहीं चलेगा
National PM मोदी ने केंपेगौड़ा की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण, जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अब भारत रुक कर नहीं चलेगा

PM मोदी ने केंपेगौड़ा की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण, जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अब भारत रुक कर नहीं चलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक की एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि एक बहुत ही खास दिन पर बेंगलुरू पहुंचा हूं। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन राष्ट्र के दो महान सपूतों- संत कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की जयंती होती है। मैं उन दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज कर्नाटक और देश की 2 महान संतानों की जन्म जयंती है। संत कनकदास जी ने हमारे समाज को मार्गदर्शन दिया तो ओनके ओबव्वा ने हमारे गौरव और संस्कृति के लिए अपना योगदान दिया। इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन में बैठने वाले हर यात्री को मिलेंगे 5 हजार रुपएपीएम मोदी ने कहा कि हम बेंगलुरू के, कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी आज शुरुआत हुई है। आज केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है। भारत अपने स्टार्टअप के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, और भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में बेंगलुरु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

read more
सपा का पारिवारिक गढ़ मैनपुरी बन सकता है ‘पारिवारिक जंग’ का केंद्र, डिंपल को टक्कर देने उतर सकती हैं अपर्णा
National सपा का पारिवारिक गढ़ मैनपुरी बन सकता है ‘पारिवारिक जंग’ का केंद्र, डिंपल को टक्कर देने उतर सकती हैं अपर्णा

सपा का पारिवारिक गढ़ मैनपुरी बन सकता है ‘पारिवारिक जंग’ का केंद्र, डिंपल को टक्कर देने उतर सकती हैं अपर्णा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई उनकी लोकसभा सीट मैनपुरी में उपचुनाव कराये जाने की घोषणा हो चुकी है। मुलायम परिवार का गढ़ माने जाने वाली इस सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव की उम्मीदवारी का ऐलान किया तो माना गया कि यह सीट आराम से सपा के खाते में चली जायेगी लेकिन अब यह पारिवारिक गढ़ पारिवारिक युद्ध का मैदान भी बनने जा रहा है क्योंकि ऐसी संभावना है कि भाजपा यहां से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को उम्मीदवार बना सकती है। इस बात की अटकलें तब तेज हो गयीं जब अपर्णा यादव ने भाजपा की उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से लखनऊ में मुलाकात की।

read more
अपनी फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में नियंत्रण हिस्सेदारी म्यूटारीज को बेचेगी महिंद्रा
Business अपनी फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में नियंत्रण हिस्सेदारी म्यूटारीज को बेचेगी महिंद्रा

अपनी फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में नियंत्रण हिस्सेदारी म्यूटारीज को बेचेगी महिंद्रा वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में जर्मनी की म्यूटारीज एसई एंड कंपनी 80 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि प्यूजो मोटरसाइकिल्स (पीएमटीसी) में 50 फीसदी इक्विटी और 80 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए म्यूटारीज ने एक अपरिवर्तनीय बाध्यकारी प्रस्ताव दिया है। कंपनी ने बताया कि वह सह-शेयरधारक बनी रहेगी और नए उत्पाद लाने में समर्थन देगी। उसने आगामी वर्षों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद भी जताई।

read more
ओवैसी पर हमला करने वालों को हफ्ते भर में करना होगा आत्मसमर्पण, SC ने  दोनों आरोपियों की जमानत की खारिज
National ओवैसी पर हमला करने वालों को हफ्ते भर में करना होगा आत्मसमर्पण, SC ने दोनों आरोपियों की जमानत की खारिज

ओवैसी पर हमला करने वालों को हफ्ते भर में करना होगा आत्मसमर्पण, SC ने दोनों आरोपियों की जमानत की खारिज सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2022 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर गोली चलाने वाले आरोपी को जमानत देने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को आज से एक हफ्ते के अंदर जेल अथॉरिटी के सामने खुद को सरेंडर करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सबूतों को ध्यान में रखते हुए आरोपी की जमानत याचिका पर नए सिरे से फैसला करने के लिए कहा है।इसे भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन पर नहीं हुआ पथराव, गुजरात रेलवे PRO ने AIMIM के दावे को किया खारिजबता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद रास्ते में एआएमआआएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग हुई थी। जिसके बारे में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने बताया कि मैं किठौर, मेरठ (उ.

read more
भारतीय संस्कृति का वाहक है हमारे देश का जनजाति समाज
Currentaffairs भारतीय संस्कृति का वाहक है हमारे देश का जनजाति समाज

भारतीय संस्कृति का वाहक है हमारे देश का जनजाति समाज भारत भूमि का एक बड़ा हिस्सा वनों एवं जंगलों से आच्छादित है। भारतीय नागरिकों को प्रकृति का यह एक अनोखा उपहार माना जा सकता है। इन वनों एवं जंगलों की देखभाल मुख्य रूप से जनजाति समाज द्वारा की जाती रही है। जनजाति समाज की विकास यात्रा अपनी भूख मिटाने एवं अपने को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से केवल वनों के इर्द गिर्द चलती रहती है। वास्तविक अर्थों में इसीलिए जनजाति समाज को धरतीपुत्र भी कहा जाता है। प्राचीन काल से केवल प्रकृति ही जनजाति समाज की सम्पत्ति मानी जाती रही है, जिसके माध्यम से उनकी सामाजिक, आर्थिक एंव पारिस्थितिकीय आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहती है। ऐसा कहा जाता है कि अनादि काल से जनजाति संस्कृति व वनों का चोली दामन का साथ रहा है और जनजाति समाज का निवास क्षेत्र वन ही रहे हैं। इस संदर्भ में यह भी कहा जा सकता है कि वनों ने ही जनजातीय जीवन एंव संस्कृति के उद्भव, विकास तथा संरक्षण में अपनी आधारभूत भूमिका अदा की है। भील वनवासियों का जीवन भी वनों पर ही आश्रित रहता आया है। जनजाति समाज अपनी आजीविका के लिए वनों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का उपयोग करते रहे हैं।  भारतीय वन क्षेत्रों में पाए जाने वाले प्रमुख वनस्पतियों, पेड़ों एवं उत्पादित वस्तुओं में शामिल रहे हैं बबूल, बेर, चन्दन, धोक, धामन, धावडा़, गुदी, हल्दू, इमली, जामुन, कजरी, खेजडी़, खेडा़, कुमटा, महुआ, नीम, पीपल, सागवान, आम, मुमटा, सालर, बानोटीया, गुलर, बांस, अरीठा, आंवला, गोंद, खेर, केलडी, कडैया, आवर, सेलाई वृक्षों से करा, कत्था, लाख, मौम, धोली व काली मुसली, शहद, आदि। इनमें से कई वनस्पतियों की तो औषधीय उपयोगिता है। कुछ जड़ी बूटियों जैसे आंवला का बीज, हेतडी़, आमेदा, आक, करनीया, ब्राह्मी, बोहडा़, रोंजडा, भोग पत्तियां, धतुरा बीज, हड, भुजा, कनकी बीज, मेंण, अमरा, कोली, कादां, पडूला, गीगचा, इत्यादि का उपयोग रोगों के निवारण के लिए किया जाता रहा है। आमेदा के बीजों को पीसकर खाने से दस्त बंद हो जाते हैं। अरण्डी के तेल से मालिश एवं पत्तों को गर्म करके कमर में बांधने से दर्द कम हो जाता है। बुखार को ठीक करने के लिए कड़ा वृक्ष के बीजों को पीस कर पीते हैं। जोड़ों में दर्द ठीक करने के लिए ग्वार व सैजने के गोंद का उपयोग करते हैं। फोड़े फुन्सियों एवं चर्म रोग को ठीक करने के लिए नीम के पत्तों को उबालकर पीते हैं। इसके अलावा तुलसी, लौंग, सोठ, पीपल, काली मिर्च का उपयोग बुखार एवं जुखाम ठीक करने के लिए किया जाता है।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero