ट्रंप को आगामी राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी को लेकर घोषणा टालने की सलाह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव के लिए रिपब्लिकन की तरफ से उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे में मंगलवार को आए मध्यावधि चुनाव के बाद उनके इस संबंध में फैसले को टालने की मांग उठ रही हैं। रिपब्लिकन पार्टी के लिए मंगलवार रात आए निराशाजनक परिणाम ट्रंप की अपील और पार्टी के भविष्य को लेकर नये सवाल खड़े कर रहे हैं।
read moreहिमाचल में प्रियंका गांधी बोलीं- नौजवानों को देंगे 1 लाख रोजगार, पुरानी पेंशन योजना पर भी होगा फैसला कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी लगाता हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश में वह युवाओं को साधने की कोशिश कर रही हैं। आज उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहले ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख से रोजगार दिए जाने पर फैसला होगा। इसके साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन योजना पर भी फैसला लेने की बात कही है। अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ये बात कह रही है कि जिस दिन नई सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक होगी उसी दिन यह फैसला होगा कि आपको(नौजवान) 1 लाख रोजगार दिए जाएंगे। ये आपका हक है। इसे भी पढ़ें: 'उनकी सरकार होती तो क्या कोरोना काल में फ्री वैक्सीन और राशन की सुविधा मिलती', योगी का कांग्रेस पर निशाना
read moreबिलासपुर में बोले जेपी नड्डा, पहले पहाड़ पर चूना लगा दिया जाता था, जो बारिश आने पर धुल जाता बिलासपुर के घुमारवीं में एक जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले चुनाव आता था, तो चिल्लाने लगते थे कि सड़क बनेगी, सड़क बनेगी। उसके बाद पहाड़ पर चूना लगा दिया जाता था और गांववाले खुश हो जाते थे। जब बारिश आती थी, चूना धुल जाता था और 5 साल के लिए आपको चूना लग जाता था। जेपी नड्डा ने कहा कि कभी सोचा था कि बिलासपुर में एम्स होगा?
read moreT20 WC: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य, विराट और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया। जीत के लिए इंग्लैंड को 169 रन बनाने होंगे। भारत की शुरुआत काफी खराब रही महज 9 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। जब केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बने। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच से एक साझीदारी जरूर हुई लेकिन यह काफी धीमी रही। रोहित शर्मा को क्रिस जॉर्डन ने 27 रनों के स्कोर पर आउट किया। टी20 विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी आज कुछ खास कमाल नहीं किया। महज 10 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर आदिल रशीद के शिकार बने।
read moreनेपाल में दो दिन के भीतर दूसरा भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.
read more‘भारत-अमेरिका सीईओ फोरम’ ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर की चर्चा नवगठित ‘भारत-अमेरिका सीईओ फोरम’ ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इस बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने संयुक्त रूप से की। बैठक में गोयल ने कहा कि उभरती प्रौद्योगिकियों, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं और छोटे व्यवसायों के जुझारूपन तथा टिकाऊपन को बढ़ावा देने की परस्पर दिलचस्पी से भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह फोरम संवाद के लिहाज से तथा दोनों अर्थव्यवस्थाओं के साझा हित की खातिर करीबी सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी एक प्रभावी मंच होगा।’’ फोरम के सह-अध्यक्ष हैं जेम्स ताइक्लेट (लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन में प्रेसिडेंट एवं सीईओ) और एन चंद्रशेखरन (टाटा संस में चेयरमैन)। इसमें अनेक अग्रणी भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के सीईओ शामिल हैं।
read moreसौर ऊर्जा की मदद से भारत ने जनवरी से जून तक ईंधन लागत में चार अरब डॉलर की बचत की: रिपोर्ट भारत ने 2022 की पहली छमाही में सौर उत्पादन के जरिये ईंधन लागत में 4.
read more‘उनकी सरकार होती तो क्या कोरोना काल में फ्री वैक्सीन और राशन की सुविधा मिलती’, योगी का कांग्रेस पर निशाना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना। साधा इसके साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों से सवाल पूछा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो कोरोना महामारी के दौरान फ्री वैक्सीन और राशन की सुविधा मिलती। अपने संबोधन में योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान फ्री में टेस्ट, उपचार, वैक्सीन और 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा भी मिली थी। उन्होंने पूछा कि अगर ये बीमारी दुर्भाग्य से कांग्रेस के शासन में आती तो क्या फ्री में राशन की सुविधा मिल पाती?
read moreउत्तर प्रदेश: महिला ग्राम प्रधान की पिटाई का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार जिले के फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सागरपाली गांव की महिला ग्राम प्रधान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आराजी माफी सागरपाली गांव की ग्राम प्रधान कलावती देवी की निर्मम पिटाई की घटना बुधवार की है और इसका वीडियो उसी दिन सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ। उन्होंने बताया कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कलावती देवी की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं और अनेक लोग तमाशबीन बने हुए हैं।
read more‘कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे करती है’, अमित शाह बोले- हिमाचल के विकास में PM मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जमकर प्रचार किया। इस दौरान अमित शाह पालमपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने हिमाचल के विकास में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार को भी विकास कार्यों का श्रेय दिया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि हमारे सेना के जवान और उनके परिजन 40 साल से 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने चार-चार पीढ़ियों तक शासन किया, लेकिन इस मांग को पूरा नहीं किया। आपने जब 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, 2015 में मोदी जी ने 'वन रैंक वन पेंशन' देने का काम किया। इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस की सरकारों ने नहीं होने दिया विकास', अनुराग ठाकुर बोले- ये चुनावों के समय झूठे वादे करते हैं
read moreअमेरिका मध्यावधि चुनाव: डेमोक्रेटिक पार्टी के पांच भारतीय-अमेरिकी सांसदों की जीत अमेरिकी की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के पांच भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, प्रमिला जयपाल और एमी बेरा ने मध्यावधि चुनाव में जीत दर्ज कर अमेरिकी की प्रतिनिधि सभा में अपनी जगह पक्की कर ली है। कई भारतीय-अमेरिकियों ने राज्य विधायिका चुनाव में भी जीत दर्ज की। भारतीय-अमेरिकी उद्यमी एवं राजनेता श्री थानेदार मिशिगन से कांग्रेस के लिए चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को मात दी। थानेदार (67) अभी मिशिगन के तीसरे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।
read moreटेनिस स्टार सानिया मिर्जा की जिंदगी में आया भूचाल, शौहर शोएब से लिया तलाक, दोस्त ने की पुष्टि भारतीय क्रिकेट स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्ते के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। काफी समय से खबरें आ रही थी कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है, जिसकी अब पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों ने तलाक ले लिया है, जिसका खुलासा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और शोएब के दोस्त ने किया है। ये खबर सामने आने के बाद दोनों के ही फैंस का काफी धक्का लगा है। तलाक के बाद शोएब पाकिस्तान और सानिया दुबई में रह रही है। हालांकि अब तक इस खबर की दोनों खिलाड़ियों में से किसी ने पुष्टि नहीं की है।
read moreछत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने की पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के मारडुम थाना क्षेत्र के मारीकोडरी गांव के करीब संदिग्ध नक्सलियों ने रेखा घाटी शिविर में पदस्थ आरक्षक नेवरू बेंजाम (32) की गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि बुधवार की शाम आरक्षक बेंजाम अपने परिजनों के साथ मारीकोडरी गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
read moreक्वाड देशों के युद्धाभ्यास का आगाज, भारत के दो जंगी जहाज शामिल, ड्रैगन की निकलेगी हेकड़ी, जानें कैसे हुई मालाबार एक्सरसाइज की शुरुआत एक तरफ एलएसी पर भारत की सेना चीन की हर हिमारत का जवाब देने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ भारत अपने दोस्तों के साथ पूरी दुनिया में चीन के खिलाफ एक सैन्य गठबंधन बनाने में भी जुटा हुआ है। केवल इतना ही नहीं भारत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना युद्धाभ्यास भी करती दिख रही है। बहुपक्षीय मालाबार 2022 का आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह की मेजबानी जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स ने जापान के योकोसुका में जेएस ह्यूगा पर की। पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल संजय भल्ला ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसमें कमांडिंग अधिकारी और आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कमोर्ता के चालक दल शामिल थे। इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने सैन्य कमांडरों से कहा, सेना की परिचालन तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिएयुद्ध के खेल इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत की पृष्ठभूमि में आते हैं। इंडो-पैसिफिक में बीजिंग की आक्रामक चाल चार लोकतंत्रों के एजेंडे में सबसे ऊपर है। भारतीय नौसेना दो फ्रंटलाइन वॉरशिप आईएनएस शिवलिंग और आईएनएस कमोर्टो शामिल हुई। आईएनएस शिवलिंग ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों से लैस है। इसके साथ ही ये पानी की गहराई में भी दुश्मनों को खोज निकालने और उन्हें तबाह करने में सक्षम है।इसे भी पढ़ें: चीन अंतरिक्ष में भेज रहा है बंदर, जीरो ग्रेविटी में प्रजनन की संभावना पर होगी रिसर्च, पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयोगकैसे शुरु हुआ मालाबार युद्धाभ्यासमालाबार नौसेना अभ्यास पहली दफा 1992 में एक द्विपक्षीय भारतीय नौसेना संयुक्त राज्य अमेरिका नौसेना ड्रिल के रूप में हुआ था। इसका उद्देश्य चीन के आक्रामक रुख के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र खासकर साउथ चाइना सी में नौवहन की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना था। मालाबार युद्धाभ्यास का हिस्सा जापान 2015 में बना था। बाद में इसमें आस्ट्रेलिया ने भी हिस्सा लिया। मालाबार में हिस्सा लेने वाले चारों देश क्वाड का हिस्सा हैं।
read moreनोएडा: मानसिक तनाव के कारण युवती ने की आत्महत्या गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना फेज-1 क्षेत्र के हरौला गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। फेज-1 थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेश पाल गिरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हरौला गांव की रहने वाली 19 वर्षीय अर्चिता लंबी बीमारी के कारण गहरे मानसिक तनाव से जूझ रही थी।
read moreNDC दीक्षांत समारोह में पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा- देश को सुरक्षा खतरों के नए आयामों से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली ने कहा कि जब किसी भी क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को खतरा होता है तो उससे पूरी दुनिया कई तरह से प्रभावित होती है। यूक्रेन-रूस संघर्ष के कारण विभिन्न अफ्रीकी और एशियाई देशों में खाद्य संकट पैदा हो गया। जनजातीय प्रणाली की शुरुआत से राष्ट्र के विकास तक, सुरक्षा के प्रतिमान में बदलाव हुए हैं मगर सुरक्षा की व्यापक अवधारणा अभी भी वही है, जो मानव स्वतंत्रता, मानव अधिकार और मानव गरिमा की रक्षा करता। इसे भी पढ़ें: राजनाथ ने सैन्य कमांडरों से कहा, सेना की परिचालन तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिएरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुझाव दिया कि देश को सुरक्षा खतरों के नए आयामों से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है जो "
read moreमाले में भीषण आग में 10 लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय भी शामिल माले में एक ‘गैराज’ में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। इस इमारत की पहली मंजिल पर प्रवासी मजदूर रहते थे। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। जान गंवाने वालों में भारतीय नागरिकों के शामिल होने की भी आशंका है। भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘ माले में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर दुखी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और उनमें कथित तौर पर भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।’’
read moreT20 Worldcup 2022: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया फिल्डिंग का फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है। इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आंकड़ों के मुताबिक इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बता दें कि जो भी टीम सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबले जीतेगी वो 13 नवंबर को होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
read moreT20 Worldcup 2022: भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में जानें आंकड़ों का गणित, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को टी20 वर्ल्डकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ष 2014 के बाद पहली बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए एडिलेड ओवल मैदान पर उतरेगी। बता दें कि नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी थी। वर्ष 2009 के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। एडिलेड ओवल में जानें भारत का प्रदर्शनबता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच ये मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। भारत ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत मिली है। वर्ष 2016 में भारत ने मेजबान टीम को 37 रनों से मात दी थी, जबकि इस टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश की टीम को भी पांच रन के भारत ने शिकस्त इसी मैदान पर दी थी। एडिलेड मैदान की बात करें तो यहां कुल 11 टी20 मैच हो चुके है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। बाद में पीछा करने वाली टीम ने चार मैच जीते है। बता दें कि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 233 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2019 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में बनाया था। वहीं पीछा करने का सफलतम स्कोर 158 रन का रहा है। ये स्कोर इंग्लैंड ने ही वर्ष 2011 में नौ विकेट खोने के बाद लक्ष्य हासिल करते हुए मैच में भी विजयी पाई थी। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 160 रनों से अधिक का स्कोर बनाना जरुरी होगाष दोनों टीमों के बीच ऐसा है आंकड़ाभारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के कई मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने कुल 22 बार एक दूसरे से मुकाबले खेले है। 22 मुकाबलों में से 12 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। वहीं इंग्लैंड ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है, ऐसे में हल्का सा पलड़ा भारत का ही भारी रहा है। बता दें कि किसी भी वर्ल्डकप में भारत और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ कुल 35 साल बाद खेल रही है। वहीं टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ रही है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच वर्ष 1983 और 1987 में मुकाबला हो चुका है, जिसमें दोनों टीमें एक एक मैच जीतने में सफल रही थी। वहीं अगर टी20 वर्ल्डकप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले हो चुके है। इसमें भी भारत का पलड़ा ही भारी रहा है। भारत तीन में से दो मैच जीत चुकी है और इंग्लैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बता दें कि10 नवंबर को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल वेन्यू है जहां दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी है। न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारतीय टीम ने ही दो मुकाबले जीते है।
read moreइन संकेतों के माध्यम से जानें बच्चों में हो रही है मैग्नीशियम की कमी मैग्नीशियम (Magnesium) एक आवश्यक प्रकार का खनिज माना जाता है जो कि आपके शरीर को भोजन या पूरक आहार से प्राप्त करने होता है। यह शरीर में होने वाली विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाओं में शामिल है। यह कोशिकाओं को बच्चों द्वारा खाए जाने वाले कार्ब्स से ऊर्जा का उपयोग करने की अनुमति देने में भी सहायक होता है और इसके साथ ही साथ अन्य विटामिन और खनिजों को अपना काम करने में मदद करता है।
read moreभारत-पाक के बीच फाइनल के लिए सेमीफाइनल में भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप फाइनल देखना चाहती हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को गुरुवार का एडीलेड में सेमीफाइन में इंग्लैंड को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता है तो दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में 15 साल बाद आमने सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में पहले टी20 विश्व कप का फाइनल खेला गया था जिसे भारत ने जीता था।
read moreअगर बारिश ने धोया भारत इंग्लैंड का मैच, तो जानिए कौन जाएगा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में 10 नवंबर को इंग्लैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल के दूसरे मैच में भिड़ेंगी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है, जो कि पहली बार उनकी कप्तानी में टी20 से सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही है। अब भारतीय टीम का लक्ष्य है कि सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बाद ट्रॉफी भी घर लेकर आए। भारत का सामना आज इंग्लैंड से होना है। दोनों टीमों के बीच एडिलेड ओवल में मैच होना है। ये मैच बेहद जबरदस्त होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों का फॉर्म जबरदस्त चल रहा है। खास बात रही है कि दोनों ही टीमों ने सुपर 12 में सिर्फ एक एक मैच ही हारा है। हालांकि हारने के बाद भी भारत पहले नंबर पर थी और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर थी। बारिश धो सकती है मैचऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान लगातार बारिश विलेन का रोल निभाती रही है। बारिश के कारण कई मैच टीमों के हाथ से निकले है और टूर्नामेंट का रुख बदला है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एडिलेड में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना काफी कम है। शाम होने पर बादल छाए रहने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि बारिश नहीं के बराबर ही होगी मगर तेज हवाओं के कारण गेंदबाजों को काफी लाभ मिलेगा। मैच ना होने पर जानें क्या होगाभारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच वैसे तो बारिश की भेंट नहीं चढ़ेगा क्योंकि मौसम का पूर्वानुमान ऐसा नहीं कह रहा है। अगर बारिश आती भी है और मैच रद्द होता है तो इससे निपटने के लिए भी आईसीसी ने खास बंदोबस्त किए हुए है। नियम के मुताबिक परिणमा निकलने के लिए दोनों टीमों के कम से कम 10 ओवर बल्लेबाजी करने होगी। इसके बाद रिजर्व्ड डे पर मैच वहीं से खेला जाएगा जहां से मैच को रोका जाएगा। भारत के पास खास मौकाइसी बीच अगर किसी कारण से रिजर्व्ड डे पर भी मैच नहीं खेला जाता है तो भारतीय टीम का ही इसको लाभ मिलेगा। भारतीय टीम सीधा फाइनल में जगह बनाने में सफल हो सकेगा क्योंकि आईसीसी के नियम के मुताबिक जो टीम ग्रुप में टॉप पर है उसे ही फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। टीमें: भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) , के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल।
read more‘लॉन्ग मार्च’ के दौरान हुए हमले में शामिल दूसरे सैन्य अधिकारी के नाम का खुलासा करेंगे इमरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ऊपर हुए हमले के मामले में दूसरे सैन्य अधिकारी के नाम का खुलासा करने की बुधवार को धमकी दी। खान (70) पर बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत के वजीराबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ ‘लॉन्ग मार्च’ के दौरान हमला हुआ था, जिसमें उनके दाहिने पैर में गोलियां लगी थीं।
read moreविश्व कप से पहले स्पेनिश फुटबॉल लीग मालोरका से हारी एटलेटिको मैड्रिड पिछले पांच मैचों में जीत से वंचित एटलेटिको मैड्रिड को स्पेनिश फुटबॉल लीग में मालोरका ने 1 .
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero