समुद्री क्षेत्र अब तक क्यों सुरक्षित नहीं हो पाया?
read moreडेमोक्रेटिक उम्मीदवार श्री थानेदार ने जीता अमेरिकी प्रतिनिधिसभा चुनाव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार श्री थानेदार अमेरिका की प्रतिनिधिसभा में चुने जाने वाले पांचवें और मिशिगन से चुने गए पहले भारतीय अमेरिकी हैं। उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को हराया है। थानेदार (67) फिलहाल मिशिगन सदन में तीसरे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।
read moreहिमाचल में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, PM बढ़ती बेरोजगारी की तरफ देख ही नहीं रहे, हम वादे पूरा करेंगे कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज भाजपा पर जबरदस्त तरीके से प्रहार किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा जो वादा करते हैं, वह पूरा नहीं करती है। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करेगी। अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली चुनावी सभा थी। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ऐसे वादे नहीं करती जिन्हें पूरा नहीं किया जा सके। खड़गे ने कहा कि पूरे देश में 14 लाख वैकेंसी खाली हैं और हिमाचल में 65 हजार वैकेंसी खाली हैं, उन वैकेंसीज को भरा नहीं जा रहा। इसे भी पढ़ें: हिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी
read moreचिनाब नदी में गिरी कार, डूबे चार लोगों की तलाश जारी जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब नदी में कार गिरने के बाद डूबे चार लोगों की तलाश बुधवार को भी जारी रही। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुर्घटना के बाद बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोटे-करारा में अभियान शुरू किया गया लेकिन अभी तक न तो वाहन और न ही उसमें सवार लोगों का पता चला है।
read moreICC टी20 रैंकिंग में विराट को झटका, सूर्य कुमार यादव का जलवा बरकरार भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपनी धमाकेदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में उनका दमदार प्रदर्शन जारी है। धमाकेदार प्रदर्शन के बीच आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को उनकी पर्फॉर्मेंस के लिए इनाम भी दिया है। सूर्य कुमार यादव ने टी20 करियर में बेस्ट रेटिंग हासिल की है। इसी के साथ वो आईसीसी टी20 रैंकिंग लिस्ट में भी शीर्ष स्थान पर बने हुए है। सूर्य कुमार ने इसी के साथ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को पछाड़ उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सूर्य कुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। बीते सप्ताह ही सुर्य कुमार शीर्ष स्थान पर पहुंचे थे, जिसके बाद इस सप्ताह भी उनका जलवा कायम है। सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा था। सूर्य कुमार यादव के टी20 रैंकिंग में 869 अंक हो गए है। ये उनके करियर का बेहतरीन स्कोर है। बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की रेटिंग 866 थी, जिसे सूर्य कुमार ने तोड़ दिया है। बीते मैच में सूर्य कुमार ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए थे, जिसका लाभ उन्हें रैंकिंग में हुआ है। बता दें कि अब सूर्य कुमार यादव को इंग्लैंड के ही डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ना है। ऑल टाइम टी20 का सर्वोच्च रिकॉर्ड उनके नाम है, उन्होंने टी20 में 915 अंक का स्कोर हासिल किया है। वहीं जिस तरह सूर्य कुमार फॉर्म में है, उससे साफ है कि वो मलान का रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ने में सक्षम हो सकते है। मोहम्मद रिजवान को पछाड़ासूर्य कुमार (869) इस वर्ष टी20 फॉर्मेट में एक हजार रन भी पूरे कर चुके है। उनके बाद मोहम्मद रिजवान (830) का नंबर आता है। मगर दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 रनों का अंतर है। वहीं आईसीसी की रैंकिंग में सूर्य कुमार, रिजवान के बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, पाकिस्तान के बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम का नंबर है। विराट को लगा झटकाविराट कोहली को आईसीसी टी20 रैंकिंग में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में विराट का बल्ला जमकर बरसा है। मगर अब टॉप 10 की लिस्ट से विराट बाहर हो गए है। विराट 11वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप को फायदागेंदबाजी में अर्शदीप को काफी लाभ हुआ है। अर्शदीप गेंदबाजी रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच गए है। पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी 22वें स्थान पर है। वहीं भारतीय स्पिनर आर अश्विन 13वें स्थान पर हैं, उन्हें पांच पायदान का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर है। वानिंदु हसरंगा 15 विकेट हासिल कर शीर्ष पर है, हालांकि टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दूसरे पायदान पर है।
read moreदुनिया को अफगानिस्तान की स्थिति नहीं भूलना चाहिए, इस पर उचित ध्यान देना जरूरी: जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मास्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ चर्चा के बाद मंगलवार को कहा कि दुनिया को अफगानिस्तान की स्थिति को नहीं भूलना चाहिए और उस देश से संचालित आतंकी समूहों को लेकर चिंता बनी हुई है। लावरोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने आतंकवाद एवं इसके सीमापार प्रारूप सहित अस्थिरता उत्पन्न करने वाले कई कारक गिनाये और कहा कि ये चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि लावरोव के साथ चर्चा के दौरान अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठा और इस बात पर जोर दिया गया कि अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को यह सुनिश्चित करने के लिये काम करना चाहिए कि उस देश से आतंकवाद का कोई खतरा नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘ यह जरूरी है कि दुनिया इस बात को नहीं भूले कि अफगानिस्तान की स्थिति क्या है क्योंकि मुझे आज लगता है कि जितना ध्यान उस पर दिया जाना चाहिए, उतना नहीं दिया जा रहा है।’’ जयशंकर ने कहा कि उस देश में मानवीय संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है और भारत, अफगानिस्तान के लोगों को खाद्यान्न, दवा, कोविड रोधी टीके की आपूर्ति कर रहा है क्योंकि वे कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास आतंकवाद और अफगानिस्तान से संचालित आतंकवाद को लेकर चिंता का उचित कारण है। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी और यह उचित होगा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर उसके पड़ोसी देश यह सुनिश्चित करें कि अफगानिस्तान से किसी तरह का आतंकी खतरा नहीं हो। जयशंकर ने इस बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2593 के तहत की गई प्रतिबद्धता का पूरी तरह से पालन करने की जरूरत रेखांकित की।
read moreT20 WC: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्ष्य, फाइनल में पहुंचने के लिए हासिल करनी होगी जीत टी20 विश्व कप के लिए खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे पहला नुकसान 4 रन के स्कोर पर ही झेलना पड़ा। कप्तान केन विलियमसन और डेविड कॉन्वे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। कुल मिलाकर देखें तो पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक में आज के मुकाबले में शानदार काम किया। पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छी और शानदार गेंदबाजी की पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल: नॉकआउट में हारने का कलंक तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया
read moreUP उपचुनाव को लेकर अखिलेश और जयंत के बीच बनी बात, जानें कहां मैदान में होंगे सपा और आरएलडी के उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच सीटों को लेकर बात बन गई है। वैसे तो दोनों ही दल गठबंधन में हैं लेकिन उपचुनाव में दोनों किस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, इसको लेकर पेंच फंसा रहा था। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपने कुनबे को मजबूत रखने की कोशिश में आरएलडी को भी एक सीट पर चुनाव लड़ने मौका दिया है। समाजवादी पार्टी के मुताबिक उत्तर प्रदेश उपचुनाव में अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर वह मैदान में उतरेगी। जानकारी में यह भी बताया गया है कि एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, दूसरी विधानसभा सीट पर आरएलडी के उम्मीदवार मैदान में होंगे। इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी :नड्डा
read moreसिखों के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ पर विवाद, 1984 दंगों की ओर इशारा कर कीर्तनकार ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल इंदौर में गुरु नानक जयंती पर सिखों के धार्मिक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के पहुंचने पर पंथ के मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी के बयान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान में कानपुरी ने हालांकि कमलनाथ का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों की ओर स्पष्ट इशारा किया और धार्मिक कार्यक्रम में राजनेताओं को बुलाकर उनका स्वागत-सम्मान किए जाने पर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई।
read moreट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने छह महीने की गर्भवती को नौकरी से निकाला, महिला ने उठाया गंभीर कदम ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क लगातार नए नए फैसले लेते जा रहे है। मगर अब उनकी परेशानी थोड़ी अधिक बढ़ सकती है क्योंकि एक महिला ने एलन को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला को हाल ही में नौकरी से निकाला गया है, जिसके बाद महिला को काफी गुस्सा आया, जिसे उसने ट्विटर पर जाहिर किया है। गौरतलब है कि ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद से ही एलन मस्क चर्चा में आ गए है। उन्होंने हाल ही में हुई छटनी में एक गर्भवती महिला को नौकरी से निकाला है, जिसके बाद महिला ने एलन को कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है। ट्वीटर पर महिला शेनन लू ने लिखा कि सी यू इन कोर्ट। जानकारी के मुताबिक शेनन ट्विटर में डेटा साइंस मैनेजर का पद संभाल रही थी। उन्होंने ट्वीट कर अदालत में जाने की धमकी दी। जनवरी 2022 में ही शेनन ने ट्विटर में अपना पद संभाला था। दरअसल ट्वीट्स में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव किया गया है, इसलिए ही उन्हें नौकरी से निकाला गया। उन्होंने ये भी दावा किया कि बीती तिमाही में उनका प्रदर्शन पुरुष कर्मचारियों की अपेक्षा अच्छा रहा है। हालांकि बाद में ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए है। मगर इन ट्वीट्स पर काफी लोगों का रिस्पॉन्स आया है। कई फैसले ले रहे हैं एलनट्विटर की सत्ता हाथ में आने के बाद से ही एलन मस्क लगातार कई फैसले ले रहे है। वो लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रहे है। कंपनी में 3700 कर्मचारी कार्यरत है। बड़े अधिकारियों की की छंटनीउन्होंने सोशल मीडिया मंच के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में पराग अग्रवाल का 11 महीने का कार्यकाल समाप्त कर दिया था। पराग अग्रवाल (38) को नवंबर 2021 में ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद पराग ट्विटर का सीईओ बने थे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षित चुके अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे। इसी के साथ वह आईआईटी से पढ़ाई कर शीर्ष कंपनियों की कमान संभालने वाले भारतीय मूल के सीईओ की सूची में शामिल हो गए थे।मस्क ने सोशल मीडिया मंच का अधिग्रहण करने के लिए 44 अरब डॉलर के समझौते को 27 अक्तूबर को पूरा किया था।
read moreसूर्य शीर्ष पर बरकरार, अर्शदीप कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंचे शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं पायदान पर पहुंच गए हैं। यादव ने टी20 विश्व कप में अब तक पांच मैचों में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाये हैं। वह कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। भारत के पिछले ग्रुप मैच में यादव ने 25 गेंद में 61 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड के डेवोन कोंवे उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं। भारतीय उपकप्तान के एल राहुल पांच पायदान चढकर 16वें स्थान पर हैं जबकि विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं।
read moreकोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को मिला 1000 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय निर्यात ठेका कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) को ‘कमीशनिंग सर्विस ऑपरेशन वेसल (सीएसओवी)’ के निर्माण के लिए एक यूरोपीय ग्राहक से प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय निर्यात ठेका मिला है। सीएसएल ने यहां एक बयान में कहा कि इस अनुबंध का मूल्य करीब 1000 करोड़ रुपये है, जिसमें श्रृंखलाबद्ध तरीके से और ऑर्डर मिलने की संभावना है। टिकाऊ और हरित ऊर्जा समाधानों पर बढ़ते जोर के साथ अपतटीय पवन फर्मों के विकास पर वैश्विक स्तर पर ध्यान दिया जा रहा है।
read moreहिंदुओं की भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत, भाजपा ने कहा- कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी भाजपा लगातार कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते रहते हैं। एक बार फिर से भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि हिंदू भावनाओं को आहत करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने साफ तौर पर कहा कि कमल चिन्ह का विरोध करने वाले संस्कृति के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने पूछा कि क्या कमल का फूल राष्ट्रीय फूल नहीं है?
read more‘पिछले 15 सालों में MCD को भाजपा ने किया बर्बाद’, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को कूड़े से करेंगे मुक्त दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक वार पटवार का दौर जारी है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में दिल्ली नगर निगम को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद किया है। आज दिल्ली में हर जगह कूड़ा देखने को मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की वजह से एमसीडी में पूरी तरीके से अव्यवस्था है। आम आदमी पार्टी एमसीडी में आई तो दिल्ली को कूड़ा मुक्त कर देगी। आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में गंदगी को आम आदमी पार्टी बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। इसे भी पढ़ें: 'अब MCD में भी झाड़ू चलेगी', भाजपा पर मनीष सिसोदिया का निशाना, बोले- 17 सालों का हिसाब देना होगा
read moreप.बंगाल : 12 नवंबर से शुरू होगा ‘घूम’ उत्सव, तीन सप्ताह तक चलेगा आयोजन उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) का दार्जीलिंग हिमालयी रेलवे (डीएचआर), मनोरम दृश्व वाले दार्जीलिंग शहर के समीप टॉय ट्रेन के खुशनुमा सफर के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति तथा व्यंजन को दिखाने वाले ‘घूम’ उत्सव का आयोजन करेगा। यह उत्सव तीन सप्ताह तक चलेगा। एनएफआर के कटियार मंडल रेलवे प्रबंधक एस के चौधरी ने कहा कि इस सालाना उत्सव के लिए पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्र की ओर आकर्षित करने के मकसद से डीएफआर 12 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सप्ताहांत में शाम को हेरीटेज टॉय ट्रेन की सेवा भी शुरू करेगा। यह उत्सव पिछले साल से शुरू किया गया था।
read moreतुर्किये में एक घर में लगी भीषण आग, हादसे में परिवार के आठ सीरियाई शरणार्थी बच्चों की मौत उत्तर पश्चिमी तुर्किये में एक घर में हीटर के कारण आग लगने की घटना में एक महिला और छह सीरियाई शरणार्थी बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गवर्नर याकुप कैनबोलाट ने कहा, बर्सा प्रांत के यिल्दिरिम जिले में एक चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल में मंगलवार की देर रात आग लग गई। पीड़ितों में एक वर्ष से लेकर 10 साल की उम्र के छह भाई-बहन, उनकी 31 वर्षीय मां और 10 और 11 साल की दो चचेरी बहनें थीं।
read more‘बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है’, पीएम मोदी का तंज- कांग्रेस खुद को जनता से बड़ा समझती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आज हिमाचल के हमीरपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भाजपा की पहचान सुशासन से है। उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। कांग्रेस का मतलब अस्थिरता की गारंटी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जितना मैं हिमाचल के लोगों को जानता हूं, यहां के लोगों को जानता हूं। ये कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद ही ये चुनाव लड़ रहे हैं, खुद ही इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं। और दोबारा जयराम जी की सरकार बनाने का यहां की जनता ने फैसला कर लिया है। इसे भी पढ़ें: हिमाचल में ठीक चुनाव से पहले नेताओं की 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा', 26 ने हाथ छोड़ थामा कमल
read moreशिवसेना नेता संजय राउत को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में PMLA कोर्ट ने शिवसेना नेता संजय राउत को जमानत दे दी है, जिसके बाद वो अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे। बता दें कि संजय राउत को एक अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तरी मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। अब लगभग 100 दिनों के बाद संजय राहउ जेल के बाहर आएंगे।
read moreगोदरेज प्रॉपर्टीज का दूसरी तिमाही में बड़ा मुनाफा, शुद्ध लाभ में 54 फीसदी की वृद्धि रियल्टी क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 54 फीसदी बढ़कर 54.
read moreT20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला टी20 वर्ल्डकप 2022 का पहला मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइन का पहला मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है।
read moreटी20 विश्व कप सेमीफाइनल: नॉकआउट में हारने का कलंक तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया खिताब से दो कदम दूर भारतीय टीम बृहस्पतिवार को यहां टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी। ग्रुप चरण में भारत ने इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अब वह बीती बात हो गई है। इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। भारतीय टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि जोस बटलर और स्टोक्स सेमीफाइनल मैच में फॉर्म में नहीं लौटे। आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ साल का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है। भारतीय टीम 2013 के बाद से आखिरी दो चरण की बाधा पार नहीं कर सकी है। वह 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में और 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई। रोहित शर्मा ने ये सारे मैच खेले हैं लेकिन वह कप्तान नहीं थे तो कप्तानी के सबसे अहम दौर पर अतीत का कोई बोझ उनके सीने पर नहीं है। अभ्यास के दौरान बाजू में चोट लगा बैठे रोहित शारीरिक पीड़ा को भुलाकर एक उम्दा पारी खेलने की फिराक में होंगे। अब तक वह पांच मैचों में 89 रन ही बना सके हैं। अपने आलोचकों को जवाब देने का उनके पास सेमीफाइनल से सुनहरा मौका नहीं हो सकता। विराट कोहली का सामना एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी आदिल रशीद से होगा जबकि सूर्यकुमार यादव की परीक्षा सैम कुरेन के कटर्स के सामने होगी। स्टोक्स ही हरफनमौला क्षमता का सामना हार्दिक पंड्या करेंगे। दुनिया की शीर्ष दो टीमों की टक्कर में दर्शकों को रोमांच की पूरी सौगात मिलेगी। दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी रविवार को एमसीजी पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान दोनों 1987 में वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल हार चुके हैं। भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में चार मैच जीते लेकिन दिनेश कार्तिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर गफलत में रहे कि आक्रामक खेलें या रक्षात्मक। छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से पंत बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं लेकिन देखना यह होगा कि राहुल द्रविड़ का कार्तिक मोह भंग होता है या नहीं। अक्षर पटेल ने 9 .
read more2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत भारत में 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप होगी जबकि दो साल पहले जरूरी फीस जमा नहीं करने की वजह से भारत से पुरूष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी। भारत में कभी पुरूष विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई है लेकिन तीसरी बार महिला चैम्पियनशिप होगी। इससे पहले दिल्लीमें 2006 और 2018 में चैम्पियनशिप हो चुकी है।
read moreला लिगा : बार्सीलोना ने ओसासुना को 2-1 हराया रॉबर्ट लेवांडोवस्की और गेरार्ड पीक को रेडकार्ड मिलने के बावजूद बार्सीलोना ने विश्व कप ब्रेक से पहले ओसासुना को 2 .
read moreशाहीन अफरीदी ने सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय तिरंगा थामा, फैंस को दिया खास तोहफा पाकिस्तान क्रिकेट टीम नौ नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये मैच दोपहर 1.
read moreLorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero