चीन को भारतीय छात्रों के लिए भारत में कामकाज से संबंधित नये नियम बताये गये
International चीन को भारतीय छात्रों के लिए भारत में कामकाज से संबंधित नये नियम बताये गये

चीन को भारतीय छात्रों के लिए भारत में कामकाज से संबंधित नये नियम बताये गये भारत ने चीन को उसके मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए अपने देश में कामकाज की अनुमति पाने के लिहाज से जरूरी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा हाल में जारी सख्त नियमों से अवगत करा दिया है। भारत ने चीन के अधिकारियों से कहा है कि छात्र नये नियमों का अनुपालन करने के लिहाज से योग्य हों। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने सितंबर में चीन में चिकित्सा की पढ़ाई करना चाह रहे संभावित भारतीय छात्रों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर उन्हें यहां उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के कम प्रतिशत, पुतोंघुआ सीखने की अनिवार्यता तथा भारत में प्रैक्टिस करने के लिए कड़े नियमों के प्रति आगाह किया था। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक चीन के विश्वविद्यालयों में इस समय 23,000 से अधिक भारतीय छात्र पंजीकृत हैं। इनमें से अधिकतर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं। कोविड संबंधी वीजा पाबंदियों की दो साल से अधिक की अवधि के बाद चीन ने हाल में छात्रों की वापसी के लिए वीजा जारी करना शुरू किया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार 350 से ज्यादा छात्र चीन में अपने कॉलेजों में पढ़ाई के लिए भारत से लौट चुके हैं।

read more
सभी प्रवासियों के तट पर उतरने तक जहाज ने इटली से जाने से इनकार किया
International सभी प्रवासियों के तट पर उतरने तक जहाज ने इटली से जाने से इनकार किया

सभी प्रवासियों के तट पर उतरने तक जहाज ने इटली से जाने से इनकार किया इटली की नयी धुर-दक्षिणपंथी नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विदेशी जहाजों को निशाना बनाने के निर्देशों के तहत एक बचाव जहाज के कैप्टन ने रविवार को अपने जहाज पर मौजूद 35 प्रवासियों को उतरने की अनुमति नहीं मिलने के बाद सिसिलियन तट से जाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दो हफ्ते पुरानी सरकार मध्य भूमध्यसागर में संचालित चार जहाजों को सुरक्षित बंदरगाह देने से इनकार कर रही है। इन जहाजों में कम से कम 16 दिन पहले समुद्र में संकट से बचाए गए प्रवासी सवार हैं। इटली केवल उन लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दे रहा है जिनकी हालत ठीक नहीं है। रविवार को इटली ने ‘ह्यूमैनिटी 1’ पर मौजूद बचाए गए 144 प्रवासियों को देश में उतरने की अनुमति देने के बाद जहाज को बंदरगाह से जाने का आदेश दिया था। उतारे गए लोगों में बच्चे एवं 100 से अधिक नाबालिग एवं बीमार लोग शामिल थे। लेकिन इसके कप्तान ने इस आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया। जहाज का संचालन करने वाली जर्मन चैरिटी के एसओएस ह्यूमैनिटी ने कहा कि ‘‘जब तक सभी लोगों को उतारा नहीं जाता तब तक आदेश का पालन नहीं होगा। 35 प्रवासियों के साथ जहाज बंदरगाह पर खड़ा है। बाद में रविवार को एक अन्य चैरिटी जहाज कैटेनिया पहुंचा और यही प्रक्रिया इसके लिए भी अपनाई गई। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा संचालित जियो बैरेंटस जहाज पर 572 प्रवासी सवार थे। देर शाम तक चयन प्रक्रिया पूरी हुई जिनमें 357 लोगों को जहाज से उतरने की अनुमति दी गई जबकि शेष 215 लोगों को जहाज पर ही रोक दिया गया।

read more
अध्ययन कहता है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद बचे कुछ लोग मृत्यु के अनुभव का स्पष्ट रूप से वर्णन कर सकते हैं
International अध्ययन कहता है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद बचे कुछ लोग मृत्यु के अनुभव का स्पष्ट रूप से वर्णन कर सकते हैं

अध्ययन कहता है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद बचे कुछ लोग मृत्यु के अनुभव का स्पष्ट रूप से वर्णन कर सकते हैं दिल का दौरा पड़ने के बाद ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन’ (सीपीआर) की मदद से बचे पांच लोगों में से एक मरीज मृत्यु के उस अनुभव का स्पष्ट वर्णन कर सकता है, जब वह बेहोश था और मौत के करीब पहुंच गया था। यह जानकारी अपनी तरह के पहले अध्ययन से मिली है। वास्तव में सीपीआर जान बचाने की एक तकनीक है जिसमें मरीज के सीने को दबाना और मुंह से सांस देना होता है। यह कई आपात स्थितियों में उपयोगी साबित होता है, जैसे किसी को दिल का दौरा पड़ा हो या कोई डूबते-डूबते बचा हो और उसकी सांस या दिल की धड़कन रुक गई हो। यह शोध सर्कुलेशन नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है और इसके अनुसार शोध में अमेरिका और ब्रिटेन में ऐसे 567 पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया, जिनके दिल ने अस्पताल में भर्ती कराते समय धड़कना बंद कर दिया था और मई 2017 से मार्च 2020 के बीच उन्हें सीपीआर दिया गया था। शोधकर्ताओं के अनुसार जीवित बचे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए जिनमें शरीर से अलग होने का अनुभव, बिना दर्द या परेशानी के घटनाओं को देखना और जीवन का सार्थक मूल्यांकन शामिल है। इसमें उनके कार्यों, इरादों और अन्य लोगों के प्रति अपने विचार शामिल हैं। टीम ने मौत के करीब के इन अनुभवों को दु:स्वप्न, भ्रम, सपने या सीपीआर से जुड़ी चेतना से अलग पाया। अमेरिका के शिकागो शहर में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के वैज्ञानिक सत्र 2022 में पेश किए गए इस शोध में मस्तिष्क की गुप्त गतिविधियों के परीक्षण भी शामिल थे।

read more
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों ने बढ़ाई चिंता, क्या इसमें कुछ नया है
International उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों ने बढ़ाई चिंता, क्या इसमें कुछ नया है

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों ने बढ़ाई चिंता, क्या इसमें कुछ नया है हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निरंतर आवृत्ति और तीव्रता ने कोरियाई प्रायद्वीप पर ऐसे समय में ध्यान केंद्रित किया है जब महाशक्ति युद्ध का खतरा अधिक तात्कालिक लगता है। फिर भी कोरियाई प्रायद्वीप पर बुनियादी रणनीतिक संतुलन वैसा ही बना हुआ है जैसा दशकों से है: एक तरफ अमेरिकी सैन्य श्रेष्ठता और इसकी परमाणु छतरी पर आधारित पारस्परिक प्रतिरोध; दूसरी ओर सोल को अस्वीकार्य हद तक महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाने की उत्तर कोरिया की क्षमता।

read more
ब्रिटिश अदालत ने आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी
International ब्रिटिश अदालत ने आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी

ब्रिटिश अदालत ने आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को फैसला दिया कि हथियारों के सौदों में आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी को कर चोरी एवं धनशोधन से जुड़े आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इस मामले में अंतिम फैसला ब्रिटिश सरकार को करना है। भंडारी (60) के प्रत्यर्पण के लिए भारतीय अधिकारियों ने दो अनुरोध किए थे। पहला अनुरोध धनशोधन से जुड़ा था जबकि दूसरा कर चोरी से संबंधित था। जिला न्यायाधीश माइकल स्नो ने इस साल की शुरुआत में लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में मामले की सुनवाई की थी। उन्होंने अपने फैसले में कहा कि भंडारी के प्रत्यर्पपण पर कोई रोक नहीं है और उन्होंने इस मामले को ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को भेजने का फैसला कियाजो अदालती फैसले के आधार पर प्रत्यर्पण का आदेश देने के लिए अधिकृत हैं। अदालत ने भारत सरकार के इस आश्वासन के आधार पर यह आदेश सुनाया कि भंडारी को सुनवाई के दौरान नयी दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक अलग कोठरी में संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ रखा जाएगा। अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि दोनों प्रत्यर्पण अनुरोधों के संबंध में प्रथम दृष्टया एक मामला बनता है।फैसले में कहा गया है, वह अपनी विदेशी आय और संपत्ति घोषित करने में नाकाम रहे.

read more
यूक्रेन के खेरसॉन में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी : रूसी अधिकारी
International यूक्रेन के खेरसॉन में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी : रूसी अधिकारी

यूक्रेन के खेरसॉन में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी : रूसी अधिकारी रूस द्वारा नियुक्त अधिकारियों का कहना है कि वे यूक्रेन के कब्जे वाले खेरसॉन शहर में आंशिक रूप से बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। रूसी अधिकारियों के मुताबिक यूक्रेन की ओर से किए गए हमले में बिजली की आपूर्ति करने वाला यह तंत्र क्षतिग्रस्त हुआ है। सितंबर में रूस ने अवैध रूप से खेरसॉन शहर पर कब्जा कर लिया था। शहर में रविवार को तीन बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी। खेरसॉन के आंशिक रूप से कब्जे वाले क्षेत्र के रूससमर्थक प्रशासन के उप प्रमुख किरिल स्ट्रेमोसोव ने सोमवार को कहा कि खेरसॉन शहर में ‘‘बिजली और कनेक्टिविटी आंशिक रूप से बहाल की जा रही है’’। यूक्रेन का यह कथित हमला बेरिस्लाव-काखोवका बिजली लाइन पर हुआ। रूस की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि यूक्रेन के हमलों से काखोवका पनबिजली स्टेशन को भी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के अधिकारियों ने इन आरोपों का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

read more
विश्व नेता जलवायु पर वार्ता के लिए एकत्र; लेकिन ज्यादा उम्मीद नहीं
International विश्व नेता जलवायु पर वार्ता के लिए एकत्र; लेकिन ज्यादा उम्मीद नहीं

विश्व नेता जलवायु पर वार्ता के लिए एकत्र; लेकिन ज्यादा उम्मीद नहीं दुनिया के 100 से अधिक नेता एक विकराल होती समस्या पर चर्चा करने वाले हैं, जिसे वैज्ञानिक पृथ्वी की सबसे बड़ी चुनौती कहते हैं। लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि इससे ज्यादा उम्मीद नहीं है।लगभग 50 राष्ट्राध्यक्षों या सरकारों के प्रमुख सोमवार को मिस्र में ‘उच्च-स्तरीय’ अंतरराष्ट्रीय जलवायु वार्ता के पहले दिन मंच पर मौजूद होंगे। अधिकांश ध्यान राष्ट्रीय नेताओं पर होगा जो जलवायु आपदाओं से तबाह होने की अपनी कहानियों को बताएंगे। वार्ता सत्र का समापन मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण के साथ होगा, जिनके देश को गर्मियों में आई बाढ़ से कम से कम 40 अरब डॉलर का नुकसान हुआ और लाखों लोग विस्थापित हुए। लेकिन इसमें ऐसे नाटकीय घटनाक्रम या सुर्खियों की संभावना नहीं है जो पिछली ऐसी बैठकों में होता रहा है। इसका कारण है कि अधिकांश नेता सोमवार और मंगलवार को बैठक कर रहे हैं और अमेरिका में संभावित रूप से नीति-अंतरण से संबंधित मध्यावधि चुनाव है। फिर दुनिया के 20 सबसे धनी देशों के नेताओं के पास इंडोनेशिया के बाली में अपने शक्तिशाली समूह के लिए एकत्र होने का अवसर भी है। पूर्व अमेरिकी वार्ताकार और क्लाइमेट एडवाइजर्स संगठन के सीईओ निगेल पुरविस ने कहा कि इसके अलावा, ‘‘बड़े जलवायु शिखर सम्मेलन और छोटे जलवायु शिखर सम्मेलन हैं और इसके कभी भी बड़ा होने की उम्मीद नहीं थी।’’ तीन सबसे बड़े कार्बन प्रदूषण करने वाले देशों में से दो - चीन और भारत के नेता संभवत: इस जलवायु वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं। अन्य शीर्ष प्रदूषणकारी देशों के नेताओं में से एक - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन - अन्य राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों की तुलना में कुछ दिनों बाद आ रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शुरू में वार्ता में जाने से बच रहे थे, लेकिन जनता के दबाव और पूर्ववर्ती बोरिस जॉनसन के आने की योजना ने उनका विचार बदल दिया। महाराजा चार्ल्स तृतीय, जो लंबे समय से पर्यावरण के पैरोकार हैं, अपनी नई भूमिका के कारण इसमें भाग नहीं लेंगे। रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन, जिनके यूक्रेन पर आक्रमण ने ऊर्जा अराजकता पैदा की, वह भी इसमें शामिल नहीं होंगे। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा मानना ​​​​है कि बहुत ही कारगर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी हमारे पास पर्याप्त (नेतृत्व) है।’’ बड़ी संख्या में नेता मेजबान महाद्वीप अफ्रीका से हैं। संगठन ‘पॉवर शिफ्ट अफ्रीका’ के मोहम्मद एडो ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन का कारण बनने वाले ऐतिहासिक प्रदूषक दिखाई नहीं दे रहे हैं। अफ्रीका सबसे कम जिम्मेदार है, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सबसे संवेदनशील है और यह एक ऐसा महाद्वीप है जो आगे बढ़ रहा है और नेतृत्व प्रदान कर रहा है।’’ क्लाइमेट एनालिटिक्स के वैज्ञानिक निकलास होहने ने कहा,‘‘ यह अपने आप में उल्लेखनीय है कि शिखर सम्मेलन में इतने सारे नेता आ रहे हैं। इन दो दिनों में महत्वाकांक्षी जलवायु लक्ष्यों के लिए मेरी उम्मीदें बहुत कम हैं।

read more
इमरान खान ने राष्ट्रपति से पाकिस्तानी सेना की स्पष्ट भूमिका परिभाषित करने का आग्रह किया
International इमरान खान ने राष्ट्रपति से पाकिस्तानी सेना की स्पष्ट भूमिका परिभाषित करने का आग्रह किया

इमरान खान ने राष्ट्रपति से पाकिस्तानी सेना की स्पष्ट भूमिका परिभाषित करने का आग्रह किया इमरान खान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई की स्पष्ट भूमिका परिभाषित करने और इस बात की जांच का आदेश देने का आग्रह किया है कि इसका प्रमुख सार्वजनिक रूप से उनकी निंदा करने और ‘‘झूठा विमर्श’’ गढ़ने के लिए आईएसआई प्रमुख के साथ अत्यधिक राजनीतिक संवाददाता सम्मेलन कैसे कर सकता है। रविवार को राष्ट्रपति को लिखे और मीडिया द्वारा सोमवार को प्रकाशित किए गए पत्र में, खान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार हटने के बाद से, देश को ‘‘झूठे आरोपों, उत्पीड़न, गिरफ्तारी और हिरासत में प्रताड़ना के बढ़ते मामलों’’ का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अल्वी को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि वह सरकार में ‘‘दुष्ट तत्वों’’ के हाथों सत्ता के ‘‘दुरुपयोग’’ को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।

read more
गुतारेस ने की बाढ़ के दुष्प्रभावों से निपटने में पाकिस्तान की मदद की अपील
International गुतारेस ने की बाढ़ के दुष्प्रभावों से निपटने में पाकिस्तान की मदद की अपील

गुतारेस ने की बाढ़ के दुष्प्रभावों से निपटने में पाकिस्तान की मदद की अपील संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में हाल के महीनों में आई विनाशकारी बाढ़ के प्रभावों से निपटने के लिए उसका व्यापक समर्थन करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कर्तव्य है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि बाढ़ को उस तरह की आपदा के उदाहरण के रूप में माना जाना चाहिए जो उस कोष से वित्तीय सहायता की दरकार रखती है जिस पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए चर्चा की जा रही है। गुतारेस ने कहा ‘‘नुकसान हुआ है और बर्बादी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि इसे मिस्र में वर्तमान संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में मान्यता दी जानी चाहिए। बैठक से इतर गुतारेस ने कहा कि पाकिस्तान की मदद करने का एक तरीका मौजूदा नियमों को बदलना और उसे उस धन के निवेश की अनुमति देना होगा जो देश बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से उबरने और पुनर्निर्माण के लिए कर्ज चुकाने पर खर्च करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को विकासशील देशों को दूषित ईंधन से दूर करने और वर्तमान और भविष्य के जलवायु संबंधी नुकसान के लिए धन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा ‘‘हमें अपनी अर्थव्यवस्थाओं को कोयले से दूर करना चाहिए। हमें उभरते देशों को भी जल्द से जल्द ऐसा करने में मदद करनी चाहिए।’’ मैक्रों ने मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में नेताओं से कहा कि विकासशील देशों के साथ अधिक साझेदारी करने की आवश्यकता है ताकि उन्हें स्वच्छ ऊर्जा में बदलाव में मदद मिल सके। उन्होंने जलवायु प्रतिबद्धताओं पर रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव का जिक्र करते हए कहा ‘‘हम रूस के ऊर्जा खतरे के लिए अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं का त्याग नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध ने दुनिया भर में, विशेष रूप से अफ्रीका और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा को बढ़ावा दिया है।

read more
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मुश्किलों का सामना कर रही हिंदू संस्कृति
International पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मुश्किलों का सामना कर रही हिंदू संस्कृति

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मुश्किलों का सामना कर रही हिंदू संस्कृति पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधू नदी के किनारे हिंदू समुदाय के लोग सखर द्वीप पर जाने के लिए नौकाओं का इंतजार कर रहे है, जहां लगभग 200 साल पुराना साधू बेला नामक मंदिर स्थित है। साधू बेला मंदिर परिसर नजर आते ही लोग तालियां बजाने लगते हैंऔर जोर से चिल्लाते हैं, “साधू बेला अमर रहे!

read more
आम लोग पूर्व सैनिकों का आर्थिक सहयोग ‘क्यूआर कोड’ स्कैन करके कर सकेंगे
National आम लोग पूर्व सैनिकों का आर्थिक सहयोग ‘क्यूआर कोड’ स्कैन करके कर सकेंगे

आम लोग पूर्व सैनिकों का आर्थिक सहयोग ‘क्यूआर कोड’ स्कैन करके कर सकेंगे राजस्थान के राज्यपाल और सैनिक कल्याण विभाग के संरक्षक कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में पूर्व सैनिकों की सहायतार्थ धन सहयोग के लिए बनाए गए क्यूआर कोड की सोमवार को शुरुआत की। राज्य में आम लोग अब पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की सहायता के लिए इस क्यूआर कोड को स्कैन कर डिजिटल रूप में धनराशि का सहयोग कर सकेंगे। मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत नागरिक अब पूर्ण रूप से सुरक्षित रूप में अपनी धनराशि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रित परिजनों के लिए स्वेच्छा से सहयोग कर सकेंगे। मिश्र ने क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी ओर से उसमें धनराशि स्थानांतरित कर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा प्रदान की जाने वाली सहयोग राशि से पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की देखभाल के लिए प्रभावी स्तर पर कार्य होगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए आम जन को हर संभव सहयोग देने का आह्वान भी किया। उल्लेखनीय है कि मिश्र ने कुछ समय पहले ही सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में यह निर्देश दिए थे कि सैनिक कल्याण विभाग और सम्मिलित निधि के स्तर पर प्रभावी सूचना तंत्र का विकास किया जाए ताकि शहीदों एवं पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दूर-दराज के क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को अधिकाधिक हो सके। इसी संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा क्यूआर कोड निर्मित कर प्रदेश में यह पहल की गयी है। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल ने बताया कि देशभर में सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर पूर्व सैनिकों की सहायतार्थ धन संग्रह किया जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इसी संदर्भ में सोमवार से सात दिसंबर तक एक माह का धन-संग्रह पर्व मनाये जाने की पहल हुई है। इसके तहत राज्य के हर जिले में आम जन को प्रेरित कर पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सहायता राशि एकत्रित की जाएगी।

read more
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी :नड्डा
National उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी :नड्डा

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी :नड्डा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरह दोबारा पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आम आदमी पार्टी की चुनौती को खारिज करते हुए कहा कि उसका चुनाव के दौरान शोर मचाने और सबसे ज्यादा सीटों पर जमानत तक नहीं बचा पाने का इतिहास है। नड्डा ने कहा कि दोनों ही राज्यों में भाजपा के सामने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा दोनों राज्यों में आसानी से जीत हासिल कर पुन: सरकार बनाएगी। अपने इस विश्वास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के लगाव को प्रमुख कारण बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पहले मुख्यमंत्री के रूप में उनके कामकाज ने गुजरात में पार्टी को चुनाव में जीत दिलाई और 2014 में केंद्र में सरकार बनाने के बाद उन्होंने सत्ता विरोधी लहर को सत्ता समर्थक लहर में तब्दील कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 में मोदी के नेतृत्व में दोबारा केंद्र की सत्ता में आई और फिर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा असम, गोवा तथा मणिपुर समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में सत्ता-विरोधी लहर को धता बताया। नड्डा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह पार्टी आती है और बहुत शोर-शराबा करती है। आपने उत्तर प्रदेश में, गोवा में और उत्तराखंड में भी ऐसा देखा। क्या हुआ?

read more
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों से रथ यात्रा निकालेगी
National कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों से रथ यात्रा निकालेगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों से रथ यात्रा निकालेगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अपनी कमर कसते हुए राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से से रथ यात्रा निकालने की योजना बनाई है जिसमें प्रदेश के सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। यह यात्रा मौजूदा जन संकल्प यात्रा के पूरा होने के तुरंत बाद शुरू की जाएगी। पार्टी ने यह फैसला इस चर्चा के बीच किया है कि कांग्रेस चुनाव से पहले पूरे राज्य में बस यात्रा की योजना बना रही है तथा कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.

read more
भाजपा नेता ने कहा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अराजकता के लिए नेहरू-गांधी परिवार पूरी तरह जिम्मेदार
National भाजपा नेता ने कहा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अराजकता के लिए नेहरू-गांधी परिवार पूरी तरह जिम्मेदार

भाजपा नेता ने कहा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अराजकता के लिए नेहरू-गांधी परिवार पूरी तरह जिम्मेदार जम्मू-कश्मीर और पंजाब के गतिरोध के लिए नेहरू-गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके ‘‘लगभग सात दशकों की अव्यवस्था को दूर किया”। उन्होंने 1962 में चीन के मोर्चे पर भारत की हार का भी उल्लेख किया और कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलत नीतियां देश के अपमान के लिए जिम्मेदार हैं। केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक और हिमाचल प्रदेश के लिये भाजपा के सह-प्रभारी राणा ने कहा, “पड़ोसी राज्य पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर में दशकों पुरानी अव्यवस्था के लिए नेहरू-गांधी परिवार पूरी तरह जिम्मेदार है जिनके चलते लोगों ने विनाश, तबाही, त्रासदियां व दुख झेले।” भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हंसराज परिहार को जनादेश दिलाने के लिए यहां चुराह विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी ने पांच अगस्त, 2019 को राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर में लगभग सात दशकों की अव्यवस्था को दूर किया तथा भावनात्मक और समग्र रूप से उसे राष्ट्र का अभिन्न हिस्सा बनाया।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संबंध में नेहरू की मूर्खता और गलत राजनीतिक कदमों के अलावा, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने 1980 के दशक में पंजाब को सबसे कठिन हालात में धकेल दिया, जिसने खून-खराबा देखा और “सबसे देशभक्त” पंजाबियों के विभिन्न वर्गों के मानस पर गहरा घाव किया। राणा ने कहा, “नीतिगत दुर्बलता और समय-समय पर गलत फैसलों के कारण ही कांग्रेस पूरे देश में विलुप्त हो रही है।” उन्होंने कहा कि देश की तथाकथित सबसे पुरानी पार्टी की दुर्दशा ऐसी है कि उसके सभी शीर्ष नेता यहां तक कि हिमाचल में भी उसके वरिष्ठ नेता फिलहाल जमानत पर हैं। उन्होंने कहा, “जमानत और जेल में थोड़ा सा अंतर है, जो कि कांग्रेसी हर जगह झेल रहे हैं।” आगामी विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए राणा ने कहा कि भाजपा को वोट न केवल प्रतिनिधियों को चुनने के लिए बल्कि मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भी हैं, जो “सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता, जिनके करिश्मे को 190 देशों में स्वीकार किया जाता है”। उन्होंने कहा, “भाजपा को समर्थन महामृत्युंजय यज्ञ की तरह भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए एक विनम्र भेंट जैसी है।” उन्होंने कहा, “व्यक्ति मायने नहीं रखते। जो सबसे ज्यादा मायने रखता है वह भारत है।

read more
भाजपा नेता शुभेंदु ने डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से डॉक्टर टीम भेजने को कहा
National भाजपा नेता शुभेंदु ने डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से डॉक्टर टीम भेजने को कहा

भाजपा नेता शुभेंदु ने डेंगू की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से डॉक्टर टीम भेजने को कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर उनसे डॉक्टरों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का आग्रह किया, जो पश्चिम बंगाल में ‘‘डेंगू की बिगड़ती स्थिति’’ पर नजर रखने के लिए राज्य के अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। मांडविया को चार पन्नों के पत्र में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने दावा किया कि राज्य सरकार राज्य में ‘‘डेंगू के वास्तविक मामलों और मौतों पर आंकड़े छिपाने में व्यस्त है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी के कारण राज्य में डेंगू की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने के बजाय राज्य प्रशासन आंकड़े छिपाने में व्यस्त है। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर राज्य सरकार का मार्गदर्शन करने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम भेजने का अनुरोध किया है।’’ शुभेंदु ने दावा किया कि राज्य वित्तीय संकट से जूझ रहा है और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत सरकार ने धन की कमी के कारण ‘‘ड्रेनेज की सफाई और साफ-स्वच्छता से जुड़े कार्यों’’ को रोक दिया है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘एक बार स्थिति नियंत्रण में आ जाने पर पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों और उनकी दक्षता में कमी के कारण जो लोगों की जान गई है, उसकी जांच की जानी चाहिए।’’

read more
अध्ययन कहता है कि महाराष्ट्र 2023 में एयरोसोल प्रदूषण के ‘अत्यधिक संवेदनशील’ क्षेत्र में जा सकता है
National अध्ययन कहता है कि महाराष्ट्र 2023 में एयरोसोल प्रदूषण के ‘अत्यधिक संवेदनशील’ क्षेत्र में जा सकता है

अध्ययन कहता है कि महाराष्ट्र 2023 में एयरोसोल प्रदूषण के ‘अत्यधिक संवेदनशील’ क्षेत्र में जा सकता है महाराष्ट्र में अति सूक्ष्म ठोस और द्रव कणों (एयरोसोल) से होने वाला प्रदूषण मौजूदा ‘संवेदनशील’ ऑरेंज जोन से 2023 तक ‘अत्यंत संवेदनशील’ रेड जोन में पहुंच सकता है जिससे दृश्यता स्तर कम हो सकता है और राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ सकती हैं। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन ‘असार’ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एयरोसोल की उच्च मात्रा में पीएम2.

read more
उत्तराखंड में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू
National उत्तराखंड में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू

उत्तराखंड में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू उत्तराखंड में कांग्रेस ने चमोली जिले में बदरीनाथ से सटे सीमांत गांव माणा से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। माणा गांव पहुंचने पर स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पोशाक में स्थानीय ढोल दमाऊ और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ कांग्रेस नेताओं का भव्य स्वागत किया। इससे पहले, यात्रा शुरू करने से पहले नेताओं ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर माहरा ने कहा कि अन्याय, अराजकता और विद्वेष के खिलाफ एकता की मशाल तिरंगा थामकर उत्तराखंड में कांग्रेस का ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा का कारवां माणा गांव से चल पड़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यात्रा के दौरान प्रदेशभर में कई किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी और नफरत को तोड़कर भारत को फिर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही भारी सफलता से उत्साहित पार्टी ने यात्रा को उत्तराखंड में भी प्रारंभ किया है। माहरा ने कहा कि यात्रा के दौरान जन संपर्क करते हुए जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अब भाजपा को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। आर्य ने कहा कि भाजपा के झूठ को सड़क से लेकर सदन तक बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस अब चुप नहीं बैठने वाली है। चमोली जिले के गांवों और शहरों में जनसंपर्क करने के बाद यात्रा रूद्रप्रयाग और टिहरी से होते हुए हरिद्वार में संपन्न होगी।

read more
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी गिरफ्तार
National जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में विस्फोटक लगाने में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पिछले महीने विस्फोटक लगाने में शामिल दो ‘‘हाइब्रिड’’ आतंकवादियों को बारामूला से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने उनके कब्जे से रिमोट से चलने वाले दो आईईडी भी बरामद किए हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में वाटलाब चौराहे के पास एक विशेष चौकी स्थापित की गई थी। जांच के दौरान सफेद बैग लेकर बांदीपोरा से वाटलाब की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया। प्रवक्ता ने कहा, “उसकी पहचान केहनुसा बांदीपोरा के निवासी इरशाद अहमद गनी उर्फ ​​शाहिद के रूप में हुई है। उसके बैग से दो आईईडी मिले हैं।” उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा एक “हाइब्रिड आतंकवाद” है।

read more
सचिन पायलट ने कहा- ‘डबल इंजन सरकार’ जल्द पटरी से उतरेगी
National सचिन पायलट ने कहा- ‘डबल इंजन सरकार’ जल्द पटरी से उतरेगी

सचिन पायलट ने कहा- ‘डबल इंजन सरकार’ जल्द पटरी से उतरेगी कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनतापार्टी (भाजपा) की “दोहरे इंजन वाली सरकार” जल्द ही पटरी से उतर जाएगी। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि पार्टी 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनावों के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों में भी हारेगी। पायलट ने दून और जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कुल्लू सहित कई जगह चुनावी रैलियों को भी संबोधित किया। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भाजपा की दोहरे इंजन वाली सरकार जल्द पटरी से उतर जाएगी। इसका पहला इंजन 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में और दूसरा इंजन 2024 में काम करना बंद कर देगा।” पायलट ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं का एक के बाद एक हिमाचल प्रदेश का दौरा इस बात का सबूत है कि सत्ताधारी दल चिंतित है और बचाव की मुद्रा में है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आंतरिक मतभेद सामने आ रहे हैं और राज्य के लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है। एक चुनावी रैली में पायलट ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार का प्रदर्शन खराब रहा है और यह पांच साल पहले किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को चुनने का आग्रह किया क्योंकि यह हिमाचल प्रदेश के लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक विश्वसनीय विकल्प है। कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा ने पिछले पांच सालों में राज्य के लिए कुछ नहीं किया है।” उन्होंने कहा, “अगर वे पिछले पांच वर्षों में अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट मांग सकते तो दिल्ली से इतने नेताओं को नहीं बुलाते।” पायलट ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘लीपा-पोती’ करार दिया जिसमें उसने पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे को दरकिनार कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, “पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) ने हिमाचल प्रदेश में जड़ें जमा ली हैं और लोग इसके बारे में भावुक हैं। लेकिन भाजपा इसे लेकर भ्रम पैदा कर रही है। इसमें कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए क्योंकि ओपीएस एक प्रतिबद्धता है जो कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से की है और इसे हमारी सरकार बनने के बाद तुरंत पूरा किया जाएगा।

read more
इंदौर में महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के आरोप में तीन युवतियां गिरफ्तार
National इंदौर में महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के आरोप में तीन युवतियां गिरफ्तार

इंदौर में महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने के आरोप में तीन युवतियां गिरफ्तार इंदौर में युवतियों के एक समूह द्वारा 25 वर्षीय महिला को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद हत्या के प्रयास के आरोप में तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशकों की एक दुकान पर काम करने वाली प्रिया वर्मा (25) के साथ मारपीट की घटना चार नवंबर की रात लगभग एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई। गौरतलब है कि घटनास्थल शहर के उन व्यस्त क्षेत्रों में शामिल है जहां वाणिज्यिक संस्थान स्थानीय प्रशासन की मंजूरी से 24 घंटे खुले रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 वर्ष उम्र की युवतियों के समूह ने प्रिया को पीटा और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों में शामिल मेघा मालवीय, टीना सोनी और पूनम अहिरवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की मेडिकल जांच में पाया गया कि उसे गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ी गई है। घटना के वायरल वीडियो में चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी में केवल तीन युवतियों के नाम लिखाए हैं और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

read more
जदयू के साथ बीटीपी का चुनाव पूर्व गठबंधन, नीतीश कुमार करेंगे गुजरात चुनाव के लिए प्रचार
National जदयू के साथ बीटीपी का चुनाव पूर्व गठबंधन, नीतीश कुमार करेंगे गुजरात चुनाव के लिए प्रचार

जदयू के साथ बीटीपी का चुनाव पूर्व गठबंधन, नीतीश कुमार करेंगे गुजरात चुनाव के लिए प्रचार छोटू वसावा के नेतृत्व वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए ‘‘पुराने दोस्त’’ जनता दल (यूनाइटेड) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने की सोमवार को घोषणा की। वसावा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद (यू) नेता नीतीश कुमार गुजरात में प्रचार करेंगे। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव में जद (यू) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। बीटीपी संस्थापक वसावा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीटीपी और जद (यू) पुराने दोस्त हैं और इसलिए हमने चुनाव पूर्व गठबंधन करने का फैसला किया है। हम उनकी मदद करेंगे और वे हमारी मदद करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे। हमारा लक्ष्य वर्तमान (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंकना है।’’ यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब बीटीपी ने 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की, जिसमें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नौ सीटें शामिल हैं। गत सितंबर में, बीटीपी ने आम आदमी पार्टी (आप) के साथ अपना चार महीने पुराना चुनाव पूर्व गठबंधन यह आरोप लगाते हुए तोड़ दिया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल को बीटीपी को हराने के लिए भेजा है। मौजूदा विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं। छोटू वसावा जहां भरूच में झगडिया सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं उनके बेटे एवं बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा नर्मदा जिले के डेडियापडैन से विधायक हैं। गुजरात जद (यू)अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने कहा, ‘‘छोटूभाई अतीत में जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष थे। हम भाई हैं जो एक बार फिर साथ आए हैं। नीतीश कुमार के अलावा, जद (यू) के अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता के सी त्यागी भी गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। आने वाले दिनों में टिकट वितरण को अंतिम रूप दिया जाएगा।’’ एक अनुभवी आदिवासी नेता छोटू वसावा 1990 से 2017 तक जद (यू) के साथ थे।

read more
बेंगलुरु की अदालत ने ट्विटर से कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा का अकाउंट ‘ब्लॉक’ करने को कहा
National बेंगलुरु की अदालत ने ट्विटर से कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा का अकाउंट ‘ब्लॉक’ करने को कहा

बेंगलुरु की अदालत ने ट्विटर से कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा का अकाउंट ‘ब्लॉक’ करने को कहा बेंगलुरु शहरी जिले की एक विशेष अदालत ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और इसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ‘हैंडल’ को सुनवाई की अगली तारीख तक ‘‘ब्लॉक’’ करने का निर्देश दिया। उल्लेख किये गये ट्विटर हैंडल ‘आईएनसी इंडिया’ और ‘भारत जोड़ो’ हैं। अदालत ने विपक्षी पार्टी द्वारा पोस्ट किये गये तीन ट्वीट हटाने का भी आदेश दिया। अदालत का आदेश एमआरटी म्यूजिक द्वारा एक वाद दायर किये जाने के बाद आया है, जो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म के ‘साउंड ट्रैक’ का कॉपीराइट धारक है। यह आरोप लगाया गया है कि इसके कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है और इसके कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने पर कांग्रेस तथा इसके नेताओं के खिलाफ स्थायी रोक लगाने की मांग की गई है। अदालत ने आदेश में कहा, ‘‘वादी ने विशेष रूप से सीडी प्रस्तुत कर एक-एक कर दोनों तरह की फाइल दिखाई, जिनमें उसके कॉपीराइट अधिकार वाली कृति का मूल प्रारूप और अवैध रूप से बनाया गया प्रारूप भी शामिल है। ’’ आदेश में कहा गया है, ‘‘इस समय अदालत के समक्ष उपलब्ध यह सामग्री प्रथम दृष्टया यह स्थापित करती है कि यदि इसका (कॉपीराइट का) उल्लंघन हुआ है तो, सिनेमैटोग्राफी फिल्म्स, गीत, संगीत अलबम का कारोबार कर रहे वादी.

read more
शालतेंग लड़ाई के 75 साल- पहले भारत-पाक युद्ध की सबसे निर्णायक लड़ाई
National शालतेंग लड़ाई के 75 साल- पहले भारत-पाक युद्ध की सबसे निर्णायक लड़ाई

शालतेंग लड़ाई के 75 साल- पहले भारत-पाक युद्ध की सबसे निर्णायक लड़ाई ठीक 75 साल पहले, कश्मीर के शालतेंग इलाके में लड़ी गई एक भीषण लड़ाई ने न केवल श्रीनगर को पाकिस्तानी सेना के हमले से बचाया, बल्कि 1947-48 के पहले भारत-पाक युद्ध का रुख ही बदल दिया। सैन्य इतिहास की किताबों में युद्ध की सबसे निर्णायक लड़ाई के तौर पर ‘शालतेंग की लड़ाई’ लिपिबद्ध है जिसमें भारतीय सैनिकों और अन्य बहादुरों ने सात नवंबर, 1947 को आक्रमणकारियों से लोहा लिया और “दुश्मन का सफाया” कर दिया। ‘काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स’ (किलो) के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (किलो) का मुख्यालय आज मोटे तौर पर उस जगह पर है जहां ठीक 75 साल पहले लड़ाई लड़ी गई थी। यह पहले भारत-पाक युद्ध की सबसे निर्णायक लड़ाई थी, और इसने श्रीनगर को बचाया और सचमुच युद्ध का रुख मोड़ दिया।” पंद्रह अगस्त, 1947 को भारत की स्वतंत्रता के बमुश्किल दो महीने बाद, अक्टूबर में लड़ाई से पहले नाटकीय घटनाएं हुई थीं। भारत के साथ जम्मू और कश्मीर के एकीकरण पर बातचीत चल रही थी, जब 22 अक्टूबर, 1947 को पाकिस्तान की ओर से कबाइलियों ने जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन रियासत पर हमला किया। दुविधा में फंसे जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर, 1947 को ‘विलय-पत्र’ पर हस्ताक्षर किए और इसके एक दिन बाद ही भारतीय सेना की ‘1 सिख रेजिमेंट’ के सैनिकों को जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिये डकोटा विमानों से श्रीनगर (बडगाम एयरफील्ड) के पुराने हवाई क्षेत्र में पहुंचाया गया। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, श्रीनगर हवाई क्षेत्र में भारतीय सेना के उतरने के लगभग दो सप्ताह बाद ‘शालतेंग की लड़ाई’ लड़ी गई थी। इसमें कहा गया, “सात नवंबर को, एक हवाई गश्ती दल ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में शालतेंग गांव में कबाइलियों के एक बड़ी संख्या में जुटने की सूचना दी। शहर पर हमले से पहले इस बल को खंदक खोदते हुए देखा गया था।” अधिकारी ने कहा कि सात नवंबर को ‘1 सिख’, ‘1 कुमाऊं’, ‘4 कुमाऊं’ और ‘7 लाइट कैवेलरी’ के एक स्क्वाड्रन द्वारा अच्छी तरह से समन्वित और निष्पादित ऑपरेशन व रॉयल इंडियन एयर फोर्स (अब भारतीय वायुसेना) के हमलों ने युद्ध की दिशा को बदल दिया। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय सेना के सैनिक व कश्मीरी नागरिकों ने पाकिस्तान की सेना को खदेड़ने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और पांच जनवरी 1949 को युद्धविराम तक उन्हें जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों से खदेड़ दिया।

read more
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना बंद करे
National अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना बंद करे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं में भ्रम फैलाना बंद करे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनावी वादों के नाम पर मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाना बंद करे जब वह खुद अनिश्चित भविष्य का सामना कर रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित किया जहां 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने राज्य के चुराह, ज्वालामुखी और नूरपुर निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस पार्टी (कांग्रेस) की अपनी कोई गारंटी नहीं है, उसे ‘चुनाव गारंटी’ की आड़ में लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘पहले भी कांग्रेस ने बेरोजगारी भत्ते के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया था और अब वह रोजगार के वादे के साथ घूम रही है।’’

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero