आईटी राज्य मंत्री ने कहा, 2023 की शुरुआत तक आ जाएगा डिजिटल इंडिया एक्ट का ढांचा
Business आईटी राज्य मंत्री ने कहा, 2023 की शुरुआत तक आ जाएगा डिजिटल इंडिया एक्ट का ढांचा

आईटी राज्य मंत्री ने कहा, 2023 की शुरुआत तक आ जाएगा डिजिटल इंडिया एक्ट का ढांचा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रस्तावित डिजिटल इंडिया अधिनियम पर काफी काम किया जा चुका है और भारत के लिए इस दशक को प्रौद्योगिकी-दशक (टेकेड) बनाने के लक्ष्य को समर्थन देने के लिए मसौदा विधायी रूपरेखा 2023 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि गहन विचार-विमर्श से महत्वपूर्ण कानून बनाए जाएंगे जो ‘नए भारत’ और इसकी डिजिटल वास्तुकला के लिए आवश्यक होंगे। चंद्रशेखर ने आईटी अधिनियम का स्थान लेने वाले डिजिटल इंडिया अधिनियम की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘इस पर काफी काम हुआ है और हमें उम्मीद है कि वर्ष 2023 की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के ‘टेकेड’ के लिए एक विधायी रूपरेखा देश के समक्ष पेश की जाएगी।’’ चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार अहम कानूनों पर विस्तार से विचार-विमर्श करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘नए भारत के लिए सभी कानून आधुनिक होने चाहिए और उपभोक्ता, उद्योग, स्टार्टअप, वकीलों, न्यायाधीशों, नागरिकों.

read more
कृषि उत्‍पादों से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ ही रोजगार का सृजन होगा: योगी आदित्यनाथ
Business कृषि उत्‍पादों से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ ही रोजगार का सृजन होगा: योगी आदित्यनाथ

कृषि उत्‍पादों से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ ही रोजगार का सृजन होगा: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कृषि उत्‍पादों से किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ ही रोजगार का सृजन होगा और सूबे की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) दर बढ़ेगी। रविवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण करने के उपरांत पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है।

read more
चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी
Business चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी

चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को कहा था कि इस महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। महान क्रांतिकारी भगत सिंह की 115वीं जयंती 28 सितंबर को मनाई गई थी। उसी दिन चंडीगढ़ हवाईअड्डे का नाम बदलकर भगत सिंह करने की घोषणा की गई थी। मंत्रालय ने दो नवंबर को जारी अधिसूचना में कहा, यह अधिसूचित किया गया है कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम तत्काल प्रभाव से शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा कर दिया गया है। हवाईअड्डों के नामकरण के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया का पालन किया जाता है और अंतिम मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से दी जाती है। आम तौर पर हवाईअड्डों का नाम उनकी मौजूदगी वाले शहर के नाम पर रखा जाता है। कुछ मामलों में संबंधित राज्य विधानसभा एक प्रस्ताव पारित कर कोई खास नाम रखने का अनुरोध करती है।

read more
जीएम सरसों से शहद-उत्पादक किसानों को नुकसान होने का खतरा: सीएआई
Business जीएम सरसों से शहद-उत्पादक किसानों को नुकसान होने का खतरा: सीएआई

जीएम सरसों से शहद-उत्पादक किसानों को नुकसान होने का खतरा: सीएआई जीएम सरसों को पर्यावरणीय परीक्षण के लिए जारी किए जाने पर उठे विवादों के बीच देश में मधुमक्खी-पालन उद्योग के महासंघ ‘कंफेडरेशन ऑफ ऐपीकल्चर इंडस्ट्री’ (सीएआई) ने इस फैसले को ‘मधु क्रांति के लिए बेहद घातक बताते हुए इस पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग की है। मधुमक्खी-पालन उद्योग संगठन सीएआई के अध्यक्ष देवव्रत शर्मा ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह आनुवांशिक रूप से संशोधित (जीएम) सरसों की फसलों को अनुमति न देकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सरसों खेती से जुड़े लगभग 20 लाख किसानों और मधुमक्खीपालक किसानों की रोजी-रोटी छिनने से बचाएं। शर्मा ने कहा, जीएम सरसों की खेती होने पर मधुमक्खियों के पर-परागण से ख्राद्यान्न उत्पादन बढ़ाने एवं खाद्यतेलों की आत्मनिर्भरता का प्रयास प्रभावित होने के साथ ही ‘मधु क्रांति’ का लक्ष्य और विदेशों में भारत के गैर-जीएम शहद की भारी निर्यात मांग को भी धक्का लगेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां पहले सूरजमुखी की अच्छी पैदावार होती थी और थोड़ी-बहुत मात्रा में ही इसका आयात करना पड़ता था। लेकिन सूरजमुखी बीज के संकर किस्म के आने के बाद आज सूरजमुखी की देश में पैदावार खत्म हो गयी है और अब सूरजमुखी तेल की जरूरत सिर्फ आयात के जरिये ही पूरी हो पाती है। यही हाल सरसों का भी होने का खतरा दिखने लगा है।’’ शर्मा ने कहा कि मधुमक्खी-पालन के काम में उत्तर भारत में लगभग 20 लाख किसान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।

read more
पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं पांच नवंबर को 16 प्रतिशत बढ़ीं: आईसीएआर
Business पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं पांच नवंबर को 16 प्रतिशत बढ़ीं: आईसीएआर

पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं पांच नवंबर को 16 प्रतिशत बढ़ीं: आईसीएआर पंजाब में धान की पराली जलाने की घटनाएं पांच नवंबर को चार नवंबर की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 2,817 हो गईं। केंद्र सरकार की किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन के लिए पूसा बायो-डीकंपोजर और अन्य मशीनों का उपयोग करने की अपील के बीच राज्य में पराली जलने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की तरफ से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पांच नवंबर को मध्य प्रदेश में पराली जलाने के 319 मामले, राजस्थान में 91, हरियाणा में 90, उत्तर प्रदेश में 24 घटनाओं की सूचना थी जबकि दिल्ली में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इस साल 15 सितंबर से 5 नवंबर के बीच अकेले पंजाब में पराली जलाने की कुल 29,400 घटनाओं का पता चला। इसके बाद हरियाणा में 2,530, मध्य प्रदेश में 2,246, उत्तर प्रदेश में 927, राजस्थान में 587 और दिल्ली में पराली जलाने की नौ घटनाएं दर्ज की गई। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने की घटनाएं दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बनी हुई है, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत में। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले सप्ताह पड़ोसी राज्य सरकारों और किसानों से धान की फसल के अवशेष यानी पराली के प्रबंधन के लिए उपलब्ध समाधानों का उपयोग करने की अपील की थी।

read more
मारुति सुजुकी अपने मानेसर संयंत्र की क्षमता में एक लाख इकाई की कर सकती है बढ़ोतरी
Business मारुति सुजुकी अपने मानेसर संयंत्र की क्षमता में एक लाख इकाई की कर सकती है बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी अपने मानेसर संयंत्र की क्षमता में एक लाख इकाई की कर सकती है बढ़ोतरी देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) बढ़ती मांग को देखते हुए अपने मानेसर संयंत्र की उत्पादन क्षमता एक लाख इकाई तक बढ़ा सकती है जबकि उसके सोनीपत संयंत्र में परिचालन वर्ष 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपने वाहनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर एमएसआई गुरुग्राम स्थित विनिर्माण संयंत्र में भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार कर सकती है। अभी मानेसर और गुरुग्राम के संयंत्रों को मिलाकर कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 15 लाख इकाई प्रतिवर्ष है। साझेदार कंपनी सुजुकी मोटर की गुजरात स्थित संयंत्र में भी 7.

read more
मैक्रोटेक डेवलपर्स की शॉपिंग मॉल, कार्यालय स्थल बेचने की योजना
Business मैक्रोटेक डेवलपर्स की शॉपिंग मॉल, कार्यालय स्थल बेचने की योजना

मैक्रोटेक डेवलपर्स की शॉपिंग मॉल, कार्यालय स्थल बेचने की योजना रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने गैर-प्रमुख संपत्तियों के मौद्रीकरण की रणनीति के तहत मार्च तक मुंबई के पास एक शॉपिंग मॉल और 1.

read more
वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक आधे से कम पूंजीगत व्ययः टाटा स्टील
Business वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक आधे से कम पूंजीगत व्ययः टाटा स्टील

वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक आधे से कम पूंजीगत व्ययः टाटा स्टील इस्पात उत्पादक कंपनी टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए निर्धारित पूंजीगत खर्च का आधे से कम खर्च अब तक किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 12,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई थी। इसमें से लगभग 8,500 करोड़ रुपये भारत के लिए जबकि बाकी राशि यूरोप में अपने परिचलान के लिए निर्धारित की गई थी।

read more
इमरान खान का मार्च मंगलवार को उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था
International इमरान खान का मार्च मंगलवार को उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था

इमरान खान का मार्च मंगलवार को उसी जगह से फिर शुरू होगा जहां उन पर हमला हुआ था पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद के लिए मार्च उसी स्थान से फिर से शुरू करेगी जहां पंजाब प्रांत में एक रैली के दौरान उन पर हमला किया गया था। खान ने कहा कि वह ‘‘गुलाम का जीवन जीने के बजाय मौत’’ पसंद करते हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) की गोली लगने के बाद बृहस्पतिवार को सर्जरी की गई थी। उन्होंने अपने धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। खान ने कहा, हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी स्थान से फिर से शुरू होगा जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी और जहां मोअज्जम शहीद हुए थे। खान बाद में यहां स्थित अपने जमां पार्क आवास पहुंचे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए खान को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह लाहौर शहर स्थित अपने निजी आवास चले गए। शौकत खानम अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-को बताया, ‘‘इमरान खान को रविवार को छुट्टी दे दी गई। वह लाहौर स्थित अपने जमां पार्क आवास चले गए, जहां शौकत खानम अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ फैसल सुल्तान की देखरेख में उनका इलाज जारी रहेगा। डॉ सुल्तान भी रविवार को खान के साथ उनके आवास पर गए।’’ उन्होंने कहा कि खान को राजनीतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से ठीक होने के लिए कम से कम कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है। खान (70) के दाहिने पैर में तब गोली लगी थी जब वजीराबाद इलाके में दो बंदूकधारियों ने उन पर और अन्य पर गोलियां चलाई थीं। उस समय खान मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। खान पर हमले के दौरान गोली लगने से पीटीआई कार्यकर्ता मोअज्जम गोंडल की मौत हो गई थी। हमले के बाद रैली को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, मैं यहां से (लाहौर में) मार्च को संबोधित करूंगा और हमारा मार्च अगले 10 से 14 दिन के भीतर रावलपिंडी पहुंच जाएगा जो गति पर निर्भर करेगा। पीटीआई प्रमुख ने कहा कि जब मार्च रावलपिंडी पहुंचेगा, तो वह इसमें शामिल होंगे और खुद इसका नेतृत्व करेंगे। परोक्ष तौर पर देश के सैन्य प्रतिष्ठान की ओर इशारा करते हुए खान ने कहा,‘‘वे (सैन्य प्रतिष्ठान) हमारे बीच भय पैदा करना चाहते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं .

read more
कोविड महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति भरोसा घटा
International कोविड महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति भरोसा घटा

कोविड महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति भरोसा घटा (एलेसेंड्रो सियानी, एसोसिएट हेड (विद्यार्थी), स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफपोर्ट्समाउथ) पोर्ट्समाउथ, छह नवंबर (द कन्वरसेशन) कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) महामारी की पहचान किए जाने के एक साल के अंदर इसके खिलाफ सुरक्षित और असरदार टीका विकसित करने, इसकी जांच और इसे लोगों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया जो आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। लेकिन इसके बावजूद महामारी से पहले के मुकाबले वर्ष 2022 में टीकों के प्रति लोगों का भरोसा घटा है।

read more
तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत
International तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत

तंजानिया में छोटा यात्री विमान दुर्घटना के बाद विक्टोरिया झील में गिरा, 19 लोगों की मौत पूर्वी अफ्रीका में स्थित तंजानिया में एक हवाई अड्डे की तरफ जा रहा एक छोटा यात्री विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर विक्टोरिया झील में गिर गया। तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा ने बताया कि इस हादसे में विमान सवार 19 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि विमान में सवार 26 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान बुकोबा हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। अभी यह नहीं पता चल सका है कि बचाए गए लोगों में से किसी की अस्पताल में मौत हुई है या नहीं। तंजानिया की एअरलाइन कंपनी ‘प्रीसीजन एअर’ ने कहा कि विमान ने तटवर्ती शहर ‘दार एस सलाम’ से उड़ान भरी थी। मीडिया की खबरों में झील में काफी हद तक डूबे विमान की तस्वीर दिखाई गई है। कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम मवापाघले ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मियों ने काफी लोगों को बचाया है। विलियम ने कहा, ‘‘जब विमान हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर था, तभी इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बरसात हो रही थी और विमान पानी में गिर गया। बचाव कार्य जारी है।

read more
दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान
International दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान

दुनिया की 25 फीसदी आबादी रोजाना मिर्च खाती, तीखेपन का विज्ञान रॉबर्टो सिल्वेस्ट्रो, पीएचडी शोधार्थी, जीव विज्ञान, यूनिवर्सिटी डु क्यूबेक ए चिकोटिमी (यूक्यूएसी) सगुनेय (कनाडा), छह नवंबर (द कन्वरसेशन) दुनिया की 25 फीसदी आबादी फिलहाल रोजाना मिर्च खाती है। तीखापन या इसकी धारणा, दुनियाभर के अधिकतर व्यंजनों में होती है। जीनस कैप्सिकम (परिवार सोलानेसी) मिर्च दुनिया के सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक है, जो हजारों व्यंजनों में इस्तेमाल होता है और कभी-कभी इसे एक अलग व्यंजन के रूप में भी खाया जाता है। वन पारिस्थितिकी-भौतिक विज्ञानी के रूप में हम अन्य जीवित प्राणियों और आसपास के वातावरण के साथ संवाद करने के लिए पौधों द्वारा विकसित अनुकूलन लक्षणों का अध्ययन करते हैं। मिर्च और तीखापन पर शोध बहुविषयक विज्ञान का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। पिछले दशकों में कई शोधकर्ताओं ने इस सबसे अनोखी और वांछनीय मौखिक संवेदना के बारे में विशिष्ट जानकारी प्रदान की है। एक संक्षिप्त इतिहास वर्ष 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस के नयी दुनिया की तलाश तक मिर्च दुनिया के अधिकांश लोगों के लिए अज्ञात थी। कई मूल सिद्धांतों ने दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों को ‘‘उस’’ स्थान के रूप में चिह्नित किया जहां से मिर्च आई थी। एक फाईलोजेनेटिक विश्लेषण में पाया गया कि उनका संबंध पश्चिमी से उत्तर-पश्चिमी दक्षिण अमेरिका के एंडीज के साथ एक क्षेत्र से है। ये पुरानी मिर्च जंगली ‘‘छोटे लाल, गोल, बेरी जैसे फल’’ थे। इंसानों के भोजन का हिस्सा बनने का सबसे पहला प्रमाण मेक्सिको या उत्तरी मध्य अमेरिका में 6,000 साल पहले का है। 16वीं शताब्दी में मिर्च यूरोप पहुंची। वर्तमान में, मिर्च की पांच घरेलू प्रजातियां हैं। खायी जाने वाली प्रजातियों में कैप्सिकम एनम, सी चिनेंस, सी फ्रूटसेन्स, सी बैकाटम और सी प्यूब्सेंस हैं। सबसे अधिक किस्मों वाली प्रजाति सी.

read more
पाकिस्तान पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, रातों-रात करोड़पति बना
International पाकिस्तान पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, रातों-रात करोड़पति बना

पाकिस्तान पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में आए 10 करोड़ रुपये, रातों-रात करोड़पति बना पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिस अधिकारी के बैंक खाते में एक अज्ञात स्रोत से 10 करोड़ रुपये आ गये, जिससे वह रातोंरात करोड़पति बन गया। कराची के बहादुराबाद पुलिस थाने के जांच अधिकारी यह जानकर हैरान रह गए कि उनके बैंक खाते में उनके वेतन समेत 10 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। पुलिस अधिकारी आमिर गोपांग ने कहा, ‘‘मैं अपने खाते में इतना पैसा देख आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये हस्तांतरित हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि वे जांच कर रहे थे। इसी तरह की घटनाओं में लरकाना और सुक्कुर में, अन्य पुलिस अधिकारियों को भी उनके बैंक खातों में बड़ी रकम मिली थी। लरकाना में, तीन पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उनमें से प्रत्येक के खाते में पांच करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए थे, जबकि सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के खाते में इतनी ही राशि आई थी। संपर्क करने पर लरकाना पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी से इनकार किया है कि उनके खातों में बड़ी मात्रा में पैसा कैसे आया।

read more
पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ कारों में चलेंगे चीनी कामगार : रिपोर्ट
International पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ कारों में चलेंगे चीनी कामगार : रिपोर्ट

पाकिस्तान में बुलेट-प्रूफ कारों में चलेंगे चीनी कामगार : रिपोर्ट पाकिस्तान और चीन ने सीपेक परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के बाहर निकलने पर उनके लिए बुलेट-प्रूफ वाहन इस्तेमाल करने पर सहमति जतायी है ताकि उन्हें आतंकवादी हमलों से बचाया जा सके। मीडिया में आयी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी गयी। चीन ने अपने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) अरब सागर में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में काश्गर से जोड़ता है।

read more
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए छुट्टी की घोषणा की
International ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए छुट्टी की घोषणा की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के लिए छुट्टी की घोषणा की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने महाराजा चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के उपलक्ष्य में 2023 के लिए अतिरिक्त आधिकारिक अवकाश की रविवार को घोषणा की। अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद सितंबर में ब्रिटिश राजगद्दी संभालने वाले 73 वर्षीय चार्ल्स को छह मई, 2023 को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में एक पारंपरिक समारोह में आधिकारिक रूप से ताज पहनाया जाना है।

read more
मैक्रों ने जलवायु सम्मेलन से पहले फ्रांसीसी जनता से सवाल भेजने को कहा
International मैक्रों ने जलवायु सम्मेलन से पहले फ्रांसीसी जनता से सवाल भेजने को कहा

मैक्रों ने जलवायु सम्मेलन से पहले फ्रांसीसी जनता से सवाल भेजने को कहा फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने शनिवार को सोशल मीडिया मंचों पर एक वीडियो जारी करते हुए जनता को उन्हें जलवायु परिवर्तन तथा जैव विविधता को लेकर सवाल भेजने के लिए कहा है। इस पर फौरन हजारों सुझाव आ गए। लोगों ने जीवाश्म ईंधन सब्सिडी, समुद्र में प्रदूषण और परमाणु ऊर्जा को लेकर कठोर सवाल पूछे। मैक्रों रविवार को मिस्र में शुरू हो रही संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता में भाग लेंगे। उन्होंने अगले सप्ताह से सवालों के जवाब देने का वादा किया है। वीडियो में उन्होंने एक पत्र पढ़ा, जिसमें यह पूछा गया कि उन्होंने ‘‘पर्यावरणीय आपातकाल’’ की घोषणा क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि पत्र ने ‘‘मुझे यह पूछने के लिए प्रेरित किया कि हम इस पारिस्थितिकी चुनौती, हमारी पीढ़ी की चुनौती के बारे में क्या कर रहे हैं।’’ मैक्रों ने अपने कार्यकाल में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने को शीर्ष प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था लेकिन पर्याप्त ठोस बदलाव नहीं लाने के लिए उन्हें व्यापक आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मिस्र में सोमवार को जलवायु वार्ता में मैक्रों के जलवायु संबंधित वित्त पोषण, वन की रक्षा, अफ्रीका की ग्रेट ग्रीन वॉल और अन्य जलवायु अनुकूल उपायों पर चर्चा करने की संभावना है।

read more
यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्र में रूसी ‘बर्बरता’ को लेकर आगाह किया
International यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्र में रूसी ‘बर्बरता’ को लेकर आगाह किया

यूक्रेन ने पूर्वी क्षेत्र में रूसी ‘बर्बरता’ को लेकर आगाह किया पहले से भीषण सैन्य संघर्ष की जद में आए यूक्रेन के पूर्वी इलाके में रूसी सेना ने अपने हमले तेज कर दिये हैं, जिससे दोनेत्स्क प्रांत पर रूस के अवैध कब्जे और मार्शल लॉ की घोषणा के कारण पहले से ही कठिन स्थितियों का सामना कर रहे नागरिकों के लिए और भी विषम परिस्थितियां पैदा हो गयी हैं। इस क्षेत्र के यूक्रेनी गवर्नर पावलो किरिलेंकों ने बताया कि हमलों में आई तेजी के कारण बखमुट शहर और निकटवर्ती सोलेदार शहर को बिजली आपूर्ति करने वाले संयंत्र लगभग तहस-नहस हो चुके हैं। उन्होंने शनिवार देर रात बताया कि गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। किरिलेंकों ने एक सरकारी टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह विनाश प्रति घंटे नहीं तो (कम से कम) रोजाना तो है ही।’’ फरवरी के अंत में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले मास्को समर्थित अलगाववादियों ने लगभग आठ वर्षों तक दोनेत्स्क के एक हिस्से पर अपना कब्जा जमाये रखा था।

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अवैध हैकर्स विशिष्ट व्यक्तियों, राज्यों को निशाना बना रहे हैं
International रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अवैध हैकर्स विशिष्ट व्यक्तियों, राज्यों को निशाना बना रहे हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अवैध हैकर्स विशिष्ट व्यक्तियों, राज्यों को निशाना बना रहे हैं अवैध हैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां पूरे भारत में अपने काम को अंजाम दे रही हैं और वे विशिष्ट लोगों (वीआईपी) तथा देशों के ई-मेल और फोन में सेंधमारी कर रही हैं। रविवार को सामने आई एक खबर में यह दावा किया गया। इसके मुताबिक, इस हैंकिंग को अंजाम देने के लिए भुगतान दुनियाभर के निजी जासूसों द्वारा किया जा रहा है। इन हैंकिंग कंपनी को ‘‘हैक फोर फायर’’ के नाम से पहचाना जा रहा है।

read more
विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि
International विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि

विश्व में विभिन्न संकटों के बीच मिस्र में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के लिए जुटे प्रतिनिधि मिस्र के समुद्र तटीय शहर शर्म अल-शेख में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वार्ता के वास्ते दुनियाभर से प्रतिनिधि रविवार को एकत्र हुए। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दुनिया कई अन्य संकटों से जूझ रही है, जिसमें यूक्रेन में युद्ध, उच्च मुद्रास्फीति, भोजन और ऊर्जा की कमी शामिल है। वार्ताकारों ने बैठक से दो दिन पहले इस बात पर चर्चा की कि क्या जलवायु परिवर्तन से पीड़ित कमजोर देशों को होने वाले नुकसान और क्षति, या क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर औपचारिक रूप से विचार किया जाए अथवा नहीं। इस मुद्दे पर, बैठक के आधिकारिक रूप से शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही सहमति बनी। संयुक्त राष्ट्र के जलवायु वैज्ञानिक पैनल के प्रमुख ने उद्घाटन भाषण में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के अनुकूलन की तात्कालिकता पर प्रकाश डाला। जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी समिति के अध्यक्ष होसंग ली ने कहा, ‘‘यह हमारे ग्रह और हमारी आजीविका को बचाने के लिए एक पीढ़ी को एक बार मिलने वाला अवसर है।’’

read more
शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे
International शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे

शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी27) के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी भी जाएंगे। प्रधानमंत्री शरीफ सीओपी27 के तहत सात और आठ नवंबर को शर्म अल-शेख जलवायु क्रियान्वयन सम्मेलन में भाग लेंगे। सीओपी, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के तहत निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के सामूहिक प्रयासों की समीक्षा करने के लिए वार्षिक बैठक करती है। इस साल यह बैठक छह से 18 नवंबर तक शर्म-अल-शेख रिजॉर्ट शहर में आयोजित की जा रही है। सीओपी27 के अध्यक्ष के तौर पर मिस्र के निमंत्रण पर शरीफ नॉर्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्तोर के साथ आठ नवंबर को ‘जलवायु परिवर्तन और कमजोर समुदायों की स्थिरता’’ पर एक उच्च स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

read more
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु तेजी से खराब हो रही है
International संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु तेजी से खराब हो रही है

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु तेजी से खराब हो रही है विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्लूएमओ) ने रविवार को आगाह किया कि पृथ्वी पर गर्मी और समुद्री जलस्तर में वृद्धि बदतर रूप अख्तियार करती जा रही है और ऐसा पहले की तुलना में काफी अधिक तेजी से हो रहा है। दुनियाभर के नेता मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलवायु वार्ता के लिए जुटने लगे हैं, जिसके बीच संगठन ने यह चेतावनी दी है।

read more
सीरियाई सेना की गोलाबारी में नौ लोगों की मौत
International सीरियाई सेना की गोलाबारी में नौ लोगों की मौत

सीरियाई सेना की गोलाबारी में नौ लोगों की मौत सीरियाई सेना ने तंबुओं में रह रहे लोगों की बस्ती पर रविवार सुबह गोलाबारी की, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। बस्ती में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी इलाके में संघर्ष के कारण विस्थापित हुए परिवार रह रहे थे। युद्ध विरोधी निगरानीकर्ताओं ने यह जानकारी दी। गोलाबारी की यह घटना रूस और तुर्की के बीच मार्च 2020 में हुए संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की ताजा घटना है। इदलिब सीरिया में विद्रोहियों का अंतिम प्रमुख गढ़ है। इस समझौते का पिछले दो वर्षों में बार-बार उल्लंघन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोग अब तक हताहत हुए हैं। इस बस्ती को मरम शिविर के नाम से जाना जाता है और यह इदलिब की प्रांतीय राजधानी के उत्तर पश्चिम में स्थित है। सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले ब्रिटेन के संगठन के अनुसार, सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में करीब 30 रॉकेट दागे, जिसमें मरम शिविर शामिल है। इस संगठन ने बताया कि गोलाबारी में तीन बच्चों और एक महिला समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 77 लोग घायल हुए हैं।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero