8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए 900 करोड़ का स्टार्टअप, हिमाचल के लिए BJP ने 11 वादों के साथ जारी किया संकल्प पत्र
National 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए 900 करोड़ का स्टार्टअप, हिमाचल के लिए BJP ने 11 वादों के साथ जारी किया संकल्प पत्र

8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए 900 करोड़ का स्टार्टअप, हिमाचल के लिए BJP ने 11 वादों के साथ जारी किया संकल्प पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया। विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है। बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है। इस संकल्प पत्र 11 वचन हैं। ये वादे समाज में समानता लाएंगे। ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे।इसे भी पढ़ें: पहाड़ पर चुनाव, डबल इंजन वाला दांव, बीजेपी के मिशन रिपीट से क्या कांग्रेस को मिलेगी डिफीट?

read more
जीत के साथ भुवनेश्वर चरण का अंत करने उतरेगा भारत
Cricket जीत के साथ भुवनेश्वर चरण का अंत करने उतरेगा भारत

जीत के साथ भुवनेश्वर चरण का अंत करने उतरेगा भारत पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उत्साह से लबरेज भारत रविवार को यहां स्पेन के खिलाफ होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैच में अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखते हुए भुवनेश्वर चरण का जीत के साथ अंत करने के लिए उतरेगा। हरमनप्रीत सिंह और उनके साथियों ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 7-4 से जीत दर्ज की थी। भारत के अब छह अंक हैं। स्पेन के भी इतने ही अंक हैं लेकिन उसने एक मैच कम खेला है। न्यूजीलैंड को अभी खाता खोलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने शुरू में दो गोल खा दिए थे लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें और 19वें मिनट, दोनों पेनल्टी कॉर्नर), कार्ति सेलवम (17वें और 38वें मिनट), राज कुमार पाल (31वें मिनट), सुखजीत सिंह (50वें मिनट) और जुगराज सिंह (53वें मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे। हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा,‘‘ शुरू में दो गोल गंवाने के बावजूद हम अपनी रणनीति पर कायम रहे और शानदार वापसी की। मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया जिससे कि हम अनुकूल परिणाम हासिल करने में सफल रहे।’’ स्पेन के खिलाफ हालांकि चुनौती थोड़ी कड़ी होगी जिसने पहले चरण के मैच में भारत को 3-1 से हराया था। भारतीय टीम अब उस हार का बदला लेने के लिए बेताब है। स्पेन कड़ी चुनौती पेश करेगा और कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा। भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘चारों क्वार्टर में अपने खेल में निरंतरता बनाए रखना हमारा लक्ष्य है। हमें स्पेन के खिलाफ उसी तरह से खेलने की जरूरत है जो कि न्यूजीलैंड की तुलना में थोड़ा अधिक रक्षात्मक होकर खेलता है। वह हमारे खेल को धीमा कर सकते हैं।’’ स्पेन में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड को 3-2 के समान अंतर से हराया है और उसकी टीम बढ़े आत्मविश्वास के साथ इस मैच में भाग लेगी।

read more
‘बर्थडे ब्वाय’ कोहली ने कहा, 13 नवंबर को केक काटना चाहूंगा
Cricket ‘बर्थडे ब्वाय’ कोहली ने कहा, 13 नवंबर को केक काटना चाहूंगा

‘बर्थडे ब्वाय’ कोहली ने कहा, 13 नवंबर को केक काटना चाहूंगा विराट कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन शनिवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारतीय मीडिया के साथ मनाया और इस अवसर पर अपनी इच्छा जाहिर की कि वह भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने के बाद 13 नवंबर को इससे भी बड़ा केक काटना चाहते हैं। कोहली एमसीजी की गैलरी से निकलते हुए मुस्कुरा रहे थे और जिस किसी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उससे वह हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। एक पत्रकार ने उनसे पूछा,‘‘ आपने कभी सार्वजनिक तरीके से अपना जन्मदिन मनाया है विराट?

read more
अनेक भूमिकायें निभा सकता है स्टोक्स, तीनों विधाओं में असरदार : बटलर
Cricket अनेक भूमिकायें निभा सकता है स्टोक्स, तीनों विधाओं में असरदार : बटलर

अनेक भूमिकायें निभा सकता है स्टोक्स, तीनों विधाओं में असरदार : बटलर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बेन स्टोक्स के फॉर्म में लौटने की खुशी है और उन्होंने कहा कि अपनी अपार प्रतिभा के दम पर वह टीम में अनेक भूमिकायें निभा सकता है। टूर्नामेंट में अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को अहम मुकाबले में टीम को संकट से निकालकर चार विकेट से जीत दिलाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बटलर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ वह इस तरह के हालात में खेलने के लिये ही बना है। मैं उसके लिये खुश हूं। वह क्रीज पर होता है तो हमें तसल्ली रहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह कई तरह की भूमिकायें निभा सकता है। वह तीनों विधाओं में असरदार खिलाड़ी है। टूर्नामेंट के इस चरण से आगे उसे लगातार अच्छा खेलते देखेंगे।’’ बटलर ने सैम कुरेन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ सैम के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। वह टीम का अहम सदस्य है और कठिन पलों में अच्छा खेलना जानता है।’’ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का मानना है कि कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनकी टीम का संतुलन बिगड़ा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से फर्क पड़ा वरना हम अच्छा प्रदर्शन करते।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि टीम को कई पहलुओं में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट में कैचिंग एक समस्या रही है। हमें इसमें सुधार करना होगा।

read more
अश्विन ने कहा, अगर लोग क्रीज से बाहर नहीं आए तो मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा
Cricket अश्विन ने कहा, अगर लोग क्रीज से बाहर नहीं आए तो मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा

अश्विन ने कहा, अगर लोग क्रीज से बाहर नहीं आए तो मैं इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करूंगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियमों के अनुसार जब ‘नॉन-स्ट्राइकर’ छोर पर बल्लेबाज को रन आउट करना अनुचित समझा जाता था तब भी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने तर्क पर डटे हुए थे लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने हल्के फुल्के अंदाज में स्वीकार किया कि वह भी इस तरीके से आउट नहीं होना चाहेंगे। काफी खिलाड़ी कह चुके हैं कि वे क्रीज से बाहर नहीं आयेंगे और अश्विन को भरोसा है कि वह इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिये कर सकते हैं। उन्होंने भारत के रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह अच्छा है। मेरा मतलब, अगर लोग कहते हैं कि वे क्रीज से बाहर नहीं आयेंगे लेकिन वे आते हैं तो बतौर क्रिकेटर, मैं इसका इस्तेमाल खुद के फायदे के तौर पर करूंगा। ’’ अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ज्यादा आगे तक आने पर कई बार खिलाड़ियों को रन आउट कर चुके हैं, उन्होंने महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का भी समर्थन किया था, जब उन्होंने ब्रिटेन में भारत की श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड की अंतिम बल्लेबाज को इसी तरीके से आउट किया था। अश्विन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं भी इस तरह से आउट नहीं होना चाहूंगा क्योंकि मैं ऐसा नहीं चाहता - ऐसा नहीं है कि मैं इस तरह से आउट नहीं हो सकता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये कोई भी आउट नहीं होना चाहता। मैं गेंद पर बल्ला का किनारा छुआकर, बोल्ड या रन आउट नहीं होना चाहता। मैं नॉन-स्ट्रइाकर छोर पर भी रन आउट नहीं होना चाहूंगा क्योंकि यह आउट करने का एक तरीका है और यह पूरी तरह से नियमों के दायरे में भी है। ’’ अश्विन को लगता है कि इस तरीक से आउट होने से निश्चित रूप से विरोधाभासी विचार होंगे ही। उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, इसे लेकर ज्यादा तर्क नहीं हैं। इस दुनिया में अन्य चीजों की तरह जब कुछ चीजें होती हैं तो आपको विरोधाभासी विचारों वाले लोग मिलते ही हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भले ही आप चाहे या नहीं चाहें, इसलिये यह पूरी तरह से ठीक है। यह जानना अच्छा है कि वे ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आप अंतिम मिनट में भाग सकते हैं और आप इंतजार कर सकते हैं।

read more
अस्सी के दशक के कैरेबियाई तेज आक्रमण के सामने भी सफल रहते कोहली : किम ह्यूजेस
Cricket अस्सी के दशक के कैरेबियाई तेज आक्रमण के सामने भी सफल रहते कोहली : किम ह्यूजेस

अस्सी के दशक के कैरेबियाई तेज आक्रमण के सामने भी सफल रहते कोहली : किम ह्यूजेस आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूजेस का मानना है कि अपनी तकनीक और तेवर के दम पर विराट कोहली सत्तर और अस्सी के दशक के मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग जैसे तेज गेंदबाजों के सामने भी कामयाब रहते। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में टेस्ट बल्लेबाजी का स्तर गिर गया है। सत्तर और अस्सी के दशक में 70 टेस्ट खेल चुके ह्यूजेस अपने जमाने के स्टाइलिश बल्लेबाज माने जाते थे लेकिन खराब फॉर्म के कारण बाद में नहीं खेले। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ विराट कोहली किसी भी दौर में शानदार खिलाड़ी होते क्योंकि उनके पास जबर्दस्त तकनीक और साहस है। वह किसी भी युग में अच्छा खेलते।’’ ह्यूजेस के अनुसार सर विवियन रिचडर्स से बड़ा और बेहतर कोई नहीं है लेकिन कोहली अगली जमात में हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली सत्तर और अस्सी के दशक की कैरेबियाई टीम के खिलाफ भी उतने ही कामयाब होते। विव की तरह नहीं लेकिन फिर भी शानदार रहते। विव सबसे ऊपर है लेकिन विराट निश्चित तौर पर ग्रेग चैपल, एलेन बॉर्डर और जावेद मियांदाद की जमात में होते।’’ उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट के कारण मौजूदा दौर के बल्लेबाज तकनीकी दिक्कतें झेल रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट से बल्लेबाजों की तकनीक को नुकसान हुआ है। इस दौर के अधिकांश टेस्ट बल्लेबाजों को पता नहीं होगा कि बैकफुट पर कैसे खेलते हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के कारण वे सिर्फ फ्रंटफुट पर खेलने के आदी हो गए हैं।

read more
एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ तैयब इकराम एफआईएच अध्यक्ष बने
Sports एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ तैयब इकराम एफआईएच अध्यक्ष बने

एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ तैयब इकराम एफआईएच अध्यक्ष बने एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ मकाऊ के मोहम्मद तैयब इकराम को शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का नया अध्यक्ष चुना गया जो भारत के नरिंदर बत्रा की जगह लेंगे। इकराम ने बेल्जियम के मार्क कूड्रोन को यहां आनलाइन हुई एफआईएच की 48वीं कांग्रेस में 79 .

read more
धवन ने कहा, विराट बेहद मजबूत आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं
Cricket धवन ने कहा, विराट बेहद मजबूत आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं

धवन ने कहा, विराट बेहद मजबूत आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं दिल्ली के लिये विराट कोहली के साथ लंबे समय तक खेलने वाले शिखर धवन ने उनके 34वें जन्मदिन पर कहा कि अनुशासन, सकारात्मक होना और अपनी काबिलियत पर भरोसा ऐसी चीजें हैं जो उन्हें बाकियों से अलग करती हैं। लंबे समय तक बल्लेबाजी में खराब दौर देखने वाले कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में फॉर्म में वापसी करते हुए तीन आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिसमें सबसे शानादर पारी भारत के टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रही। धवन ने शनिवार को यहां ‘इंडिया टुडे कान्क्लेव’ में कहा, ‘‘विराट कोहली इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे बहुत बहुत बधाई। उसे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें। भारत सही समय पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और मैं टीम की जीत की उम्मीद कर रहा हूं। ’’ धवन ने कहा, ‘‘विराट बहुत मजबूत आत्मविश्वास वाला खिलाड़ी है, जब आप उससे बात करो तो वह बहुत सकारात्मक रहता है। यह सब निर्भर करता है कि आप खुद को किस तरह से लेते हो। आप अपने बेहतरीन दोस्त हो सकते हो या फिर अपना ही शिकार हो सकते हो, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत ही अनुशासित भी है, वह पहले सबकुछ खाता था और काफी मोटा हो गया था लेकिन उसने अपनी इच्छाशक्ति से यह पूरी तरह से बदल दिया। इसके साथ उसके कौशल ने उसे सफलता दिलायी। ’’ पूर्व भारतीय कप्तान की पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि कोहली जैसे खिलाड़ी के लिये आलोचकों पर ध्यान देने के बजाय प्रक्रिया का अनुसरण करना ज्यादा महत्वपूर्ण था।

read more
सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती
Cricket सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती

सरफराज के शानदार प्रदर्शन से मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को फाइनल में तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब जीत लिया। मुंबई के लिये स्पिनर तनुष कोटेन ने 15 रन देकर और मध्यम तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 21 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में मुंबई ने जल्दी विकेट गंवाये लेकिन सरफराज ने 31 गेंद में 36 रन बनाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। पहले क्षेत्ररक्षण का मुंबई का फैसला सही साबित हुआ जब मोहित ने हिमाचल के विकेटकीपर अंकुश बैंस (चार) और सुमित वर्मा (आठ) को पहले पांच ओवर में आउट किया। स्पिनर तनुष ने आठवें ओवर में हिमाचल को दोहरे झटके दिये। पहले उन्होंने निखिल गंगटा (22) को पवेलियन भेजा और फिर नितिन शर्मा का विकेट लिया। हिमाचल का स्कोर पांच विकेट पर 52 रन था। निचले क्रम में आकाश वशिष्ठ (25), एकांत सेन (37) और मयंक डागर (21 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेली। मुंबई की शुरूआत खराब रही जब पृथ्वी साव (11) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) सस्ते में आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल (27) और श्रेयस अय्यर (34) ने 41 रन की साझेदारी की जिसे मयंक डागर ने तोड़ा। मुंबई का स्कोर एक समय सात विकेट पर 119 रन था जिसके बाद सरफराज ने एक छोर संभालकर टीम को जीत तक पहुंचाया। आखिरी दो ओवर में मुंबई को 23 रन चाहिये थे और सरफराज ने 19वें ओवर में दो चौके तथा एक छक्का लगाया। आखिरी ओवर में तनुष ने पहली गेंद पर दो रन लिये लेकिन दूसरी गेंद खाली रही। अगली गेंद पर तनुष ने छक्का जड़ दिया।

read more
एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़ा, अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ
Business एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़ा, अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ

एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़ा, अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर 13,265 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 74 प्रतिशत अधिक है। यह किसी तिमाही में बैंक का सर्वाधिक लाभ है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान में कमी आने और ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है।

read more
खराब प्रेशर कुकर बेचने पर क्लाउडटेल पर लगा एक लाख रुपये का जुर्माना
Business खराब प्रेशर कुकर बेचने पर क्लाउडटेल पर लगा एक लाख रुपये का जुर्माना

खराब प्रेशर कुकर बेचने पर क्लाउडटेल पर लगा एक लाख रुपये का जुर्माना केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ऑनलाइन विक्रेता फर्म क्लाउडटेल इंडिया पर अनिवार्य बीआईएस मानकों का उल्लंघन करते हुए प्रेशर कुकर बेचने की वजह से एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीसीपीए ने क्लाउडटेल से कहा है कि वह अमेजन के मंच पर बेचे गए और मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले 1,033 प्रेशर कुकर वापस मंगा ले और ग्राहकों को उनका पैसा वापस कर दे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि अनिवार्य मानकों का उल्लंघन करते हुए घरेलू प्रेशर कुकर बेचने और उपभोक्ता अधिकारों का हनन करने तथा व्यापार के अनुचित तौर-तरीके अपनाने के लिए प्राधिकरण ने क्लाउडटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आदेश पारित किया है। ये मानक घरेलू प्रेशर कुकर (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2020 के तहत तय किए गए हैं। बयान के मुताबिक, कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सीसीपीए ने ई-कॉमर्स मंचों के खिलाफ कार्रवाई स्वत: संज्ञान लेते हुए शुरू की थी। इस बयान में कहा गया, ‘‘क्लाउडटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अमेजन बेसिक्स स्टेनलेस स्टील आउटर लिड प्रेशर कुकर, 4 लीटर की विक्रेता है।’’ प्रेशर कुकर की बिक्री ऑनलाइन सेल में की गई थी। क्लाउडटेल ने सीसीपीए को दिए जवाब में कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के प्रभाव में आने के बाद उसने इस प्रेशर कुकर की बिक्री रोक दी थी। हालांकि सीसीपीए ने कहा कि इन प्रेशर कुकर की उपभोक्ताओं को बिक्री अब भी हो रही है।

read more
जाड़े की मांग, कम आपूर्ति से सरसों, सोयाबीन सहित सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार
Business जाड़े की मांग, कम आपूर्ति से सरसों, सोयाबीन सहित सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

जाड़े की मांग, कम आपूर्ति से सरसों, सोयाबीन सहित सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार विदेशी बाजारों में खाद्यतेलों की मांग होने तथा जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन और मूंगफली तेल-तिलहन तथा सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाकी तेल-तिलहनों की कीमतें पूर्व-स्तर पर बनी रहीं। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में हल्के खाद्यतेलों की मांग होने और इसके मुकाबले आपूर्ति कम होने से खाद्यतेल कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है। सूत्रों ने कहा कि सरकार को व्यापक विमर्श के बाद कोई कदम उठाना होगा।

read more
दूरसंचार शुल्क अब भी गैर-टिकाऊ स्तर परः वोडाफोन आइडिया सीईओ
Business दूरसंचार शुल्क अब भी गैर-टिकाऊ स्तर परः वोडाफोन आइडिया सीईओ

दूरसंचार शुल्क अब भी गैर-टिकाऊ स्तर परः वोडाफोन आइडिया सीईओ दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने भारत में दूरसंचार शुल्कों के अब भी गैर-टिकाऊ स्तर पर बने रहने का जिक्र करते हुए कहा है कि उद्योग को अनवरत निवेश करने के लिए शुल्कों को दुरुस्त करना होगा। वीआईएल के औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरयूपी) में लगातार पांचवीं तिमाही में वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एआरयूपी 131 रुपये प्रति उपयोगकर्ता रहा जो एक साल पहले की तुलना में 19.

read more
फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति
Business फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति

फुटबॉल विश्व कप के लिए कोलकाता की फर्म ने की ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति कतर में होने वाले अगले फुटबॉल विश्व कप के दौरान स्टेडियम एवं अन्य जगहों को रोशन करने के लिए कोलकाता की एक कंपनी ने करीब 3,000 ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति की है। ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी बीएमसी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कतर में विश्व कप का आयोजन करने वाली संस्था को करेंट एवं वोल्टेज ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति की है। यह फुटबॉल विश्व कप में इस्तेमाल होने वाले कुल ट्रांसफॉर्मरों का करीब 50 प्रतिशत है। बीएमसी इलेक्ट्रोप्लास्ट के निदेशक सिद्धार्थ मित्रा ने पीटीआई-के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, फुटबॉल विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण खेल आयोजन में बिजली ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति करना हमारे लिए गौरव की बात है। इस आपूर्ति अनुबंध का मूल्य 35 करोड़ रुपये था। बीएमसी के ट्रांसफॉर्मरों को मंजूरी कतर इलेक्ट्रिसिटी एंड वाटर कॉरपोरेशन (कहरामा) ने दी थी। इस अनुबंध की प्रक्रिया 2010 में शुरू हो गई थी। फुटबॉल विश्व कप कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

read more
मेंगलुरु की शान रहा टाइल उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंचा
Business मेंगलुरु की शान रहा टाइल उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंचा

मेंगलुरु की शान रहा टाइल उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंचा छतों पर लगने वाली टाइल के लिए मशहूर मेंगलुरु का 157 साल पुराना ‘मैंगलोर टाइल्स’ उद्योग इस समय तमाम वजहों से संकट से गुजर रहा है और अब इसके वैभवशाली इतिहास की सिर्फ यादें ही बची हुई हैं। ‘मैंगलोर टाइल्स’ छत पर लगने वाली टाइल की पहचान बनी रही हैं। इनकी गुणवत्ता, आकार और रंगों ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ख्याति दिलाई। वर्ष 1865 में इस शहर में इसका पहला कारखाना शुरू हुआ था और बीती सदी तक यह खूब फला-फूला।

read more
रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर कर्मचारी काम के तनाव के कारण अवसाद को लेकर आशंकित हैं
Business रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर कर्मचारी काम के तनाव के कारण अवसाद को लेकर आशंकित हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर कर्मचारी काम के तनाव के कारण अवसाद को लेकर आशंकित हैं काम से संबंधित तनाव से कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उनकी काम करने की क्षमता घट जाती है। एक रिपोर्ट में लोगों ने कहा कि इस तनाव की वजह से बैचेनी और अवसाद की स्थिति पैदा हो जाती है। मानव संसाधन समाधान प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स की इस रिपोर्ट में 77 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि कामकाज से संबंधित तनाव से व्यग्रता तथा अवसाद हो सकता है। वहीं 14 फीसदी ने इस पर अपनी राय नहीं जताई जबकि नौ फीसदी लोगों ने ऐसा होने से इनकार किया। यह रिपोर्ट पांच सितंबर से 15 अक्टूबर 2022 के बीच किए गए एक सर्वे के नतीजों पर आधारित है। इस सर्वे में बैंकिंग और वित्त, निर्माण और इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, आतिथ्य, एचआर समाधान, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक्स एवं विनिर्माण जैसे क्षेत्रों के 1,380 कर्मचारियों से बात की गई। इसके 82 फीसदी प्रतिभागियों ने यह स्वीकार किया कि प्रतिरोधक क्षमता में कमी और पाचन से संबंधित समस्या का सीधा संबंध कामकाज से जुड़े तनाव से है। काम के तनाव से निपटने के लिए 73 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें काम के दौरान हल्की झपकी लेने का मौका मिलना चाहिए। कर्मचारियों की ओर से मिले सुझावों में कामकाज के दिनों को घटाने की बात भी शामिल थी। 68 फीसदी लोगों ने यह बात कही जबकि 14 फीसदी लोगों ने इसे उचित नहीं माना। जीनियस कंसल्टेंट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर पी यादव ने कहा, ‘‘ज्यादातर प्रतिभागियों ने यह माना कि कामकाज से संबंधित तनाव से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

read more
सरकार ने कोटा के आधार पर चीनी निर्यात की मंजूरी दी
Business सरकार ने कोटा के आधार पर चीनी निर्यात की मंजूरी दी

सरकार ने कोटा के आधार पर चीनी निर्यात की मंजूरी दी सरकार ने कोटा के आधार पर 60 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति शनिवार को दे दी। खाद्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी। इस अधिसूचना के मुताबिक, खाद्य मंत्रालय ने अगले साल 31 मई तक 60 लाख टन चीनी के निर्यात की मंजूरी दी है। पिछले तीन चीनी विपणन सत्रों के औसत चीनी उत्पादन का 18.

read more
सर्वे में कहा गया है कि देश में 69 फीसदी परिवार आर्थिक असुरक्षा की चपेट में हैं
Business सर्वे में कहा गया है कि देश में 69 फीसदी परिवार आर्थिक असुरक्षा की चपेट में हैं

सर्वे में कहा गया है कि देश में 69 फीसदी परिवार आर्थिक असुरक्षा की चपेट में हैं वित्तीय समावेशन की दिशा में मजबूत प्रगति और वित्तीय सेवा उद्योग के विस्तार के बावजूद देश के करीब 69 प्रतिशत परिवार अपनी वित्तीय असुरक्षा और कमजोरी का सामना कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट में यह दावा किया गया। आर्थिक खबरों के डिजिटल मंच मनी9 की तरफ से व्यक्तिगत वित्त के बारे में कराए एक सर्वेक्षण के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की गई है। इंडियाज पर्सनल फाइनेंस पल्स नाम के इस सर्वेक्षण में भारतीय परिवारों की आय, बचत, निवेश एवं खर्च से जुड़े बिंदुओं को समेटने की कोशिश की गई है। इस सर्वेक्षण के आधार पर परिवारों की आमदनी, खर्च एवं बचत के तौर-तरीकों को समझने के लिए देश की पहली नागरिक वित्तीय सुरक्षा रैंकिंग मनी9 वित्तीय सुरक्षा सूचकांक भी जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 4.

read more
सीतारमण ने कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्यों की वित्तीय मजबूती बेहद जरूरी
Business सीतारमण ने कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्यों की वित्तीय मजबूती बेहद जरूरी

सीतारमण ने कहा- आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्यों की वित्तीय मजबूती बेहद जरूरी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजकोषीय मजबूती को आत्मनिर्भर भारत के लिए एक अहम घटक बताते हुए शनिवार को कहा कि कुछ राज्यों का गैर-जरूरी वस्तुओं के लिए अंधाधुंध उधार लेना और खर्च करना उनकी चिंता का विषय है। सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि क्षमता से अधिक उधार लेने का प्रलोभन पीढ़ी-दर-पीढ़ी बोझ पैदा करेगा और देश की राजकोषीय सुदृढ़ता को प्रभावित करेगा।

read more
8 नवंबर को मनाई जायेगी कार्तिक पूर्णिमा, राशि के अनुसार करें दान
Festivals 8 नवंबर को मनाई जायेगी कार्तिक पूर्णिमा, राशि के अनुसार करें दान

8 नवंबर को मनाई जायेगी कार्तिक पूर्णिमा, राशि के अनुसार करें दान कार्तिक पूर्णिमा इस साल 8 नवंबर को है। कार्तिक मास को सभी महीनों में बेहद शुभ व फलदायी माना गया है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान व दान करने से इस पूरे महीने के गए पूजा-पाठ के बराबर फल मिलता है। कार्तिक महीना भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.

read more
स्ट्राबेरी की मदद से करें स्किन की केयर, त्वचा रहेगी जंवा
Beauty स्ट्राबेरी की मदद से करें स्किन की केयर, त्वचा रहेगी जंवा

स्ट्राबेरी की मदद से करें स्किन की केयर, त्वचा रहेगी जंवा स्ट्राबेरी का स्वाद अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। अक्सर लोग स्ट्राबेरी से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बाते करते हैं, लेकिन उसके स्किन बेनिफिट्स भी कम नहीं हैं। स्ट्रॉबेरी में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। साथ ही, इसमें विटामिन सी भी होते हैं। यह आपकी स्किन को अधिक यंगर बनाता है और एक्ने को दूर करता है। इसके अलावा, यह आपकी स्किन को टोन करने, स्किन टेक्सचर में बेहतर बनाने और पिगमेंटेशन आदि में मददगार है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्ट्राबेरी को स्किन पर अप्लाई करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

read more
अलसी के बीज महिलाओं के लिए है बेहद फायदेमंद
Health अलसी के बीज महिलाओं के लिए है बेहद फायदेमंद

अलसी के बीज महिलाओं के लिए है बेहद फायदेमंद महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत होती है। दरअसल, महिला के शरीर में कई तरह के हार्माेनल उतार-चढ़ाव होते हैं। जिससे उन्हें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करने चाहिए। मसलन आप अलसी के बीजों को अवश्य खाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं कि अलसी के बीज महिला के लिए किस तरह लाभकारी हैं-

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero