आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में
Cricket आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में

आयरलैंड पर जीत के बाद न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में फॉर्म में लौटे केन विलियमसन के 35 गेंद में 61 रन के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड शुक्रवार को यहां आयरलैंड पर 35 रन की जीत के बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक लेकर उसे छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जवाब में आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 150 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 26 और मिशेल सेंटनेर ने 29 रन देकर दो दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने तीन विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड का नॉकआउट चरण में क्वालीफिकेशन की पुष्टि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद हुई जिसमें गत चैम्पियन टीम आठ विकेट पर महज 168 रन ही बना सकी। जबकि उसे नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिये 185 रन के अंतर से जीत दर्ज करने की जरूरत थी। आयरलैंड सेमीफाइनल में जगह तो नहीं बना सका लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दमदार टीमों को हराया। उसके लिये पॉल स्टर्लिंग ने 27 गेंद में 37 और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 25 गेंद में 30 रन बनाये।

read more
भारत ने एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7-4 से रौंदा
Sports भारत ने एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7-4 से रौंदा

भारत ने एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7-4 से रौंदा भारत ने 1-3 से पिछड़ने के बाद आक्रामक हॉकी खेलकर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए शुक्रवार को यहां एफआईएच पुरूष प्रो लीग के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 7-4 से जीत दर्ज की। घरेलू टीम ने 28 अक्टूबर को हुए पहले चरण के मुकाबले में इसी प्रतिद्वंद्वी को 4-3 से पराजित किया था। टीम पहले 15 मिनट में जूझती नजर आयी जिसमें उसने तीन गोल गंवा दिये थे लेकिन अगले तीन क्वार्टर में दो दो गोल कर टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाया लेकिन भारत के बार बार हमलों के आगे दबाव में आ गयी और फिर अगले तीन क्वार्टर में केवल एक गोल ही कर सकी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें और 19वें मिनट, दोनों पेनल्टी कॉर्नर), कार्ति सेलवम (17वें और 38वें मिनट), राज कुमार पाल (31वें मिनट), सुखजीत सिंह (50वें मिनट) और जुगराज सिंह (53वें मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे। न्यूजीलैंड की ओर से साइमन चाइल्ड (दूसरे), सैम लेन (नौंवे), स्मिथ जेक (14वें) और निक वुड्स (54वें) ने गोल किये। भारत को मैच के दौरान 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से तीन गोल में तब्दील हुए। भारतीयों ने आक्रामक हॉकी खेलते हुए 29 बार सर्कल में सेंध लगायी जबकि इसकी तुलना में न्यूजीलैंड की 13 बार ही ऐसा कर पायी। भारत का गेंद पर दबदबा 56 प्रतिशत रहा और विपक्षी टीम के गोल में 12 शॉट लगाये जबकि दौरा करने वाली टीम ऐसा छह बार ही कर सकी। भारत रविवार को दूसरे चरण के मैच में स्पेन से भिड़ेगा। भारत को 30 अक्टूबर को यूरोपीय टीम से 2-3 से हार मिली थी।

read more
मेलबर्न के हर कोने में आज भी जीवित हैं शेन वार्न
Cricket मेलबर्न के हर कोने में आज भी जीवित हैं शेन वार्न

मेलबर्न के हर कोने में आज भी जीवित हैं शेन वार्न शेन वार्न के निधन को नौ महीने बीत गए हैं लेकिन इस दिग्गज लेग स्पिनर की यादें आज भी मेलबर्न की गलियों से लेकर समुद्र तट और क्रिकेट मैदान तक हर जगह जीवित हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े मनोरंजनकर्ता वार्न की मेलबर्न की भावनाओं, जोश और जश्न में हर जगह जीवंत उपस्थिति नजर आती है। चाहे वह सेंट किल्डा क्रिकेट क्लब का मैदान हो जहां उन्होंने क्रिकेट और लेग स्पिन कला का ककहरा सीखा था या फिर ब्राइटन का समुद्र तट जहां वह धूप स्नान के लिए जाते थे। शेन वार्न का 53 साल की उम्र में थाईलैंड में निधन हो गया था लेकिन मेलबर्न की यादों में वह हमेशा जीवित रहेंगे। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के बाहर आदम कद प्रतिमा लगी है जिसमें वह लेग स्पिन करते हुए नजर आते हैं। एक प्रशंसक ने वार्न को श्रद्धांजलि के तौर पर डालगाटी लेन में अपने घर की दीवार पर एक भित्ति चित्र बनवाया है। और कोई आश्चर्य नहीं कि यह धीरे-धीरे एक पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। लेकिन वार्न को समझने के लिए दक्षिण मेलबर्न स्थित सेंट किल्डा क्रिकेट क्लबजाना जरूरी है जहां उन्होंने लेग स्पिन की कला सीखी थी। मेलबर्न की ग्रेड क्रिकेट में युवा वार्न हीरो हुआ करते थे। वार्न के भाई जैसन ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘‘हमने बचपन में एक दूसरे के साथ क्रिकेट से लेकर अन्य सभी खेल खेले। वह हमेशा गेंद को अधिक से अधिक स्पिन कराने की कोशिश करता था। अपनी किशोरावस्था में वह लगातार ऐसा करता रहा। वह नैसर्गिक खिलाड़ी था और हर खेल में वह अच्छा प्रदर्शन करता था।’’ जैसन जब अपने भाई के बारे में बात कर रहा था तो अपने भाई को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा,‘‘ जिस किसी ने भी अपने परिवार का कोई सदस्य खोया होगा वह इस दर्द को समझ सकता है।’’ जैसन अपने भाई के बिजनेस मैनेजर के रूप में काम करता था और वार्न की मौत के बाद उन्होंने महीनों तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कदम नहीं रखा जहां उनके भाई ने कई यादगार प्रदर्शन किए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मैं असल में पिछले सप्ताह ही उनकी मेमोरियल में भाग लेने के लिए एमसीजी गया। यह पहला अवसर था जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम शेन वार्न स्टैंड के सामने मैच खेल रही थी। यह वास्तव में बेहद भावनात्मक पल था।

read more
अब महीने में एक ही बार आयात-निर्यात के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Business अब महीने में एक ही बार आयात-निर्यात के आंकड़े जारी करेगी सरकार

अब महीने में एक ही बार आयात-निर्यात के आंकड़े जारी करेगी सरकार वाणिज्य मंत्रालय ने देश के व्यापार की साफ तस्वीर दिखाने के लिए महीने में सिर्फ एक बार निर्यात एवं आयात के मासिक आंकड़े जारी करने की परंपरा फिर से अपनाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अब महीने में सिर्फ एक बार ही आयात-निर्यात के आंकड़े जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने के लिए ये आंकड़े नवंबर के मध्य तक आ जाएंगे। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से आयात-निर्यात के शुरुआती एवं अंतिम आंकड़ों में काफी फर्क होने से असमंजस की स्थिति पैदा होने लगी थी। सितंबर महीने के निर्यात के बारे में प्रारंभिक एवं अंतिम आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिला था। प्रारंभिक आंकड़ों में कहा गया था कि सितंबर में उत्पादों का निर्यात 3.

read more
एसईजेड में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने की चर्चा
Business एसईजेड में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने की चर्चा

एसईजेड में ‘वर्क फ्रॉम होम’ के मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय ने की चर्चा वाणिज्य मंत्रालय ने घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) से जुड़े मुद्दे पर शुक्रवार को विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के हितधारकों के साथ चर्चा की। यह चर्चा इस लिहाज से अहमियत रखती है कि मंत्रालय एसईजेड में मौजूद इकाइयों के कर्मचारियों के लिए सौ प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने के बारे में विचार कर रहा है।

read more
कर्नाटक निवेश सम्मेलन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू
Business कर्नाटक निवेश सम्मेलन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू

कर्नाटक निवेश सम्मेलन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये के एमओयू कर्नाटक में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित निवेश सम्मेलन के दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के निवेश के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। तीन दिन के वैश्विक निवेश सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ का शुक्रवार को समापन हो गया। इन तीन दिन में कर्नाटक में 9.

read more
खट्टर ने पलवल में किसानों के लिए बनाए गए शोध केंद्र का उद्घाटन किया
Business खट्टर ने पलवल में किसानों के लिए बनाए गए शोध केंद्र का उद्घाटन किया

खट्टर ने पलवल में किसानों के लिए बनाए गए शोध केंद्र का उद्घाटन किया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि क्षेत्र में देश के किसानों के समक्ष मौजूदा चुनौतियों को दूर करने के मकसद से हरियाणा के पलवल में प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक द्वारा स्थापित किये गये एक शोध केन्द्र का शुक्रवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘धानुका एग्रीटेक रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (डार्ट) किसानों के हित के लिए बनाया गया है और यह समय की मांग के अनुरूप किसानों को नयी तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।’’ खट्टर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि धानुका समूह ने इस गांव को गोद लिया है जिससे स्थानीय किसान निश्चित रूप से लाभान्वित होगे। उन्होंने किसानों से गेहूं, चावल के चक्र से निकलकर अन्य फसलों की ओर रुख करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा सरकार पानी की अधिक खपत वाली धान की फसल के स्थान पर अन्य फसल अपनाने के लिए 7,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है।

read more
ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 49 प्रतिशत अभिदान मिला
Business ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 49 प्रतिशत अभिदान मिला

ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ को दूसरे दिन 49 प्रतिशत अभिदान मिला मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के दूसरे दिन तक 49 प्रतिशत अभिदान मिला है। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के आईपीओ के तहत की गई 4,67,42,397 शेयरों की पेशकश पर 2,30,07,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 96 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ तथा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 56 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 25 प्रतिशत अभिदान मिला है। आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गए हैं। इसके अलावा इसमें 5.

read more
ट्विटर ने भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
Business ट्विटर ने भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ट्विटर ने भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को निकाल दिया है। इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे। दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था। उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद ऐसा किया।इस बीच, शीर्ष प्रबंधन के कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया। मस्क ने अब कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है। सूत्रों ने कहा कि इंजीनियरिंग, बिक्री तथा विपणन और संचार टीमों में छंटनी की गई है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भारत में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर कितना भुगतान किया गया है। सूत्रों ने कहा कि भारत में पूरे विपणन और संचार विभाग को बर्खास्त कर दिया गया है। ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-को बताया, ‘‘छंटनी शुरू हो गई है। मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।’’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि छंटनी ने भारतीय टीम के ‘महत्वपूर्ण हिस्से’ को प्रभावित किया है।

read more
ट्विटर ने भारत में ज्यादातर कर्मियों को बाहर किया, मस्क बोले-कमाई घटने के लिए एक्टिविस्ट जिम्मेदार
Business ट्विटर ने भारत में ज्यादातर कर्मियों को बाहर किया, मस्क बोले-कमाई घटने के लिए एक्टिविस्ट जिम्मेदार

ट्विटर ने भारत में ज्यादातर कर्मियों को बाहर किया, मस्क बोले-कमाई घटने के लिए एक्टिविस्ट जिम्मेदार ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे। दुनिया के सबसे धनी कारोबारी एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था। इस बीच, मस्क ने कंपनी की आय में कमी के लिए ‘एक्टिविस्ट’ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक्टिविस्ट समूह ने विज्ञापनदाताओं पर भारी दबाव बनाया, जिससे ट्विटर की आय में भारी कमी हुई। यहां तक कि सामग्री की निगरानी से भी कुछ नहीं बदला। हमने एक्टिविस्ट को खुद करने के लिए सबकुछ किया। वे अमेरिका में अभिव्यकित की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद ऐसा किया। इस बीच, शीर्ष प्रबंधन के कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया। मस्क ने अब कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है। सूत्रों ने कहा कि इंजीनियरिंग, बिक्री तथा विपणन और संचार टीमों में छंटनी की गई है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भारत में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर कितना भुगतान किया गया है। सूत्रों ने कहा कि भारत में पूरे विपणन और संचार विभाग को बर्खास्त कर दिया गया है। ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-को बताया, ‘‘छंटनी शुरू हो गई है। मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।’’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि छंटनी ने भारतीय टीम के ‘महत्वपूर्ण हिस्से’ को प्रभावित किया है। हालांकि, अभी छंटनी का पूरा ब्योरा नहीं मिला है। ट्विटर इंडिया ने इस संबंध में ईमेल के जरिये किए गए सवालों का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था। मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे। कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत तक कमी करेंगे।

read more
ब्रिटेन के साथ एफटीए में फार्मा उत्पादों को व्यापक पहुंच दिलाने की कोशिश
Business ब्रिटेन के साथ एफटीए में फार्मा उत्पादों को व्यापक पहुंच दिलाने की कोशिश

ब्रिटेन के साथ एफटीए में फार्मा उत्पादों को व्यापक पहुंच दिलाने की कोशिश ब्रिटेन के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत भारत अपने औषधि उत्पादों के लिए व्यापक बाजार पहुंच हासिल करने की कोशिश में लगा हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध एफटीए के एक अध्याय के बारे में दी गई सूचना संपादित होने के साथ छेड़छाड़ से भरपूर है और असल में यह भारत-ब्रिटेन एफटीए का एक तोड़-मरोड़कर पेश किया हुआ रूप है। अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रस्तावित समझौते की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों ही पक्षों ने अपनी संवेदनाओं एवं आपत्तिजनक बिंदुओं से अवगत करा दिया है। जीवनरक्षक दवाओं के सस्ते संस्करण (जेनेरिक) का विनिर्माण ऐसा बिंदु है जिस पर कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है।’’ भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ लागू एफटीए में अपनी दवा कंपनियों के लिए सुगम बाजार पहुंच हासिल की है। इस समझौते के तहत भारतीय औषधि उत्पादों एवं चिकित्सकीय उत्पादों को 90 दिन के भीतर नियामकीय अनुमति मिलेगी। अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित बाजारों में बिक्री के लिए मंजूरी हासिल कर चुके औषधि उत्पादों को यूएई में भी आसान पहुंच मिलने का प्रावधान है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के व्यापार सौदे में भी त्वरित अनुमति और विनिर्माण संयंत्रों की गुणवत्ता परीक्षण के आकलन का प्रावधान होगा। भारत, ब्रिटेन के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते में भी अपनी दवा कंपनियों के लिए सुगम पहुंच हासिल करने के प्रयास में है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम भारत-ब्रिटेन समझौते से फार्मा क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक नतीजे पर नजरें टिकाए हुए हैं। ब्रिटेन की औषधि एवं स्वास्थ्य उत्पादन नियामक एजेंसी के साथ नियामकीय सहयोग को लेकर चर्चा जारी है।’’ भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत इस साल जनवरी में शुरू हुई थी। इसके दिवाली तक पूरी हो जाने की समयसीमा तय की गई थी लेकिन ब्रिटेन में पैदा हुई राजनीतिक अनिश्चितता ने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया है। इसमें उत्पाद, सेवा, निवेश एवं बौद्धिक संपदा समेत 26 अध्याय हैं। अधिकारी ने कहा कि दोनों ही देश अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए इस समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

read more
रिलायंस कैपिटल के कर्जदाता ‘चुनौती व्यवस्था’ पर बंटे
Business रिलायंस कैपिटल के कर्जदाता ‘चुनौती व्यवस्था’ पर बंटे

रिलायंस कैपिटल के कर्जदाता ‘चुनौती व्यवस्था’ पर बंटे कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) की शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन ‘‘चुनौती प्रणाली’ पर फैसला करने के लिए किया गया था। हालांकि बोली प्रक्रिया में अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों पर एक राय नहीं बन सकी। सूत्रों ने कहा कि ऋणदाता इस बारे में फैसला नहीं कर सके कि चुनौती व्यवस्था कैसे काम करेगी। इसके तहत कर्जदाताओं को किसी भी समाधान योजना का, वे जब चाहें, विरोध करने का अधिकार मिलता है। सूत्रों ने कहा कि ऋणदाताओं ने ‘ब्लैक बॉक्स’ दृष्टिकोण की सिफारिश की। इसका अर्थ है कि चुनौती व्यवस्था के तौर-तरीके सीओसी द्वारा तय किए जाएंगे। हालांकि, इस बारे में बोलीदाताओं को बाद के चरण में बताया जाएगा। इसका मतलब यह भी है कि बोलीदाताओं को पूरी तरह से अनिश्चितता के बीच अपनी समाधान योजना प्रस्तुत करनी होगी। यह प्रक्रिया कैसे काम करेगी, इस बारे में उन्हें बोलियां जमा करते वक्त जानकारी नहीं होगी। सूत्रों ने कहा कि कुछ बोलीदाताओं ने बोली प्रक्रिया के इस अंतिम चरण में इस नए खंड की शुरुआत पर प्रशासक के सामने चिंता जताई है। सूत्रों ने कहा कि समाधान योजना के लिए अनुरोध (आरएफआरपी) दस्तावेज में इस व्यवस्था का कोई उल्लेख नहीं था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी बोलीदाताओं को अपनी समाधान योजना प्रस्तुत करते समय लिखित सहमति देनी होगी कि वे बाद के चरण में ऋणदाताओं द्वारा किसी भी रूप में चुनौती तंत्र को लागू करने पर सहमत होंगे। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (आरसीएल) और उसकी अनुषंगी कंपनियों के लिए पक्की बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है।

read more
‘सरसों सत्याग्रह’ ने जीएम सरसों के पर्यावरणीय परीक्षण को जीईएसी की मंजूरी का विरोध किया
Business ‘सरसों सत्याग्रह’ ने जीएम सरसों के पर्यावरणीय परीक्षण को जीईएसी की मंजूरी का विरोध किया

‘सरसों सत्याग्रह’ ने जीएम सरसों के पर्यावरणीय परीक्षण को जीईएसी की मंजूरी का विरोध किया जीएम सरसों पर्यावरणीय परीक्षण के लिए जारी करने के जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति (जीईएसी) द्वारा दी गई मंजूरी का कड़ा विरोध करते हुए, नागरिकों के मंच - ‘सरसों सत्याग्रह’ ने शुक्रवार को कहा कि इससे पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को नुकसान होगा। गैर-सरकारी संगठनों, कार्यकर्ताओं और किसानों की भागीदारी वाले इस मंच के अनुसार, ‘‘जीएम सरसों की मंजूरी के संबंध में जो हुआ है, वह बीटी बैंगन से भी बदतर नियामकीय प्रक्रियाओं का पालन करता है और जिस तरीके से जीईएसी ने जल्दबाजी में इसे हरी झंडी दी है वह काफी आपत्तिजनक है।’’

read more
अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की
International अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की

अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की अमेरिका ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर उनके विरोध मार्च के दौरान हुए हमले की निंदा की और कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा,“अमेरिका एक राजनीतिक रैली में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य पर हमले की कड़ी निंदा करता है। हम खान और अन्य सभी घायलों के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं, और हम मारे गए व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ ब्लिंकन ने एक बयान में कहा,“हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है, और हम सभी दलों से हिंसा, उत्पीड़न और डराने धमकाने से दूर रहने का आह्वान करते हैं। अमेरिका एक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पाकिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है, और हम पाकिस्तानी लोगों के साथ खड़े हैं।’’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में विरोध मार्च के दौरान एक बंदूकधारी ने खान को ले जा रहे ट्रक पर गोली चला दी, जिससे खान के पैर में गोली लग गई। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री जल्द चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक लंबे मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। व्हाइट हाउस ने भी हमले की निंदा की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कारीन ज्यां पियरे ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ न्यू मैक्सिको की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका इमरान खान और उनके समर्थकों पर हमले की कड़ी निंदा करता है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता है।’’

read more
इजरायल में चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन
International इजरायल में चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन

इजरायल में चुनावी जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी में नेतन्याहू नीत गठबंधन पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट ने संसद की 120 में से 64 सीटों पर कब्जा जमाते हुएइजराइल के आम चुनावों में जोरदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही देश के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू की कुछ अंतराल के बाद सत्ता में वापसी तय हो गई है। नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी ने संसद में 32 सीटें जीतीं, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री यायर लैपिड की येश अतीद को 24 सीटें मिलीं।

read more
जी-7 ने यूक्रेन के प्रतिरोध को समर्थन दिया, चीन को लेकर जताया संदेह
International जी-7 ने यूक्रेन के प्रतिरोध को समर्थन दिया, चीन को लेकर जताया संदेह

जी-7 ने यूक्रेन के प्रतिरोध को समर्थन दिया, चीन को लेकर जताया संदेह दुनिया के सात विकसित देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन के प्रतिरोध को समर्थन दिया और उसकी रक्षा की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने साथ ही वैश्विक संकट के बीच चीन पर, उसकी बढ़ती आक्रमकता को लेकर संदेह भी जताया। जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने जर्मनी के शहर म्युएन्स्टर में अपनी दो दिवसीय वार्ता संपन्न की। सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त बयान में यूक्रेन, रूस, चीन और ईरान एवं उत्तर कोरिया के हालिया घटनाक्रम पर एक रुख अपनाया गया। हमले को लेकर रूस को नतीजे भुगतने की चेतावनी देने के करीब एक साल बाद जी-7 देशों के मंत्रियों ने क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) को दंडित करने का समर्थन किया जिनमें आने वाले हफ्तों में रूसी तेल निर्यात की कीमत तय करने जैसे उपाय शामिल हैं। उन्होंने यूक्रेन के पुन:निर्माण के लिए नयी व्यवस्था बनाकर मदद करने का वादा किया। साथ ही युद्ध की वजह से खाद्य और ऊर्जा संकट से जूझ रहे देशों की मदद की भी प्रतिबद्धता जताई। संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘ हम यूक्रेन को वित्तीय, मानवीय, रक्षा, राजनीतिक, प्रौद्योगिकी और कानूनी सहायता देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं जहां के लोग अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की वजह से मुश्किल का सामना कर रह हैं, उन्हें मदद की जरूरत है।’’ मंत्रियों ने आरोप लगाया कि रूस अहम बिजली संयंत्रों, जलापूर्ति एवं अन्य संरचनाओं को निशाना बनाकर ‘‘असैन्य लोगों को आतंकित करने का प्रयास कर रहा है। ’’ उन्होंने युद्ध बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘हम रूस के साथ उन देशों, व्यक्तियों और संस्थानों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना जारी रखेंगे जो मॉस्को की ओर से जारी आक्रामक युद्ध के लिए सैन्य सहायता मुहैया करा रहे हैं।’ जी-7 समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं। जी-7 समूह देशों के मंत्रियों ने ईरान की, कथित तौर पर ड्रोन सहित रूस को हथियार मुहैया कराने और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आलोचना की।

read more
प्रधानमंत्री शरीफ, गृहमंत्री सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल ने मेरी हत्या का प्रयास किया : इमरान खान
International प्रधानमंत्री शरीफ, गृहमंत्री सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल ने मेरी हत्या का प्रयास किया : इमरान खान

प्रधानमंत्री शरीफ, गृहमंत्री सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल ने मेरी हत्या का प्रयास किया : इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उनकी हत्या की साजिश रची और वे 2011 में हुई पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या की तरह ही धार्मिक उन्मादियों के हाथों उनकी हत्या कराना चाहते थे। पंजाब के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दो बंदूकधारी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लगी है।

read more
प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस हैरी कैसे संभाल सकते हैं जिम्मेदारी, कानून कैसे बदल सकता है
International प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस हैरी कैसे संभाल सकते हैं जिम्मेदारी, कानून कैसे बदल सकता है

प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस हैरी कैसे संभाल सकते हैं जिम्मेदारी, कानून कैसे बदल सकता है ब्रिटेन के संविधान के केंद्र में एक मौलिक सिद्धांत यह है कि ताज कभी नहीं मरता। एक सम्राट की मृत्यु पर, सिंहासन पर उसका उत्तराधिकारी तत्काल आसीन हो जाता है। यह सहज संक्रमण सुनिश्चित करता है कि सरकार (जो ताज के नाम पर चलती है) काफी हद तक अप्रभावित रहती है। जबकि राजशाही को दलीय राजनीति से बाहर रहने की आवश्यकता होती है, सरकार और संसद द्वारा कई निर्णय लिए जाते हैं जिनके लिए सम्राट की औपचारिक स्वीकृति की आवश्यकता होती है। नए प्रधान मंत्री की नियुक्ति, नए कानून को शाही स्वीकृति देना और अंतर्राष्ट्रीय संधियों की पुष्टि करना ऐसे ही कुछ काम हैं। इनमें से कुछ मामलों में सम्राट के व्यक्तिगत हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। 15 देशों के राष्ट्र प्रमुख होने के नाते, सम्राट को विदेश यात्राभी करनी होती है। और, चूंकि सम्राट मनुष्य होते हैं, वे समय-समय पर बीमार पड़ सकते हैं। तो क्या होता है जब संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए सम्राट की आवश्यकता होती है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वह मौजूद नहीं हो पाते?

read more
फ्रांस की संसद में दक्षिणपंथी सदस्य की नस्लवादी टिप्पणी पर हुई चौतरफा आलोचना
International फ्रांस की संसद में दक्षिणपंथी सदस्य की नस्लवादी टिप्पणी पर हुई चौतरफा आलोचना

फ्रांस की संसद में दक्षिणपंथी सदस्य की नस्लवादी टिप्पणी पर हुई चौतरफा आलोचना फ्रांस की संसद में सत्र के दौरान धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी के एक सांसद की नस्लवादी टिप्पणी की विभिन्न दलों के नेताओं ने आलोचना की है। अश्वेत सांसद कार्लोस मार्टेंस बिलोंगो ने शुक्रवार को कहा कि वह सत्र के दौरान दक्षिणपंथी सहयोगी द्वारा की गई नस्लवादी टिप्पणी से ‘‘बहुत आहत’’ हैं। नेशनल रैली पार्टी के सांसद ग्रेगोइरे डी फोरनास को अपने सहयोगी सांसदों को ‘‘अफ्रीका वापस जाओ’’ कहते हुए सुना गया, जब अश्वेत सांसद बिलोंगो बृहस्पतिवार को समुद्र में फंसे प्रवासियों के बारे में सरकार से जवाब मांग रहे थे।

read more
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर ‘ऊर्जा आतंकवाद’ का आरोप लगाया
International यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर ‘ऊर्जा आतंकवाद’ का आरोप लगाया

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर ‘ऊर्जा आतंकवाद’ का आरोप लगाया यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क पर रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर ‘ऊर्जा आतंकवाद’ का आरोप लगाया है। रूस के इस हमले के कारण यूक्रेन में लाखों लोग सर्दी के मौसम में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। बृहस्पतिवार की रात अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि देश में करीब 45 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। कीव के मेयर विताली क्लिश्को का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी कीव में 4,50,000 अपार्टमेंट में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। मेयर ने टेलीग्राम पर लिखा है, ‘‘मैं राजधानी के सभी निवासियों से अपील करता हूं: जितना संभव हो बिजली की बचत करें क्योंकि हालात गंभीर बने हुए हैं।’’

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero