रोहित ने कहा- हमने अर्शदीप को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है
Cricket रोहित ने कहा- हमने अर्शदीप को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है

रोहित ने कहा- हमने अर्शदीप को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है। कप्तान के अनुसार अर्शदीप और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में से कोई एक विकल्प होता। तेईस वर्षीय अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन से मिली जीत में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी। नुरुल हसन ने अर्शदीप पर छक्का और चौका लगाया लेकिन यह गेंदबाज शांतचित बना रहा और दो शानदार यार्कर करके उन्होंने भारत को जीत दिलाई। रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा। बुमराह टीम में नहीं है और ऐसे में यह काम किसी के लिए भी आसान नहीं था। एक युवा गेंदबाज का इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है लेकिन हमने उसे तैयार किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले आठ नौ महीनों से यह भूमिका निभा रहा है। अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं। हमारे पास शमी और अर्शदीप विकल्प थे। ’’ रोहित ने मैच के बारे में कहा,‘‘ मैं शांत चित था लेकिन साथ ही कुछ नर्वस भी था। टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना महत्वपूर्ण होता है। कम ओवर के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है। लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा और आखिर में हमें एक अच्छी जीत मिली। ’’ रोहित ने कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘ कोहली अच्छी लय में था बस यह कुछ अच्छी पारियों से जुड़ा मामला था। एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बेहद अनुभवी हैं। इसके अलावा आज जिस तरह से केएल राहुल ने बल्लेबाजी की वह उसके और टीम के लिए अच्छा है।’’ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को इस बात की निराशा थी कि उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में फिर से जीत के करीब पहुंचने के बाद हार गई। उन्होंने कहा,‘‘ जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा होता है। हम जीत के करीब थे लेकिन अंतिम रेखा पार नहीं कर पाए। यह शानदार मैच था जिसका दर्शकों और दोनों टीम ने भरपूर लुत्फ उठाया। आखिर में किसी एक को जीत मिलनी थी तो किसी को हार।’’ शाकिब ने 60 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले लिटन दास की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ लिटन ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह अभी हमारा संभवत: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हमें लग रहा था कि इतनी अच्छी शुरुआत के बाद हम मैच जीत सकते हैं। हमारी रणनीति भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना था और इसलिए मैंने तसकीन अहमद को शुरू में ही चारों ओवर करा दिए थे।

read more
अगर मैं वह करता हूं जो टीम मुझसे चाहती है, तो चैन की नींद सोता हूं: राहुल
Cricket अगर मैं वह करता हूं जो टीम मुझसे चाहती है, तो चैन की नींद सोता हूं: राहुल

अगर मैं वह करता हूं जो टीम मुझसे चाहती है, तो चैन की नींद सोता हूं: राहुल भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अच्छी तरह से समझते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और जब तक वह उसे करने में सक्षम रहते हैं तब तक वह चैन की नींद सो सकते हैं। टी20 विश्व कप के पहले तीन मैचों में केवल 22 रन बनाने वाले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और बाद में उनका शानदार थ्रो मैच का टर्निंग प्वाइंट बना। राहुल से मैच के बाद पूछा गया कि लगातार खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण वह पिछले एक सप्ताह में कैसा महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा,‘‘ मेरी भावनाएं अच्छी थी। हम सभी यहां खेलने को लेकर उत्साहित थे और पिछले एक साल से विश्वकप की तैयारी कर रहे थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं हमेशा शांत बने रहने की कोशिश करता हूं।’’ भारतीय उपकप्तान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है और अगर टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे करने में सफल रहता हूं तो फिर चैन की नींद सो सकता हूं।’’ पिछले चार मैचों में भारतीय टीम के लिए अच्छा पहलू यह रहा कि अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में योगदान दिया। राहुल ने कहा,‘‘ यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था। हम सभी योगदान देना चाहते थे। आज मेरे पास मौका था। हमारे लिए प्रत्येक मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने योगदान दिया है।’’ भारत पिछले साल टी20 विश्व कप में जल्दी बाहर हो गया था और राहुल के अनुसार इसके बाद टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़ी तैयारी की। उन्होंने कहा,‘‘ हमने वास्तव में मुश्किल परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसलिए जब समय आया तब हम मुश्किल परिस्थितियों में अपनी रणनीति पर अमल कर सकते हैं।’’ लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बारे में राहुल ने कहा,‘‘ हम सभी ने अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने पर भी काम किया। गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।

read more
शाकिब ने कहा, हमने बहुत कम करीबी मैच खेले हैं, इसलिए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अनुभव कम है
Cricket शाकिब ने कहा, हमने बहुत कम करीबी मैच खेले हैं, इसलिए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अनुभव कम है

शाकिब ने कहा, हमने बहुत कम करीबी मैच खेले हैं, इसलिए ऐसी परिस्थितियों से निपटने का अनुभव कम है भारत से टी-20 विश्वकप का करीबी मैच गंवानेके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्हें छोटे प्रारूप में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली। इससे पहले बेंगलुरु में 2016 के विश्वकप में भी बांग्लादेश की टीम जीत के करीब पहुंचने पर हार गई थी। बांग्लादेश की टीम आज बारिश के आने तक अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में उसे डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। शाकिब ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है। हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।’’ बेबाक टिप्पणी करने वाले बांग्लादेशी कप्तान ने कहा की भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा,‘‘ यह भावनाओंऔर अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं नौ ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।

read more
एयरटेल ने कहा- 5जी नेटवर्क पर ग्राहकों ने महज 30 दिनों में 10 लाख का आंकड़ा पार किया
Business एयरटेल ने कहा- 5जी नेटवर्क पर ग्राहकों ने महज 30 दिनों में 10 लाख का आंकड़ा पार किया

एयरटेल ने कहा- 5जी नेटवर्क पर ग्राहकों ने महज 30 दिनों में 10 लाख का आंकड़ा पार किया दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत के 30 दिन के भीतर इस नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है। उसने बताया कि नेटवर्क निर्माण अब भी जारी है। एयरटेल ने 5जी सेवाओं की दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में चरणबद्ध तरीके से शुरुआत की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया कि इन शहरों में 5जी सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है क्योंकि नेटवर्क का निर्माण अभी चल ही रहा है।

read more
आरबीआई गवर्नर ने कहा- खुदरा ई-रुपये का परीक्षण इसी महीने शुरू हो जाएगा
Business आरबीआई गवर्नर ने कहा- खुदरा ई-रुपये का परीक्षण इसी महीने शुरू हो जाएगा

आरबीआई गवर्नर ने कहा- खुदरा ई-रुपये का परीक्षण इसी महीने शुरू हो जाएगा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) थोक ई-रुपये के पायलट परीक्षण के बाद इसी महीने खुदरा ई-रुपये का परीक्षण शुरू कर देगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) की शुरुआत को देश में मुद्राओं के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। मंगलवार को सीमित बैंकों के बीच थोक लेनदेन के लिए ई-रुपये की शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि इससे कारोबार करने का तरीका काफी हद तक बदल जाएगा।

read more
सरकार ने एथनॉल की कीमत बढ़ाई, अगले साल से पेट्रोल में 12 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य
Business सरकार ने एथनॉल की कीमत बढ़ाई, अगले साल से पेट्रोल में 12 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य

सरकार ने एथनॉल की कीमत बढ़ाई, अगले साल से पेट्रोल में 12 प्रतिशत मिश्रण का लक्ष्य केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल में मिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एथनॉल की कीमत बढ़ा दी। सरकार आयातित तेल पर निर्भरता घटाने के लिए एथनॉल को बढ़ावा दे रही है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने सभी तीन तरह के एथनॉल की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया। दिसंबर, 2022 से शुरू होने वाले आपूर्ति वर्ष के लिए गन्ने के रस से बनने वाले एथनॉल की कीमत को बढ़ाकर 65.

read more
जोमैटो ने फोन नंबर लिखे बैग का इस्तेमाल शुरू किया
Business जोमैटो ने फोन नंबर लिखे बैग का इस्तेमाल शुरू किया

जोमैटो ने फोन नंबर लिखे बैग का इस्तेमाल शुरू किया खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा देने वाले मंच जोमैटो ने ‘हॉटलाइन फोन नंबर’ लिखे डिलिवरी बैग का इस्तेमाल शुरू किया है। इससे उसके डिलिवरी साझेदारों के खराब ड्राइविंग करने की स्थिति में उन नंबर पर शिकायत की जा सकी। कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने बुधवार को यह बताया। अगस्त में हुई कंपनी वार्षिक आमसभा में गोयल ने कहा था कि जोमैटो अपने डिलिवरी साझेदारों के बैग पर फोन नंबर छपवाएगी जिससे कि यदि कोई खराब ड्राइविंग कर रहा हो तो लोग उक्त नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं।

read more
बायजू ने केरल से 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस लिया
Business बायजू ने केरल से 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस लिया

बायजू ने केरल से 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस लिया शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू के संस्थापक रवींद्रन ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के साथ बैठक के बाद राज्य स्थित अपने कार्यालयों में से एक के 140 कर्मचारियों को अन्य स्थान पर भेजने का निर्णय वापस ले लिया है। उन्होंने केरल में 600 लोगों को नौकरी पर रखने की योजना की भी घोषणा की है। दरअसल कंपनी लागत कम करने की रणनीति के तहत तिरुवनंतपुरम स्थित कार्यालय को बंद करना चाहती थी इसलिए उसने यहां के टीवीएम उत्पाद विकास केंद्र में काम करने वाले 140 कर्मचारियों को बेंगलुरु जाने का विकल्प दिया था। कर्मचारियों को कहा गया था अगले 12 महीने में कोई और नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में उनके पास बायजू में लौटने का विकल्प होगा। हालांकि, बायजू के संस्थापक रवींद्रन की मुख्यमंत्री विजयन के साथ बैठक होने के बाद कंपनी ने अपना फैसला पलट दिया है और कहा है कि वह राज्य में परिचालन का विस्तार करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन के बीच विस्तृत विचार-विमर्श के बाद टीवीएम उत्पाद विकास केंद्र में परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अब हमारे 140 सहयोगी इसी केंद्र से परिचालन जारी रखेंगे।’’

read more
सहारा के निवेशकों को सेबी से मिले रिफंड की राशि 138 करोड़ रुपये पर पहुंची
Business सहारा के निवेशकों को सेबी से मिले रिफंड की राशि 138 करोड़ रुपये पर पहुंची

सहारा के निवेशकों को सेबी से मिले रिफंड की राशि 138 करोड़ रुपये पर पहुंची भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक दशक के दौरान सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। पुनर्भुगतान के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। सेबी ने अपनी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के आलोक में सहारा की दो कंपनियों के बॉन्डधारकों को अगस्त, 2012 में लगभग तीन करोड़ निवेशकों को ब्याज सहित पैसा वापस करने के लिए कहा गया था, लेकिन अधिकांश बॉन्डधारकों के दावों के अभाव में सेबी द्वारा पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान वापस की गई कुल राशि सिर्फ नौ करोड़ रुपये ही बढ़ी। वहीं सेबी-सहारा रिफंड खातों में शेष राशि इस दौरान 1,515 करोड़ रुपये बढ़ी। सेबी ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2022 तक 19,650 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रिफंड के कुल 82.

read more
सेंसेक्स 215 अंक टूटकर 61,000 अंक से नीचे फिसला
Business सेंसेक्स 215 अंक टूटकर 61,000 अंक से नीचे फिसला

सेंसेक्स 215 अंक टूटकर 61,000 अंक से नीचे फिसला घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी बुधवार को थम गयी और सेंसेक्स 215.

read more
एयरएशिया इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस का 2023 के अंत तक हो सकता है विलय: एयर इंडिया
Business एयरएशिया इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस का 2023 के अंत तक हो सकता है विलय: एयर इंडिया

एयरएशिया इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस का 2023 के अंत तक हो सकता है विलय: एयर इंडिया एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस में मिलाने के लिए परिचालन समीक्षा प्रक्रिया चल रही है और यह विलय 2023 के अंत तक हो सकता है। टाटा समूह की एयर इंडिया ने एयरएशिया इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए भी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एयरएशिया इंडिया, टाटा संस और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसमें टाटा संस की 83.

read more
एसबीआई चेयरमैन ने कहा, एसबीआई एमएफ का आईपीओ फिलहाल स्थगित
Business एसबीआई चेयरमैन ने कहा, एसबीआई एमएफ का आईपीओ फिलहाल स्थगित

एसबीआई चेयरमैन ने कहा, एसबीआई एमएफ का आईपीओ फिलहाल स्थगित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बुधवार को कहा कि बैंक की म्यूचुअल फंड इकाई के शेयरों की बिक्री योजना को फिलहाल टाल दिया गया है। देश के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एक अरब डॉलर का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने के लिए फरवरी में सात मर्चेंट बैंकरों का चयन किया था। एसबीआई एमएफ के प्रबंधन के तहत करीब 6.

read more
उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी
International उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी

उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइल दागी, दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी उत्तर कोरिया द्वारा बुधवार को 23 मिसाइल दागे जाने के बाद एक दक्षिण कोरियाई द्वीप पर हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लोगों को भूमिगत बंकरों में ले जाया गया। उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल में कम से कम एक की दिशा एक दक्षिण कोरियाई द्वीप की ओर थी। हालांकि वह मिसाइल दोनों प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी। दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई के तहत उसी सीमा क्षेत्र में अपनी मिसाइल दागी।

read more
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि 1980 के दशक से अमेरिकी हमलावर ऑस्ट्रेलिया में आ रहे हैं
International ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि 1980 के दशक से अमेरिकी हमलावर ऑस्ट्रेलिया में आ रहे हैं

ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि 1980 के दशक से अमेरिकी हमलावर ऑस्ट्रेलिया में आ रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री ने बुधवार को देश के उत्तरी क्षेत्र के लिए नियोजित बी-52 सुविधाओं के बड़े उन्नयन के महत्व को कमतर करते हुए कहा कि परमाणु-सक्षम अमेरिकी बमवर्षक 1980 के दशक से क्षेत्र में आते रहे हैं। चीन ने इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में टिंडल स्थित ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना अड्डे पर लंबी दूरी तक मार करने वाले छह बमवर्षक विमान तैनात करने की अमेरिकी योजना की निंदा की और कहा कि इस कदम से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कमजोर होगी। इसने क्षेत्र में संभावित हथियारों की होड़ की भी चेतावनी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या बी-52 सुविधाओं का उन्नयन संबंधी कार्य बहुत भड़काऊ साबित हो सकता है, ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि यहां सभी को निश्चिंत होने की जरूरत है। मार्लेस ने कहा, हम जिस बारे में बात कर रहे हैं वह टिंडल में बुनियादी ढांचे में एक अमेरिकी निवेश है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए उस बुनियादी ढांचे को अधिक सक्षम बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, जहां तक अमेरिकी बमवर्षकों की बात है, वे 1980 के दशक से ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं। वे 2005 से ऑस्ट्रेलिया में प्रशिक्षण कार्य में शामिल हैं। यह सब एक पहल का हिस्सा है जिसे 2017 में शुरू किया गया था। मार्लेस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टिंडल उन्नयन का महत्वपूर्ण लाभार्थी होगा।

read more
कोरोना वायरस: चीन ने आईफोन के कारखाने के पास लोगों की आवाजाही बंद की
International कोरोना वायरस: चीन ने आईफोन के कारखाने के पास लोगों की आवाजाही बंद की

कोरोना वायरस: चीन ने आईफोन के कारखाने के पास लोगों की आवाजाही बंद की चीन के मध्य शहर झेंगझोऊ में कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आने के बाद एक औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई। शहर में संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच ऐप्पल इंक आईफोन के कर्मचारी उसके कारखाने से चले गए हैं। हालांकि सरकार की ओर से की गई घोषणा में इस बात का उल्लेख नहीं है किझेंगझोऊ हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को पृथक किए जाने का फॉक्सकॉन कारखाने में सामने आए मामलों से कोई संबंध है या नहीं। घोषणा क्यों की गई, इसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया। घोषणा के अनुसार, खाद्य पदार्थों व चिकित्सकीय सामग्री पहुंचाने वालों के अलावा वहां एक सप्ताह तक किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, झेंगझोऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64 मामले सामने आए। शहर की आबादी करीब 1.

read more
चीन के पांडा विशेषज्ञ सहयोग के दुर्लभ मामले के तहत ताइवान पहुंचे
International चीन के पांडा विशेषज्ञ सहयोग के दुर्लभ मामले के तहत ताइवान पहुंचे

चीन के पांडा विशेषज्ञ सहयोग के दुर्लभ मामले के तहत ताइवान पहुंचे ताइवान ने एक बीमार पांडा की मदद के लिए चीन के दो विशेषज्ञों को बुलाया है जो दोनों पक्षों के बीच सहयोग का एक तरह का दुर्लभ मामला है। ताइपे चिड़ियाघर के तुआन तुआन नामक पांडा को घातक ब्रेन ट्यूमर होने का संदेह है जिसके बाद दो चीनी विशेषज्ञ मंगलवार को ताइवान पहुंचे। इस पांडा और उसकी साथी युआन युआन को 2008 में चिड़ियाघर को बीजिंग की ओर से तब उपहार में दिया गया था जब चीन और ताइवान के बीच संबंध अच्छे थे।

read more
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री एसो संबंधों में सुधार के लिए दक्षिण कोरिया रवाना
International जापान के पूर्व प्रधानमंत्री एसो संबंधों में सुधार के लिए दक्षिण कोरिया रवाना

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री एसो संबंधों में सुधार के लिए दक्षिण कोरिया रवाना जापान के पूर्व प्रधानमंत्री तारो एसो बुधवार को दक्षिण कोरियाई अधिकारियों से मिलने सियोल रवाना हो गए। दोनों देश जापान के युद्धकालीन अत्याचारों के कारण बुरी तरह प्रभावित संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच विवादों के केंद्र में 2018 में दक्षिण कोरियाई अदालत के फैसले हैं, जिनके माध्यम से जापानी कंपनियों को युद्ध के समय जबरन काम में लगाए गए कोरियाई मजदूरों को मुआवजा देने का आदेश दिया गया था। जापानी सरकार और कंपनियों ने यह कहते हुए नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया है कि मुआवजे के सभी मुद्दों को 1965 की सामान्यीकरण संधि के तहत सुलझा लिया गया है। जापान ने दक्षिण कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल की रूढ़िवादी सरकार के मई में सत्ता में आने के बाद से हालांकि संबंधों में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं।

read more
यूके में कोविड का आर्थिक प्रभाव आपके रहने की जगह पर निर्भर करता है
International यूके में कोविड का आर्थिक प्रभाव आपके रहने की जगह पर निर्भर करता है

यूके में कोविड का आर्थिक प्रभाव आपके रहने की जगह पर निर्भर करता है कोविड की वजह से दुनिया भर में तेजी से और स्थायी आर्थिक परिवर्तन हुए हैं। लेकिन यूके में, प्रभाव का स्तर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वायरस के आने पर कहाँ रहते थे। हमारे शोध से पता चलता है कि सामाजिक प्रतिबंधों की अवधि के दौरान अनुभव की गई आर्थिक समस्याएं विशेष रूप से वंचित इलाकों में रहने वालों के लिए कठिन थीं। उदाहरण के लिए, पहले राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान, हमने पाया कि यूके के सबसे वंचित हिस्सों में 23% लोग दिन-प्रतिदिन का खर्च वहन करने या भविष्य के लिए बचत करने में असमर्थ थे।

read more
लंदन में खुला नया भारतीय वीजा केंद्र
International लंदन में खुला नया भारतीय वीजा केंद्र

लंदन में खुला नया भारतीय वीजा केंद्र ब्रिटेन से यात्रा संबंधी उच्च मांग के मद्देनजर मध्य लंदन में एक नया भारतीय वीजा केंद्र स्थापित किया गया है ताकि विभिन्न उपायों के अलावा आवेदनों पर गौर करने की क्षमता में वृद्धि हो सके। इन उपायों में डोरस्टेप (घर पर उपलब्ध होने वाली) सेवा और दस्तावेज़ सत्यापन सुविधा शामिल हैं। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने मंगलवार को नए इंडिया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर (आईवीएसी) का उद्घाटन किया। इसका संचालन सरकारों और राजनयिक मिशनों के लिए आउटसोर्सिंग और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी वीएफएस ग्लोबल द्वारा किया जाएगा। समूह पर्यटन या समूह में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अधिक सुव्यवस्थित प्रक्रिया शुरू की गई है। दोरईस्वामी ने ट्विटर पर कहा, वीएफएस ग्लोबल में हमारे भागीदारों की मदद से हमारे ‘अपॉइंटमेंट’ की संख्या बढ़कर करीब 40,000 प्रति माह तक हो गई है। ब्रिटेन से भारत जाने वाले पर्यटकों के पास अब करीब 180 पाउंड के खर्च पर आपके द्वार पर वीजा सेवा का विकल्प भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा, “आपके कागजात आपके घर पर लिए जा सकते हैं और इस पर गौर किए जाने के बाद आपके पास वापस लाए जाएंगे। इसमें मदद करने के लिए, सेवा प्रदाता एक मामूली कीमत पर आपके दस्तावेज़ की ऑनलाइन जांच के लिए विशेष सेवा की भी पेशकश करेगा। हम फॉर्म भरने की सेवा भी शुरू कर रहे हैं, जिसकी पेशकश हमारे सेवा प्रदाता वीएफएस ग्लोबल द्वारा की जाएगी।

read more
इज़राइल चुनाव में  नेतन्याहू नीत गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
International इज़राइल चुनाव में नेतन्याहू नीत गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर

इज़राइल चुनाव में नेतन्याहू नीत गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर इजराइल में बुधवार को 85 प्रतिशत से अधिक मतों की गिनती के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नीत गठबंधन सत्ता में नाटकीय रूप से वापसी करता नजर आ रहा है। मतों की गिनती अभी चल रही है और परिणाम अंतिम नहीं हैं। अंतिम परिणाम शुक्रवार को आने की उम्मीद है। इजराइल में मतदान बाद के सर्वेक्षणों में नेतन्याहू और उनके सहयोगियों द्वारा साढ़े तीन साल के राजनीतिक गतिरोध के बाद सत्ता में वापसी के लिए पर्याप्त सीट जीतने के संकेत मिले थे।

read more
जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा
National जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा

जीत के बावजूद नया मंत्रिमंडल बनाने के लिए डेनिश नेता ने दिया इस्तीफा डेनमार्क के चुनाव में पहले स्थान पर रहने के बावजूद प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने व्यापक राजनीतिक गठबंधन बनाने के प्रयास के तहत बुधवार को अपनी सोशल डेमोक्रेटिक सरकार के साथ पद छोड़ने का फैसला किया। फ्रेडरिकसन ने यह घोषणा एक नाटकीय मतगणना के बाद की जिसमें 2019 से उनका समर्थन करने वाले वाम गुट ने संसद में एक सीट से अपना बहुमत बरकरार रखा। सैद्धांतिक तौर पर, 44 वर्षीय सोशल डेमोक्रेटिक नेता अल्पमत सरकार के प्रमुख के रूप में सत्ता में बनी रह सकती थीं।

read more
नोबेल विजेताओं ने वैश्विक नेताओं से मिस्र के राजनीतिक कैदियों का मुद्दा उठाने की मांग की
International नोबेल विजेताओं ने वैश्विक नेताओं से मिस्र के राजनीतिक कैदियों का मुद्दा उठाने की मांग की

नोबेल विजेताओं ने वैश्विक नेताओं से मिस्र के राजनीतिक कैदियों का मुद्दा उठाने की मांग की साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लोगों के एक समूह ने बुधवार को वैश्विक नेताओं से आग्रह किया कि वे जलवायु शिखर सम्मेलन (सीओपी27) के लिए मिस्र की यात्रा के दौरान वहां मानवाधिकार के मुद्दे उठाएं। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 15 लेखकों के समूह ने विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों को एक पत्र भेजकर कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले राजनयिक और नेतागण अपने एजेंडे का एक हिस्सा मिस्र की जेलों में बंद हजारों राजनीतिक कैदियों को समर्पित करें।’’ समूह ने कार्यकर्ता अला अब्देल-फतह के मामले को विशेष रूप से उठाने का आग्रह किया है। अब्देल-फतह के परिवार ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को पूर्ण भूख हड़ताल शुरू की और उनकी योजना अंतरराष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन के पहले दिन छह नवंबर से पानी भी नहीं पीने की है। उनके परिवार ने आशंका जताई है कि अगर वह बिना पानी के रहते हैं तो 18 नवंबर को सम्मेलन समाप्त होने से पहले ही पानी के बिना उनकी मृत्यु हो सकती है। मुखर असंतुष्ट और ब्रिटेन के नागरिक अब्देल-फतह 2011 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के समय प्रमुखता से उभरे। 40 वर्षीय कार्यकर्ता पिछले एक दशक में अधिकांश समय जेल में रहे हैं। वर्ष 2011 के आंदोलन में शामिल कई प्रमुख कार्यकर्ता देश से बाहर चले गए या अब जेल में हैं। उनमें से अधिकतर लोग 2013 में पारित एक कठोर कानून के तहत जेल में हैं।

read more

Join Our Newsletter

Lorem ipsum dolor sit amet, consetetur sadipscing elitr, sed diam nonumy eirmod tempor invidunt ut labore et dolore magna aliquyam erat, sed diam voluptua. At vero